15 अगस्त : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

भोजपुर पुलिस ने 11 लूटेरो सहित लूट का सामान किया बरामद

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत गोपाली चौक स्थित दो ज्वेलरी शॉप लूटकांड में पुलिस को सफलता मिली है। लूटे गये जेवरात भी पुलिस के हाथ लगे हैं। लूट में शामिल अपराधी भी गिरफ्तार किये गये हैं। जेवरात खरीदने वाले के भी पकड़े गये हैं| गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस लूट में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। दुकानदारों ने बरामद जेवरात और लूट में शामिल एक बदमाश की पहचान भी कर ली है। दो पिस्टल,11 कारतूस, साढेमन 3 किलो चांदी3 सोने का चेन, के साथ सोलह हजार नगदी,अल्टो कार बरामद

विदित हो कि नौ अगस्त की शाम साढ़े छह बजे गोपाली चौक स्थित शुक्ला मार्केट में दो ज्वेलरी शॉप में धावा बोल लूटपाट की गयी थी। लूट को ले दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एपी ज्वेलर्स से 100 ग्राम सोने के जेवर, 50 ग्राम गला हुआ सोना, 15 ग्राम के सोने की चेन, पांच सौ ग्राम चांदी के जेवर और 90 हजार रुपये की लूट हुई है। जबकि जेके ज्वेलर्स से 10 किलो चांदी के आभूषण, 15 ग्राम सोना और एक मोबाइल की लूट हुई है। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये एसपी विनय तिवारी द्वारा स्पेशल टीम गठित की गयी थी। टीम ने लगातार छापेमारी छह संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ और आधे से अधिक जेवरात बरामद कर लिये गये।

swatva

भोजपू एसपी विनय तिवारी ने आज शाम पत्रकारों से वार्ता के क्रम में बताया कि बिगत 9 अगस्त को ब्राम्हण टोली के समीप एपी ज्वेलर्स एवं जेके ज्वेलर्स मे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय एक टीम गठित की गई थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पता चला कि जिन अपराधियों ने दोनों स्वर्ण दुकान में लूटा था वह है आरा शहर में फिर दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद मैंने तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया. जिसका परिणाम हुआ कि एक-एक कर अपराधी घटनाओं में शामिल पकड़े गए।

जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें आरा नगर थाना कराने वाला चर्चित अपराधी मोहम्मद नईम का बेटा आरिफ उर्फ इमरान, टाउन थाना क्षेत्र के गोला मोहल्ला निवासी ऋषि कुमार, रोजा मोहल्ला निवासी अमीर खान, नादिरगंज निवासी मोहम्मद अली, बिंद टोली निवासी मोहम्मद चौधरी, मोहल्ला निवासी गुड्डू कुमार ,बड़ी मस्जिद निवासी कन्हैया जी ,महाराष्ट्र के सोनाली जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज निवासी अभिजीत कुमार जो बड़ी मस्जिद पर रिद्धि सिद्धि ज्वेलरी में स्टाफ का काम करता था, आरा नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी मोहम्मद मुन्ना , पटना जिले के खगोल थाना क्षेत्र के मोती चौक निवासी अमित सिंह एवं पटना के ही गिधा क्षेत्र के आने वाला मोहम्मद वसीम की गिरफ्तारी की गई है। एसपी ने बताया कि यह लोग एक और बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे. पकड़े गए इन पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जो लोग गिरफ्तार किए गए।

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मेरे द्वारा गठित टीम में शामिल अनुमंडल अधिकारी विनोद कुमार, टाउन थाना के थानाधक्ष शंभू कुमार,नवादा थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ,टाउन थाना के दरोगा, विजय कुमार, राजीव रंजन, डीआईयू के सुधीर कुमार एवं एवं राकेश कुमार तथा डीआईयू अवधेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बच्चों समेत 11 लोग डूबे, नौ का मिला शव

