बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव के ब्रह्मस्थान के पास एनएच 31 पर कोचिंग पढ़ कर ऑटो से अपने घर वापस लौट रहे करीब 18 वर्षीय युवक गोलू कुमार को पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने ऑटो से खींच कर ताबड़तोड़ गोली मार दी, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों का कहना है कि गोलू इंटर में पढ़ रहा था और वह प्रत्येक दिन अपने गांव हासनचक से बाढ़ के चर्च रोड स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाया करता था।
सोमवार को पढ़कर जब वापस अपने गांव लौट रहा था तो पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर अचुआरा गांव के पास एनएच 31 को जाम कर दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच कर एनएच 31 जाम कर रहे परिजनों एवं ग्रामीणों को काफी समझा-बूझा कर जाम को समाप्त कराया।एनएच पर जाम कर दिये जाने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट