Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

एनटीपीसी ड्रेनेज में डूबने से दो सगे भाइ की मौत, ग्रामीणों ने गेट व सड़क जाम कर किया हंगामा

बाढ़ : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीते शाम में दो सगे भाई कल्लू और बल्लू की मौत एनटीपीसी द्वारा निर्मित ड्रेनेज में डूबने से हो गई और इससे पहले तो परिजनों ने दोनों बच्चे को गुमशुदगी का बात बताया पर गुरुवार की सुबह दोनों बच्चे का लाश ड्रेनेज में मिलने से आसपास के इलाकों में मातमी सन्नाटा पसर गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनटीपीसी के दोनों गेट और सड़क को जाम कर काफी हंगामा किया।

ग्रामीणों का कहना हैं कि 17 साल पूर्व एनटीपीसी द्वारा इस ड्रेनेज का निर्माण कराया गया था पर अब तक ड्रेनेज को ढका नहीं गया था। इसी कारण हमेशा इस ड्रेनेज में लोग डूबते रहते हैं। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे और ड्रेनेज को तत्काल ढ़कने की मांग एनटीपीसी अधिकारियों से कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने- बूझाने का काम कर रहे थे पर ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे।

वहीं जाम लगे रहने के कारण मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। एनटीपीसी द्वारा निर्मित खतरनाक डैंप में डूबकर छहलाते हुये दोनो बच्चो का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच -31एवं एनटीपीसी मेन गेट और मेटेरियल गेट को घण्टों जाम कर मुआवजा दिये जाने के साथ ही तत्काल डेंप को बंद करने की मांग कर रहे थे।

घण्टों बाद एनटीपीसी अधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच सुलह होने के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम को हटाया गया। एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा मृतक के पिता को संविदा के तहत काम पर रखने और तत्काल पचास हजार नगद राशि देने एवं ग्रामीणों की अन्य समस्यों का निष्पादन किये जाने का आश्वासन दिया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट