एनटीपीसी में 75 वां स्वतंत्रता दिवस आजादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया

0

बाढ़ : 75 वां स्वतंत्रता दिवस एनटीपीसी में आजादी अमृत महोत्सव के रूप में काफी धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर स्टेडियम में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक एस०एन०त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया। मौके पर नोट्रेडेम स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत और एनटीपीसी गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक श्रीत्रिपाठी द्वारा परेड का निरीक्षण भी किया गया और आजादी के अमर शहीद वीर सपूतों को श्रध्दांजलि दिये जाने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी गई। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक एस०एन० त्रिपाठी ने समारोह को संबोंधित करते हुये परियोजना में पिछले वर्षों में किये गये कार्यों की सराहना की और एनटीपीसी के उपलब्धियों को बताया।

swatva

कार्यकारी निदेशक श्रीत्रिपाठी ने परियोजनाकर्मी टीम की सराहना करते हुये कहा कि परियोजना के संगठित टीम परियोजना के विकास के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहें। उन्होनें परियोजना के सुरक्षा का ख्याल रखने के लिये सीआईएसएफ और हमारे बच्चों को पोषित करने के लिये नोट्रेडेम अकादमी स्कूल को धन्यबाद देते हुये कहा कि सीआईएसएफकर्मी और नोट्रेडेम अकादमी के स्कुलकर्मी परियोजना के महत्वपूर्ण अंग हैं।

परियोजनकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिये मेधावी पुरस्कारों की घोषणा की गई तथा चिकित्सकों को कोविड टॉस्क फॉर्म प्लांट और इस महामारी के रोकथाम एवं बचाव के लिये सराहनीय कार्य करने बाले टाउनशिप के लोगों को कोविड योध्दाओं के रूप में नामों की घोषणा भी की गई। अपोलो टेली हेल्थ सर्विसेज के सभी कर्मचारियों को गंगा विहार कोविड केयर सेंटर में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया।

वहीँ आर०एण्ड आर०,के फल पर आसपास के गांवों के शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के बींच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। मन्दाकिनी क्लब एवं बाल क्लब के बच्चों द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिसे प्रियोजनकर्मी तथा उनके परिवार सहित अन्य दर्शकों को लिंक के माध्यम से वेबकास्ट कराया गया। कोविड – 19 के तीसरी लहर के खतरों से बचाव के मद्देनजर समारोह को सीमित कर दिया गया।एनटीपीसी में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के नियमों का हर संभव पालन किया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here