75 वां स्वतंत्रता दिवस पर सिविल कोर्ट में झंडोत्तोलन कर प्रेम-भाईचारे बनाये रखने का दिया गया संदेश
बाढ़ : सिविल कोर्ट में 75 वां स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव काफी हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी न्यायिक दंडाधिकारीगण सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वहीं एडीजे प्रथम राजकुमार राजपूत ने झंडोत्तोलन किया।
झंडोत्तोलन समारोह में एसीजेएम एवं सब जज मिथिलेश कुमार, एडीजे पांच रविरंजन मिश्रा, एडीजे चार शत्रुध्न सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पंकज तिवारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के०पी०आर्या, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी करुणानिधि, एसडीएम सुमित कुमार, सीओ शिवाजी सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह(चमथा) सहित कई न्यायलयकर्मी मौजूद थे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद मिठाई वितरण किया गया। मौके पर लोगों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर शांति,सौहार्द एवं आपसी प्रेम एवं भाईचारे बनाये रखने का संदेश दिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट