18 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

पीएम के जन्मदिवस पर मेगा टीका अभियान में 1.22 लाख लोगों का किया गया टीकाकरण

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस अवसर पर पूरे देश सहित मधुबनी जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसके लिए जिले को 1.36 लाख टीके की डोज उपलब्ध कराई गई थी। लक्ष्य के विरुद्ध 1,22,519 लोगों का टीकाकरण विशेष अभियान के तहत किया गया। जिसमें 88,492 लोगों को प्रथम डोज व 34027 लोगों को सेकेंड डोज दिया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक मॉनिटरिंग की गई।

वहीं जिलाधिकारी अमित कुमार एवं सांसद अशोक यादव के द्वारा मधुबनी शहरी क्षेत्र के वॉटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित खेल घर में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया गया। इस क्रम में मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अशोक कुमार यादव, सदर एसडीओ केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा लोगों से उनकी सुविधा के बारे में बातचीत की गई। इनके आगमन से वहां उपस्थित लोगों सहित स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया।

swatva

सांसद ने कहा कि जन सहयोग से ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य जिले में तेजी से चल रहा है। वाटसन स्कूल  केंद्र पर देर रात तक चल रहे टीकाकरण और महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए वैक्सीन लगवाने की अलग-अलग व्यवस्था प्रशंसनीय और सराहनीय है। उन्होंने टीकाकरण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हर हाल में लक्ष्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कर्मियों एवं कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर वंचित लोगों का वैक्सीनेशन कराने की अपील की।

आमजनों ने टीका लगवाकर निभायी जिम्मेदारी :

जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आम लोगो ने भी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाकर खुद और समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाई है। वैक्सीनेशन की गति यूं ही बरकरार रही तो दिसंबर से पहले हम सभी लोगों को टीका लगाने में पूर्ण कामयाब भी होंगे। जिलाधिकारी द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान सेकेंड डोज पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन्होंने कोवैक्सीन की पहली डोज ले ली है और  28 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य किया जाया।

वहीं कोवैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लेनी चाहिए। दोनो डोज लेने के बाद व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमण से पूर्ण तौर पर सुरक्षित हो जाते हैं। उनके शरीर में कोविड- 19 वैक्सीन पहली डोज से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे, जिसके लिए सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है।

सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया जाता है टीकाकरण:

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने सांसद व जिलाधिकारी को बताया गया कि शहर के वाटसन स्कूल परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में अब सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण केंद्र पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ, पुरुषों के लिए अलग बूथ तथा दिव्यांगों के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन काउंटर बनाया गया है। विशेष आकर्षण व सुविधाओं के साथ यहां पर लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाता है ताकि टीकाकरण कार्य को और अधिक गति प्रदान किया जा सके। टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज दी जाती है. वहीं सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जाती है।

जिले में अब तक 19.78 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण :

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले में अब तक 19 लाख 78 हजार 619 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 16,38,085 लोगों को प्रथम डोज व 3,40,534 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. जिसमें 9,16,177 पुरुष एवं 10,61,990 महिला को टीकाकृत किया गया है. टीका लेने वाले में 17,28,282 लोगों को कोविशील्ड एवं  2,50,337 लोगों को कोवैक्सीन का डोज दिया गया है. वही 18 से 44 उम्र के 10, 58,548 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 4,67,334 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 4,52,737 लोगों को टीका लगाया गया है।

गांव में नहीं हुआ 5 सालों से विकास, ग्रामीणों की टूट गई हर आस

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के भनपट्टी गांव स्थित कलोनी के वार्ड नं-02 में पिछले पांच वर्षों से कोई विकास नहीं हुआ है। गांव वालों का कहना है कि उन्हें गांव की सरकार का कोई फायदा नहीं मिला है। सरकारी योजनाओं का लाभ तो इस गांव के लिए सपने जैसा है।पिछले पांच वर्षों में गांव की सरकार से विकास की उम्मीद गांव के लोगों ने लगाई थी। यह उम्मीद कागजों में ही सिमट कर रह गई है। इसमें न तो सही से विकास हुआ और न ही सही ढंग से लोगों तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंच पाया है।

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना में सड़क से गुजर रहे पाइप के फट जाने से पानी का भी बर्बादी आये दिन हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि न उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और न ही शौचालय योजना का लाभ मिला है। वही नल जल योजना की पाइप फट जाने की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी दी गयी, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

जयनगर बस्ती पंचायत में शाखा यूनिट सम्मेलन आयोजित

मधुबनी : जिले के जयनगर बस्ती पंचायत में आज शाखा यूनिट सम्मेलन आयोजित किया गया।आयोजित सम्मेलन में सर्वप्रथम झंडोत्तोलन अंचल मंत्री कॉमरेड उपेन्द्र यादव ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद ने किया। आयोजित सम्मेलन में सी0पी0आई0 (एम) के पूर्व जिला मंत्री राम जी यादव, अंचल मंत्री कॉमरेड उपेन्द्र यादव ,युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

सम्मेलन में श्याम पासवान को सर्वसहमति से जयनगर बस्ती का यूनिट सचिव चुना गया। सम्मेलन में रविन्द्र बिहार उर्फ मोहन  यादव, राम सर्वाथ पासवान, राज कुमार  दास, इन्द्र कला देवी, उर्मिला देवी, पंची खातून, पवन कुमार यादव, श्याम सुंदर पासवान, कन्हैया चौधरी ने भी भाग लिया।

दीप प्रज्वलित कर पीएम मोदी का मनाया गया 71वां जन्मदिन

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं नें पीएम मोदी का 71 वां जन्मदिन 71 दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से मनाया। इस मौके पर खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिला मंत्री संजय महतो, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज साह, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण पासवान, बजरंग दल संयोजक वीरेंदर पासवान, लाला जी, वीरेन्द्र चौधरी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की, ताकि वह प्रधान सेवक के रूप में देश की इसी तरह से सेवा कर सके। पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा और समर्पण सप्ताह के रूप में भी मना रहे हैं।

सड़क नहीं बनी तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

मधुबनी : जिले के रहिका प्रखंड के इजरा पंचायत के ग्रामीणों ने अपने गांव तक जाने वाले सड़क के निर्माण के लिए शुक्रवार को सड़क पर उतर गए। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक गांव के पास सड़क जाम भी किया, साथ ही सड़क का निर्माण नहीं होने पर आगामी पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार का भी एलान किया। इस गांव के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क के अपने गाँव से चुनाव के लिए बनाए गए बूथ की ओर जानेवाली सड़क का निर्माण नहीं होने को लेकर नाराज हैं।

ग्रामीण इस सड़क के पक्कीकरण की मांग कई वर्षों से कर रहे हैं। उन्होंने इस बाबत सदर अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया हुआ है, जो अभी तक अमल नही हो पाया है। निराश और परेशान होकर अंततः ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया, और साथ ही पंचायत चुनाव के बहिष्कार की बात कही। इस मौके पर गांव के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

बिस्फी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीडीसी ने लिया जायजा

मधुबनी : डीएम अमित कुमार के निर्देश पर जिले से एक उच्च स्तरीय टीम बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिला आपदा प्रभारी विक्रम बेनामी, डीडीसी निशांत राज, जनशिकायत पदाधिकारी बेनीपट्टी किशोर कुमार, डीसीएलआर शिवकुमार पंडित ने बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। वहीं, स्थानीय लोगों से उक्त टीम ने बातचीत भी की। टीम ने बिस्फी, जगवन, कटैया, बरदाहा, छोरैहिया, मनीराबाद, बलभिन्डा, चोलिया टोल, बलहा, रघौली, सिघासो, छछुआ, भरनटोल, घाटभटरा सहित अन्य गावों में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन किया।

