Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

परिजनों एवं सामाजिक संगठनों ने न्यायिक जांच की मांग

नवादा : मंडल कारा में रजौली थाने के सोहदा गांव के उपेंद्र सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार का 5 सितंबर को जेल में मौत के मामले में परिजनों के साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने न्यायिक जांच की मांग की है।प्रशासनिक अधिकारियों की जांच पर संदेह व्यक्त करते हुए पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। मृतक के परिजनों के साथ ही स्वामी सहजानंद किसान यूनियन ,मानवाधिकार संगठन से जुड़े संगठनों के सचिव अनिल प्रसाद सिंह व सुमन कुमार के नेतृत्व में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर जिला प्रशासन के अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए मामले का घालमेल की बात कही है। सम्भव है इस मामले में वैसे निर्दोष लोगों पर भी गाज गिराई जा सकती है।

कोर्ट हाजिरी पर पहुंचे जेल के कैदियों ने जेल में मृतक के साथ मारपीट नहीं होने की बात कहते हुए न्यायिक जांच पर भरोसा जताया है। समाजसेवी सुमन कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में मौत के मामले की जांच निश्चित तौर पर न्यायिक अधिकारियों के द्वारा की जानी चाहिए। जिला प्रशासन के अधिकारी तो अपनी मनमर्जी से जांच करेंगे। जिसका सच्चाई से बहुत कुछ लेना-देना नहीं होगा। मामले की न्यायिक जांच होती है तो निश्चित तौर पर मृतक के परिजनों को न्याय मिलेगा।

समाजसेवियों ने कहा है कि हर कीमत पर न्यायिक हिरासत में मौत के मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए ।समाजसेवियों का कहना है कि अगर न्यायिक जांच नहीं होगी तो पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर न्यायिक जांच पर पहल करेंगे। प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि मौत के 5 दिनों बाद भी जिला प्रशासन के जांच में जुटे अधिकारी अभी तक जांच पुरी तक नहीं कर पाये हैं ताकि सबूतों को नष्ट किया जा सके।

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियॉ पूरी

अदालत लगा कर पक्षकारों को दिया जायेगा लाभ

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जज सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के दिशा निर्देश पर कुल 17 बेचों का गठन किया है। गठित 17 बेंचों मे से 15 बेंच व्यवहार न्यायालय परिसर में तथा बैंक ऋण से जुडें दो बेंच प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्याालय में लगेंगा। अदालत की कारवाई हेतु सभी बेंचों पर एक-एक न्यायिक पदाधिकारी तथा अधिवक्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है। पक्षकारो के सुविधा के लिये पूछताछ काउंटर तथा पेयजल की सुविधा भी रहेगी।

आयोजित होने वाले अदालत में न्यायायिक पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रमोद कुमार पंकज, शशिकांत ओझा, मृत्यंजय सिहं, सत्य प्रकाषक शुक्ला, संजीव कुमार राय, अशोक कुमार गुप्ता, अमित कुमार पांडेय, अनिल कुमार राम, कुमार अविनाश, अरविन्द कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, अदिति कुमारी, राजीव कुमार, रूपा रानी व कंचन प्रभा को प्रतिनियुक्त किया गया है।

जबकि अधिवक्ता मिथलेषक कुमार, विजय कुमार सिन्हा, भारत भूषण सिन्हा, अनिल प्रसाद, रामानुग्रह प्रसाद सिहं, विपिन कुमार कौशिक मनोज कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, चन्द्र प्रकाश अनिल कुमार, सनत कुमार देंव, रामाशिष प्रसाद, आशा कुमारी, अरूण कुमार वर्मा, सोनू सिन्हा, निशा गुप्ता, व राकेश रौशन को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आयोजित होने वाले अदालत को सफल बनाने की अपील अधिवक्ताओं से की है।

दुष्कर्म के आरोप में युवक को 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा अर्थदंड की सजा

नवादा : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार ने दुष्कर्म के आरोपी नगर के न्यू एरिया निवासी सोनू उर्फ रोहित को दस वर्ष व अर्थदंड  की सजा सुनायी। मामला महिला थाना कांड संख्या-41/16 से जुड़ है। बताया जाता है कि मुफसिसल थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी युवती 16 अगस्त 16 को सब्जी लेने बिजय बाजार आई थी तभी आरोपित सोनू ने उसे मोटर साईकिल से अपने दोस्त के घर ले गया और उक्त युवती के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाबत पीडि़ता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

घटना के गवाहों द्वारा अदालत में दिये गये बयान के आधार पर न्यायाधीक ने सोनू को भादवि की धारा 376 के तहत 10 वर्ष सश्रम कारावास तथा 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं धारा 323 के तहत 6 माह तथा 5 सौ रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अपर लोक अभियोजक देवेन्द्र यादव ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा।

स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष ने खून दें बचायी अल्पसंख्यक महिला की जान

नवादा : जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने अपनी खून देकर अल्पसंख्यक महिला को मौत की मुंह में जाने से बचा लिया। इस कार्य के लिए महिला के परिजनों ने उनका आभार प्रकट करते हुए लम्बी उम्र की कामना किया है। बीमार महिला रोह प्रखंड क्षेत्र के मरूइ निवासी मोहम्मद सरफराज की भाभी बतायी गयी है। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें डॉक्टर जीनत अमन सद्भावना चौक के पास भर्ती कराया गया था। ब्लड की आवश्यकता थी तथा स्थिति बहुत गंभीर था। लगातार दो दिनों से उन्होंने सभी से फरियाद कर रहे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही थी।

वर्मा को मालूम हुआ तो बिना देरी किए हुए मित्र आशीष कुमार के साथ पहुंचकर जीवनदान बचाने के लिए ब्लड दान किया। साथ में किसी भी प्रकार की समस्या किसी भी परेशानी के लिए उन्हें बताया गया नि:संकोच याद करेंगे। हर परिस्थिति में वे तैयार हैं। किसी भी प्रकार की सेवा देने के लिए तैयार हैं। हिंदू-मुस्लिम की दीवार को देखते हुए उन्होंने काफी प्रशंसा की। भाईचारा सद्भावना के लिए धन्यवाद दिया। कहा धन्यवाद देता हूं पूरे जिलावासी को हर समाज सेवी का पहला फर्ज है हर सुख दुख में एक दूसरे की मदद करना और इंसान बनना ताकि जिला का नाम रोशन हो।

वर्मा ने लोगों से आपिल करते हुए कहा  जहां जिस वक्त किसी भी प्रकार की समस्या हो वे नि:संकोच याद करें, हम हर जगह उपस्थित है। जिला में हमारा बहुत सा प्रोग्राम चल रहा है जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या के लिए दिन रात उन लोगों से जुड़ने समस्या का हल करने तथा उनके भीतर विश्वास भरने का काम किया जा रहा है। नवादा के जनता हर समस्या के लिए हमारा मोबाइल नंबर उपलब्ध है कहीं पर से संपर्क कर सकते हैं । पूरी टीम आपके साथ है।

जिप चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

नवादा : जिले के अकबरपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 के भावी प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ बॉबी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी दरोगी यादव एवं श्याम देव प्रसाद यादव तथा उमेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दरोगी यादव ने कहा राजीव कुमार  बॉबी जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता है और हम सभी के साथ हमेशा उपलब्ध रहता है। इसलिए मैं इन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया हूं।

श्याम देव प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए लोगों को कहा कि राजीव कुमार बॉबी एक मेहनती और सदा जनता के बीच रहने वाला सर्व सुलभ हमेशा उपलब्ध रहने वाला जनता के बीच रहने वाला उम्मीदवार है। इसलिए हम सभी मिलकर इनको विजयी बनाएं। वही उमेश प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव कुमार बॉबी बच्चा बुजुर्ग जवान व्यवसाई और किसान सभी को लेकर चलते हैं। मान सम्मान देते हैं सभी का कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हम सभी को जिला परिषद में ऐसा ही उम्मीदवार चाहिए था जो आज हम लोगों को मिला और हम सभी मिलकर उनको भारी से भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे।

युवा नेता मोहम्मद फराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को लेकर चलने वाला इंसान का नाम है राजीव कुमार बॉवी। नेता आकाश कुमार चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को बताया कि राजीव कुमार बॉबी मिलनसार व्यवहार कुशल सामाजिक कार्यकर्ता हैं इसलिए मैं इनको तन मन धन से चुनाव में सहयोग करूंगा।

इस अवसर पर बंटी यादव विक्की कुमार उर्फ विधायक जी, नवलेश यादव ,रणधीर पासवान, गौरव कुमार, बबलू सिंह गुलाम सरफुद्दीन, मोहम्मद जीशान,  मुरारी सिंह ,कौशल सिंह, वरुण सिंह ,विक्रम सिंह ,कैलाश यादव, संतोष यादव, गोलू सिंह ,अमरनाथ सिंह, रंजीत यादव ,अजय पंडित, मदन यादव ,विनोद लहेरी, पिंटू कुमार, संदीप कुमार, आशीष कुमार ,चंदन कुमार, बिट्टू यादव  प्रभात यादव ,सानू चंद्रवंशी, नितेश यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

सभा के अंत में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजीव कुमार बॉबी ने कहा की पंचायती राज व्यवस्था 2001 से हम लोगों के होश हवास में लागू हुआ। जो भी जिला परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए उन्होंने चुनाव में काफी लंबे चौड़े वादा किया, घोषणा की, लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के लोगों का काम करना तो दूर मान सम्मान देना भी उचित नहीं समझा और लोगों के बीच मिलना जुलना भी नहीं किया। मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं और आप सभी के बीच हमेशा उपलब्ध रहा हूं। आप सभी के आशीर्वाद से अगर चुनाव जीत लूंगा तो जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 जो बढ़िया से बढ़िया और सर्वोत्तम कार्य होगा उसे करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।

15 सितंबर से श्रम भवन में रोजगार मेला

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-15.09.2021 को संयुक्त श्रम भवन ( सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बार्क सिक्यूरिटि सॉल्यूशन प्रा0लि0, गया की कम्पनी भाग ले रही है। उक्त मेला में  ट्रेनीं मशीन ऑपरेटर 200 पद के लिए, योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास, वेतन-8 हजार 500 से 10 हजार के अलावे ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0, ईयरली बोनस की सुविधा, उम्र-18 से 28 निर्धारित है।

पी0जी0टी0 टीचर के 06 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन एवं बी0ए0ड0 पास, वेतन 15 हजार से 20 हजार, उम्र-25 से 40 निर्धारित है। कुक/हेल्पर/वेटर 08 पद के लिए योग्यता-मैट्रिक पास के साथ कूक में अनुभव, वेतन 06 हजार से 14 हजार, उम्र-18 एवं उपर निर्धारित है। मार्केटिंग एजक्यूटिव 20 पद के लिए योग्यता-ग्रेजुएशन, वेतन 08 हजार से 12 हजार, उम्र -18 एवं उपर निर्धारित है। एकाउटेन्ट 02 पद के लिए योग्यता बी0काम, वेतन-08 हजार से 12 हजार, उम्र-18 एवं उपर निर्धारित है। ट्रेनीं मशीन ऑपरेटर पद के लिए जॉब लोकेशन हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं पी0जी0टी0 टीचर, कुक/हेल्पर/वेटर, मार्केटिंग एजक्यूटिव, एकाउटेन्ट पद के लिए जॉब लोकेशन गया, पटना है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल  पर निबंधित है वही आवेदक/ आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल  पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होगें।नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

हिन्दी दिवस का आयोजन बेब पर

नवादा : निदेशक, मंत्रीमंडल सचिवालय (राजभाषा) के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा दिनांक 14.09.2021 को जिला मुख्यालय/अुनमंडलों एवं प्रखंडों में ’’हिन्दी दिवस’’ कोरोना महामारी के कारण ’’बेब’’ आधारित मनाये जाने का आदेश दिया गया है।

दिनांक 14 सितम्बर 1949 को हमारे देश की संविधान-सभा द्वारा देवनागरी-लिपि में लिखी जाने वाली हिन्दी भाषा को केन्द्र सरकार के काम-काज के निष्पादन के लिए राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया गया। तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा ’’हिन्दी दिवस’’ समारोह पूर्वक मनाया जाता है। राजभाषा हिन्दी की महत्ता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि राज्य की ओर से ’’हिन्दी दिवस’’ राज्य के जिला मुख्यालय, अनुमंडलों एवं प्रखंडों में भी स्थानीय समाचार पत्रों/चैनलों एवं बैनर के माध्यम से मनाया जाए।

जद यू जिला तकनीकी प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार

बनाये गये 06 उपाध्यक्ष, 06 महासचिव, 05 सचिव,एक कोषाध्यक्ष व एक प्रवक्ता

नवादा : जिला जद यू तकनीकी प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी मुहर लगा दी है । इसके साथ ही सभी नव मनोनीत सदस्यों व प्रखंड अध्यक्षों को इसकी सूचना उपलब्ध करायी गयी है। जिलाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा द्वारा जारी सूची के अनुसार जिला में 06 उपाध्यक्ष व महासचिव के अलावा 05 सचिव एक कोषाध्यक्ष व एक जिला प्रवक्ता के अलावा 13 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं । इसके साथ ही सभी प्रखंडों के लिये अध्यक्ष के नामों पर मुहर लगा दी गयी है ।

कमल किशोर विन्दु,हीरालाल साव, मिथलेश राम,सच्चिदानंद सिंह, डा विजय प्रसाद व मो मन्नौव्वर खान को उपाध्यक्ष, बवीता देवी, राजेन्द्र राम,भोला पंडित, इन्दु देवी, सच्चिदानंद सिह,व धीरज राज ओढनपुर को महासचिव, मो शाहनवाज रिजवी, वरूण कुमार, कैलाश प्रसाद यादव, सुनीता देवी, राजेन्द्र साव को सचिव,दीनानाथ वर्मा को कोषाध्यक्ष व लक्ष्मण प्रसाद बकसंडा को प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी गई है ।इसके अलावा भूषण पासवान, अनिरुद्ध प्रसाद, अवधेश कुमार, विजय राजवंशी, मंजूर आलम,गया चन्द्रभूषण,कारी देवी, बिपीन दांगी, अभय कुमार, मिथुन प्रसाद, अशोक कुमार, बालमुकुन्द प्रसाद व गीता देवी को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है ।

कंचन सिंह को नवादा सदर,शिवन महतो को काशीचक, सत्येंद्र कुमार निराला को कौआकोल नरेन्द्र कुमार को अकबरपुर, टिंकु राजवंशी को रजौली, संजय कुमार सिरदला, भोला राम गोविन्दपुर, रामचंद्र प्रसाद दांगी को नरहट, दीपक कुशवाहा को रोह, बसंत प्रसाद को मेसकौर, जितेन्द्र कुमार को नारदीगंज, श्याम सुन्दर साव को पकरीबरांवा,मनोरंजन कुमार वर्मा को हिसुआ व पंकज कुमार साव को वारिसलीगंज का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सभी प्रखण्ड अध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कार्यसमिति की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है  उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी की बैठक आहुत करने की तिथि निर्धारित कर सूचना संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करायी जायेगी।

चुनाव कार्य से बंचित की मांग करने वालों का मेडिकल जांच 14 को

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन-2021 के सफल संचालन हेतु कर्मियों की नियुक्ति पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/पीठासीन पदाधिकारी/मतदान पदाधिकारी के रूप में की गयी है, उनमें से कई कर्मियों के द्वारा दिव्यांग/गर्भावस्था/गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने का अनुरोध पत्र समर्पित की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नवादा को निदेश दिया गया है कि एक मेडिकल टीम (महिला डॉक्टर सहित) का गठन करेंगे।

मेडिकल टीम दिनांक 14.09.2021 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न से दिव्यांग/गर्भावस्था/गम्भीर बीमारी से ग्रसित की जाँच लोक सुविधा केन्द्र समाहरणालय नवादा में उपस्थित रहकर करेंगे। तदोपरान्त जाँच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। यदि निर्धारित तिथि को आवेदक अनुपस्थित रहते हैं तो उनके आवेदन-पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।

सात महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में शनिवार को बंध्याकरण कार्यक्रम हुआ। मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ विजय कृष्ण परमेश्वरम ने 7 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया।

मौके पर डॉ विमलेंद्र कुमार सिन्हा के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम मौजूद रही। जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने दिया।

श्रद्धा पूर्वक मनायी गई पूर्व राज्यमंत्री युगल बाबू की पुण्यतिथि

नवादा : पूर्व राज्यमंत्री स्व0 युगल किशोर प्रसाद सिंह की 51 वीं पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन गायत्री युगल इंटर विद्यालय डोहरा में किया गया। मौके पर विद्यालय परिसर में स्थापित राज्यमंत्री स्व0 युगल किशोर प्रसाद सिंह यादव की प्रतिमा पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों व कर्मियों ने पुष्प माला अर्पित कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

मौके पर प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार, पूर्व प्राचार्य कृष्णनंदन प्रसाद यादव, डॉ रंजीत कुमार, शिप्रा घोष,अनिरुद्ध प्रसाद,शंकर भाई पटेल,विनय राजबंशी, अभिलेश प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किया।

पुलिस ने युवक को शराब के नशे में दबोचा, जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के तरौनी गांव में शुक्रवार की रात में एक युवक को शराब की नशे में पुलिस ने दबोचा।यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने दिया।उन्होंने ने बताया कि तरौनी निवासी प्रमोद कुमार शराब पीकर गांव में हंगामा कर रहा था,उसकी यह हरकत ग्रामीणों को नागवार गुजरी, और पुलिस को सूचना मिली।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गांव पहुंची, औऱ उसे शराब की नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया।जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 202/2021 दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मुसहर जाति से जुड़े लोगों ने बैठक कर दशरथ मांझी विश्राम गृह निर्माण पर की चर्चा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के पचगांवां पंचायत अंतर्गत गंगटा महादलित टोला स्थित सार्वजनिक स्थल पर मुसहर जाति से जुड़े लोगों की बैठक की गयी। पर्वत पुरूष बाबा दशरथ मांझी के तत्वावधान में 11 सितंबर को आयोजित बैठक में नवादा में दशरथ मांझी विश्राम गृह निर्माण पर घंटों तक गहन विचार- विमर्श किया गया तथा दशरथ मांझी विश्राम गृह निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। मुसहर जाति के लोगों को संगठित होकर तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गयी।

मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी ने कहा कि विश्राम गृह निर्माण होने से मुसहर जाति के बच्चे- बच्चियों को पढ़ने लिखने और विश्राम करने की विशेष सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुसहर जाति से जुड़े बहुत कम बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय जाते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय भेजने की अपील की ताकि बच्चे शिक्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि दशरथ बाबा की तरह अपने बच्चे- बच्चियों को शिक्षित बनाना पहाड़ काटने के बराबर होगा।

मंच के प्रखंड अध्यक्ष रामलाल मांझी ने निश्चित रूप से विश्राम गृह निर्माण पर जोर देकर कहा कि हरहाल में नवादा में विश्राम गृह बनना चाहिए। इसके लिये जाति से जुड़े तमाम लोगों को एकजुट होकर इस कार्य में यथाशक्ति चंदा देकर सहयोग करने की अपील की। राकेश मांझी ने कहा कि आधी रोटी खाकर बच्चों को शिक्षित बनाने का कार्य करेंं। ताकि पढ़ाई- लिखाई के प्रति लोगों में रूझान बढ़े। बैठक में राजकुमार मांझी, शत्रुघ्न मांझी, रूदन मांझी, अजय मांझी, दिनेश मांझी, बिरजू मांझी, सरजुन मांझी, कुलेश्वर मांझी आदि सैकड़ों की संख्या में मुसहर जाति से जुड़े लोग उपस्थित थे।

डीएम ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी नवादा पंचायत आम निर्वाचन 2021 मतगणना को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज के.एल.एस कॉलेज नवादा पहुंचे। इस कॉलेज में सभी प्रखंडों का मतगणना एवं वज्र गृह का निर्माण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी आज कॉलेज के सभी हॉल में जाकर बज्र गृह और मतगणना कक्ष की तैयारियों का जायजा लिया। सभी प्रखंडों में मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन को सुरक्षित बज्र गृह में रखने के लिए उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन को कई आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यपालक अभियंता भवन के द्वारा बज्र गृह और मतगणना कक्ष कि तैयारी तेजी से की जा रही है। मतगणना कक्ष में टेबल, एजेंट के प्रवेश द्वार, ईवीएम मशीन को मतगणना कक्ष तक लाने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी आज प्रत्येक हॉल में जाकर बज्र गृह और मतगणना कक्ष का माइक्रो निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना कक्ष को बेहतर ढंग से निर्माण करने के लिए उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन को कई निर्देश दिया गया।

कॉलेज के प्रथम तल पर ईवीएम मशीन का बज्र गृह का निर्माण किया जा रहा है। जिसको चारों तरफ से सील किया गया है जहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। सभी ईवीएम को सुरक्षित लाने एवं सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बज्र गृह और मतगणना कक्ष के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।पंचायत आम निर्वाचन 2021 कुल 6 पदों के लिए निर्वाचन होना है जिसको अलग-अलग मतगणना कक्ष एवं बज्र गृह का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के समय डॉक्टर कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

15 को रजौली प्रखंड के तीसरे चरण की जारी होगी अधिसूचना

नवादा : सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु नवादा जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जायेंगे। निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रमों का निर्धारण निम्न प्रकार से है :-

तृतीय चरण :- रजौली प्रखंड में कुल 15 ग्राम पंचायत में 181 वार्डां में चुनाव कराया जायेगा। मतदान केन्द्र की कुल संख्या 194 है जिसमें मूल मतदान केन्द्र 181 तथा सहायक मतदान केन्द्र 13 है, पुरूष मतदाता 64 हजार 467, महिला मतदाता 60 हजार 621, ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 05, कुल 01 लाख 25 हजार 93 है।

मुखिया प्रत्याशी 15, ग्राम पंचायत सदस्य 181, पंचायत समिति 19, जिला परिषद 02, ग्राम कचहरी सरपंच 15 एवं ग्राम कचहरी पंच 181 पदों पर चुनाव होना है।प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन – दिनांक 15.09.2021 को,नाम निर्देशन की प्रारम्भ तिथि – दिनांक 16.09.2021 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – दिनांक 22.09.2021 को संवीक्षा की अंतिम तिथि – दिनांक 25.09.2021 को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि – दिनांक 27.09.2021 को प्रतीक आवंटन की तिथि – दिनांक 27.09.2021 को, मतदान की तिथि – दिनांक 08.10.2021 को तथा मतगणना की तिथि – दिनांक 10.10.2021 तथा 11.10.2021 को होगी।