डीएम ने किया गोविन्दपुर का दौरा, दिया निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा आज पंचायत आम निर्वाचन 2021 कि मतदान की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए गोविंदपुर प्रखंड का भ्रमण किया। तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर प्रखंड का ईवीएम कमिश्निंग का कार्य आरंभ हुआ है जो 21 सितंबर 2021 तक पूर्ण होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आज ईवीएम कमिश्निंग के सभी कमरों का निरीक्षण किया और उपस्थित इंजीनियर एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं पी.यू, बी.यू हाथ में लेकर कर्मियों को मशीन के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह 9ः00 बजे से देर शाम तक कार्य करना सुनिश्चित करें। 1200 मशीनों का कमिश्निंग का कार्य किया जाना है। इसके लिए कुल 24 टीम को लगाया गया है। प्रतिदिन 20 मशीनों का कमिश्निंग कराने के लिए जिलाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी और निर्वाचित अधिकारी को कई निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान के लिए शांति पूर्ण माहौल बनाने का निर्देश दिया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वर्षा रानी अंचलाधिकारी को कई निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के सुसंगत नियमों को फिर से पढ़ लें और इसका उल्लंघन करने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें। अवैध पोस्टर और पंपलेट आदि को हटाकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इंटर विद्यालय में कमिश्निंग कार्य को गहन निगरानी एवं मॉनिटरिंग करने के लिए कई सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को निर्देश दिया गया कि 107 और 110 के तहत सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रखने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंचलाधिकारी गोविंदपुर एवं मनरेगा पीओ को ठीक से कार्य करने का नसीहत दी। सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे जांच करने के लिए कहा गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आर्म्स का वेरिफिकेशन एवं कारतूस उनका भी सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाची अधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया। जिन मतदान केंद्रों पर जगह की कमी है वहां पर अतिरिक्त पंडाल बनाने का भी निर्देश दिया गया। गोविंदपुर प्रखंड को पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन उपलब्ध करा दिया गया है। पंचायत आम निर्वाचन 20 21 को शांतिपूर्ण मतदान के लिए 15 सेक्टर, 4 क्लस्टर और 71 पीसीसीपी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोविंदपुर प्रखंड में मतदान की तिथि 24 सितंबर 2021 और मतगणना की तिथि 26 और 27 सितंबर 2021 निर्धारित है। यहां मूल मतदान केंद्रों की संख्या 121 एवं सहायक मतदान केंद्र की संख्या 8 है, कुल 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
गोविंदपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत मुखिया के नौ, ग्राम पंचायत सदस्य 121, पंचायत समिति 12, व जिला परिषद एक पद का निर्वाचन ईवीएम मशीन के द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत सरपंच के 9 और ग्राम कचहरी पंच के 121 पदों का निर्वाचन मतपत्र/मतपेटीक से किया जाएगा, जिस की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
निरीक्षण के समय उज्जबवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, डॉक्टर कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, मोहम्मद जफर हसन भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली,सुजीत कुमार वरीय प्रभारी पदाधिकारी गोविंदपुर, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मोहम्मद अबू बरकात अपर उप निर्वाचन अधिकारी, नीरज कुमार राय प्रखंड विकास अधिकारी, वर्षा रानी अंचल अधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
मोटरसाइकिल से 70 लीटर शराब बरामद, शराबी समेत चार गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर झाङी में छिपाकर रखे गये मोटरसाइकिल समेत 70 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। दूसरी ओर शराबी समेत मारपीट के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बकसंडा गांव के बधार में मोटरसाइकिल सवार द्वारा झाङी में शराब छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज अख्तर के नेतृत्व में छापामारी दल छापामारी कर शराब समेत मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। कस्बा पचरूखी गांव में शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहे दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। देवरा गांव के काॅलनी के पास अनि राजू ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर मारपीट के आरोपी सनोज राजवंशी, राजेश राजवंशी व सुरेश राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मोबाइल ब्लास्ट करने से युवक झुलसा
