Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 सितंबर : आरा की मुख्य खबरें

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने किया गया अरेस्ट

आरा : भोजपुर के जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में फर्जी और नाजायज तरीके से काम करने के सम्बन्ध में प्रवर्तन अवर निरीक्षक हरिशंकर कुमार ने आरा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने एक आरोपी नगर थानान्तर्गत सिंगाही गाँव के तारकेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया जिससे बाद में पूछ-ताछ के बाद मंगलवार की रात जेल भेज दिया। टाउन थाना में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी सहित तीन गंभीर दफाएं लगाई है। सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किए जाने की भी दफा लगी है।

परिवहन आयुक्त ने छह सितंबर को भोजपुर के परिवहन विभाग का निरीक्षण किया गया था तथा तारकेश्वर प्रसाद को कार्यालय में अनधिकृत रूप से कार्य करते पाया था| राज्य परिवहन आयुक्त को आरोपित ने बताया कि वह परिवहन कार्यालय में फाइल खोजने का कार्य करता है। प्राथमिकी में आरोप है कि तारकेश्वर प्रसाद कार्यालय कर्मी नहीं है। गैरकानूनी ढंग से कार्य करते हैं। इस खुलासे के बाद परिवहन आयुक्त द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का आदेश दिया गया। इसके बाद प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

चर्चा है कि कोई भी व्यक्ति अपने मन से कैसे किसी सरकारी दफ्तर में नाजायज ढंग से काम कर सकता है? निश्चित रूप से विभाग के पदाधिकारी की अनुमति के बगैर ऐसा संभव नहीं है| सिर्फ एक को बलि का बकरा बनाने से व्यवस्था नही सुधर सकती और ना ही नाजायज ढंग से काम करने वालों पर लगाम लग सकती है| इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई जरूरी है|

हथियार के साथ एक गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में नवादा थानान्तर्गत कतीरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हथियार और गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है। पकड़ा गया युवक उदवंतनगर थानान्तर्गत असनी गांव निवासी उमाशंकर यादव का पुत्र गुड्‌डू यादव है। एक अपाची बाइक भी जब्त की गयी है। हालांकि उसके दो साथी भागने मे सफल रहे। उन दोनों की भी पहचान कर ली गयी है। उनमें असनी गांव के ही पिंटू सिंह और बड़हरा थानान्तर्गत पैगा निवासी विकास यादव है। इस सम्बन्ध में नवादा थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बिगत देर शाम नवादा थानान्तर्गत कतीरा मोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी| तभी पुलिस को देख अपाची सवार तीन युवक बाइक छोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। तलाशी के दौरान पकड़े गये युवक के पास से एक देसी कट्टा, आठ एम एम की एक गोली और मोबाइल बरामद किये गए। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं उसकी निशानदेही पर फरार दोनों युवकों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

सिग्नल ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल, आज से नयी व्यवस्था लागू

आरा : ट्रैफिक के मास्टर प्लान के तहत शहर में मंगलवार को सिग्नल सिस्टल का ट्रायल किया गया। इसके तहत गोपाली चौक और जज कोठी मोड़ सहित कुछ जगहों पर जवानों द्वारा हैंड हेल्ड सिग्नल का ट्रायल किया गया। इस दौरान लाल और हरी लाइट दिखा कर ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश की गयी। यातायात प्रभारी सह इंस्पेक्टर शशि शेखर चौधरी देर रात तक शहर में घूम-घूमकर जायजा लेते दिखे। बुधवार से शहर में सिग्नल ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया।

ट्रैफिक के जवान आज से नये लूक में दिखने लगे हैं। मंगलवार को कई जगहों पर जवानों को ट्रैफिक की वर्दी और जैकेट में डयूटी करते देखा गया। ट्रैफिक पोस्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। तीन से चार दिनों मे पोस्ट का निर्माण कार्य पूरी हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मंगलवार को ट्रैफिक जवानों को सिग्नल सिस्टम की ट्रेनिंग दी गयी और इसका ट्रायल किया गया।

बुधवार से कुछ जगहों पर सिग्नल सिस्टम लागू कर दी दिया गया है। आज से जवान सिग्नल के जरिये वाहनों को आने-जाने के लिये इंडिकेट करेंगे। इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पोस्ट का काम तेजी से चल रहा है। तीन से चार दिन में काम पूरा कर लिया जायेगा।

एसपी ने सभी लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश भी दिया है। बताते चलें कि पिछले मंगलवार को मास्टर प्लान लागू किया गया था। उसके पहले फेज में शहर की सड़कों पर वनवे, नो इंट्री और लेन ड्राइविंग शुरू की गयी है। इसी क्रम में सिग्नल सिस्टम और ट्रैफिक पोस्ट बनाने का काम भी शुरू किया गया है।

ट्रेन में अर्धनग्न घूमने के मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल समेत 4 पर केस, सामने आया नया विडियो

आरा : जनता दल युनाइटेडट के विधायक गोपाल मंडल के राजेंद्र नगर, पटना से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान चड्डी-बनियान पहनकर अनुसूचित जाति के एक यात्री से गाली-गलौज मामले में ट्रेन में लगे सीसीटीवी का नया फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक गोपाल मंडल चड्डी-बनियान में ट्रेन की बोगी में घूमते नजर आ रहे हैं.

रात के समय विधायक जब इधर से उधर घूम रहे थे, तो दूसरे कंपार्टमेंट के एक यात्री जेडीयू विधायक की ओर जा रहे हैं और उनके पीछे महिला यात्री भी दिख रही हैं. वीडियो में विधायक के हंगामे और उंगली दिखाकर धमकाने वाले दृश्य भी हैं. विधायक को बाकी यात्रियों के द्वारा समझाया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंच जाते हैं।

ट्रेन में सफर कर रहे जहानाबाद के प्रह्लाद पासवान ने नई दिल्ली स्टेशन पर लिखित आवेदन देकर जेडीयू विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब आरा जीआरपी में विधायक गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार और विजय मंडल पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पटना रेल डिवीजन के एसपी विकास बर्मन ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रह्लाद पासवान ने विधायक के खिलाफ नई दिल्ली स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में मारपीट के बाद सोने के गहने लूटने, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया. पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की जाएगी।

तीज को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

आरा : हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन निर्जल और निराहार रहकर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इसे लेकर भोजपुर जिले के विभिन्न बाजारों में काफी चहल-पहल और रौनक दिखाई दे रही है. महिलाएं सोलह शृंगार के सामान खरीदने में जुटी हैं| शहर के बाबु बाज़ार, गोपाली चौक, महादेव रोड, बिचली रोड, शीश महल चौक, के जी रोड, पुरानी पुलिस लाइन, डी टी रोड, इत्यादि सभी इलाकों में महिलाएं अपने मनपसंद के सामानों की खरीदारी कर रही है।

दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के बाद पहली बार तीज में रौनक लौटी है पर खरीददारों में पहले वाला जोश नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का असर इस बार के बाजार में दिख रहा है. बावजूद इसके महिलाएं तीज के लिए काफी उत्साहित हैं. खरीदारी करने आई एक महिला ने कहा कि इस बार हम लोग उतनी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, जितनी कि पूर्व में किया करते थे. सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का असर इस बार तीज के बाजार में साफ दिख रहा है. जाहिर है कोरोना काल ने लोगों को बाजार से दूर कर दिया था. इतना ही नहीं आर्थिक संकट की वजह से भी लोगों की खरीदारी में कमी आई है. पहले लोग जिस उत्साह से त्योहारों को मनाते थे. वो देखने को नहीं मिल रहा है.

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट