अधेड की गोली मारकर हत्या
आरा : भोजपुर जिले के पवना थानान्तर्गत पवार गाँव में सोमवार की देर शाम हथियारबंद लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में पवना थानाध्यक्ष रीतेश कुमार दूबे घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया| मृतक पवार गांव निवासी यदुनंदन सिंह का 50 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह है।
पवना थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के ही अर्जुन सिंह एवं सत्येंद्र सिंह के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात इनती बढ़ गई की दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। इस दौरान गोली लगने से बिरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
अपराधियों ने किशोर को मारी गोली
आरा : भोजपुर के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पचरुखिया गांव में मंगलवार को हथियारबंद अपराधी ने एक किशोर को गोली मार दी। उसे पीरो अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया पर वहाँ ने डॉक्टर ने उसे आरा सदर अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पचरूखिया गांव निवासी लाल मोहर साह की हत्या करीब साल भर पहले चुनाव के विवाद में हत्या कर दी गई थी.जिसके बाद आरोपी नामजद लोगों द्वारा उनके परिवार पर केस सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
सुबह चार की संख्या में दो मोटरसाइकिल सवार हथियार बंद बदमाश पचरूखिया गांव पहुंचे और फिर से केस सुहल करने का दबाव मृतक के पिता मोती साह पर देने लगे.जब मोती साह इसका विरोध किये तो उनके साथ नामजद बदमाशों ने मारपीट सुरू कर दी। इस दौरान उनका पोता दुर्गा साह वहां पहुंच गया और अपने दादा को बचाने लगा.तभी हथियार बंद लोगों ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी। जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गया।
सुबह जब मोती साह खेत में जा रहे थे तभी उक्त पक्ष ने उन्हें घेर लिया गया और केस सुलह कराने को लेकर बोला जाने लगा। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद उक्त लोग मोती साह की पीटने लगे। अपने दादा को पीटता देख उनका पोता दुर्गा साह बचाने लगा। तभी बदमाशो में एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।
गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनी
आरा : आध्यात्मिक सत्संग मंडल के तत्वावधान में शहर की बड़ी मठिया के सभागार में युग प्रवर्तक कवि तुलसीदास की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता बड़ी मठिया के महंत श्री रामकिंकर दास जी महाराज ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रो बलिराज ठाकुर थे।संचालन मधेश्वरनाथ पांडेय और स्वागत सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया।
सर्वप्रथम भक्त शिरोमणि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रो बलिराज ठाकुर ने तुलसीदास को युग प्रवर्तक कवि बताते हुए कहा कि भक्त कवि ने युग की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपने अमर काव्य में लोक मंगल की भावना पर अधिक बल दिया है ।
राम का लोक-धर्म-निर्वाह,भरत और लक्ष्मण का भातृ -स्नेह,सीता की पति भक्ति,हनुमान की श्रीरामानुरक्ति आदि तुलसीदास के काव्य की महत्वपूर्ण विशेषताएँ हैं ।शक्ति,शील और सौंदर्य से समन्वित श्रीराम के चरित्र से अत्याचारियों और अनाचारियो से लड़ने की प्रेरणा मिलती हैं ।राम चरित मानस के पाठ से युवा पीढ़ी पथ भ्रष्ट होने से बच सकती हैं ।प्रो नंदजी दूबे ने कहा कि सभी धर्मों,दार्शनिक विचार धाराओं का समन्वय कर लोक हितकारी राजतंत्र के रूप में राम राज्य का स्वरूप विधान तुलसी की काव्य कला का अमूल्य वरदान है।अध्यक्षीय संबोधन में महंत रामकिंकर दास जी महाराज ने तुलसी को रामभक्ति शाखा के कवियों में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए मार्मिक हृदयोद्गार व्यक्त किया।
डॉ सत्य नारायण उपाध्याय, सुदर्शन जी ,अलख अनाड़ी राधा प्रसाद पाठक, शशिरंजन त्रिपाठी, विजय शंकर सिंह, नर्वदेश्वर उपाध्याय,राम वरण दास, त्रिलोकीनाथ सिंह,लक्ष्मण राय,अरविंद कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार पांडेय,सत्यदेव सिंह,रामेश्वर नाथ तिवारी,जनार्दन सिंह ने भी तुलसी काव्य कला पर प्रकाश डाला। स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन किया गया।
आरा सदर सहित छ:प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करो : क्यामुद्दीन अंसारी
आरा : भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि आज फिर बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया ।इस क्रम मे बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की लोगों ने आप बीती सुनाई।
माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा प्रखंड के 16 पंचायत सहित जमीरा गांव और आरा शहर के निचले इलाके मे भी बाढ का पानी समा गया है। माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोग काफी संकट मे है खाने के वाले पड़े है, सरकार शीघ्र खाने का पैकेट वितरण करें।
क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नीतीश भाजपा सरकार बाढ पीड़ितों के प्रति घोर लापरवाह है इस सरकार ने अब तक बाढ रीलीफ का काम शुरु नही कर पायी है पशुपालक घोर संकट का सामना कर रहे है उनके चारे का संकट हैं।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट