Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

सिविल कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का किया गया निष्पादन

बाढ़ : सिविल कोर्ट परिसर में लोक अदालत का उदघाटन एडीजे प्रथम राजकुमार राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एडीजे प्रथम श्रीराजपूत ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को परस्पर समझौतों के आधार पर त्वरित न्याय मिलता है और वहीं लंबित मुकदमों में भी कमी आती है।

तालूका सचिव सह एसीजेएम प्रथम मिथिलेश कुमार ने कहा कि लोक अदालत में आपसी समझौता के जरिये मामलों का निष्पादन किया जाता है और इससे आपसी सदभाव कायम रहता है तथा लोक अदालत में निष्पादित मुकदमों की अपील नहीं होती है।

कार्यक्रम का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी के०पी० आर्या ने किया तथा प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार तिवारी ने लोक अदालत से होने वाली उलब्धियों को गिनाते हुये धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी सुरभि सहाय ने लोक अदालत में उपस्थित सभी न्यायिक दण्डाधिकारियों को बूके देकर स्वागत किया।

लोक अदालत में लंबित न्यायालय मामलों में बैंकिंग, लेबर एक्ट, लैंड रिकुजिशन सहित विभिन्न प्रकार के विवादों की सुनवाई के लिये कई पीठों का गठन किया गया और पीठों में निष्पक्षता से न्यायिक फैसले के लिये एडीजे चार शत्रुघ्न सिंह,एडीजे पांच रवि रंजन मिश्रा,मुंसिफ रंजन देव मौजूद थे।

मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिवअधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिन्हा, अधिवक्ता परमानन्द प्रसाद सिंह, पैनल अधिवक्ता रणविजय सिंह,अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह(चमथा),अधिवक्ता बृजकिशोर प्रसाद सिंह सहित अन्य न्यायालयकर्मी मौजूद थे। इस लोक अदालत में काफी संख्या में पक्षकारों ने हिस्सा लिया और कई मामलों का निष्पादन भी किया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट