08 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

पंचायत चुनाव में सभी मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र पर तंबाकू मुक्त परिसर की बोर्ड, साइनेज या दीवाल लेखन के निर्देश

मधुबनी : राज्य के सभी जिलों में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग , बिहार सरकार के सचिव ने सभी जिला अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया की सभी मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र पर तंबाकू मुक्त परिसर की बोर्ड, साइनेज या दीवाल लेखन किया जाए।जिससे तंबाकू नियंत्रण की दिशा में जागरूकता लाई जा सके तथा तंबाकू के उपयोग से रोका जा सके।

जिसपर उलंघन करने वालों को दंडित करने की प्रावधान का भी जिक्र हो. साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर त्वरित दंड का प्रावधान हो.तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है. सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरुरत है, जिससे समाज को तंबाकू सेवन के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये।

swatva

तम्बाकू सेवन मुख कैंसर का है प्रमुख कारण :

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है एवं 90 प्रतिशत मुँह का कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते हैं. तंबाकू सेवन पर रोक लगाने एवं साथ ही तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में वृहत पैमाने पर जन-जागरूकता फैलाने की जरुरत है. तंबाकू का दुष्प्रभाव सबसे अधिक स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है. अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने आगे कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से तंबाकू के सेवन पर नियंत्रण एवं तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 के प्रभावी अनुपालन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें.

तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय:

जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। पिछले साल ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसमें निर्देशित ‌किया गया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू एवं तम्बाकू उत्पादों अथवा कोई अन्य पदार्थों का सेवन कर के यत्र-तत्र थूकने पर छह माह का कैद अथवा 200 रुपये जुर्माने का निर्देश दिया गया है।

इधर-उधर थूकने पर लगेगा जुर्माना:

जिले में तंबाकू का सेवन कर के यत्र तत्र थूकने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही 6 माह की जेल भी हो सकती है । इधर-उधर थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर में किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित है।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा:

सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है।

थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। भा.द.वि. (IPC) की धारा 268 एवं 269* के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरूद्ध कार्य करेगा। जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है तो उसे छह माह का कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है।

संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 10% बेड शिशु के लिए सुरक्षित

मधुबनी : कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है| स्वास्थ्य विभाग जिले की अस्पतालों के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने की योजना बना रहा है| जिले में कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों की जानें गईं हैं| आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी बुनियादी सुविधाओं पर सोचने को मजबूर कर दिया था। ऐसे में अब बारी है संभावित तीसरी लहर की और उससे बचने के उपायों की। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयाशंकर निधि ने बताया संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के एसएनसीयू में तीन डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया है।

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर(डीसीएचसी) में 10% बेड बच्चों के लिए रख सुरक्षित रखा गया है। आंगनबड़ी सेविका, आशा, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ, बीएचएम, बीसीएम को लगातार जूम एप पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। एसएनसीयू में 15 बेड व शिशु वार्ड में 9 बेड बनाया गया है। एसएनसीयू इंचार्ज डॉ डी.के. झा ने बताया अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार से संक्रमित आ रहे हैं। एसएनसीयू में 15 बेड व शिशु वार्ड में नौ बेड बनाया गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कोई समस्या नहीं है| पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं.साथ ही बच्चों को दी जाने वाली सभी दवा अस्पताल में उपलब्ध हैं ।

टेस्टिंग- ट्रेसिंग पर विशेष जोड़ :

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने में जुटी हुई है। टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। चिकित्सकों और विशेषज्ञों की सलाह पर स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनाई है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है।

संक्रमण के प्रसार में वर्तमान दर में वृद्धि न हो इसके लिए आवश्यक है कि जांच के दायरे को बढ़ाते हुए जांच में वृद्धि की गई है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए नुकसानदायक बताई जा रही है, जिससे निपटने के लिए कोविड केयर सेंटर( सीसीसी) एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में कोविड के उपचार के लिए सैय्या के निर्माण की पहल की गई है। कोविड-19 को देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी के पेडियाट्रिक्स वार्ड में मूलभूत सुविधा तथा एसी की सुविधा युक्त कर संचालन किया जाएगा।

सीसीसी एवं डीसीएससी में 10 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड तैयार रखने के निर्देश:

संभावित कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डी सीएचसी) में पेडियाट्रिक कोविड-19 के लिए सैय्या का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है | वर्तमान समय कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित है| इस क्रम में कोरोना की संभावित तृतीय लहर में 0 से 18 वर्ष उम्र तक के बच्चे, किशोर/ किशोरी को विशेष रूप से अत्यधिक प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई है| इस संभावित परिस्थिति में बीमार बच्चों की किशोर/ किशोरी की अनुमानित वृद्धि से निपटने के लिए एवं नियंत्रित करने के लिए जिला के चिकित्सा स्वास्थ्य संस्थान में पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

सीसीसी एवं डीसीएचसी पर कोविड-19 बच्चों के उपचार के लिए संस्थान में पूर्व से स्थापित सीसीसी एवं डीसीएचसी में कम से कम 10 या इससे अधिक बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड के साथ तैयार करने का निर्देश दिया गया है तथा उचित रेफरल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 102 सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

नेता सदानंद सिंह के आकस्मिक निधन पर मधुबनी कांग्रेस ने जताया शोक, कहा अपूर्णीय क्षति

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्वमंत्री, पूर्व विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा सम्वेदना व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसे निकट भविष्य में भरा नही जा सकता है।

जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा है कि सदानंद बाबू बिहार कांग्रेस के अभिभावक के साथ साथ मार्गदर्शक भी थे। सरल स्वभाव, उच्च विचार, कार्यकर्ताओं के पहली पसंद एवं गांधीवादी विचार से ओतप्रोत थे। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने भागलपुर जिला के कहलगांव से नौ बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। वे काफी लोकप्रिय नेता थे। वे पक्ष, विपक्ष के नेताओं उन्हें काफी सम्मान किया करते थे। उनके निधन पर तीन दिनों का शोक की घोषणा करते हुए प्रो० झा ने कहा जिला के सभी पार्टी कार्यलयों में उनके सम्मान में तीन दिनों तक पार्टी के झंडा झुका रहेगा एवं राजनीतिक सभी कार्यक्रम बन्द रहेगा।

सम्वेदना व्यक्त करने बालों में सतीश चंद्र मिश्र, ज्योतिरामन झा बाबा, ऋषिदेव सिंह, पवन कुमार यादव, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्र, कौशल किशोर चौधरी, सुरेश चंद्र झा रमन, संजय कुमार मिश्र, मीना देवी कुशवाहा, ज्योति झा, मो० अकील अंजुम, मो० साबिर, अमानुल्लाह खान, विपिन कुमार झा, बिजय राउत, बैधनाथ झा, अशोक कुमार चौधरी, कन्हैया झा, नबेन्द्र झा, गंगाधर पासवान, बिमल यादव, महेंद्र नारायण झा, राम सुंदर तरैत, मिथिलेश कुमार झा, प्रफुल्ल चन्द्र झा, शमसुल हक, संतोष पासवान, राम प्रसाद यादव, मुकेश कुमार झा पप्पू, सुल्तान अहमद शमसी, मो० गयासुद्दीन, आनंद कुमार झा, बशिष्ठ नारायण झा, शिबनाथ ठाकुर, तैयब अंसारी, नवल किशोर झा, बबिता चौरसिया, सुनील पासवान, गणेश झा आदि कांग्रेस ज़न हैं।

औंसी ओपी पुलिस ने ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया जप्त, मिली बड़ी सफलता

मधुबनी : जिले के बिस्फी औंसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औंसी ओपी क्षेत्र के खौरी बाका हनुमान मंदिर के निकट से ट्रक पर लदे 3700 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। गश्ती टीम में मौजूद एएसआई मो० इरफ़ान ने दलबल के साथ एक बड़ी सफलता हासिल की हैं।गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत खैरी बांका के हनुमान मंदिर के पास से ट्रक सहित चावल बोरा के अंदर छुपाकर रखे 3780 लिटर शराब बरामद किया गया। मौके पर ट्रक के चालक एवं खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है।

आपको बताते चलें कि झारखण्ड के बोकारो से शराब लदा एक ट्रक चला जो मुजफ्फरपुर दरभंगा होते हुए औंसी जीरोमाइल के खौरी बाका स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। जहां पुलिस ने ट्रक शराब धंधेबाज को गिरफतार कर लिया। मौके पर ट्रक को पिछा कर रही पुलिस पहुंच ट्रक सहित एवं ड्राइवर और खलासी को धर दबोच लिया।

इस बाबत औंसी ओपी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गांव की स्थानिय ललित सिंह की संलिप्ता शराब की कारोबार में बताई जा रही है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मध निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ट्रक चालक एवं खलासी को न्यायिक हिरासत भेजें जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, उत्पाद निरीक्षक टुनटुन पासवान, अवर निरीक्षक बब्लू कुमार, एसआई मो० असरफ अली, श्रीकान्त कुमार, अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार मौजूद थे।

श्री श्री 108 गणपति पूजनोउत्सव को लेकर ध्वजारोहण के कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रधेपुरा पंचायत के ईटहर गांव में श्री श्री 108 गणपति पूजनोउत्सव को लेकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोउच्चारण के साथ ध्वजारोहण की गई। श्रद्धालुओं ने गणपति जी की जय, गणेश जी की जय, हर हर महादेव की जय कार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया श्रद्धा भाव और भक्ति माहौल में बजरंगबली का ध्वजा रोपण की गई। इसके साथ ही गणेश पूजा का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बता दें कि 10 सितंबर से 12 सितंबर तक तीन दिवसीय गणपति पूजा को लेकर तैयारियां की जा रही है।

इस बाबत स्थानीय राधवेश्वर नाथ युवा कमेटी राघोपुर ईटहर के अध्यक्ष रोशन मेहता, सचिव कल्याण मेहता, कोषाध्यक्ष दिवाकर मेहता ने संयुक्त रूप से बताया कि कोविड-19 को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है 10 सितंबर कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के द्वारा सभी कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। वहीं, मूर्ति कलाकारों के द्वारा अंतिम रूप दी जा रही है, एवं पंडाल का निर्माण एवं रोशनी और संस्कृति का कार्यक्रम भी किया जाएगा। इस मौके पर सचिन मेहता, आशीष मेहता, रोशनी मेहता, अंशु मेहता, सुमन मेहता, सीवन मेहता, संतोष मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।

बरसात के पानी से तीन हजार एकड़ जमीन का हो रहा नुकसन, किसान व मजदूर परेशान,सरकार नहीं दे रही ध्यान :- समीर महासेठ

मधुबनी : विधानसभा के पन्डौल प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत, पन्डौल मध्य, भवानीपुर, सागरपूर, सकरी पश्चिम एवं सकरी पूर्वी के ग्रामीणो ने पिछले कई वर्षो से जलजमाव से उत्पन्न समस्या के निदान के लिए जिलापदाधिकारी,मधुबनी को पत्र लिखा है, एवं इसकी सूचना आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ को देकर इस समस्या से निदान करने की गुहार लगाई है। इस संबंध मे़ ग्रामीणो के द्वारा निदान हेतु कई सुझाव भी दिये है।

इसके अलावा पन्डौल अंचल के ब्रह्ममोतरा गाँव के लोगो द्वारा भी जलजमाव की विकट समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है, एवं स्थानीय विधायक समीर महासेठ को भी इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। ग्रामीण बताते है की विगत कुछ वर्षो से अज्ञानतावश कुछ लोगो द्वारा नाला को अवरुद्ध कर परेशानियों का अंबार लगा दिया गया है। महीने भर घर आंगन मे़ पानी का जमाव रहने से तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो द्वारा जल्द नाला बनाकर इसका सुदृढ़ एवं पक्कीकरण कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।

इसे लेकर जनता की समस्या से अवगत होते ही पन्डौल प्रखंड के जलजमाव वाले क्षेत्र मे जाकर अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया औऱ वस्तुस्थिति से अवगत हुये!इस दौरान कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। स्थल निरीक्षण के दौरान प्रेस से बातचीत करते हूए आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने कहा पन्डौल के सागरपूर पंचायत के अलावा तीन पंचायतो का लगभग तीन एकड़ जमीन का बाढ़ के पानी से नही बरसात के पानी अतिवृष्टि से नुकसान हो रहा है, जिससे किसान एवं मजदूर तबाह हो रहे है। सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन इस विकराल समस्या पर ध्यान नही दे रही है।

वही पन्डौल मध्य, सागरपूर, भवानीपुर, सकरी पश्चिम एवं सकरी पूर्वी के ग्रामीणो ने बताया की विगत आरडब्लूडी,मधुबनी द्वारा एक ग्रामीण पथ, आरडब्लूडी पथ नवादा से मिन्हेय मुशहरी टोला सकरी पूर्वी पंचायत तक निर्माण किया गया है। इस पथ के उदगम स्थान आरडब्लूडी नवादा पथ मे़ लगभग 15फिट दक्षिण मे़ एक 10फिट का आरसीसी पुलिया है, जिससे होकर इस क्षेत्र का पुरा वर्षा का पानी निकलता है। पूर्व मे़ नवादा मिन्हेय रोड मे़ तीन अदद ह्यूम पाइप पुलिया था, जिससे होकर वर्षा का पुरा पानी निकलता था। परंतु अब इस नव निर्मित पथ मे़ केवल एक ह्यूम पाइप पुलिया दिया गया है, जिससे पुरा पानी नही निकल पाता है औऱ इस क्षेत्र मे़ जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है।

लोगो के घरो मे़ पानी एवं किसानो का धान का बीज गल गया, जिससे किसान रोपनी नही कर पाये जिससे आर्थिक के साथ मानसिक परेशानी मे़ हमलोग जी रहे है। विधायक समीर महासेठ के द्वारा समस्या के निदान हेतु स्थल निरीक्षण से स्थानीय ग्रामीणो मे़ खुशी की लहर देखी गई। उन्होने बताया की विधायक समीर महासेठ के द्वारा निरीक्षण करने के बाद हमलोगो को अब विश्वास हो गया है, की इस विकराल समस्या से वे जल्द ही हमलोगो को निजात दिलायेंगे।

रबी फसल का बीज अनुदान स्थगित कर देने से किसानों ने कृषि कार्यालय के सामने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

– चिलचिलाती धूप में खरे होकर कार्यालय खुलने का पूरे दिन राह देखते रहे किसान, दुर-दुर से आए किसानों को लौटना पड़ा बैरंग

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषी कार्यालय पूरे दिन बंद रहने से परेशान किसानों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है, साथ ही संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध नारेबाजी की है। दरअसल आक्रोशित किसानों का कहना है कि रबी फसल के लिए अनुदानित लाभ के लिए कई रोज से चक्कर काट रहे है। लेकिन भीड़ के कारण लाभ नहीं मिल सका, और हर रोज की तरह आज भी सुबह पांच बजे से लाइन में खरे है। लेकिन पूरे दिन कार्यालय बंद है। न तो पदाधिकारी आए है, और न ही एक भी कर्मी।

किसानों ने कहा कि हमलोग दूर से आते है। आने जाने में सौ रुपया किराया खर्च हो जाता है। लेकिन हमलोगों का परेशानी कोई भी नही सुनता है। इस दौरान किसानों ने संयुक्त रूप से लिखित शिकायत बीडीओ से की है। वहीं इस मामले को लेकर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौसाद अहमद ने कहा कि हो-हंगामा के चलते कार्यालय नही खोला गया है। चूंकि बीज वितरण का तिथि सात सितंबर तक ही निर्धारित किया गया था, और किसान मानने को तैयार नही होते है। उन्होंने कहा कि अगले आदेश आने के बाद जिन किसानों को ओटीपी आ चुका है, उन्हें बीज दिया जाएगा।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here