टीम में शामिल अधिकारियों ने बिस्फी सीओ  श्रीकांत सिन्हा, सीआई बसंत झा सहित अन्य पदाधिकारियों से वातचीत की, तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला से आयी टीम ने ऐसे समय में से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया है, जब अधिकांश स्थानों से बाढ़ का असर समाप्त हो गया है। वही इस बाबत में बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल एवं सांसद अशोक यादव द्वारा बिस्फी क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कराने को लेकर लगातार प्रयास करने की भी बात बताई गई।

इन्द्रपुजनोत्सव को लेकर कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित इन्द्रपुजनोत्सव को लेकर 121 कुंवारी कन्याओं के द्वारा एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह कलश शोभा यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रुपौली गांव स्थित एक मोइन से जल लेकर इंद्र-इंद्राणी के जयकारों के साथ पूजा पंडालों में स्थापित किया गया।

गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा के साथ पंडित उमानन्द झा, कृष्णचन्द्र मिश्र, पुजारी रामचंद्र साह, पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, उपाध्यक्ष डा० जिवेंद्र कुमार जीवन, कोषाध्यक्ष अजित कुमार यादव, रामस्वार्थ शर्मा, सचिव राजेन्द्र ठाकुर, संयुक्त सचिव ललन मंडल, पुजारी रामचंद्र साह, संरक्षक इंद्रदेव लाल कर्ण, वरीय सदस्य महेश्वर कामत तथा दुःखन कापड़ी के अलावे पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद कापड़ी, सीमा मंडल, जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी, सोनी कुमारी सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया।इस मौके पर पूजा कमिटी के लोगो ने बताया कि इन्द्रपुजनोत्सव के पचासवें वर्ष गांठ पर यह कलश शोभा यात्रा निकाली गई है, एवं पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी इन्द्रपुजनोत्सव कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ कि जाएगी।

झिटकी में इंद्र पूजा को ले 501 कन्याओं के द्वारा निकाली गई कलश शोभायात्रा

मधुबनी : जिला के हरलाखी प्रखंड के ग्रामीण इलाके में इंद्र पूजा हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गई है। वहीं पूजा के प्रथम दिन झिटकी गांव में आयोजित पूजनोत्सव को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कमिटी के द्वारा 501 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कमिटि के नेतृत्व में सभी कलश यात्रि पूजा स्थल से गाजे बाजे के साथ गांव के पवित्र तालाब से जल भर कर पूरे गांव का भ्रमण की। उसके बाद गांव के हनुमान मंदिर का परिक्रमा के बाद पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा स्थल पर कलश को स्थापित कराया गया।

उसके बाद समिति के द्वारा कलश यात्रा में शामिल सभी कुंवारी कन्याओं को जूस और शर्बत पिलाया गया। चार दिवसीय पूजनोत्सव को लेकर पूरे गांव में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है। भगवान इंद्र समेत अन्य देवी देवताओं की दर्शन के लिए परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। समिति की ओर से आकर्षक पंडाल में भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है।

बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा इंद्र पूजा

मधुबनी : जिला के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर हर्षोल्लास के साथ इंद्र पूजा मनाया जा रहा है। इस मौके पर शनिवार को कई स्थानों पर कलश शोभायात्रा भी निकाली गई। वहीं बरदाही गांव में बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में इंद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है, जहाँ श्री श्री 108 श्री इंद्र पूजा समिति के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 111 कन्याओं व महिलाओं ने भाग ली। सभी कन्याएं नंगे पैर कड़क धूप में गांव की परिक्रमा की। यह कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल से गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ कर गांव के परिक्रमा करते हुए कवियाही गांव स्थित सुगरबे नदी के तट पर पहुंचकर मंत्रोच्चारण के साथ कलश में निर्मल जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंच कर वैदिक मंत्रो उच्चारण व पूजा अर्चना के साथ विधि विधान के साथ कलश स्थापना किया गया।

जिस-जिस रास्ते से कलश शोभायात्रा निकाली गई उन सभी रास्ते में इंद्र देव सहित अन्य सभी देवी-देवताओं के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा समिति के अध्यक्ष भोगी राय ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना के साथ इंद्र पूजा की शुरुआत की गई। यह पूजा आगामी 9 दिनों तक चलेगा। इस पूजा के अवसर पर पूजा स्थल पर भव्य व आकर्षक मेला के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर लालदेव चौधरी, विजय चौधरी, रामेश्वर पंडित, देव चौधरी, धनिक लाल चौधरी, सिकंदर चौधरी, रामप्रकाश महतो, राजकुमार साहू, अंबिकेश कुमार, सुनील कुमार, जयप्रकाश ठाकुर, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

451 कुमारी कन्याओं देवताओ के राजा इन्द्र पूजन महोउत्सव के निकाली भव्य कलश यात्रा

मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर बाजार इस्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में 55वा इंद्र पूजा मेला के आयोजन पर आज भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे 451 कुमारी कन्याओं ने कमला त्रिवेणी नदी पहुँच कर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश में निर्मल जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंच कर वैदिक मंत्रो उच्चारण व पूजा अर्चना के साथ विधि विधान के साथ कलश स्थापना किया गया।आपको बता दे 10 दिवसीय पूजन महोउत्सव में हवन पूजन एवं संध्या काल में सभी देवी-देवताओँ की आरती एवं आराधना की जाती है।

इस मेले विभिन्न प्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार मेले रंग बिरंगे झूले, मिकी माउस, राम हिलोरा, ब्रेक डांस झूले और बच्चों के लिए मनोरंजन के मिनी झूले लगाया गया है। इस पूजा के अवसर पर पूजा स्थल पर भव्य व आकर्षक मेला के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

पंडित विद्वान ने बताया देवताओँ के राजा इंद्र की पूजा के साथ साथ गणेश, महादेव, माता गंगा, लक्ष्मी माता एव सरस्वती, राधाकृष्ण, नारद भगवान आदि देवी देवताओं पूजा अर्चना कर आरधना करते है। विश्य कल्याण मानव शाँति अन्य का भंडारण भरा पूरा रहे।

बाबूबरही थाना क्षेत्र से पूर्व के मामले में चार वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मधुबनी : जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र से पूर्व के मामले में चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि बरुआर गांव से मिश्री लाल सहनी, भटचौरा गांव से दरश यादव व किशोरी ठाकुर तथा औरहा गांव से गंगाराम राऊत को गिरफ्तार किया गया है।

सभी गिरफ्तार वारंटी दस बारह वर्ष पूर्व के मामले की अभियुक्त है, जिसे गिरफ्तार कर शनिवार को आगे की करवाई हेतु न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया। इस मौके पर चौकीदार जयंत गिरी सहित अन्य थाना कर्मी उपस्थित रहे।

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सहित आलाअधिकारियों पर उठ रहे सवाल

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में मछली बाजार की तरह ऐसे कथाकथित डॉक्टर जिनके पास ना तो कोई डिग्री है, और नहीं तो लाइसेंस। जिसके बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से निजी नर्सिंग होम संचालित है, और फर्जी कंपाउंडर भी डॉक्टर बन के लोगों को सिरिंच से पैसा चूसने में मग्न हैं, एवं लोगो के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वही ऐसे ही मामले में सिविल सर्जन के डॉक्टरों द्वारा सुरनि पोखर स्थित लाइफ केयर सेंटर का जांच किया गया, जहाँ फर्जी डॉक्टर एवं फर्जी नर्सिंग होम होने का पूरा मामला खुलासा कर साफ हो गया। जिसके बाद सिविल सर्जन मधुबनी के द्वारा लाइफ केयर सेंटर के संचालक पर सिंकजा कसते हुए पच्चास हजार रुपया जुर्माना लगाते हुए एवं सप्ताह के अंदर नर्सिंग होम को पूर्ण रूपेण बंद करने का आदेश दिया गया था, जिसके कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी लाइफ केयर सेंटर नाम के नर्सिंग होम संचालित है।

ऐसे में प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन सहित आलाअधिकारी पर भी कई सवाल उठने लगा है। आखिर जांच के महीनों बाद सिविल सर्जन द्वारा नर्सिंग होम को एक सप्ताह के अंदर बंद करने का सख्त निर्देश दिया गया, जिसके बाद कई सप्ताह बीत जाने पर भी नर्सिंग होम बंद क्यों नहीं हुआ? या फिर निजी नर्सिंग होम एवं आलाधिकारियों का मिलीभगत हैं?

लोजपा जिलाध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाकर पद से दिया त्यागपत्र

मधुबनी : प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मधुबनी जिलाध्यक्ष बचनु मंडल ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रति मेरे समर्पण और सक्रियता के अनेक प्रमाण आपको व्हाट्सअप मैसेज द्वारा प्रेषित है। परन्तु आपने उसे दृष्टिगत करते हुए कभी भीअपेक्षित उत्साहवर्धन नहीं किया। मैंने दलित सेना के बेनीपट्टी अनुमंडल अध्यक्ष के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते हुए लोजपा के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष, मधुबनी जिला लोजपा के वरीय जिला उपाध्यक्ष, मुख्य जिला प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष पद के अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करता रहा हूं।

पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में मेरी सक्रियता के बावजूद आपके द्वारा मुझ पर दल विरोध का आरोप लगाए जाने से मैं काफी हतप्रभ और आहत हुआ हूं। आप पार्टी के शीर्ष पद पर हैं, तथापि आपने कभी भी एक जिला अध्यक्ष के रूप में मुझसे कभी भी बात करने की जरूरत नहीं समझी। जबकि आज अचानक आपको मेरा कृत्य दलविरोधी लगने लगा। उल्लेखनीय है कि मैं दिनांक 12/13 सितंबर को बरसी कार्यक्रम और बैठक में मौजूद रहा, आपसे मुलाकात भी हुई। फिर भी आपने मेरा कितना नोटिस लिया उसे आप भलीभांति जानते हैं।

आपके द्वारा अनवरत उपेक्षापूर्ण बर्ताव के बावजूद पार्टी में निष्ठापूर्वक सक्रिय रहा हूं, क्योंकि पार्टी में आपके आने से पूर्व से ही दलित सेना से ही जुड़ा हुआ हूं। मातृस्वरूपिणी इस पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंच कर आपके कार्यकाल में बिखरते हुए भी देख रहा हूं, और “हम होंगे कामयाब”की तर्ज़ पर निरंतर अपने युवा बिहारी राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान के आभामंडल को देखते हुए आपसे प्रदत्त सारी वेदनाओं को सहन करते हुए भी दलहित में निष्ठापूर्वक सक्रिय रहा हूं। आपके द्वारा फोन पर अलोकतांत्रिक और अशोभनीय तरीके से जिस कार्पोरेट लहजे में बात कही गई, उससे मैं काफी आहत हुआ हूं।

परम श्रद्धेय दिवंगत अभिभावक स्व. रामविलास पासवान को अश्रुपूरित नेत्रों से नमन करते हुए तथा उनके राजनीतिक वारिस चिराग पासवान के प्रति अपनी प्रतिबद्ध शुभकामना व्यक्त करते हुए आपके हस्तक्षेपवाली इस मातृस्वरूपा लोक जनशक्ति पार्टी से अपने दायित्वों का ईति-श्री करता हूं। आपके कारपोरेट स्टाइलिश नेतृत्व को सलाम करता हूं, और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से अपना त्यागपत्र देता हूं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here