Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 सितंबर : नवादा को मुख्य खबरें

पीडीएस के चावल की कालाबाजारी को ले एसडीओ ने की कार्रवाई, विरोध में लाभुकों ने एमओ ऑफिस का किया घेराव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में पीडीएस से मिले सड़े चावल को बाजार में बेचने पर खरीददार के विरुद्ध एसडीओ द्वारा कार्रवाई की गयी। कालाबाजारी के नाम पर ट्रक जप्त कर लेने के मामले में रजौली के अंधरवारी के दर्जनों लाभुकों ने एमओ ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी की। अधरवारी गांव से दर्जनों की संख्या में पहुंचे लाभुकों ने एसडीओ, एमो के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

आक्रोशित लाभुक सोमवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के निर्देश पर एडीएसओ व एमओ द्वारा पकड़े गए पीडीएस का चावल लोड ट्रक को छुड़वाने के लिए खरीददार रंजीत कुमार की ओर से एमओ ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे। जिस समय कार्यालय का घेराव करने लाभुक पहुंचे, उस समय एमओ अपने कार्यालय में नहीं थे। जानकारी मिली कि वे अनुमंडल कार्यालय गए हुए हैं। एमओ के नहीं रहने पर कार्यालय पहुंचे लाभुकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

घेराव करने पहुंचे लाभुकों में रामचंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार और विजय कुमार आदि ने बताया कि जन वितरण की दुकान से जो चावल उन्हें दिया जाता है, वह खाने के लायक नहीं है। उसमें सफेद रंग का कीड़ा होता है। जिसके कारण मजबूर होकर वे लोग उस चावल को बेचकर दूसरा अनाज खरीद लेते हैं और वही वे लोग खाते हैं। जब उन्हें खाने योग्य चावल मिलेगा तो वे लोग चावल क्यों बेचेंगे।

लाभुकों का कहना था कि वे लोग जिस दुकान में चावल बेचते हैं उस दुकानदार को खरीदे गए चावल को बाहर बेचने में कालाबाजारी के नाम पर एसडीओ के द्वारा पकड़ लिया जाता है। ऐसे में उनलोगों से अब कोई दुकानदार चावल लेने के लिए तैयार नहीं है। जिससे उन लोगों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। या तो पीडीएस के द्वारा हमें खाने योग्य चावल मिले या फिर सड़े हुए चावल को लेकर उसे बाजार में बेचकर खाने योग्य अनाज लेने की छूट दी जाए।

लाभुकों का कहना था कि एसडीओ और एमओ दोनों पदाधिकारी मिलकर क्षेत्र में मनमानी कर रहे हैं। उनलोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। गौरतलब है कि 13 सितंबर को अंधरवारी पंचायत के परमचक गांव के गल्ला व्यवसायी रंजीत कुमार के दुकान के पास एक चावल लदा ट्रक खड़ा था। इसी बीच किसी ने ट्रक पर चावल लोड कर कालाबाजारी करने की सूचना एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष को दी।

सूचना के आलोक में एसडीओ ने एडीएसओ और एमओ को जांच के लिए भेजा। अधिकारियों ने  वहां पहुंचकर ट्रक को देखा तो उसमें चावल लोड था। जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर चावल लोड ट्रक को थाने लाया गया। ट्रक को रजौली लाने के क्रम में भी दर्जनों लाभुकों ने अधिकारियों को बताया था कि ट्रक पर लोड चावल उन लोगों ने बेचा है। लेकिन जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने उनकी एक भी न सुनी और ट्रक को जप्त कर रजौली ले आए। ट्रक जप्त किए दो दिन बीत चुके हैं, बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से लाभुकों ने बुधवार को रजौली पहुंच कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की।

विश्वकर्मा पूजा को ले बाजारों में चहल-पहल, सजी दुकान

नवादा : भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर शुक्रवार को मनायी जायेगी। नगर समेत जिले के प्रखंड मुख्यालयों व कस्बों में दुकानों, मंदिरों व विभिन्न संस्थानों की साफ सफाई में लोग सुबह से ही जुट गये हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजा जिले के तकनीकी संस्थानों, मोटर गैराजों, वाहन एजेंसियों सहित काष्ठ शिल्पियों द्वारा प्रमुख रूप से की जाती है। कई संस्थानों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

विश्वकर्मा पूजा को ले बाजारों में विशेष चहल पहल देखीजा रही है । बाजार में पूजा सामग्री व सजावट के सामानों की कई दुकानें सज गई हैं। लोग अपने वाहनों सहित उपकरणों की सजावट व पूजा-पाठ को ले खरीदारी करते देखे गए। स्थापित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में 17 सितंबर को होने वाले पूजा के लिए सारी तैयारियां करने में लगे हैं। विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाए जाने के लिए मंदिर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, सजावट व प्रकाश की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

तीसरे चरण पंचायत चुनाव को ले रजौली में नामांकन कार्य आरंभ

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण चुनाव को ले जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुआ। नामांकन को ले प्रखंड मुख्यालय में पंडाल के अलावे 16 काउंटर बनाए गए हैं। बता दें कि रजौली प्रखंड मुख्यालय में आगामी 16 सितंबर से नामांकन आरंभ हुआ। ऐसे में अधिकारी भी अपने नामांकन काउंटर को मुहूर्त रूप दिया है।

प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारीअनिल मिस्त्री ने बताया कि रजौली प्रखंड मुख्यालय में 16 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। इसके लिए 16 काउंटर बनाए गए हैं जहां विभिन्न पदों के मुखिया पद के लिए दो काउंटर , सरपंच पद के लिए दो काउंटर, पंचायत समिति पद के लिए दो काउंटर, वार्ड सदस्य के लिए 6 काउंटर पंच के लिए चार काउंटर बनाया गया है। प्रत्याशी अपने अपने नाम का पर्चा दाखिल करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो इसके लिए प्रखंड मुख्यालय परिषद में हेल्पडेस्क भी बनाए गए हैं जहां विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की नामांकन के दौरान परेशानी हुई तो उन्हें हेल्प किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के प्रस्तावकों के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रजौली प्रखंड मुख्यालय के पांच जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर अपने-अपने नाम का पर्चा दाखिल करें।

50 लाख रुपये मूल्य से अधिक का विदेशी शराब जप्त, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले शराब का भंडारण व तस्करी तेज हो गया है । देर शाम होते ही प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए शराब परोसने लगे हैं । इस कार्य में कोई पीछे नहीं है । जो शराब नहीं दे सकते वे शराब पीने के लिये नकद राशि दे रहे हैं । ऐसा इसलिए कि बिहार में बंद है शराब लेकिन हर जगह उपलब्ध है शराब के कारण हो रहा है।

शाम ढलते ही शराब तस्करी का सिलसिला आरंभ हो जाता है जो सुबह तक जारी रहता है। अधिकांश शराब तस्करी चोरी की गयी मोटरसाइकिल से की जाती है ताकि पुलिस पर नजर पङते ही छोड़ कर भागी जा सके ।इस क्रम में वारिसलीगंज पुलिस ने माफी गढ के पास छापामारी कर करीब 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का विदेशी शराब जप्त किया है । इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि पुलिस को माफी गढ के पास ट्रक से लाये गये विदेशी शराब की खेप उतारने की तैयारी में लगने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने वहां खङे ट्रक नम्बर एन एल 01 एडी 9466 की तलाशी आरंभ की। उपर से लदे धान के नीचे तहखाने को देख पुलिस दंग रह गयी । तहखाने में छिपा कर लाये जा रहे करीब 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का विदेशी शराब बरामद होते ही शराब समेत ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया ।इस क्रम में चालक, खलासी व शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठा फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है। बताया जाता है कि शराब की बङी खेप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले लाया गया था।