जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं राजीव प्रताप रूढ़ी किया पुतला दहन

0

बाढ़ : जन अधिकार युवा परिषद्, युवा शक्ति और छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अनुमंडलीय अस्पताल चौक पर वैशाली में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या तथा छपरा में एंबुलेंस से शराब तस्करी के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी का पुतला दहन किया। जाप युवा परिषद अध्यक्ष तरुण यादव, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार एवं छात्र परिषद अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सरकार से मांग किया है कि छपरा सांसद, डीएम, एसपी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाये। क्योंकि जिस एम्बुलेंस से शराब की तस्करी की जा रही थी वो उनके द्वारा ही संचालित किया जाता है,जो कुछ महीनों पहले एंबुलेंस प्रकरण के बाद खुद स्वीकार किया था।

उधर वैशाली में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर अपराधी लगातार धमकी देने का काम कर रहे हैं और इन दोनों ही मामलों पर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जाप मजदूर संघ अध्यक्ष विमल महतो शामिल हुये। मौके पर जाप अध्यक्ष मनीष कुमार,शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरज कुमार, उपाध्यक्ष अमीत कुमार,विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल,दिनेश कुमार, मो० शकील, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आकाश कुमार, राहुल कुमार,नगरअध्यक्ष राज कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here