15 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रतीक चिन्ह अर्थात लोगो के लिए खुले पत्र के माध्यम से आमंत्रित

मधुबनी : जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा जिले के प्रतीक चिन्ह अर्थात लोगो के लिए खुले पत्र के माध्यम से डिजाइन आमंत्रित किए गए थे। इस लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में जिले से कोई भी अपनी प्रविष्टि समर्पित कर सकते थे। इसमें एक व्यक्ति अधिक से अधिक पांच प्रविष्टियां भेज सकते थे।

इस प्रतियोगिता में बड़ा बाजार मधुबनी के आयुष्मान राजन सिंह द्वारा बनाए लोगो को विद्वानों की समिति द्वारा सर्वसम्मति से चयनित किया गया है। इनकी उपलब्धि पर पिता डॉक्टर अभिषेक कुमार समेत परिवार के सभी सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

swatva

आयुष्मान के बनाए गए प्रतीक चिन्ह का सूत्र वाक्य “ज्ञानवानेव जीवति” है, जिसका अर्थ है कि “ज्ञानी ही सच्चे अर्थों में जीता है”। नीले रंग का अर्ध गोला अखिलविश्व में हमारे उदय का प्रतीक है। इसमें एक पुस्तक भी दर्शाया गया है, जो जिले में ज्ञान परंपरा का प्रतीक है। इसमें मिथिलाक्षर लिपि में “एक” लिखा हुआ है, जो सामाजिक एकत्व और समरसता को दर्शाता है। इसमें जननी का चित्र है, जो जूट पर बनाया गया है, जिसके आपस में गूथे हुए रेशे जन जन के आपसी समन्वय को प्रतिबिंबित करते हैं। जननी के आंचल में तिरंगा दिखाता है, जो देश के गौरव में मधुबनी के योगदान को रेखांकित करता है।

आयुष्मान वर्तमान में स्थानीय पोलस्टर स्कूल में कक्षा दस के छात्र हैं। ये इस उपलब्धि को समस्त जिला वासियों को समर्पित करते हैं, और इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन, मधुबनी विशेष रूप से अमित कुमार, जिला पदाधिकारी मधुबनी का आभार प्रकट करते हैं।

बताते चलें की इन्हें अपने परिवार से आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूरी सहूलियत दी जाती रही है। इनका सपना एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती होना है, और जिले का मान बढ़ाना है।

ग्लोबल हार्ट हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा, पदधिकारोयों व चिकित्सकों ने दी राष्ट्रध्वज को सलामी

मधुबनी : सीमावर्ती क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक स्थित ग्लोबल हार्ट हॉस्पिटल के परिसर में 75वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर गगन कुमार गिरी ने झंडोतोलन कर हॉस्पिटल के पूरे टीम के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गीत गाया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित की गई। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह व थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने प्रखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने ग्लोबल हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर गगन कुमार गिरी व डॉक्टर सुनील कुमार का जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के उमगांव में आधुनिक हॉस्पिटल खुलने से लोगों को बहुत ही सहूलियत मिल रही है। जहां एक ही छत के नीचे सभी प्रकार का ईलाज हो जाता है। उन्होंने कहा कि पहले मरीजों को लेकर मधुबनी या दरभंगा लेकर जाना पड़ता था। लेकिन अब इसी हॉस्पिटल में वो सभी सुविधाएं उपलब्ध है, जहां मरीजों को जान बचाया जा सकता है। वहीं डॉ० गिरी व सुनील कुमार ने कहा कि हमलोगों का हमेशा कोशिश रहती है कि कम खर्च में बेहतर ईलाज कर सकें, ताकि किसी गरीब मरीजों को आर्थिक बोझ न पड़े।

कार्यक्रम के अंत मे अमर शहीद वीर सपूतों की यादों में डॉ० गगन कुमार गिरी ने राष्ट्रीय गीतों से लोगों की आंखे नम कर दी। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से अस्पताल परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम में जाप नेत्री सह समाजसेवी प्रिया राज ने जनसमस्याओं से बीडीओ को अवगत करायी। इस मौके पर डॉ० अंजली, डॉ० अरुण व व हॉस्पिटल में कार्यरत सभी जीएनएम, एएनएम व पीएनबी शाखा प्रबंधक, समाजसेवी अब्दुल मन्नान, समाजसेवी गुड़िया साह समेत दर्जनों समाजसेवियों कार्यक्रम में शिरकत की।

हरलाखी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों पर 75वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि कोविड-19 को ले जारी सरकार की गाइडलाइन को पालन करते हुए लोगों की भीड़ को सीमित रखा गया।

इस अवसर पर हरलाखी प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी ने ध्वजारोहण किया, जहां बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार, पीओ अमजद रेजा, बीएओ नौशाद अहमद समेत अन्य ने राष्ट्रगीत का गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी, और देश के लिए जान कुर्बान करने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।

वहीं हरलाखी थाना पर थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान एवं खिरहर थाना पर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने झंडोतोलन की। पीएचसी उमगांव पर डाॅ० अजीत कुमार सिंह, जदयु कार्यालय पर प्रमोद गुप्ता, भाकपा कार्यालय पर बिलटु प्रसाद महतो, तेजस टीवीएस उमगांव पर डाॅ० संतोष कुमार सिंह, जाप नेता संतोष झा, महेश प्रसाद मंडल, गंगौर गांव में युगल किशोर यादव, कृष्ण कुमार, ग्लोबल हार्ट हॉस्पिटल उमगांव पर डाॅ० गगन कुमार गीरी, झिटकी में महेश मंडल, विशौल मदन राम, सोठगांव अखतरिया खातुन , बिटुहर रमेश मिश्र, हरलाखी दयानंद झा समेत सभी पंचायतों के मुखिया ने ध्वजारोहण की।