नवादा : मोबाइल ब्लास्ट करने से युवक झुलस गया। घटना नगर के अंसार नगर गांधी मैरेज हाॅल के पास की बतायी गयी है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि नवलेश कुमार मोटरसाइकिल से बाजार जा रहा था। पाॅकेट में रखा रेडमी 07 प्रो मोबाइल अचानक विस्फोट करने से कपड़े में आग लग गयी। युवक के कपङे में आग धधकता देख गांधी मैरेज हाॅल के संचालक मो तनवीर आलम उर्फ लड्डन समेत अन्य लोग दौड़ पड़े तत्पश्चात आग को बुझाया जा सका। तबतक पीङित का जांघ पूरी तरह से जल चुका था। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। संभवतः जिले में पाॅकेट में मोबाइल फटने की यह पहली घटना है।
5 हजार 700 लोगों को विशेष अभियान के तहत किया गया टीकाकरण
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर विशेष महाभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के 44 टीकाकरण केन्द्रों पर प्रथम और दुसरी डोज के कुल 5 हजार 700 लोगों को कोरोना के तीसरी लहर के सम्भावित खतरे से बचाव के लिये टीके लगाए गये।
स्वास्थ्य प्रबंधक अनील कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए सभी 44 सेंटरों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करते हुए प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर प्रथम और दुसरी डोज के लिए अलग अलग काउंटर की व्यवस्था कर वैक्सीनेशन किया गया। सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य व टीका कर्मी समय से पहले निर्धारित केन्द्रों पर पहुच गये थे। बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार, अंचल अधिकारी रोहित कुमार के अलावे अन्य अधिकारियों ने घुमघुकर कर टीकाकरण की स्थिति का जाएजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
भूमि मापी से सम्बंधित मामला का किया निष्पादन
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से सम्बंधित एक मामला का ऑन द स्पॉट निवटारा किया गया। अंचल अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि अजलत विगहा गांव में भूमि मापी से सम्बंधित दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था।
प्राप्त आवेदन के आलोक में दोनों पक्ष के लोगों की उपस्थिति मेंं अमीन द्वारा मापी करवाकर ऑन द स्पॉट भूमि विवाद का निपटारा किया गया। जिससे दोनों पक्ष के लोगों में खुशी है। जनता दरबार में अवर निरीक्षक सहरोज अख्तर, राजू कुमार के अलावे दोनों पक्ष के लोग शामिल थे।
टीईटी व एसटीईटी शिक्षकों ने की बैठक
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय फतेहपुर में शनिवार को टीईटी और एसटीईटी उर्त्तीण नियोजित शिक्षकों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष चरित्र पासवान की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सरकार द्वारा प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियमावली- 2021 का सभी टीईटी शिक्षकों ने एकजुट होकर विरोध किया। सरकार टीईटी शिक्षकों के प्रति अपनी मंशा साफ करे अन्यथा सड़क से लेकर न्यायालय तक का शरण लेंगे।
सरकार द्वारा स्वघोषित शिक्षकों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि अबतक ठंडे बस्ते में पड़ा है। सरकार अविलंब 15 प्रतिशत मूल वेतन में वृद्धि कर एवं शेष अवधि का बकाया एरियर अविलंब भुगतान करे। बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला महासचिव नीरज कुमार, जिला उप कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, उपाध्यक्ष संतोष कुमार,प्रखंड कोषाध्यक्ष शहजाद अख्तर, सचिव फिरोज आलम, उपाध्यक्ष शकील अख्तर, मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार, संयोजक मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
सड़क किनारे बैठी महिलाओं को कार ने रौंदा, एक की मौत, एक जख्मी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
नवादा : जिले के पकरीबरावां में एक अनियंत्रित कार ने दो महिलाओं को रौंद दिया। जिससे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। घटना मड़वा-डुमरी पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग के समीप शनिवार को घटी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुलजारबाग के गिरानी मांझी की पत्नी रातो देवी एवं बखोरी मांझी की पत्नी सरस्वती देवी सड़क किनारे बैठी थी। इसी बीच पकरीबरावां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार महिला को रौंदते हुए पोल से टकरा गई।
घटना में 34 वर्षीय रातो देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 31 वर्षीय सरस्वती देवी बुरी तरह घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद कार चालक भाग निकला। इधर, महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मड़वा-डुमरी पथ को जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही पकरीबरावां पुलिस के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है।विधायक अरूणा देवी ने पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव सरकारी सहायता अविलम्ब मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए सांत्वना दी।