16 सितंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

अभियन्ता दिवस के अवसर पर ईo विजय राज शहर को जंगल प्लानेट बनाने का लिया निर्णय

छपराः अभियन्ता दिवस के अवसर पर संस्थापक ईo विजय राज ने छपरा शहर को जंगल प्लानेट बनाने का निर्णय लिया है और छपरा जंक्शन परिसर मे पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। छपरा मे सौंदर्यीकरण के लिए jungle planet बनाने मे सहयोग भोपाल मध्यप्रदेश मे बना जंगलवास का रहेगा जो साक्षी भारद्वाज ने बनाया है।

संस्थापक ई. विजय राज का सहयोग कर रही प्रो०साक्षी भारद्वाज का कहना है कि जैसे जंगलवास मे 800 Sq ft मे 4500 पेड़ों से उर्बन मिनी जंगल का निर्माण करा हैं जहाँ प्लास्टिक के बोतल और नारियल के गोले जैसे अतिरिक्त चीजों से वृक्षारोपण करा हैं बिल्कुल वैसे ही छपरा शहर को वेर्टिकल उर्बन जंगल का निर्माण करके पर्यवारण को शुद्ध किया जा सकता है।

swatva

इससे प्रकृति की रौनक बनी रहेगी। अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा कि पौधा लगाने का लक्ष्य शहरी इलाकों में टीम की अहम भूमिका रहेगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्य राशिद रिज़वी ने कहा कि युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा। देश व समाज को बदलने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ छपरा जंक्शन परिसर के मोटर साइकिल स्टैंड और परिसर मे किया गया।वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अमितं रेलवे चाइल्ड लाइन, सदस्य निशांत, शुभभ, बवाली,आकाश, महेश सिंह मोटरसाइकिल स्टैंड, अभिषेक, देव अग्रहरि, उज्जवल, दिव्यांशु पांडेय,राहुल, प्रतीक, विवेक गोलु, आदि सदस्यो की भूमिका सराहनीये रही।

रोटरी क्लब छपरा द्वारा रोटरी वीकली मीटिंग में इंजिनियर्स डे मनाया

छपराः रोटरी क्लब छपरा ने रोटरी वीकली मीटिंग में इंजिनियर्स डे मनाया। रोटरी क्लब के मेंबर रोटेरियन इंजीनियर अमरेश मिश्रा, रोटेरियन इंजीनियर सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ रोट्रैक्टर इंजीनियर इरफान आलम को रोटरी क्लब छपरा के तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब छपरा के प्रसीडेंट रोटेरियन अमरेंदर सिंह ने किया और बोले कि रोटरी क्लब में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी इंजीनियर दिवस मनाया जा रहा है,साथ ही सभी इंजीनियर को बधाई भी दिए।

इस कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इंजीनियर डे कब से मनाया जाता है और किसके जन्मदिन पर यह दिवस की शुरुआत हुआ था। इंजीनियर डे पर रोटेरियन एच के वर्मा ने इंजीनियर के महत्व पर प्रकाश डालें और बोले कि आज के परिवेश में सभी इंजीनियर है जो थोड़ा बहुत जोगार टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हो। रोटेरियन अमरेश मिश्रा ने रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया।

इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित करने से लोगो का हौसला बढ़ता है और बढ़िया से कम करने का जुनून पैदा पैदा होता है। इस कार्यक्रम में रोटेरियन करुण सिन्हा, रोटेरियन सहज़ाद आलम, रोटेरियन वीणा सरण , रोटेरियन अर्चना रस्तोगी, रोटेरियन सुमेश कुमार, रोटेरियन आज़ाद खान, रोटेरियन मसउद आलम, रोट्रेक्ट प्रसीडेंट संकेत रबी, सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गोपेश्वर नगर गर्ल स्कूल कैंपस में 2 महीने के अंदर तीसरी बार

छपराः भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गोपेश्वर नगर गर्ल स्कूल कैंपस में चोरों के द्वारा 2 महीने के अंदर तीसरी बार चोरी जैसे घटना के अंजाम दिया गया है।आपको बताते चलें कि इसके पहले भी गर्ल स्कूल कैंपस में दो बार चोरों के द्वारा चोरी का अंजाम दिया जा चुका है। इस बार तीसरी घटना है और उसी कैंपस में एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए की समान एवं जेवरात ले गए हैं।

इसके पहले कि एक घटना में एक आरोपी को भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार की गई थी। जिसके पास से सामान भी बरामद हुआ था। लेकिन इसके बावजूद भी चोरों का मनोबल डाउन नहीं हुआ है जिसके वजह से तीसरी बार भी चोरी जैसे घटना का अंजाम देने में बाज नहीं आए हैं। बेखौफ चोरों ने घर के ताला तोड़कर चोरी के अंजाम दिया है। घर में रखे सिलाई मशीन और महंगे सारी कपड़ा सहित कई सोने चांदी के जेवरात भी चोर ले गए हैं।

पीड़ित परिवार रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि घर के एक सदस्य बीमार है जिन का इलाज दूसरे राज्य में चल रहा है जहां सभी लोग इलाज कराने में जुटे हुए हैं इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को देखते हुए चोरी जैसे घटना के अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार के अनुसार इस मामले को लेकर भगवान बाजार थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वेक्टर बोर्न डिजीज पर आयोजित दो दिवसीय समीक्षा बैठक का हुआ समापन

छपरा: वेक्टर बोर्न डिजीज पर आयोजित दो दिवसीय समीक्षा बैठक का समापन बुधवार हो हुआ। समीक्षा बैठक के प्रथम दिन जहाँ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। वहीं बैठक के दूसरे दिन कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुयी। बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, भारत सरकार, के अपर निदेशक एवं संयुक्त निदेशक के साथ जिलों के वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल विभाग के अधिकारी सम्मलित हुए। इस दौरान बिहार में कालाजार कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति एवं इसके उन्मूलन को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी।

बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, भारत सरकार, के अपर निदेशक डॉ. नुपुर रॉय ने कालाजार उन्मूलन में बिहार के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रखण्ड जो कालाजार से मुक्त हो गए हैं, वहाँ भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नए मामले की सही समय पर पहचान करना आवश्यक है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में आईआरएस की गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव, ऐसे क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग, सर्विलांस तथा सर्वे भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कालाजार मरीजों की पहचान करने एवं उन्हें चिकित्सकीय सेवा प्रदान के दौरान भी काफ़ी सतर्कता की जरूरत है। यह सुनिश्चित कराना जरूरी है कि कालाजार मरीज का ईलाज प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा ही हो। उन्होंने कालाजार उन्मूलन की दिशा में वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल समन्वयक के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इनके सहयोग से कालाजार उन्मूलन के लक्ष्यों को हासिल करने में काफ़ी मदद मिली है। उन्होंने फाइलेरिया एवं कालाजार कार्यक्रम से जुड़े सहयोगी संस्थानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश भी दिए।

वेक्टर बोर्न डिजीज कण्ट्रोल प्रोग्राम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने कहा विगत 7 सालों में कालाजार के मामलों में काफ़ी कमी आयी है। वर्ष 2014 में बिहार के 33 जिलों के 130 प्रखंड कालाजार एंडेमिक थे। वहीं, अब 2021 में राज्य में कोई भी प्रखंड एंडेमिक नहीं हैं।

विद्यालय खुलने के बावजूद भी बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा डिजिटल मंच

छपराः विश्व के कोने-कोने मे कोरोना महामारी COVID-19 के चलते पिछले वर्ष से बच्चो के प्रभावित पठन-पाठन के लाॅस को पाटने के लिए बिहार के सैकडो शिक्षको ने डिजिटल माध्यम से लाखो छात्र छात्राओ को शिक्षा देने के लिए T B T शोसल मंच की शुरूआत की। कक्षा 1 से 12 तक सरकारी विद्यालयो में पढाने वाले शिक्षको ने विद्यालय बंदी के बावजूद भी The Bihar Teachers History Maker’s मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा “T B T “डिजिटल मंच के द्वारा कक्षा 1 से 12 के बच्चो को पिछले वर्ष शिक्षा देना आरंभ किया जो आज विद्यालय खुलने के बावजूद भी बच्चो के लिए वरदान साबित हो रहा है।

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार के लगभग सभी जिलो के सरकारी शिक्षको ने विडियो अपलोड कर बीस ब्लाॅग के माध्यम से शिक्षा जारी रखे।B.E.P. पटना के द्वारा शुरू किये गये Catch-up-Coourse को T B T मंच के शिक्षक शिक्षिकाओ ने सफलता पूर्वक पूरा करके अपनी महत्वपूर्ण जबाबदेही को पूर्ण कर एक नया संदेश देने का काम किया है।

उपरोक्त कार्यो के लिए T B T मंच ने बिहार के 110 शिक्षक शिक्षिकाओ को पटना सेन्ट जेवियर्स टीचर्स ट्रेनिंग कालेज पटना के भव्य सभागार मे सम्मानित किया गया। इस सम्मान मे सारण के छः शिक्षको ने सम्मान प्राप्त किया। सम्मान पाने वालो मे गोगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागाॅव सारण के राजीव रंजन, कन्या मध्य विद्यालय अमनौड के शिक्षक राजन कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय मटिहान दरियापुर के बलवंत कुमार एवं प्रणया कुमारी।

राम जयपाल उच्च विद्यालय खानपुर दरियापुर संगीता कुमारी, मध्य विद्यालय शिवरी मशरख के उर्मिला त्रिवेदी सामिल है। इन सभी को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जन शिक्षा निदेशक सह शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक SCERT पटना,नालंदा ओपेन युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डाक्टर के सी सिन्हा एवम मैत्रेय कालेज आफ एजुकेशन एण्ड मनेजमेंट के प्राचार्य डाँ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से शिक्षको को स्मानित किया। इस कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि मे प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक कौशल किशोर, एस सी ई आर टी के व्याख्याता डाँक्टर आभा रानी, डाक्टर वीर कुमारी कुजूर, डाक्टर तेज नारायण प्रसाद एवं सैकडो शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़, अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक

छपराः सुमित कुमार सिंह माननीय मंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी बिहार-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला की अध्यक्षता में बाढ़, अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री का प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार के द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात माननीय मंत्री के द्वारा प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा से मृत हुए कुल 48 व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रुप में प्रत्येक को 4 लाख रुपये राषि का स्वीकृत्यादेश वितरित किया गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 13 सितम्बर 2021 तक कुल 1279.58 एमएम वर्षा होने की सूचना है जबकि सामान्य वर्षापात 1001.36 एमएम तक अनुमानित था। सरकार के आकलन से 21.79 एमएम वर्षापात ज्यादा रिकार्ड की गयी है। वर्ष 2021 में अबतक कुल 11 अंचलों के बाढ़ से प्रभावित होने की जानकारी दी गयी है। इसमें रिविलगंज, सदर छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, मकेर, पानापुर, तरैया, दरियापुर, दिघवारा एवं सोनपुर शामिल है।

बाढ़ 2021 में अबतक कुल 68 पंचायतों के भी प्रभावित होने की जानकारी दी गयी। कुल 162 गाँव एवं दो लाख पचीस हजार आठ सौ चौबीस लोगों के बाढ़ से प्रभावित होने एवं एक लाख इक्हतर हजार नवासी लोगों के बाढ़ से निष्क्रमित होने की जानकारी दी गयी। बाढ़ में आवागमन के सुचारु ढ़़ग से चलाने के लिए कुल 297 नाव एवं एस.डी.आर.एफ. के तीन दलों के साथ 08 मोटरबोट चलाये जाने की जानकारी दी गयी। बाढ़ से प्रभावित लोगों को दो वक्त का गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने हेतु 41 सामुदायिक रसोई के संचालन किये जाने की जानकारी दी गयी। जिसमें अबतक कुल दो लाख चौवन हजार आठ सौै तीस बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया गया है।

प्रभावित परिवारों के बीच बाइस हजार एक सौ दो पॉनिथिन सीट्स का वितरण किया गया एवं प्रभावित परिवारों के बीच 7605 ड्राई राशन पैकेट का वितरण किया गया। बाढ़ से प्रभावित अंचलों में कुल 189 शरणस्थली चिन्हित किये गये है। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बाढ़ से संबंधित 54 प्रकार की मानव दवा के विरुद्ध 47 प्रकार के मानव दवा के उपलब्धता की जानकारी दी गयी। शेष दवा की उपलब्धता के संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को आदेषित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलन्त मेडिकल टीम का गठन किये जाने की बात बताई गयी।

बाढ़ शरणस्थली पर पेयजल हेतु कुल 44 अस्थाई चापाकल लगाये गये है तथा 524 अस्थाई शौचालय बनाये गये। कुल 145 चापाकलों की मरम्मति की गयी तथा 890 चापाकलों को संक्रमणरहित बनाया गया। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण कुल 85321.6 हेक्टेयर क्षेत्र मे लगी फसल की क्षति होने की जानकारी दी गयी। बैठक में उपस्थित माननीय विधायकगण, पार्षद एवं महापौर के द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया गया। सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवष्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

माननीय प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आमजनों के कल्याण एवं राहत के लिए सतत प्रयत्नशील है। वे स्वयं बाढ़ से जिले में हुई क्षति के आकलन करने पहुॅचे है। क्षति की वास्तविक स्थिति की जानकारी वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को देेगें। इस बीच राहत कार्य में लगे विभिन्न विभाग के पदाधिकरियों को पूरी पारदर्शिता से तत्परतापूर्वक अपने कर्तब्यों का निवर्हन करने का कहा। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि ढिलाई व लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। अंत में अपर समाहर्त्ता महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। बैठक में माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ जिले के माननीय विधायक, पार्षद, महापौर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित कर्मीगण उपस्थित थे।

तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच टीकाकरण अभियान तेज

छपराः जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के संभावनाओं के बीच कोविड टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया। अब 17 सितंबर को कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकरण के द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। जिले भर में सुबह 6:30 बजे से ही सभी सेशन साइट पर टीकाकरण हर हाल में प्रारंभ कर दिया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड 19 टीकाकरण का लाभ मिल सके। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

जिसमें विशेष रूप से दूसरे डोज़ लेने वाले व्यक्तियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी| ताकि लोग आसानी पूर्वक दूसरा डोज़ का टीकाकरण कराकर सुरक्षित रहें। टीकाकरण के समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है। टीकाकरण महा अभियान के दिन वैक्सीनेटर, वैरीफायर और वाहन चालकों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। वैक्सीनेटर और वैरीफायर ड्राइवर को 150 रूपये के लंच के व्यवस्था के साथ साथ ड्राइवर को अलग से 100 रूपये दिया जायेगा।

लाभार्थियों की संख्या अनुरूप आवश्यक लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता होगी सुनिश्चित:

आयोजित किये जाने वाले सत्र स्थलों पर वैक्सीन , सिरिन्ज एवं अन्य लॉजिस्टिक्स की प्रथम एवं द्वितीय खुराक के लिए लक्षित लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही वैक्सीन की उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि किसी प्रकार का अपव्यय न हो। जन मानस में कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए व्यापक पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

दोनों डोज लेने के बाद मिलेगी सुरक्षा: 

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविडशील्ड टीकाकरण की पहली डोज के बाद 84 दिन या कोवैक्सीन की पहली डोज के बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से लोग कोरोना वायरस से संक्रमण से पूर्ण तौर पर सुरक्षित हो जाते हैं। उनके शरीर में कोविड-19 वैक्सीन पहली डोज से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे, जिसके लिए सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है।

टीकाकरण के बाद भी नियमों का पालन जरूरी:

भविष्य में कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दूसरी खुराक लेना महत्वपूर्ण है। यह हर किसी (टीका लगा चुके और बिना टीका लगवाये) के लिए जरूरी है कि कोविड को रोकने में मदद करने के लिए मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और दूसरों से शारीरिक दूरी बनाए रखें।

शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभाग प्रतिबद्ध:

जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसको लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। सेकेंड डोज के लिए अलग से काउंटर बनाया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। इसकी वजह से हमें अभी से ही इस महामारी के खिलाफ सावधान होने की जरूरत है, ताकि हम तीसरी लहर से भी खुद को सुरक्षित रखने के साथ अपने बच्चों को भी इस महामारी के प्रभाव से दूर रख सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here