वहीं सीपीपी कॉलेज बौरहर में प्रधानाचार्य मोहन कुमार,भर्ट्स कंप्यूटर सेंटर पर धर्मेंद्र झा, धीरज मिश्रा, प्रधानाध्यापक भरत दास, आलोक रंजन दास, ध्रूवतारा पब्लिक स्कूल समेत सीमावर्ती क्षेत्र के सभी एसएसबी कैम्प व विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों पर सोशल डिस्टेंस बनाकर झंडोतोलन किया गया।

गाद से बढ़ी कमला नदी, थोड़ा पानी आने पर भी बाढ़ जैसी इस्तिथि बन जाती है

मधुबनी : यूं तो बाढ़ की चपेट में बिहार के लगभग दस जिले हैं। जिनमे एक मधुबनी जिला भी है। पर ऐसी इस्तिथि में जयनगर शहर के कमला नदी का हाल भी जानिए आप सब। क्योंकि इस नदी में जमीन से पुल की ऊंचाई लगभ 20फ़ीट की है, पर जो अब लगातार नदी की उड़ाही नही होने पर गाद जमा होने के कारण केवल 6फ़ीट की हो गयी है। ऐसे में नेपाल से छोड़ा गया बाढ़ का पानी से तुरंत में बाढ़ जैसी इस्तिथि हो जाती है। इस बाबत न ही कमला नदी मंडल से जुड़े अधिकारियों के कान ओर जू रेंगती है, ओर नहीं स्थानीय प्रशासन ध्यान देती है।

बता दें कि पिछले दो साल में इसी कमला नदी में इसी पुल पर पानी चढ़ गया था। उस समय भी बाढ़ के बाद इसकी उड़ाही एवं गाद की सफाई के लिए कहा गया था, पर तब से आज तक इसकी उड़ाही नही हो पाई है। एक बार फिर बारिश से बढ़ की इस्तिथि बनी हुई है, हालांकि प्रशासन नजर बनाए हुए है।

मधुबनी जिले मे 75वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

मधुबनी : जिला प्रशासनिक कार्यालयों, स्कूलो, संस्थानो एवं पार्टी कार्यालयों सहित अन्य कई जगहो पर झन्डोतोलन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओ के द्वारा राष्ट्र गान गाया गया। मधुबनी नगर के पुलिस केंद्र मे डीएम अमित कुमार,एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश, समाहरणालय मे डीएम अमित कुमार, सदर अनुमंडल कार्यालय मे एसडीओ अभिषेक रंजन, कॉपरेटिव बैंक मे अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, बाल संरक्षण इकाई मे सहायक निदेशक सुश्री नलिनी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल मे निदेशक डॉक्टर राम शृंगार पाण्डे ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान जिले के कई पदाधिकारियो सहित कई गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।

पुलिस केंद्र मे झंडोत्तोलन उपरांत डीएम एवं एसपी के द्वारा परेड की सलामी दी गई। पुलिस केंद्र मे आयोजित समारोह मे डीएम अमित कुमार ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ से संबंधित जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यो की विस्तृत जानकारी दी साथ ही जिलेवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हूए उन्होने कहा की आज ही के दिन 15अगस्त 1947को हमारा देश आजाद हुआ था!यह हमे कठोर संघर्ष औऱ अनेको बलिदानों से प्राप्त हुआ है।

उन्होने कहा इतिहास साक्षी है की जब-जब हमारी अखंडता को खतरा हुआ है हमारे वीर सैनिको ने देश के दुश्मनों को कुचला है। उन समस्त वीर जवानो को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ, जिन्होने स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु अपनी प्राणो की बलि दी है।

पूरे उत्साह के साथ जिले भर में माने गया जश्न-ने-आजादी का शुभ पर्व

मधुबनी : जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत खर्रा (अल्पसंख्यक टोला) और बरकुरवा (महादलित बस्ती) गाँव मे कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने झंडारोहण कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गाँव वासियों के अलावा कई जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि रही।

जयनगर के लाल को एसएसबी ने सामाजिक कार्यों के योगदान के लिए मिला सम्मान

मधुबनी : यूं तो प्रतिभा किसी उम्र का मोहताज नही होती। जो मेहनतकश होते हैं, वो अपना छाप अपने जज़्बे के बल पर मेहनत से वो मुकाम हासिल करते हैं, जिनके वो सच्चे हकदार होते हैं। ऐसा ही एक मामला जयनगर का है, जहाँ मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के बल्डीहा के मनीष कुमार ने कर दिखाया है। प्रकृति से उनके प्रेम को पूरे मोहल्ले के लोग ही नही शहर भर के लोग जानते हैं।

उन्हें प्रकृति के संरक्षण और बढ़ाने मे अग्रणी संस्था मॉर्निंग वॉक ग्रुप का अध्यक्ष बनाया गया है, और वो इस संस्था के मुख्य उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं। उन्हें पेड़ रोपने और उनके संरक्षण हेतु किये गए प्रयासों के लिए आज देश के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयनगर एसएसबी के 48वीं वाहिनी के कमांडेंट शंकर सिंह के द्वारा प्रशशती पत्र देकर सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि ये सम्मान जिले के ही महिला पुनरुत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था के संचालिका बिट्टू मिश्रा को भी दिया गया है।

सुमीत कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here