17 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

आज पूरे देश में युवा कांग्रेस के साथी बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया

मधुबनी : जिला युवा कांग्रेस ने जयनगर रेलवे स्टेशन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा बेरोजगार दिवस के रुप युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह के नेतृत्व में मनाया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब मेरी सरकार आएगी, तो हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। मोदी जी के कथनी करनी में यही फर्क है कि लगभग 10 करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं।

युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, डिग्री लेकर युवा बेरोजगार है। सरकारी कोई वैकेंसी नहीं निकल रही है। लोगों का जो सरकारी नौकरी का उम्र है, एक्सपायर हो रही है। मोदी जी यह देश में सबसे बड़ा आबादी युवाओं का है। युवाओं के भविष्य से मत खेलिए। आपने युवाओं को ठग कर देश की गद्दी को पाया था और प्रधानमंत्री बन आप युवाओं को ठग रहे हैं। आम आवाम परेशान हैं, जिस तरीके से आप के साथ साल के शासन में महंगाई चरम पर हो हो गई है। वहीं, कांग्रेस नेता सुजीत यादव ने कहा कि आज देश का किसान, छात्र, नौजवान, आमजन भारी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। उनको जो सरसों तेल की कीमत 7 साल पहले ₹80 लीटर थी, अब वही ₹200 किलो बिक रही है। लगभग जो गैस सिलेंडर का दाम ₹300 थी, अब ₹1000 मिल रही है।

swatva

पेट्रोल ₹70 लीटर अब ₹100 पार चुकी है। मोदी जी ने अपने व्यापारी मित्र अदानी अंबानी को मदद करना बंद करना चाहिए। देश के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। युवा बेरोजगार हो रहे हैं, उनके भविष्य के साथ मत खिलवाड़ करिए। इस मौके पर कांग्रेस के जयनगर प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र शाह, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मो० सईद अहमद, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुजीत यादव, गुड्डू शाह, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सलाउद्दीन, रामविलास साह, मो० अफीजुल, सुरेन्द्र महतो, अमीत सिंह, आलोक कुमार, दिपक कुमार, सोनु कुमार एवं अन्य कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया जा रहा राधाष्टमी पूजनोत्सव

मधुबनी : जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ राधाष्टमी पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ मेला का भी आयोजन किया गया है। जिले के बासोपट्टी प्रखंड के अरघावा पंचायत के कोरियानी गांव विगत कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से राधाष्टमी पूजा का आयोजन किया जाता आ रहा है।

तीन दिवसीय पूजा कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। शुक्रवार को पूजा अर्चना कर राधा कृष्ण की मूर्ति को विधिवत विसर्जित कर दिया गया है। वहीं पतौना में भी धूमधाम से राधाष्टमी पूजनोत्सव मनाया जा रहा है।

जिले में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

मधुबनी : जगत शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-आराधना जिले के विभिन्न क्षेत्र में परंपरागत तरीके से आज की गयी। वैदिक मंत्रोच्चारण एवं कई जगह कलश शोभायात्रा एवं पूरे सात्विक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज विश्वकर्मा पूजा।

जिले भर में विभिन्न जगहों के इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, लोहे के उपकरण और टीवी, कंप्यूटर सेन्टर आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। जिले भर में कई जगह प्रतिमा स्थापित की गई। जिले के जयनगर, बासोपट्टी, बिजली पावर हाउस, रेलवे स्टेशन, कलुआही, झंझारपुर, लदनियां, बेनीपट्टी, बिस्फी आदि जगहों पर भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-आराधना विधिवत तरीके से की गयी।

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक की अगुवाई में मरीजों में बांटे फल

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। सेवा सप्ताह के पहले दिन आज जयनगर के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एवं एक-दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिवस मनाया। साथ ही जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर रोगियों के बीच फल का वितरण किया।

स्थानीय भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती रोगियों से उसका हाल चाल लेकर उन्हें फल दिया गया। तत्पश्चात विधायक श्री प्रसाद ने आज जिले भर में हो रहे महा कोविड वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा भी लिया, जो इसी अस्पताल में आयोजित था। इस मौके पर विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के जन्म दिन को सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत भाजपा कार्यकर्ता अपने स्तर से लोगों की सेवा करेंगे।

उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की अखंडता और विकास के लिए हमेशा जाने जाएंगे। पीएम देश की सेवा के लिए बिना रुके काम कर रहे हैं। उनकी सेवा से प्रेरित होकर ही जन्म दिन पर सेवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम में जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, आनंद पूर्वे, हरिश्चन्द्र जी, अश्विनी नायक, सूरज महासेठ, सूरज गुप्ता, राजीव गुप्ता, मृणाल कुमार एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मरीजों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, बेहतर एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ अस्पताल का किया गया शुभारंभ

मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के यू-टर्न रोड स्थित इंद्रप्रस्थ अस्पताल का उद्घाटन बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री डॉ० रामप्रीत पासवान, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, डॉ० रंजय कुमार तथा अस्पताल के प्रबंधक विकास चंद्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस हॉस्पिटल में दांत, महिलाओं एवं मेडिसिन से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज डाक्टर करेंगे। साथ किसी भी तरह के अन्य ऑपरेशन एवं बेहतर अन्य मेडिकल सुविधाओं के लिए बाहर जाना नही पड़ेगा।

जल्द ही उद्घाटन के बाद कई मरीजों का इलाज रोज ही किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पीएचईडी मंत्री डॉ० रामप्रीत पासवान, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, डाॅक्टर रंजय कुमार, अरुण गुप्ता, संजय महतो, सूरज महासेठ, मृणाल कुमार समेत अन्य कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

भारतीय रेल के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस का शुभारंभ

मधुबनी : भारतीय रेल के द्वारा दिनांक 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज जयनगर रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए समस्तीपुर डिवीजन द्वारा जयनगर स्टेशन पर कई कार्यक्रम किया गया।

जिसमे प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण समारोह, वृक्षारोपण, श्रमदान एवं यात्रियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे कई रेल कर्मियों ने भाग लिया।

मानवता की मिसाल एक बार फिर पेश किया महिला विकास मंच ने, एक लावारिस बूढ़ी महिला की मदद

मधुबनी : महिला उत्थान, विकास एवं सशक्तीकरण के दिशा में कार्यरत राज्य की अग्रणी संगठन महिला विकास मंच ने एक बार फिर अपने कार्यों से यह सत्यापित कर दिया है, कि संगठन का और संगठन के प्रत्येक सदस्यों का एकमात्र उद्देश्य है नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा। मधुबनी के जिला सदर अस्पताल में सोमवार की शाम एक वृद्ध महिला लावारिस व निवस्त्र अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसको कोई देखने वाला नहीं था। उसी वक्त अपर्णा झा जो कि पूरे क्षेत्र मे मिथिला पेंटिंग कलाकार से जानी जाती हैं। उसकी नजर महिला पर पड़ी, महिला को उस हाल मे देखते ही तुरंत उसके लिए बाजार से कपड़े मंगवा उसे पहनवाई और चिकित्सकों से उसके उस हाल के बारे मे पूछी।

जानकारी मिलने के बाद उसी वक्त मौके पर महिला विकास मंच की मधुबनी जिलाध्यक्ष दीपशिखा सिंह मधुबनी सदर अस्पताल अपने सहकर्मियों के साथ पहुंची। वही अपर्णा झा के द्वारा उन्हें उस पूरे घटने की जानकारी मिली, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक से इस मामले पर बातचीत किया। सक्रियता दिखाते हुए किये गए प्रयासों के बाद उसे उचित इलाज हेतु दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में भेज दिया गया। जिसके बाद दरभंगा अस्पताल के चिकित्सक ने इसे लावारिस बताते हुए उसका इलाज करने से मना कर दिया।

फिर दीपशिखा सिंह ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए अपने सहयोगियों के माध्यम से उस महिला की पूरी जिम्मेदारी उठाने की बात कहने के बाद चिकित्सकों ने महिला की इलाज करना शुरु किया। आपको बता दें कि अभी महिला की स्थिति में पूर्व के अपेक्षा सुधार है। इस पूरे प्रकरण के दौरान जिला अध्यक्षा दीपशिखा सिंह, अपर्णा झा, महिला विकास मंच के कानूनी सलाहकार अमित सिंह, मधुबनी जिला मीडिया प्रभारी मनीष सिंह यादव मौजूद थे।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया

मधुबनी : अमित कुमार, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में कोरोना से बचाव हेतु व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया गया। इस क्रम में मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अशोक कुमार यादव, सदर एसडीओ केयर इंडिया से डिटीएल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। मधुबनी शहरी क्षेत्र के वॉटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवस्थित खेल घर में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का मुआइना किया। इस दौर माननीय सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा लोगों से उनकी सुविधा के बारे में बातचीत की गई। इनके आगमन से वहां उपस्थित लोगों सहित स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया।

बताते चलें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर समूचे राज्य में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस मौके पर मधुबनी जिले में डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। आगे भी वैक्सीनेशन का कार्य पूरे जिले में मुस्तैदी से चलाया जाएगा और कोरोना से पूरे बिहार को प्रतिरक्षित करने के बिहार सरकार के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को ऊर्जा प्रदान करने वाले प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों को उनकी कोशिशों के लिए धन्यवाद दिया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here