दिनेश सिंह बने भारतीय मतदाता संघ(रजि.) के प्रदेश महासचिव
मधुबनी : जिले के राजनगर प्रखंड के सिमरी गोठ निवासी दिनेश कुमार सिंह को भारतीय मतदाता संघ(रजि.) का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष बिभूति भूषण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष के लिए इन्हें भारतीय मतदाता संघ के बिहार इकाई का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। यह जल्द ही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेंगे और पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को उनके अधिकार, कर्तव्य तथा दायित्व के प्रति जागरूक करके पूरे राज्य के लोगों को अपने कीमती वोट के जरिए स्वच्छ और ईमानदार पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए प्रेरित करेंगे। उनके मनोनयन से संगठन को बहुत अधिक मजबूती मिलेगी।
नवमनोनीत प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में भारतीय मतदाता संघ पूरे देश के 19 राज्यों में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्य कर रही है, और बिहार में भी बहुत जल्द एक मजबूत टीम तैयार की जाएगी। ताकि पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के लोग सजग होकर अपने मत का मूल्य समझते हुए विकास की सबसे मजबूत इकाई ग्राम सरकार के संचालन करने वाले मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव सही तरीके से कर सकें।इनके मनोनयन पर बधाई देने वालों में प्रदीप नायक, बृजेश चंद्र, उदय नारायण सिंह, सतीश लाल दास, समीर मिश्रा, सुमित कुमार राउत, रौशन ठाकुर, राम बहादुर मुखिया, पप्पू पूर्वे, मनीष सिंह यादव, संतोष शर्मा, अमित कुमार राउत एवं अन्य दर्जनों लोग शामिल हैं।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 16 से 21सितंबर तक बच्चों को दी जायेगी एल्बेंडाजोल की टेबलेट
मधुबनी : बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को पेट में कीड़ा मारने की दवा खिलाने का अभियान 16 सितंबर से 21 सितंबर तक जिले में चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों को जानकारी के बाद दवा खिलायी जाए। तथा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा सामने में खिलायी जायेगी. यह दवा खाली पेट में नहीं दिया जायेगा। एक से दो साल तक के बच्चों को आधा टेबलेट व उससे अधिक उम्र के लोगों को एक टेबलेट देनी है।
कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम जिले में 16 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत आंगनबाड़ी जाने वाले लक्षित 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा स्कूल जाने वाले 6 वर्ष 19 वर्ष तक के बच्चों एवं स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आशा कार्यकर्ता द्वारा गृहभ्रमण कर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस. के. विश्वकर्मा ने बताया बच्चों में कृमि संक्रमण अस्वच्छता तथा दूषित मिट्टी के संपर्क में आने से होती है। कृमि संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर तथा हीमोग्लोबिन स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ता है। जिससे बच्चों में शारीरिक व बौद्धिक विकास बाधित होती है। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 द्वारा निर्गत निर्देश जैसे- सामाजिक दूरी, व्यक्तिगत स्वच्छता, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग आवश्यक होगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को किया जा रहा प्रशिक्षित :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिनकी निगरानी में स्कूलों में दोपहर के भोजन के बाद बच्चों को कृमि नाशक दवा खिालाई जाएगी। इस दवा के सेवन से वंचित रहने वाले सभी छूटे हुए बच्चों को चिह्नित चिन्हित कर उन्हें विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाकर दवा खिलाई जाएगी।
दवा का सेवन कराते समय बरतनी होगी यह सावधानी:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को दवा खिलाते समय कुछ सावधानी भी बरतनी होगी। जैसे कि अगर किसी बच्चों की कोई गम्भीर बीमारी का इलाज चल रहा है और वह नियमित रूप से दवा खा रहा है, कोई भी बच्चा सर्दी ,खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ से बीमार है तो, उसे यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। साथ ही बच्चा अगर कोविड-19 ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो इसकी भी पुष्टि करनी होगी। दवा नुकसान नहीं करेगी लेकिन सावधानी के तहत ऐसे बच्चों को दवा नहीं दी जाएगी। 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली को चुरा बनाकर पानी के साथ, 2 से 3 वर्ष एक पूरी गोली चुरा बनाकर पानी के साथ तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर खिलाया जाना है।
पत्रकार पर हमले एवं कई संगीन आरोपो से घिरे एएनएम स्कूल के प्रभारी प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति रद्द, आईएफडब्लूजे जिलाध्यक्ष ने उठाये कई सवाल
मधुबनी : कई संगीन आरोपो से घिरे प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कुमार खट्टीक स्टाफ नर्स ग्रेड ए प्रभारी प्राचार्य एएनएम स्कूल,मधुबनी मे की गई प्रतिनियुक्ति रद्द कर दिया गया है। निदेशक प्रमुख,स्वास्थ्य सेवाएं,पटना डॉ० कौशल कुमार ने दिनांक 27/08/2021को लिखे पत्र मे आदेश दिया है।पत्र में लिखा गया है कि बिहार सरकार,स्वास्थ्य।निदेशालय द्बारा जारी आदेश मे निदेशक प्रमुख,स्वास्थ्य सेवाएं,पटना डॉ० कौशल कुमार ने लिखा है की सिविल सर्जन,मधुबनी द्वारा लिखे गये पत्र के आलोक मे सम्यक विचारोपरान्त मनोज खट्टीक स्टाफ नर्स ग्रेड ए सदर अस्पताल मधेपुरा सम्प्रति प्रतिनियुक्त प्रभारी प्राचार्य एएनएम स्कूल,मधुबनी को एएनएम स्कूल मे की गई प्रतिनियुक्ति को आदेश निर्गत की तिथि से रदद किया जाता है।इसमे सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।
विदित है की एएनएम स्कूल,मधुबनी के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार खट्टीक का कार्यकाल कई अनियमितताओ एवं विवादितो से भरा पड़ा है। कई संगीन आरोपो एवं प्राथमिकी अभियुक्त होने के बावजूद इनपर वरीय पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिससे इनपर कोई कार्रवाई नही हो रही है। प्रतिनियुक्ति रद्द का पत्र जारी होने के बाद आंशिक रूप से ही सही लोगो को राहत की सांस मिली है।
एएनएम स्कूल के प्राचार्य द्वारा स्कूल परिसर स्थित हॉल मे कोरोना महामारी के समय मे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर भारी संख्या मे लोगो की उपस्थिति मे कार्यक्रम किया जा रहा था, जिसका समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार किशोर कुमार पर जानलेवा हमला,सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से मोबाईल तोड़ डालना एवं लूट की घटना को प्रभारी प्राचार्य एवं उसके सहकर्मी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। इसे लेकर पीड़ित पत्रकार द्वारा नगर थाने मे प्राथमिकी संख्या 134/21दर्ज कराई गई है। इस मामले को लेकर आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह द्वारा कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।
इस पत्र के आलोक मे जिलापदाधिकारी ने मामले की जाँच को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भी लिखा गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा पत्रकार किशोर कुमार को न्याय मिलने तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी। वही एक दूसरे मामले मे एएनएम स्कूल की महिलाकर्मियो द्वारा लिखित शिकायत कर प्रभारी प्राचार्य मनोज खट्टीक पर कई संगीन आरोप लगाया गया है, जिसकी जाँच सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की जा रही है।वही तीसरे एक मामले मे सिविल सर्जन द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से एएनएम स्कूल के प्रभारी प्राचार्य से एएनएम स्कूल मे देर रात मे कुछ व्यक्तियों के साथ पार्टी करने के संबंध मे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रभारी प्राचार्य को लिखे पत्र मे सिविल सर्जन,मधुबनी ने लिखा है की जिला पदाधिकारी महोदय,मधुबनी द्वारा आपके द्वारा कुछ लड़को के साथ एएनएम स्कूल,मधुबनी मे देर रात (लगभग 1:30बजे)पार्टी करते हुये फोटो भेजा गया है। एएनएम स्कूल मे जहाँ छात्राएं अध्ययनरत रहती है, तथा परिसर स्थित छात्रावास मे ही रहती है। इसके बावजूद आपके द्वारा देर रात(लगभग 1:30बजे) मे कुछ लड़को के साथ पार्टी किया जाना सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विपरीत है। अतः इस संबंध मे़ अपना स्पष्टीकरण 24घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करे। इस हेतु क्यो नही आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय।
इसके आलावा भी एएनएम स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध कई विभागीय अनियमितता का भी आरोप है, जिसकी पूर्ण जाँच पीड़ित के द्वारा करने की मांग की जा रही है। लेकिन प्रभारी प्राचार्य को उच्च पदाधिकारियों का साथ प्राप्त है, जिसमे पैसे एवं अन्य प्रभाव के कारण कार्रवाई नही की जा रही है। प्रभारी प्राचार्य पर लगे इतने आरोप के बाद भी विभागीय कार्रवाई नही होने से पीड़ितो मे़ आक्रोश पनप रहा है।
मानदेय भुगतान हेतु साक्षर भारत मिशन में कार्यरत प्रेरकों ने डीएम को दिया आवेदन
मधुबनी : बिहार राज्य साक्षरता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले साक्षर भारत मिशन में कार्यरत प्रेरकों के मानदेय भुगतान करवाने को लेकर मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार को आवेदन दिया है। आवेदन आवेदन देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष गणेश यादव, सुमन कुमार झा, ज्योति ठाकुर, बंदना कुमारी, अनु कुमारी एवं अन्य ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता कार्यालय की लापरवाही की वजह से प्रेरकों का बकाया मानदेय अप्रैल 2018 से आज तक लगभग 24 माह का लंबित है।
जबकि जन शिक्षा निदेशक ने पत्रों तथा दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर स्पष्ट कर दिया था, कि प्रेरकों का लंबित मानदेय का भुगतान एक माह के अंदर नहीं किया गया, तो राशि राजकोष में जमा हो जाएगा तथा भविष्य में मानदेय भुगतान की मांग का दावा अमान्य होगा।
ऐसी स्थिति में प्रेरकों समन्वयको की समस्या बढ़ जाएगी। इसीलिए उन्होंने जिला पदाधिकारी से निवेदन किया है कि मानदेय दिलाया जाए उन्होंने कहा कि प्रेरकों समन्वयको की बहाली साक्षर भारत मिशन के तहत वर्ष 2011 में हुई, जो 31 मार्च 2018 तक कार्यरत रहे प्रेरकों को प्रति माह ₹2000 मात्र प्रति पंचायत 22 प्रेरकों की बहाली हुई थी, और 21 प्रखंडों में प्रति प्रखंड एक कार्यक्रम समन्वयक तथा एक लेखा की बहाली ₹3000 प्रति माह से हुई थी। मधुबनी जिला में एक मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, एक कार्यक्रम एक लेखा पदों की बहाली हुई थी।
प्रेरकों का लगभग 24 माह का मानदेय मार्च 2018 से आज तक लंबित है, जबकि जान शिक्षा निदेशक पटना के द्वारा राज्यकोष से प्रेरकों, समन्वयको का मानदेय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को प्राप्त कराया गया। जन शिक्षा निदेशालय से प्राप्त राशि तथा मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना मद की राशि को एक ही खाते में जमा कराया गया, कुछ समय बाद डीपीओ बदले गए और कुछ समय बाद अक्षर आंचल योजना मद से अवशेष राशि का वापसी करने वाले पत्र के आलोक में बिना रोकड़ बही का संधारण किए वापस बुक में शेष राशि को अक्षर आंचल योजना मद की राशि समझ कर वापस कर दिया गया।
जन शिक्षा निदेशक के पत्र के आलोक में जब प्रेरकों समन्वय को को मानदेय देने जाने के आदेश का पालन किया जाना था, तब मालूम हुआ राज्यकोष से प्राप्त राशि को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना मध्य में वापस हो चुका है। तब आनन-फानन में रोकड़ बही आदि का संधारण कर साक्षर भारत मद की राशि को वापस होने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस आधार पर राज्य कोष से आवंटित राशि को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना में भेजा गया और मार्च 2018 से आज तक प्रेरक समन्वयक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, तथा आने वाले सभी डीपीओ यह कह कर टालते गए की निदेशक को पत्र भेजा गया है, आने पर दिया जाएगा। वर्तमान डीपीओ भी यही कह रहे हैं विभाग को लिख दिया गया है, आने पर ही मानदेय का भुगतान होगा। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी को बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि हम लोग इस समस्या का निदान करें।
कॉमरेड बलराम सिंह यादब के निधन की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, अंचल कमिटी जयनगर ने जाता शोक
मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य कमिटी सदस्य, वरिष्ठ लोकप्रिय किसान नेता, पूर्व विधान पार्षद कॉमरेड बलराम सिंह यादव का निधन देर रात त्रिवेणीगंज में हो गया। उनके निधन पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अंचल कमिटी जयनगर ने शोक व्यक्त करते हुए उनके अधूरे काम को पूरा करने का संकल्प लेते हुए पार्टी कार्यालय का झण्डा झुकते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बिहार राज्य किसान सभा अंचल जयनगर के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव, पार्टी के अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव, चन्देश्वर प्रसाद, सुकेन्द्र प्रसाद, उमा शंकर प्रसाद, कन्हैया चौधरी, रत्नेश्वर प्रसाद, शिव कुमार यादव ,मंजू देवी, डीआईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, पार्टी के युवा नेता कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है और कहा उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। वे गरीबों, मजदूरों, शोषित वर्गों के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं।
बिगड़ते स्वास्थय के बावजूद कॉमरेड बलराम सिंह यादव ने दिल्ली के अस्पताल से 3 सितंबर 2021 को किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने तथा किसान आंदोलन में सामिल किसानों के हौसले बुलंद करने गाजीपुर बॉडर पर आये बिहार के जत्थे में शामिल किसान तथा किसान नेताओं को धन्यवाद दिया।
पार्टी उनके प्रति श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माकपा के युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी की जी०बी० बैठक दिनांक 12 सितंबर 2021 को समय 2 बजे दिन से पार्टी कार्यालय जयनगर में आयोजित की जाएगी।
शराब के साथ चाऊमीन दुकान से युवक को किया गया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बाबूबरही थाना अंतर्गत बाबूब्रही बाजार के एक चाऊमिन दुकान से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वहीं चाऊमिन दुकान के मालिक भागने में रहा सफल। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना दी गई कि बाबूबरही बाजार स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक चाऊमीन दुकान में शराब बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस करवाई करते हुए दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखकर चाऊमिन दुकान के मालिक उमेश लहेरी भागने में सफल रहा।
वहीं दूसरी व्यक्ति को पुलिस दबोच ली। दबोचे गए व्यक्ति के पास से एक झोला में 180 एमएल के चार बोतल विदेशी शराब ऑफिसर चुवाइस बरामद हुई।गिरफ्तार की गई व्यक्ति की पहचान बाबूबरही के ही प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण पुलिस शत्रुघन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अज्ञात अपराधियों ने बाबूबरही थाना अंतर्गत भूपट्टी-पिरही सड़क पर 32 वर्षीय युवक को गोली मार किया घायल
मधुबनी : जिले के जयनगर से एक वारदात सामने आ रही है, जिसमें अज्ञात अपराधियों ने एक बत्तीस वर्षीय युवक को गोली मार दी है। घायल युवक का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को घटनास्थल से गोली के खाली 6 खोखा मिला है, एक गोली लगी है युवक को। इस बाबत मामले की जांच में स्थानीय पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार होंगे, इसको लेकर किया जा रहा है छापेमारी।
देर शाम में पिरही गांव में उस समय अफरा तफरी मच गया जब अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिरही गांव के ही एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के भूपट्टी-पिरही सड़क पर करोन्हा मोड़ के ट्रांसफॉर्मर के पास तीन चार अज्ञात अपराधीयों के द्वारा गोली कांड का अंजाम दिया गया, जहां अपराधी पूर्व से घात लगाए बैठे थे। जिसमें पिरही गाँव के विद्यानंद ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र राजकुमार ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसका इलाज अभी पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार रात 8 बजे की है। इस बाबत राघव ठाकुर के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राघव ठाकुर तथा राजकुमार ठाकुर दोनों व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से भूपट्टी चौक से दुकान बंद कर अपने घर आ रहे थे। उसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने गोली की छः खाली खोखा बरामद की एवं एक गोली राजकुमार को लगी है।
मालूम हो कि पिछले एक साल से राजकुमार ठाकुर भूपट्टी चौकी स्थित नवीन मोबाइल दुकान में स्टाफ के रूप में कार्यरत है। ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि राजकुमार के साथ किसी को कोई दुश्मनी नहीं है। फिर भी कैसे इस तरह के घटना हुई, इस बात से सब लोग आहत में है। राजकुमार को दो पुत्र व एक पुत्री है। घर की सारी जिम्मेदारीयां उन्हीं के ऊपर हैं।
बाबूबरही थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि राघव ठाकुर के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं अपराधियों को चिन्हित व गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। बहुत ही जल्द मामले की उद्भेदन कर दिया जाएगा। वहीं इस घटना से पीड़ित व्यक्ति के परिवार के लोग सहमे हुए है।
फुलहर में आक्रोशित किसानों ने किया एनएच 104सड़क को जाम, यातायात प्रभावित
मधुबनी : एसएसबी द्वारा किसानों से अधिग्रहण किए गए जमीन को घेराबंदी करने के कारण आक्रोशित हुए किसान, बिना मुआवजा दिए ही एसएसबी कर रही है जमीन की घेराबन्दी, किसानों का है आरोप। मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव के दर्जनों किसानों ने एनएच 104 को चार घंटे जाम कर एसएसबी के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
दरअसल बीओपी फुलहर एसएसबी के द्वारा अधिग्रहण किए गए जमीन को घेराबंदी कर रहे थे, जिसको लेकर किसानों का गुस्सा फूटने लगा और सभी किसानों ने एक राय कर कैम्प के पास से गुजरने वाली एनएच 104 सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटो यातायात बाधित हो गया एव सड़कों के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।इधर जाम की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना अध्यक्ष प्रेमलाल पासवान दल बदल के साथ मौके पर पंहुचकर आक्रोशित किसानों को शांत कराया और वार्ता के माध्यम से मामले को सुलझाने की बात कही, तब किसानों ने जाम हटा ली।
दरअसल किसानों का आरोप है कि एसएसबी कैम्प के लिए हमलोगों का जमीन अधिग्रहण किया गया था, लेकिन अब तक मुआबजा नही दिया गया है। वहीँ कई किसानों ने कहा कि हमे कम मुआवजा दिया गया है। जबकि हमलोगों का जमीन एनएच किनारे है, उस मूल्यांकन के हिसाब से मुआबजा मिलना चाहिए। समाचार प्रेषण तक एसएसबी और किसानों के बीच वार्ता जारी थी।
साइकिल रैली के माध्यम पहुंची एसएसबी जवानो का जोरदार स्वागत, अमृत महोत्सव का माना रहे जश्न
मधुबनी : जिले मे़ पंडौल प्रखंड के सकरी मे़ स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में आसाम के तेजपुर से दिल्ली के लिए निकली एसएसबी की साइकिल रैली पहुंची। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर एसएसबी की ओर से आसाम के तेजपुर से 25 अगस्त को साइकिल रैली निकाली गई।
एसएसबी जवानो को सकरी मे़ स्थित रामशिला अस्पताल के संचालक डॉक्टर फैजूल द्वारा गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। सहायक कमांडेंट रजत पाण्डेय की अगुवाई में निकली साइकिल रैली आसाम के तेजपुर से नई दिल्ली तक जायेगी। यह साइकिल रैली लगभग 2384 किलोमीटर का सफर तय करेगी। तेजपुर असम से गुवाहाटी, सिलीगुड़ी होते हुए सकरी पहुंची।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल एसएसबी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में आजादी के अमर शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर सहायक कमांडेट रजत पाण्डेय ने कहा की साइकिल पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर हम इसलिए जा रहे है, की क्योकि हम साइकिल से आम लोगो से जुड़ सकते है। साथ ही हम अपने फोर्स की उपलब्धियो को भी हम आम जनता तक पहुंचा रहे है।
मढिया पंचायत के वार्ड नं ग्यारह में ग्रामीणों को नही मिला सरकार द्वारा जारी योजना का लाभ
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मढिया पंचायत के वार्ड नं ग्यारह में पंचायती व्यवस्था में जारी सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिला है। वही नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना का कहीं अब तक कनेक्शन नहीं पहुंचा तो कहीं नल लगने के बावजूद पानी नहीं आया है।
ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य के द्वारा इंदिरा आवास योजना शौचालय योजना बाढ़ राहत योजना का सूची बनाकर ले गया फिर भी किसी तरह के योजना का लाभ हमलोगों को नही मिला हैं। नल जल योजना के संबंध में मुखिया सत्यनारायण दास ने बताया कि जो भी परिवार नल जल योजना से वंचित है, उससे भी नल जल कनेक्शन बहुत जल्द दिया जाएगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट