चिलचिलाती धूप के बावजूद प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में चला सफाई अभियान
छपराः चिलचिलाती धूप के बावजूद कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में जगदम महाविद्यालय के कैडेटों ने सफाई अभियान चलाकर गाजर घास साफ करने के लिए कार्य किया।
कुलपति और एन सी सी आफिसर डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय, प्रोफेसर हरिश्चंद्र, समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, कुलसचिव डॉक्टर आर पी बबलू, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी कैडेटों का उत्साहवर्धन करते रहे। जितनी देर तक कार्य हुआ कुलपति स्वयं साथ में रहे। इस अवसर पर डॉक्टर शेखर कुमार सिंह सहित अन्य पीजी के शिक्षक भी उपस्थित हुए।
रामजयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध वसूली का धंधा
छपराः रामजयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य के संरक्षण में अवैध वसूली का धंधा फल-फूल रहा है। इस कारण आसपास के कई असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हमेशा महाविद्यालय परिसर में लगा रहता है। जो आए दिन महाविद्यालय परिसर में पढ़ने-लिखने वाले छात्र- छात्राओं के साथ मारपीट तथा छीनतेई की घटना को अंजाम देते रहते हैं।
छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को शिकायत करने पर उनका नामांकन रद्द करने तथा उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी विगत समय से दी जाती रही है। इस कारण छात्र-छात्राएं इस संबंध में कोई शिकायत नहीं करते हैं। छात्र- छात्राओं का स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी तो प्राचार्य के इशारे पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नीरज यादव एवं शुभम यादव छात्र की पिटाई करवा दी गई तथा देसीकट्टा से वार कर जानलेवा हमला किया गया जिसके वजह से माथा फट गया ओर लहू गिरने लगा ओर वहीं गिरकर अचेत हो गया।
यह दोनों छात्र महाविद्यालय में अवैध उगाही के खिलाफ छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय प्रशासन पर बार-बार दबाव डाल रहे थे तथा आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे। जिस कारण प्राचार्य के द्वारा इन दोनों छात्र- छात्राओं के ऊपर जानलेवा हमला जानबूझकर प्रायोजित तरीके से करवाया गया। आए दिन जब भी नामांकन संबंधी कोई अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी होती है अथवा किसी भी परीक्षा का प्रपत्र भरने हेतु महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगती है तो इस तरह के असामाजिक तत्व सक्रिय होकर छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट कर उनका रुपया पैसा छीन लेते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस महाविद्यालय प्राचार्य के ऊपर कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल पद से हटाया जाए। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छात्र- छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके हितों की रक्षा के लिए आंदोलन के रास्ते पर चलने को बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। अगर इस आंदोलन में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या कोई क्षति पहुंचती है तो यह सभी के लिए सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा।
साधु निवास आर्य नगर में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण
छपराः भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के तत्वावधान में साधु निवास आर्य नगर में स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण अभियान की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की।इस दौरान कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्र के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान पूर्व किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने विस्तार पूर्वक अपनी अपनी बातों को रखा।
अभियान को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि भाजपा ने वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान का उद्देश्य हर गांव में एक युवा तथा एक महिला कार्यकर्ता को चिह्नित कर स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में जोड़ना है, ताकि कोरोना महामारी के दौरान समाज की सेवा तथा सुदूर ग्रामीण स्तर तक आम जन को जागरूक किया जाए। जिला महामंत्री शान्तनु कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कोई भी कार्य करने में पूरी तरह सक्षम है, फिर भी वैसे स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जो अपने कार्य में दक्ष एवं प्रवीण हो।
साथ ही अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और कार्य के प्रति समर्पित हो तथा सेवा भावना रखता हो, उन्हें चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, पीएचसी व सदर अस्पताल से संपर्क में रह कर इस अभियान को सफल बनाया जा सके। जिला मंत्री गायत्री देवी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संभावित तीसरी लहर के कोविड 19 के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कोविड 19 के लक्षण और उसके प्रारंभिक इलाज के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने सावधान करते हुए कहा कि इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी ने बताया प्रशिक्षण शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्र के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। 6 सत्र में स्वास्थ्य स्वयंसेवक संकल्पना एवं भूमिका, कोविड-19 अनुकूल व्यवहार रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए योग की भूमिका रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी एवं समन्वय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय नेता शैलेंद्र सेंगर, स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, सीवान जिला प्रभारी रणजीत सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मिश्रा, विनोद कुशवाहा, अनूप यादव, प्रकाश कुमार, गौरव कुमार, गौतम बंसल, अजय साह, शत्रुघ्न चौधरी, मुकेश कुमार पांडे उर्फ चौधरी बाबा, मुकेश कुमार स्वर्णकार आदि उपस्थित हुए।
उमा नगर में रोटरी क्लब छपरा ने हेल्थ कैंप
छपराः रोटरी क्लब छपरा ने हेल्थ कैंप का आयोजन उमा नगर में किया इस आयोजन में ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइट, वजन और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा का जांच मुफ्त किया गया। सुबह 5:30 से 8:00 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें 117 बुजुर्गों ने ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन लेबल,का जांच करवाया जिसमें से 28 लोगों का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया गया डॉ अभय कुमार ने उन्हें खानपान में परहेज करने के लिए सुझाव दिए साथ हूं 15 लोगों का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ पाया गया उन्हें भी डॉक्टर साहेब द्वारा उचित सुझाव दिया गया।
रोटरी क्लब छपरा के प्रेसिडेंट अमरेंद्र सिंह ने बताया की रोटरी क्लब छपरा ऐसे कैंप का आयोजन महीने में तीन से चार बार करते रहती है और जगह बदल बदल कर कैंप का आयोजन करती है कारण कि सभी एरिया के लोगों का मुफ्त चेकअप होता रहे, और सब लोग स्वस्थ रहे। कार्यक्रम में उपस्थित थे, रोटरी के सेक्रेटरी रोटेरियन हिमांशु किशोर, रोटेरियन सत्येंद्र श्रीवास्तव, रोटेरियन शहज़ाद आलम,ओम सिंह, बिट्टू सिंह, अरुण सिंह, अनिल सिंह, सहित कई लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
गृह विज्ञान पीजी विभाग तथा भागलपुर चैप्टर बिहार न्यूट्रिशन सोसाइटी ऑफ इंडिया संयुक्त तत्वाधान में एक वर्चुअल विचार गोष्ठी
छपरा : जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में दिनांक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के गृह विज्ञान के पीजी विभाग तथा भागलपुर चैप्टर बिहार न्यूट्रिशन सोसाइटी ऑफ इंडिया संयुक्त तत्वाधान में एक वर्चुअल विचार गोष्ठी ‘स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण का महत्व’ विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण से किया जिसमें उन्होंने कहा कि स्वस्थ जन ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए पोषण के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण का मूल कारण गरीबी और आर्थिक असमानता है।
उनके अनुसार इसके लिए हम सामाजिको को सम्वेदनशील होने की आवश्यकता है।बच्चों के पोषण हेतु खाद्य पदार्थ के महत्व तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मध्यान भोजन के लाभ एवं खाद्य समानता जैसी बातों पर प्रकाश डाला। कवि ‘दिनकर’ की मार्मिक कविता के माध्यम से उन्होंने इस विषमता को बड़ी ही गंभीरता से स्पष्ट किया -“श्वानों को मिलता दूध भात भूखे बालक अकुलाते हैं,मां की छाती से चिपक ठिठुर जाड़े की रात बिताते हैं”। उन्होंने कहा कि समाज को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनाने हेतु संतुलित आहार का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। अंत: इसपर ध्यान देना आवश्यक है।
मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो फारुक अली ने भोजन एवं पोषण के अंतर को स्पष्ट करते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर और मन ही एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण करता है। भारत जैसे विकासशील देशों के लिए कार्बोहाइड्रेट बाहुल्य खाद्य पदार्थ तथा पोषण के लिए प्रोटीन की आवश्यकता सबसे ज्यादा है। भावी पीढ़ी के लिए तथा भावी माताओं के लिए पोषक आहार पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। महाविद्यालय की गृह विज्ञान कि विभाग अध्यक्ष डॉ मंजू सिन्हा ने भी राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देते हुए स्वयं और पूरे परिवार को स्वस्थ रखना चाहिए। हमारे खान पान पर ही हमारा जीवन है निर्भर करता है।
मुख्य वक्ता रहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन आईजीआईएमएस पटना की तुलिका सिंह जिन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि कुपोषण एक बहुआयामी समस्या है। जिसके लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है । उन्होंने बिहार के कुपोषण की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार में महिलाएं 63% एनीमिया की शिकार है साथ ही यहां की ई एम आई 18.5% से कम है एवं उन्होंने यह भी बताया कि युवा एवं किशोर साथ ही किशोरियों को संपूर्ण आहार लेने की आवश्यकता है।
मुख्य वक्ता तूलिका सिंह ने यह भी बताया कि गर्भावस्था के दौरान 1800 कैलोरी के अलावा महिलाओं को 300 कैलोरी अधिक संपूर्ण आहार लेने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए जिससे कि स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की छात्राओं ने तथा क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन और आयोजन महाविद्यालय की राजनीति विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शबाना प्रवीण मलिक ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मुग्धा के द्वारा दिया गया।
आयोजन समिति के सदस्यों में डॉ. आर आर जयसवाल डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस, तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी, प्रो. पूनम कुमारी दर्शनशास्त्र विभाग जेपीएम कॉलेज, प्रो. नम्रता कुमारी हिंदी -विभाग, प्रो.मुग्धा कुमारी, जंतु विज्ञान विभाग, मनोविज्ञान विभाग की डॉ. नीतू कुमारी, गृह विज्ञान की डॉ. सुप्रिया की अहम भूमिका रही तथा सभी शिक्षकों एवं छात्राओं की भागीदारी कार्यक्रम में रही।
रामबाबू प्रसाद समेत पुलिसकर्मियों ने भारती टीम का किया आभार व्यक्त
छपराः भारती एंड टीम के द्वारा यातायात थाना में आवेदन देकर यातायात ट्रॉली को माझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमई पदस्थापित सह लियो फेमिना अध्यक्ष स्वेता राय के पहली पुण्यतिथि पर गांधी चौक स्थित यातायात इंचार्ज को मंगलवार को आमलोगों के सुरक्षा यातायात व्यवस्था सुगम करने हेतु सौंपा गया। जिसके लिए यातायात इंचार्ज रामबाबू प्रसाद समेत पुलिसकर्मियों ने भारती टीम का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक श्वेता राय का रिविलगंज में पिछले साल 7 सितंबर को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था।टीम के अध्यक्ष भारती यादव ने बताया कि इस कार्य के लिए वे काफी दिनों से प्रयासरत थी। इसको लेकर ट्राफिक इंचार्ज रामबाबू प्रसाद को पिछले दिनों लिखित आवेदन दिया था। इसपर ट्रैफिक इंचार्ज ने स्वीकृत कर लिया।मौके पर यातायात इंचार्ज रामबाबू प्रसाद, अभिषेक यादव, सौरभ कुमार, अभय कुमार, नेहा कुमारी, सनीराज, अमरनाथ, अली अहमद अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से रामेश्वर प्रसाद साह के 5 वर्षीय पुत्र मास्टर विशाल गुप्ता को मिला एक लाख
छपराः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से रामेश्वर प्रसाद साह के 5 वर्षीय पुत्र मास्टर विशाल गुप्ता जो रिविलगंज के टेकनिवास पंचायत के देवरिया गांव जो कैंसर रोग से ग्रसित है जिनका इलाज होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में इलालज है । बेहतर इलाज के लिये मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 100000 रुपया ( एक लाख रुपया) सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वीकृत कराया गया है।
जो स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल जिसमे रिविलगंज भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गुड्डू साह, मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष संजीव सिंह, रिविनगंज मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज सिंह, टेकनिवास शक्ति केंद्र प्रभारी बिनोद पांडेय, तसपेश्वर साह, कृष्ण प्रसाद साह, सोना राय, रामेश्वर शर्मा, बूथ अध्यक्ष संजीत साह आदि कार्यकर्ता पीड़ित के घर देवरिया जाकर घर पीड़ित के परिजन चाचा बाबा एवं चाचा हाथ मे स्वीकृती पत्र दिया गया।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ने मोबाइल पर परिजन से बात किय एवं बच्चे के बीमारी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किय, सांसद ने परिजन से कहा कि हम आगे भी जो मदद होगी किया जाएगा। सांसद से बात होने के बाद परिजन एवं पीड़ित के आस पास के लोगो ने इस नेक कार्य के लिये सांसद राजीव प्रताप रूडी को बधाई दिया। परिजन ने कहा कि पैसा के अभाव में बेहतर इलाज नही हो रहा था ।
नही रहे बिहार कांग्रेस के सबसे बड़े कद के नेता सदानंद सिंह
छपराः बिहार कांग्रेस के सबसे बड़े कद के नेता सदानंद सिंह नही रहे,वे 9 बार विधायक रहे, मंत्री, स्पीकर और दो बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पे बिहार के सार्वजनिक जीवन और पार्टी मे उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। बिहार में पार्टी के वे गार्जियन के समान थे जिनका नही रहना पार्टी के लिए भारी क्षति है।
उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में जिला कांग्रेस पुर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी, शम्भुनाथ द्विवेदी, रविशंकर कुमार मुन्ना, सुशासन सुशासन सुशांत कुमार सिंह, एजाज खान, मिनटु कुमर राय, मुरारी राय, सुभास सिंह सामिल है।
तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच कोविड टीकाकरण अभियान तेज
छपरा : सेकेंड डोज लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसको लेकर प्राथमिकता के आधार पर सेकेंड डोज के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिला को आपूर्ति की जाने वाले वैक्सीन में द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की संख्या के अनुपात में द्वितीय खुराक के लिए वैक्सीन को सुरक्षित करते हुए इनके टीकाकरण पर विशेष ध्यान देते हुये टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय।
प्राथमिकता के आधार पर द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए अलग से काउन्टर की व्यवस्था कर आच्छादित किया जाय ताकि द्वितीय खुराक के ड्यू शत-प्रतिशत लाभार्थियों के टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।सत्र निर्धारण के लिए वैक्सिन की आपूर्ति के अनुरूप अग्रिम कार्ययोजना तैयार की जाये एवं इसमें वैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाय, जहां पूर्व में सत्र निर्धारित किये गये हों एवं वैक्सीन के अनुरूप निर्धारित समय अन्तराल पूर्ण हो गयी हो।
जिन क्षेत्रों में कभी टीकाकरण नहीं हुआ वहां पर विशेष फोकस:
निर्देश दिया गया है कि प्रथम खुराक के लिए कार्ययोजना में वैसे क्षेत्रों में सत्र निर्धारित किया जाय जहां पूर्व में सत्र का आयोजन नहीं किया गया हो तथा प्रथम खुराक से वंचित लाभार्थियों की पर्याप्त संख्या हो । वैक्सीन के अनुरूप निर्धारित समय अन्तराल पूर्ण किये गये सत्रों की सूची वैक्सीन वितरण पंजी से प्राप्त की जा सकती है।
सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों सूची होगी तैयार:
सत्र आयोजन के पूर्व स्थानीय उत्प्रेरक द्वारा अपने पोषक क्षेत्र का सर्वे कर प्रथम खुराक से वंचित एवं द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली जाय तथा उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले सत्र की तिथि एवं समय से लाभार्थियों को अवगत कराते हुए उनका उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले सत्र स्थल पर टीकाकर्मी एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का रोस्टर पूर्व से तैयार कर लिया जाय एवं कार्य करने वाले डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को कोविन पोर्टल से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
लाभार्थियों की संख्या अनुरूप आवश्यक लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता होगी सुनिश्चित:
आयोजित किये जाने वाले सत्र स्थलों पर वैक्सीन, सिरिन्ज एवं अन्य लॉजिस्टिक्स की प्रथम एवं द्वितीय खुराक के लिए लक्षित लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही वैक्सीन की उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि किसी प्रकार का अपव्यय न हो। जन मानस में कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए व्यापक पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाय तथा दैनिक मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले सत्रों की सूचना से सभी संबंधित को उपलब्ध कराया जायेगा।
फ़ाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत सदर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पर प्रखंड की सभी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
छपरा : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस प्रसाद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। फाइलेरिया रोग के लक्षणों व उसके बचाव के बारे में आशा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि हाथी पाँव एक ऐसी बीमारी है जिसका पैरासाइट लगभग सभी आदमी में आमतौर पर पाया जाता है। जिसके उन्मूलन के लिए सरकार के द्वारा वर्ष में एक बार सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता है। जिसके अंतर्गत डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाती है।
फाइलेरिया से बचाव को ऐसे खानी है दवा :
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया अभियान में डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। एल्बेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है।
फाइलेरिया से बचाव को दवाओँ का सेवन आवश्यक है:
प्रशिक्षण में बताया गया कि इस बार आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जाकर बच्चों को सामने में दवा का सेवन करवाना एवं ससमय प्रतिवेदन भेजना जरूरी है। प्रशिक्षण में आशा द्वारा घर – घर भ्रमण कर घर के 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों एवम् व्यस्कों को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाने एवम् एलबेंडाज़ोल की दवा खिलाने तथा रजिस्टर का संधारण करने, संध्या में दवा खिलाने एवम् दवा बचत का प्रतिवेदन देने का प्रशिक्षण दिया गया। फ़ाइलेरिया बीमारी क्युलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है l यह क्युलेक्स मच्छर घर में, छत पर, घर के आस – पास साफ पानी में रहता है l
पूरे विश्व का 40% फाइलेरिया मरीज केवल भारत में मौजूद है l जबकि पूरे भारत का 25% मरीज केवल बिहार राज्य में मौजूद है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस प्रसाद, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक रिचा यादव, बीएमएन्डई सुशील कुमार, भीबीडीएस मारुति जी, पीसीआई के आरएमसी संजय कुमार यादव,बीसीएम ऋतु कुमारी, केयर बीसी पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए सामूहिक सहभागिता के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी आवश्यक
छपरा : कुपोषण से जुड़ी चुनौतियों से निपटने व लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहीं। उन्होने कहा कि पूरे माह पोषण माह अभियान का संचालन किया जाना है। इस क्रम में कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने के साथ जिला व प्रखंड स्तर पर पोषण संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार, जीविका, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वच्छ गांव समृद्ध गांव सहित स्थानीय भोजन सहित पोषण संबंधी विषयों पर चर्चा व पोषण वाटिका को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
सदर शहरी क्षेत्र के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी के द्वारा पोषण रैली का आयोजन किया गया था।जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली के माध्यम से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक गया। इसके साथ स्लोगन व रंगोली बनाकर पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। मां का दूध बच्चों के लिए अमृत समान होता है। छह माह तक बच्चों को मां का दूध ही पिलाना चाहिए। उसके बाद ऊपरी आहार शिशु के लिए आवश्यक है। इससे मानसिक स्वास्थ्य, तंत्रिका तंत्र और शारीरिक क्षमता का विकास होता है।
इस दौरान शिशुओं को खीर खिलायी गयी और उनकी माताओं को शिशु को आगे से ऊपरी आहार में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर डीपीओ उपेन्द्र ठाकुर, सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ कुमार सिंह, परियोजना सहायक आरती कुमारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक निभा कुमारी, जिला कार्यक्रम सहायक ऋषिकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का सटीक आकलन करना जरुरी:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि बाल कुपोषण रोकने के लिए उम्र के हिसाब से शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का सटीक आकलन करना जरुरी है। इससे अति कुपोषित, कुपोषित एवं सामान्य बच्चों की पहचान आसानी से की जा सकती है। उम्र के हिसाब से वजन एवं लम्बाई के आकलन करने से शिशुओं में कुपोषण की पहचान करना आसान हो जाता है। सही समय पर सटीक आकलन शिशुओं को कुपोषण से सुरक्षा प्रदान करता है।
कुपोषण को सम्पूर्ण रूप से दूर करना तभी संभव है जब हर माँ और घर के अभिभावक, शिशु जन्म के छह महीने तक केवल स्तनपान और उसके बाद अनुपूरक आहार के आवश्यकता को ना केवल समझ लें बल्कि उस पर पूरी तत्परता से अमल करें।शिशुओं को पर्याप्त पोषण एवं ऊर्जा स्तनपान से प्राप्त होती है तथा 6 माह से 2 साल तक के बच्चों को अनुपूरक आहार एवं स्तनपान से शारीरिक विकास के लिए उर्जा मिलती है।
पोषण के पांच सूत्रों से कुपोषण पर लगेगी लगाम:
सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कहा कि पोषण के 5 सूत्र जैसे- प्रथम हजार दिन, एनीमिया प्रबंधन, डायरिया से बचाव, स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं पौष्टिक आहार आदि के बारे में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को जागरूक किया जाएगा तथा उचित सलाह दी जाएगी । साथ ही प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल जन्म से 3 वर्ष तक के बच्चों के ऊपरी आहार एवं स्तनपान पर परामर्श, व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई, खानपान, आहार विविधता, विभिन्न खाद्य समूह पर परामर्श दी जाएगी।