Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

बारटांड़ा में थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, फिर हुई महिला की मौत

– एक घर से चार महिला समेत पांच की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाराटांङ गांव में रहस्यमय बुखार से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर शाम पावापुरी बिम्स में इलाजरत दिलीप राम की पत्नी बेवी देवी की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। इस प्रकार एक घर से चार महिला समेत पांच की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। देर शाम शव के घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

मुखिया अफरोजा खातुन के पहल पर समाहर्ता यशपाल मीणा ने जिले से मेडिकल टीम को बारटांड़ा भेजा है। लेकिन आश्चर्य यह कि अबतक बीमारी के कारणों का पता लगाने में चिकित्सक विफल साबित हुये हैं। यहां तक बिम्स के चिकित्सकों ने भी बीमारी के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। मृतका अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गयी है। पति काम करने बाहर गया है। ऐसे में इलाज से लेकर अंतिम संस्कार तक की जिम्मेवारी मुखिया उठा रही है।

उन्होंने समाहर्ता से बेवी देवी के शव का पोस्टमार्टम कराने व मौत के कारणों का पता लगाने का अनुरोध किया है। बारटांड़ा गांव में रहस्यमय बुखार से मौत के बाद ग्रामीणों में अज्ञात भय व्याप्त हो गया है। किसी अनहोनी की आशंका से लोग रतजगा करने पर मजबूर हैं। एक दूसरे के घर आने जाने से परहेज करने लगे हैं। फिलहाल मुखिया की मौजूदगी में मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही बावजूद बीमार होने का सिलसिला जारी है।

मघा का प्रवेश मंगलवार को, अल्पबृष्टि की संभावना

नवादा : कृषि के लिए मशहूर मघा नक्षत्र का प्रवेश मंगलवार को दिन के 03 बजकर 33मिनट पर होगा। अश्लेषा से किसानों को निराशा के बाद मघा से भी कोई खास उम्मीद नहीं है। मघा नक्षत्र में अल्पबृष्टि की संभावना है। ऐसे में धान के खेतों में पानी की कमी हो सकती है।

इस बावत कृषि कवि घाघ कहते हैं:- आर्द्रा चौथ, मघा पंचक। यानी आर्द्रा बरसा तो चार नक्षत्र में अच्छी बारिश होगी और मघा बरसा अगले पांच नक्षत्रों में अच्छी बारिश होगी।

वैसे कहा गया है:- होनी,जानी,पानी, व्यास मुनी भी न जानी। पिछले कई वर्षों से मौसम का चक्र गड़बड़ चल रहा है। इस वर्ष भी रोहिणी नक्षत्र से बारिश आरंभ हुई वह जारी रही। किसानों को धान के बिचङे डालने में विलम्ब हुआ तो धान की रोपनी में भी बिलम्ब हुआ। जिले में लक्ष्य के अनुरूप धान की रोपनी नहीं हो सकी।

अब जब धान की रोपनी हो चुकी है तो खाद के लिए मारामरी है। प्रशासन के लाख चेतावनी के बावजूद खाद की कालाबाजारी जारी है। बहरहाल मघा का प्रवेश मंगलवार को होने के साथ मौसम में बदलाव की संभावना है। इसके साथ ही छह दिनों के बाद श्रावण मास की विदाई रक्षाबंधन के साथ हो जायेगा।

प्रशासन एकादश ने पब्लिक एकादश को सात विकेट से रौंद कप पर जमाया कब्जा

नवादा : जिले के अकबरपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पब्लिक एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने संघर्षपूर्ण मैच में पब्लिक एकादश को 7 विकेट से पराजित कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया। इससे पहले पब्लिक एकादश के कप्तान राजीव कुमार बॉबी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पब्लिक एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 108 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें लाइक उद्दीन ने 25 रन गुड्ड कुमार ने 24 रन प्रशांत कुमार सिन्हा ने 12 रन नवलेश यादव 8 रन अजीत कुमार बर्णवाल 10 रन, मोहम्मद प्यारे 12 रन एवं कप्तान राजीव कुमार बॉर्बी नाबाद 14 रन ,अशोक यादव नाबाद 9 रन मुख्य स्कोरर रहे।

