रहस्यमयी बुखार से दो बेटियों समेत मां की मौत, एक महिला और बच्ची अब भी अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के बाराटाड़ गांव के एक घर में एक साथ तीन लोगों की रहस्यमय मौत हो गई। मरनेवालों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। वहीं अब भी दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है।
घटना को लेकर गृह स्वामी रामविलास राम ने बताया कि हमारी दो बच्ची और पत्नी की मौत हुई है। बच्ची करिश्मा कुमारी 8 साल, सोनम कुमारी 2 साल व पत्नी लालो देवी 35 साल की तबीयत खराब रहने के कारण मौतहो गयी। घर की सबसे बड़ी बेटी निभा कुमारी की तबीयत खराब है और हमारी भाभी वेवी देवी की भी तबीयत खराब है। दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है। परिवार का कहना है कि बुखार से मौत हुई हैं।
सिर्फ महिलाएं बीमार :
चौंकाने वाली बात यह है कि परिवार में सिर्फ महिलाएं ही बीमार हुई है। जहां मरनेवाले दो बच्चियां और एक महिला शामिल हैं,वहीं अस्पताल में भी एक महिला और एक बच्ची को भर्ती कराया गया है। ऐसे में अब सवाल यह है कि यह किस प्रकार का बुखार है, जिसका असर सिर्फ महिलाओं पर हो रहा है।
शांति समिति की बैठक में पर्व को शांति पूर्वक मनाने का निर्देश
– कोविड के कारण नहीं निकलेगा जुलूस
नवादा : जिले के अतिसंवेदनशील अकबरपुर थाना परिसर में शनिवार को मुर्हरम पर्व को शांति एवं सौर्हादपूर्ण वातावरण में मनाने को ले थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इस दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में सार्वजनिक रुप से मोहर्रम का त्योहार नही मनाने और जूलूस निकालने और पैक नहीं बनाने का निर्देश दिया। लोग घरों पर ही इबादत के बाद फूल मालाओं का विसर्जन करने के लिए भीड़ इकत्र नही करे। इबादत के बाद कम से कम लोग कर्बला में जाकर फूल मालाओं का विर्सजन करे। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शांति भंग करने वाले असामजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहगी।
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि अभी भी कोरोना का मामला पुरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोग सावधानी बरते और कोविड नियमों का पालन करे। मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रशासन के गाइडलाइंस के अनुसार ही पर्व मनाने की बात कही। मौके पर एस आई सहरोज अख्तर, शैलेंद्र सिंह, महेश प्रसाद, पूर्व मुखिया नरेश कुमार उर्फ कारु माली, मो.आलम, मो. कलीम वारसी, उपसरपंच विनोद चौधरी समेत बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने वीडियोकांफ्रेंसिग के माध्यम से शिक्षा विभाग से संबंधित किया समीक्षा बैठक
नवादा : शनिवार को मुख्य सचिव बिहार के द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया। मौके पर जिला अधिकारी यशपाल मीणा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, डीपीओ मोहम्मद जमाल मुस्तफा आदि उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्ग 01 से 08 तक स्कूल 16 अगस्त 2021 से खुल रही है। जिसके बेहतर संचालन के लिए समीक्षा की गई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि सभी शिक्षक और बच्चे मास्क पहनकर स्कूल आएंगे और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करेंगे।
स्कूल के प्रधान सैनिटाइजर रखना सुनिश्चित करेंगे । सभी बच्चे एक दिन अल्टरनेट कर स्कूल आएंगे। स्कूल में 50% से ज्यादा उपस्थिति नहीं होनी चाहिए ।सभी शिक्षक टीकाकरण करवा कर ही स्कूल आएंगे। विद्यालय की साफ- सफाई के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन अनुश्रवण का कार्य करेंगे और स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे वि/सी के माध्यम से बताया गया कि सभी शिक्षकों की शत- प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए।
आइडी एक्सपर्ट हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा गिरफ्तार?
नवादा : आइडी एक्सपर्ट हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा को बिहार- झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी मुरादाबाद से होने की सूचना है। फिलहाल देर शाम शर्मा को झारखंड की राजधानी रांची लाया गया है। गिरफ्तारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है। वैसे गिरफ्तारी के बाद रजौली व सिरदला में पुलिस गश्त बढा दी गयी है।
सूत्रों के अनुसार शर्मा की गिरफ्तारी पटना एसटीएफ व झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत मोबाइल लोकेशन के तहत किया गया है। गिरफ्तारी की सूचना के बाद नक्सली संगठन में बेचैनी बढ गयी है। फिलहाल उनके जिम्मे मगध जोन की जिम्मेवारी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है। आधिकारिक तौर पर पर भले ही पुष्टि न की जा रही हो लेकिन सूत्र इसकी पुष्टि कर रहा है।
बाराटांड में टायफाइड से हुई मां-बेटी की मौत : एसडीओ
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाराटांङ गांव में रहस्यमय बुखार से एक ही परिवार के मां- दो बेटी कुल तीन की मौत व दो पीडित के खबर की जांच रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने मेडिकल टीम के साथ की। इस क्रम में 70 ग्रामीणों का कोरोना जांच के बाद टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि तीनों की मौत टायफाइड बुखार से हुई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती दो महिलाओं की जांच में टायफाइड की पुष्टि हुई है। फिलहाल दोनों भर्ती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है तथा दोनों खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाती लेकिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था इसलिए स्पष्ट रूप से कुछ कह पाना संभव नहीं है लेकिन दोनों बीमार जो लक्षण पाये गये हैं उससे पता चलता है कि तीनों की मौत भी टायफाइड से हुई होगी। इस बीच गोविन्दपुर मुखिया अफरोजा खातुन ने मृतक के आश्रित को फिलहाल तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है।