आरा : भोजपुर जिले में 24 घंटे में बिभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच बच्चो सहित ग्यारह व्यक्ति बाढ़ के पानी में डूब गए| इनमें नौ का शव मिल गया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है। ये घटनायें मुफस्सिल, टाउन, उदवंतनगर, आयर, शाहपुर एवं बडहरा थाना क्षेत्र में हुई है।

भोजपुर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत भकुरा गांव में एक ही परिवार की तीन बहने बाढ़ के पानी में पावर ग्रिड के पास डूब गई हैं. लबालब भरे गड्ढे में भरे पानी की वजह से एक के बाद एक बहने डूबती चली गई. एक को बचाने में दो को जान भी गंवानी पड़ी. काफी प्रयास के बाद तीनों को पानी से बाहर निकाला गया तब तक उनकी मृत्यु हो गयी थी. इस हादसे में जिन तीन बहनों की मौत हुई है उनमें अंजनी कुमारी 14 एवं सुनामी कुमारी 16 भाकुरा निवासी संतोष शर्मा की बेटी है जबकि बंदना कुमारी 11 अजमेर निवासी राजू शर्मा की बेटी है जो कुछ दिनों पहले ही अपनी नानी के घर दोनों बहन अंजनी एवं सुनामी से मिलने के लिए आई हुई थी|

बताया जा रहा है कि तीनों बाज़ार से अपने घर जा रही थी इसी दौरान पैर फिसलने के कारण गड्ढे का अंदाजा नहीं मिल पाया और गड्ढे में बाढ़ का पानी बंदना जैसे ही गड्ढे में गिरी दोनों बहन ने बचाने का प्रयास किया तब तक तीनों डूब गए काफी प्रयास के बाद उन तीनों का शव को बाहर निकाला गया. शवो का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डूमरा स्थित फोरलेन के पास शनिवार को बाढ़ के पानी में दो किशोर डूब गये। इनमें शोभी डूमरा गांव निवासी शंभू प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और बजरंगी साह का 14 साल का पुत्र शक्ति कुमार शामिल है। सुबह दोनों किशोर सड़क की ओर गये थे। तभी अजय कुमार का पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूबने लगा। इसे देख शक्ति उसे बचाने के लिये पानी मे कूद पड़ा। पानी अधिक गहरा होने के कारण दोनों बाढ़ के पानी में डूब गये। ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर अपने स्तर से खोजबीन में जूट गये।पुलिस भी पहुंची और सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन दोनों किशोर का पता नहीं चल सका। बाद में एनडीआरएफ को सूचना दी गयी।

इसी तरह आरा नगर थानान्तर्गत गौसगंज यदुवंशी नगर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा यदुवंशी नगर निवासी वीर बहादुर प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार (7 साल) था। उसके परिजन ने बताया कि घर के चारों ओर बाढ़ का पानी भरा हुआ है। बच्चों के साथ खेलते निकला था। खेलते-खेलते वह पानी की ओर चला गया, जहां पैर फिसल जाने से वह पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। शोर सुन घर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

आरा मुफस्सिल थानान्तर्गत भकुरा गांव में मवेशी का चारा लेने गया एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी। मृत युवक भकुरा गांव निवासी बच्चा राम का 35 वर्षीय पुत्र उमेश राम था। परिजन के अनुसार वह दोपहर में मवेशी के लिये चारा लाने बागीचे में गया था। चारा लेकर वापस लौटने के दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गया और मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला।इसके बाद थाने को सूचना दी गयी।

भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में भी पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची कारीसाथ गांव निवासी संतोष राम की 5 वर्षीया पुत्री गौरी कुमारी थी। परिजनों ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी भर गया है। करीब 11 बजे बच्ची शौच के लिए गई थी। उस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। बाद में पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

जिले के आयर थाना क्षेत्र के स्थानीय आयर गांव में आहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर आयर गांव निवासी मनोहर रवानी का 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार था। भाई दीपक कुमार ने बताया कि सूरज शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे घर से गांव के ही कुछ बच्चों के साथ निकला था। शाम तक घर नहीं लौटा तो, खोजबीन शुरू की गयी। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। उसके बाद थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया। उसके कुछ ही देर बाद ग्रामीणों द्वारा आहर में उसका शव मिलने की सूचना मिली। ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

शाहपुर थाना क्षेत्र सेमरिया ओझा पट्टी गांव में नदी में गिरने से युवक की मौत हो गई। । सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक सेमरिया ओझा पट्टी गांव निवासी समहुत राम का 32 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद है। मृतक के परिजन ने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर एक दूसरा डेरा है। आज दोपहर उसी डेरा पर घर से खाना लेकर जा रहा था।जहां रास्ते में एक पुल पड़ता है। पुल पार करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह पुल से नीचे नदी में गिर पड़ा और डूब गया।

जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदई गांव निवासी नंदन चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार चौधरी है। परिजनों ने बताया कि वह सुबह शौच करने के लिए जा रहा था। उसी दरमियान उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

भोजपुर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

आरा : भोजपुर जिले में 75वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया| जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान, यूथ हॉस्टल, रेड क्रॉस, स्वम् सेवी संस्थान इत्यादि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया| मुख्य कार्यक्रम आरा रमना मैदान में हुआ भोजपुर जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने ऐतिहासिक रमना मैदान में चौथी बार तिरंगे को सलामी दी. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने भी तिरंगे को सलामी दी और जन गण मन गया. इसके बाद परेड की सलामी दोनों अधिकारियों ने ली है स्टेज पर तिरंगे को सलामी देने के दौरान आ रहा कि मेयरर रूबी तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी, संदेश विधायक किरण देवी पूर्व एमएलसी राधाचरण सेठ नगर निगम की उप मेयर पुष्पा कुशवाहा सहित तमाम वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

तिरंगे को सलामी देने के बाद भोजपुर के जिलाधिकारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा की देश-दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण एवं शक्तिशाली देश के रूप में पहचान हुआ है इसका श्रेय देशभक्तों के इतिहास एवं उनके बलिदान को जाता है। देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों के न्योछावर करने वाले भोजपुर के भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्हीं की देन की वजह से हमारा देश आजाद हुआ। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी भोजपुर अग्रणी भूमिका निभा रहा है उन्होंने लोगों से टीकाकरण सत प्रतिशत करने की बात कही और लोगों से अपील की कि आप लोग टीका जरूर लीजिए ताकि जीवन सुरक्षित होने में या कारगर हो उन्होंने भोजपुर की उपलब्धियों को भी गिनवाया।

भोजपुर जिले के स्वतंत्रता आधारभूत संरचनाओं का विस्तार करना युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों के दौरान सात निश्चय योजनाओं का कार्यान्वयन किया गया। युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने एवं शिक्षा कौशल विकास रोजगार को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य सरकार का लक्ष्य और धरातल पर सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत उतारा जा रहा है। जिसका लाभ भी जनता तक सीधे पहुंच रहा है।

पुस्तक का होगा विमोचन

आरा : बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से पूर्व विधायक डॉ स्वामी नाथ तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक “कृषि सुधार कानून 2020-आत्म निर्भर भारत की सुदृढ़ बुनियाद’ का विमोचन आगामी 29 अगस्त को होगा जिसका उदघाटन बिहार के कृषि मंत्री तथा आरा के भाजपा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे|

इस सम्बन्ध में आज इन्द्रजीत उपाध्याय के आवास पर एक बैठक कर इसका निर्णय किया गया| बताया गया कि पुस्तक का विमोचन बिहिया स्थित ओम शंकर एग्रो, गोशाला के प्रांगण में होगा| इस अवसर पर विजय शंकर तिवारी, सुधा शंकर तिवारी, बिरजू तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, राम प्रसाद पाण्डेय, बिपुल कुमार, छोटू सिंह एंड अन्य उपस्थित थे|

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here