Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

झंडोत्तोलन कार्यक्रम में आला अधिकारियों ने की शिरकत, जिले के विकास कार्य की दी जानकारी

नवादा : जिले के हरीश्चंद्र स्टेडियम में 75 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के डीएम, एसडीओ, सहित प्रशासनिक आला अधिकारियों ने शिरकत की। डीएम ने झंडोत्तोलन कर संयुक्त परेड की सलामी ली। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ससम्मान तिरंगे को फहराया गया। सभी ने तिरंगे की सलामी दी और राष्ट्रगान गाने के बाद एक-दूसरे का अभिवादन किया।डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि युवा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की कुर्बानी को याद करें।

नवादा में सदियों से स्थापित मंदिर मस्जिद साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौतियों के बीच विकास कार्य जारी है। उन्होंने जिला प्रशासन की एक वर्ष की उपलब्धि को गिनाया। कहा कि गत वर्ष 8 अप्रैल को कोरोना का पहला मामला आया। आज जिले में एकमात्र पॉजिटिव केस है। अन्य जिलों की तुलना में हम काफी बेहतर स्थिति में है। सभी लोग मास्क का उपयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन करें। सात निश्चय योजना का उल्लेख किया। कहा कि जल जीवन हरियाली योजना से पोखर का जीर्णोद्धार कराया गया है।

राज्य में पीएम आवास योजना में नवादा जिला तीसरे स्थान पर है। वारिसलीगंज व रजौली में लोक शिकायत केंद्र लगा कर मामलों की सुनवाई की गई और मामले निबटाए गए। हर प्रखंड में आयोजन होगा। 160 पंचायतों में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया है। सदर अस्पताल में RTPCR लैब लगाया गया है। जीविका दीदी की रसोई खोली गई है। पीएचसी को सुदृढ़ किया गया है। मद्य निषेध को लेकर लोगों को जागरूक किया जा है रहा है। 27 अगस्त को पटना से ककोलत एक टीम आएगी। राजमार्ग संख्या 31 का चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

दूसरी ओर रजौली इंटर विद्यालय में एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी। मौके पर अनुमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिले में पहली बार रजौली एसडीएम ने चार से अधिक दशकों तक पत्रकारिता क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे रवीन्द्र नाथ भैया को सम्मानित कर नयी परंपरा की शुरुआत की। इसके लिए जिले के पत्रकारों ने उनका आभार प्रकट किया। मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।