प्रशासन के तरफ से थानाध्यक्ष अजय कुमार 16 रन देकर 2 विकेट रंजीत कुमार 26 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। प्रशासन एकादश के तरफ से ओपनर बल्लेबाज थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं रंजीत कुमार ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी किया। उसके बाद राहुल एवं रंजीत ने पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 40 रनों का योगदान दिया। अंत में 11वीं ओवर की आखिरी गेंद पर सब इंस्पेक्टर शहरोज अख्तर ने विजयी चौका लगाकर प्रशासन एकादश को विजय बनाया।

प्रशासन एकादश की रंजीत कुमार को ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। एक और अनूठा पहल हुआ विजेता ट्रॉफी प्रशासन एकादश के कप्तान थानाध्यक्ष अजय कुमार को सबसे बुजुर्ग दर्शक महेश राजवंशी के द्वारा प्रदान किया गया। उपविजेता कप थाना अध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा राजीव कुमार बॉबी को प्रदान किया गया। मैच देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता थी अगल-बगल गांव से हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

सब्जी दुकान में लगी आग हजारों की नुकसान

नवादा : हिसुआ- नवादा पर पर प्रखंड के सेराज नगर बाजार के सब्जी दुकान में आग लगने से हजारों रुपये के समान जलकर खाक हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया। सब्जी विक्रेता बभनौर निवासी मो इलियास ने बताया कि शाम करीब 8 बजे के लगभग सब्ज़ी का दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह अचानक अगल बगल दुकानदार के द्वारा सूचना मिला कि आपकी दुकान में आग लगा हुआ है। आकर देखा तो सब्जी का दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।

उन्होंने बताया की इसके पहले भी अज्ञात लोगों द्वारा सब्जी दुकान में आग लगा दिया गया था जिसका मुआवजा आज तक नही मिला। यह दूसरी घटना है। अंतिम सोमवारी के लिये फल, नारियल पूजा की सामग्री बिक्री के लिए भरा हुआ था। 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है। लोगो ने बताया की आग इतना भयंकर था कि दुकान के साथ बर के पेड़ का एक हिस्सा जल गया। पीड़ित द्वारा हिसुआ थाना जाकर सूचित करने के बाद छोटा अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया। मो इलियास ने थाने में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कार्यकर्ताओं ने मनायी तीसरी पुण्यतिथि

नवादा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नवादा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेईक की तीसरी पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता मनाई गई।

मौके पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह भाजपा नेता अनिल मेहता ,जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, जिला मंत्री उपेंद्र चंद्रवंशी, पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक विश्वास सिंह विशु एवं व्यवसाय मंच अध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता, जिला प्रवक्ता प्रेमचंद पटियाला, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, अति पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री महावीर, चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार, भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए उनके कार्यकाल में किया गये कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

राजद की बैठक में सरकारी योजनाओं पर पैनी निगाह रखने का निर्देश

नवादा : जिला राजद कार्यकर्ताओं, प्रखंड अध्यक्षों, वार्ड सदस्यों की बैठक जिला राजद कार्यालय में विधायक विभा देवी की अध्यक्षता की गई। जिला अध्यक्ष ने संबोधन कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं नाली गली में जमकर लूट हो रही है। जिला के डीलर गरीबो की हकमारी कर रहे हैं। स्कूलों में पढ़ाई नगण्य है।

आंगनवाड़ी का हाल खास्ता है। गरीबों पिछड़ों की हकमारी न हो इसके लिए कार्यकार्ता नेताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं पर पैनी निगाह रखने का आह्वान किया। मौके पर नवादा विधायक विभा देवी के अलावे जिला राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव बाल्मीकि यादव ,राजद उपाध्यक्ष प्रिंस तम्मना ,राजद अनुसूचित जाति जन जाति के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ,राजद अनुसूचित जाति जन जाति के प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय रविदास सहित कई लोग मौजूद थे । ।

लक्जरी सेंट्रो कार के तहखाने में छिपा कर लाये जा रहे 177 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने प्रखंड कार्यालय गेट के सामने वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य से सेंट्रो कार के तहखाने में छिपा कर लाये जा रहे 177 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया। इस क्रम में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से महुलियाटांड़ के रास्ते कौआकोल की ओर सेंट्रो कार से अंग्रेजी शराब की बङी खेप ले जायी जा रही है। सूचना के आलोक में प्रखंड कार्यालय गेट के पास वाहन जांच आरंभ की। कार के आते ही उसकी तलाशी के क्रम में 177 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब में 375 एम एल का राॅयल स्टैग 25,इम्पीरियल ब्लू व एमसीयू का 82 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल है।

इस क्रम में वाहन सवार धंधेबाज झारखंड राज्य गिरिडीह जिला तीसरी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के चंदन हाजरा व वीरेंद्र यादव शामिल है। दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गरीबों पिछड़ों की हकमारी न हो इसके लिए कार्यकार्ता नेताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं पर पैनी निगाह रखने का आह्वान किया। मौके पर नवादा विधायक विभा देवी के अलावे जिला राजद अध्यक्ष महेंद्र यादव बाल्मीकि यादव ,राजद उपाध्यक्ष प्रिंस तम्मना ,राजद अनुसूचित जाति जन जाति के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ,राजद अनुसूचित जाति जन जाति के प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय रविदास सहित कई लोग मौजूद थे।

शिक्षा ऋण के लिए 3727 आवेदनों को दी गयी स्वीकृति

नवादा : जिलाiधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभा कक्ष में उज्जवल कुमार सिंह तकनीकी विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में पथ प्रमंडल भवन, प्रमंडल लोक स्वास्थ्य, प्रमंडल नगर विकास, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण , ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रजौली, जिला योजना कार्यालय, लघु सिंचाई प्रमंडल, नहर प्रमंडल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, राष्ट्रीय उच्च पथ नवादा आदि की अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह ने सभी कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य करना सुनिश्चित करें । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में कुल 124 सड़कों का निर्माण विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजना है जिसके तहत लघु सिंचाई प्रमंडल नवादा के कुल 116 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें आहर पईन 25 तालाब 89 और बीयर दो कुल 116 योजना है जिसमें से आहर पईन 16 तालाब 79 बियर एक कुल 96 योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 20 योजनाएं अपूर्ण है जिस पर कार्य प्रगति पर है।

इसके अलावे प्रस्तावित योजना में आहर 23, तालाब 21 , कुल 48 योजनाएं प्रस्तावित है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के जिला में कर्पूरी छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जिसमें चहारदीवारी और भवन का निर्माण प्रगति पर है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भवन का स्ट्रक्चर पूर्ण हो चुका है। पेंटिंग और पर्स का कार्य तेजी से चल रहा है। इस पर कुल लागत 329 लाख रुपए है।

नवादा जिले के युवाओं और युवतियों के लिए तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है। इसके अंतर्गत जिले में 40082 लक्ष्य आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य था जिसके विरुद्ध डीआरसीसी में 5340 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 3727 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना इंटर पास ऐसे युवाओं को दिया जाता है जो आगे की पढ़ाई नहीं कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं।

जिनकी उम्र 20 से 25 साल होनी चाहिए। इसके तहत प्रत्येक माह एक 1000 उनके बैंक खाते में दी जाती है। इसके तहत जिला में कुल लक्ष्य 13319 आवेदन प्राप्त करने का था जिसमें से डीआरसीसी में कुल 1909 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1251 आवेदन को स्वीकृत किया गया है । इसमें जिला का रैंक 27 है जिस पर अपर समाहर्ता ने नाराजगी व्यक्त की और जिला योजना अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी प्रगति के लिए हर संभव कदम उठाएं।

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिले का कुल लक्ष्य 678001 प्राप्त करने का था जिसमें जिसमें स्कूल 29519 को स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि अभी शहरी क्षेत्रों में 20 ls 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। लेकिन विद्युत शुल्क मात्र 21 वसूली की जा रही है। जिस पर अपर समाहर्ता ने असंतोष व्यक्त किया और निर्देश दिया कि 80 से अधिक वसूली करना सुनिश्चित करें। बैठक में तकनीकी प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, पीएचईडी ,नगर विकास स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ अन्य कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

कांग्रेस का परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

नवादा : कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मन्टन सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय परिचर्चा कार्यक्रम मॉर्डन स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और अपनी अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा। अध्यक्ष ने मुख्य रूप से कहा कि जो भी कार्यकर्ता हैं वे अपने कार्य का सही रूप से निर्वाहन नहीं करेंगे उनके जगह पर दूसरे को जवाबदेही दी जाएगी। कार्यक्रम में हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने विशेष रूप से संगठन मजबूत करने पर चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अनुज कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओं में हौसला आफजाई की जरूरत है। सभी लोगों को मिलकर कार्य करना होगा तभी पार्टी आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम में अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह ,पूर्व अध्यक्ष रामनरेश सिंह ,पूर्व अध्यक्ष आभा देवी ,कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खान, रजनीकांत दीक्षित, अंजनी कुमार पप्पू ,गोपाल कुमार, राम आशीष कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता

मुहर्रम को ले 120 स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी

– जुलूस के लिए नहीं लिए जाएंगे आवेदन

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीना के निर्देश के आलोक में विश्वान के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए सभी अंचलाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा की गई। इस अवसर पर उज्जवल कुमार अपर समाहर्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इस वर्ष जुलूस नहीं निकलेगा।

जुलूस के लिए किसी प्रकार का आवेदन नहीं लिया जाएगा। सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों में ही मुहर्रम का त्यौहार मनाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक नवादा ने भी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम का पर्व 19]20 और 21 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसके लिए सभी थाना अध्यक्ष , प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार संवेदनशील स्थलों पर 24 घंटे निगरानी करेंगे। जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मिट्टी जो कर्बला के मैदान में पहुंचाएंगे उन व्यक्तियों की सूची और मोबाइल नंबर सभी थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास कार्य नोट कर लेंगे।

उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने कहा कि 120 स्थलों पर जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । 107 की कार्रवाई के लिए 886 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिस पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि वागी बरडीहा संवेदनशील स्थल है जहां पर लगातार पैनी नजर रखी जाएगी। धमोल भी संवेदनशील स्थलों में आता है इस पर भी गहन निगरानी की जाएगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता ,कार्यपालक अभियंता भवन, सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी के साथ-साथ जिले के सभी थाना अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया अमहरा व बाराटांड़ गांवों का दौरा

नवादा : जिलापदाधिकारी यश पाल मीणा आज गोविंदपुर प्रखंड के अमहारा और बाराटाड गांव का निरीक्षण किया जहां रामविलास के परिवार में उनके साथ 4 व्यक्तियों की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर ने बताया कि रामविलास का परिवार उनके ससुराल अम्हारा गांव में रहता है। जिसकी दो बेटी और एक भाभी की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है।

गौरी राजवंशी ससुर ने बताया कि 1 सप्ताह पहले ईट भट्ठा पर काम कर गांव आए थे जहां स्थानीय डॉक्टर से दिखाने के बाद पूर्ण रूप से ठीक हो गए थे।लेकिन फिर बीमारी बढ़ गई और बच नहीं पाए। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र की पानी की गुणवत्ता की जांच करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इनके सभी परिवार को आइसोलेटेड करें और सभी प्रकार की आवश्यक जांच कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। परिवार के निकट संबंधी को परिवारिक सुरक्षा का लाभ और कबीर अंत्येष्टि की राशि सुलभ करा दी गई है। जिला अधिकारी ने ब्लड टेस्ट और कोविड-19 की जांच करने का भी निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को राधेश्याम पीडीएस की दुकान को पूर्ण जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया । स्थानीय लोगों ने उन पर कई अनियमितता करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उस क्षेत्र की मेडिकल दुकानों की जांच और झोलाछाप स्थानीय डॉक्टरों की जांच करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने डॉ अशोक कुमार डीआईओ को निर्देश दिया कि सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। अम्हारा और बाराटाड दोनों गांव में शत.प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें और उनके परिवार को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर नीरज कुमार को जिलाधिकारी ने कहा कि इनके परिवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें और सभी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान करें। भ्रमण के दौरान चंद्रशेखर आजाद अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली, नीरज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी वर्षा रानी, डॉ अशोक कुमार डीआईओ, सतीश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक आदि के साथ.साथ गांव के सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे।