Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

वैक्सिनेशन में प्रथम स्थान पाने में अधिकारी करें सहयोग:- डीएम

नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में 17 सितंबर 2021 को टीकाकरण महा अभियान के लिए सभी तैयारी पूर्ण। इस महा अभियान की सफलता के लिए जिला में सभी प्रखंडों में 418 टीका केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक लाख व्यक्तियों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला अधिकारी के द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 सितंबर 2021 को सुबह 4ः00 बजे प्रातः से ही टीकाकरण शुरू होगा। जो व्यक्ति अभी तक  टिका नहीं लिए हैं वे सुबह उठकर टीका केंद्र पर पहुंचे और सबसे पहले टीका कराएं। इससे हमारा जिला कॉविड के संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। सेकेंड डोज के लिए 44 टीका केंद्र बनाए गए हैं। अभी तक जिले में 55 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

प्रखंडवार टीकाकरण केंद्रों की स्थिति इस प्रकार है :-

अकबरपुर प्रखंड में 44, गोविंदपुर 20, हिसुआ 22, काशीचक 18, कौवाकोल 32, मेसकौर 22, नारदीगंज 24, नरहट 22, नवादा 40, पकरीबरावां 34, रजौली 36, सिरदला 34, वारिसलीगंज 36 तथा रोह 34 कुल 418  टीका केंद्र स्थापित की गई है, जहां एक लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य है। इसके पूर्व 31 अगस्त को 55 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है। उसमें टीका केंद्रों की कुल संख्या 200 थी, इस बार इससे दोगुनी से अधिक की गई है। टीका केंद्रों पर भीड़ नहीं लगे इसीलिए टीका केंद्रों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है। प्रत्येक पंचायत में कम से कम दो टीका केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों को टीकाकरण के लिए अधिक दूरी तय करना नहीं पड़े इसलिए टीका केंद्रों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है।

महा अभियान को सफल बनाने के लिए अंचल अधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं।दूसरी डोज लेने वालों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए 44 टीका केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर दोनों डोज का टीका दिया जाएगा। महाअभियान के लिए जिले के सभी वरीय अधिकारी क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते हुए फीडबैक देंगे। 31 अगस्त 2021 को  राज्य में जिला का पांचवा स्थान प्राप्त था, इस बार पहले स्थान की कोशिश की जा रही है।

जिला अधिकारी ने बताया कि पिछले टीकाकरण महाअभियान में नवादा जिला पूरे राज्य में पांचवें स्थान पर था, परंतु हम सभी को पूरी तरह से प्रयत्न करना है कि जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। इसके लिए जिले वासियों सहित, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षकों, डाटा ऑपरेटर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, सेविका, सहायिका, प्रखंड और पंचायत स्तरीय कर्मियों, का अपना योगदान देने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील किया है कि इस महाअभियान का भरपूर लाभ उठाएं और एक लाख लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित सहयोग भी करें।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि हुए माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों से टीकाकरण अभियान को व्यापक प्रचार-प्रसार करावे तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी, वरीय उप समाहर्ता को निर्देश दिया है कि 17 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण करें एवं टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए हर संभव कदम उठाएं। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, डी पी एम, डी आई ओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया है कि टीकाकरण अभियान में कोविड पोर्टल पर समस्त टीकाकरण का इंट्री कराना सुनिश्चित करें। किसी भी नागरिक को टीका लेने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए सभी अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं।

ईवीएम कमिशनिंग को ले अधिकारियों को दी गयी जिम्मेवारी

नवादा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य स्तर पर एफएलसी के बाद प्रखंड स्तर पर कमिशनिंग का कार्य किया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा उक्त कार्य का सफलता पूर्वक सम्पादित एवं अत्यंत सूक्ष्मता के साथ किये जाने हेतु प्रखंडवार टीम का गठन किया गया है साथ ही ईवीएम कमिशनिंग कार्य हेतु रिजर्व पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कमिशनिंग कार्य में अतिरिक्त कर्मियों की आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति की जा सकती है।

इस कार्य में सहयोग हेतु ईसीआईएल इंजिनियर की प्रतिनियुक्ति चरणवार राज्य निर्वाचन आयोग/ईसीआईएल से की जायेगी। प्रत्येक चरणवार ईवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रखंड स्तर पर चिन्हित स्थलों पर किया जायेगा। प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कमिशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त सभी तकनीकी कर्मियों/अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित कर ईवीएम कमिशनिंग संबंधित प्रशिक्षण देंगे।

उक्त प्रशिक्षण में सभी प्रतिनियुक्त तकनीकी कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा को ईवीएम कमिशनिंग कार्य अपने देख-रेख में करने का आदेश दिया गया है। उप विकास आयुक्त, नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली तथा सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को संबंधित कार्य सौंपा गया है। मतदान के क्रम में ईवीएम खराब होने की स्थिति में संबंधित मतदान केन्द्र पर ससमय सुरक्षित ईवीएम से खरा ईवीएम की प्रतिस्थापित किया जाना है। इस हेतु निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित ईवीएम को रखने हेतु पंचायत स्तर पर क्लस्टर स्थापित किया जायेगा। संबंधित क्लस्टर पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षित ईवीएम के साथ पर्याप्त संख्या में कर्मियों का दल प्रतिनियुक्त किया जायेगा।

मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी पी0सी0पी0/ सेक्टर पदाधिकारी/निवार्ची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि से ईवीएम के खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर क्लस्टर दल द्वारा उक्त मतदान केन्द्र पर अविलम्ब पहुंचकर संबंधित पीठासीन पदाधिकारी की सहायता से नियमानुसार ईवीएम तैयार कर मतदान हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। विदित हो कि वी0यू0 खराब होने की स्थिति में केवल वी0यू0, सी0यू0 खराब होने की स्थिति में केवल सी0यू0 तथा वी0यू0 एवं सी0यू0 दोनों खराब होने की स्थिति में बी0यू0 एवं सी0यू0 दोनों यूनिटों को बदला जायेगा। मात्र सीयू प्रतिस्थापित होने की स्थिति में ही प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु एक मत डालकर दिखावटी मतदान (मॉक पॉल) सम्पन्न कराया जायेगा तथा मॉक पॉल के ऑकड़े को क्लियर कर नियमानुसार ईवीएम को सील करते हुए वास्तविक मतदान प्रारम्भ किया जायेगा।

इवीएम बदलने की स्थिति में पीठासीन पदाधिकारी की देख-रेख में कमिशनिंग की जायेगी एवं पीक पेपर सील कर उनका हस्ताक्षर प्राप्त किया जायेगा। ध्यान रखना है कि वास्तविक मतदान के क्रम में खराब हुए सी0यू0 में यदि एक भी मत डाला गया हो तो वह भी प्रतिस्थापित ईवीएम के साथ बज्रगृह में रखा जायेगा।ईवीएम कमिशनिंग एवं कमीशन ईवीएम को सुरक्षित संधारण एवं वितरण के क्रम में बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

भाजपा आइटी सेल का कार्यशाला संपन्न

नवादा : भाजपा आईटी एवं सोशल मिडिया का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण वर्ग आईटी सेल के जिला संयोजक अभिजीत कुमार की अध्यक्षता एवं नवादा भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मुना जी के मार्गदर्शन में भाजपा जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन ज़िला सहसंयोजक मनीष गोविंद ने किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से नमो ऐप एवं 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित सेवा और समर्पण अभियान एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुआ।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष संजय मुन्ना ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दिया। ज़िला अध्यक्ष संजय मुन्ना, अभियान प्रभारी रामानुज कुमार तथा शैलेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कल 17-09-21 को सुबह 9 बजे ज़िला कार्यालय में केक काटा जाएगा, उसके बाद 9:30 बजे संकटमोचन मंदिर में प्रधानमंत्री के लम्बी आयु के लिए प्रार्थना किया जाएगा, उसके बाद 10 बजे नवादा सदर प्रखंड कार्यालय के टिका केंद्र में तिलकोत्सव कार्यक्रम, 10:30 बजे सदर अस्पताल में फल वितरण तथा 12 बजे दिन में ज़िला कार्यालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का चित्र प्रदर्शनी लगाया जाएगा।

जिला संयोजक अभीजीत कुमार तथा जिला सह संयोजक अविनाश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया एवं सभी लोगों को नमो ऐप से जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम को  मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह अभियान प्रभारी रामानुज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यशाला में ज़िला महामंत्री नरेश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष नीति नंदन सिंह , रामदेव यादव,विजय पांडेय, प्रताप रंजन,नालन्दा जिला प्रभारी नविन केशरी,जिला मंत्री अशोक चव्हाण,ज़िला प्रवक्ता अवणिकांत भोला ,प्रेम चंद पटियाला ,विशव सिंह विशू ,जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, सुरेंद्र कुमार गोलू, गुलशन कुमार, अजित शंकर, गुड्डु राय भट,पंकज कुमार,गौतम कुमार,मनीष कुमार,भीम सिंह,संतोष सिंह, तेजस सिन्हा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तीसरे चरण नामांकन के पहले दिन रजौली में विभिन्न पदों पर नामांकन के 220 पर्चा दाखिल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन का कार्य गुरूवार से शुरू हो गया। तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान को ले  पहले दिन नामांकन के लिए गजब का उत्साह लोगों के बीच दिखा।विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए पहले दिन 220 पर्चा दाखिल किया गया।
जिला परिषद की उम्मीदवारी को ले नामांकन का कार्य अनुमंडल सभागार में किया जा रहा है।यहां पहले दिन जिला परिषद उम्मीदवारों की नामांकन शून्य रहा।

इधर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों के लिए पहले दिन मुखिया पद के लिए के लिए महिला 11 एवं पुरुष 8, पंचायत समिति पद के लिए महिला 4 एवं पुरूष 8, सरपंच पद के लिए महिला 4 पुरुष 14,वार्ड सदस्य पद के लिए महिला 62 एवं पूरूष 81,पंच पद के लिए महिला 11 पुरुष 15 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।नामांकन के पहले दिन काफी गहमागहमी का माहौल रहा।

पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर हो रहे नामांकन के दरम्यान वार्ड सदस्य पद पर नामांकन कराने के लिए प्रत्याशियों में होड़ मची हुई है। मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति की तुलना में कई गुणा अधिक प्रत्याशी वार्ड सदस्य पद पर नामांकन कराने के लिए काउंटर पर पहुंच रहे हैं। सभी पदों की तुलना में लोग वार्ड सदस्य पद ज्यादा चाह रहे हैं। ऐसा इसलिए है  क्योंकि अब इस पद पर भी कमाई की पूरी गुंजाइश बन गयी है। ठीक इसके उलट पंच सदस्य पद के लिए लोगों की चाहत बहुत कम है। दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ जहां नामांकन करने वाले काउंटरों पर प्रत्याशियों व प्रस्तावकों की भीड़ रही तो एनआर कटने वाली काउंटर पर भी लोगों की भीड़ उमडा हुआ था।

प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन कराने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।15 पंचायतों वाले रजौली प्रखंड में होने वाले चुनाव के नामांकन को ले प्रखंड परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि नामांकन के दरम्यान असमाजिक तत्वों एवं प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंची भीड़ के द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न किया जा सके। आगामी 22 सितंबर तक नामांकन होना है।

जानकारी के मुताबिक प्रखंड के पन्द्रह पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 343 है।जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 58 हजार तथा महिला मतदाताओं की संख्या 54 हजार 3 सौ 20 है। प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 2 पद, मुखिया के लिए 15 पद, सरपंच के लिए 15 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 19 पद, वार्ड सदस्य के लिए 181 पद तथा पंच के लिए 181 पद हैं।तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रखंड में कुल 194 मतदान केन्द्र है। जिनमें मूल मतदान केन्द्र 181 तथा 13 सहायक मतदान केन्द्रों पर मतदान कराए जाएंगे। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित काउंटर के आसपास 100 गज की दूरी तक धारा 144 लागू रहने के बावजूद नामांकन कराने आये प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

नामांकन के पहले दिन मुखिया, सरपंच तथा पंचायत समिति समेत वार्ड व पंच सदस्य पद के नामांकन की होड़ के कारण कोरोना गाइडलाइन एवं आदर्श आचार संहिता से संबंधित सारे नियम कानून ध्वस्त हो गया। प्रत्याशियों के साथ काफी संख्या में पहुंचे समर्थकों द्वारा प्रखंड कार्यालय के बाहर आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ाते देखा गया। कोरोना काल में भी न तो किसी प्रत्याशी द्वारा मास्क पहना गया और न हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही उनके समर्थकों द्वारा ही। नतीजा यह रहा कि नामांकन के क्रम में प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा खुलकर आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई।सुरक्षा को ले थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में एसआई अरूण कुमार पासवान, एसआई सुनील सिंह, एएसआई रजनीश कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद थे।

विधिक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा : व्यवहार न्यायालय से जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएनएस पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रैली के माध्यम से गरीब एवं नि:सहाय व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के विषय में जानकारी दी गई।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि केंद्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्यों द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे जिले के ग्रामीण स्तर और सबसे निचले पायदान तक के लोगों को उनके विधिक अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों को अपने अधिकारों का ज्ञान नहीं होगा, तब तक स्वतंत्र और सक्षम समाज की कल्पना नहीं की जा सकती । इसी को सार्थक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।