Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

डीडीसी ने पंचायत निर्वाचन कार्यों का किया समीक्षा बैठक

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय के सभागार में वैभव चौधरी विकास आयुक्त ने पंचायत निर्वाचन के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक किए। उन्होंने सभी कोषांग के नोडल अधिकारियों से कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किए और कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पंचायत निर्वाचन में ईवीएम मशीन के अलावे मतपत्र से भी चुनाव होना है। इसके लिए व्यापक जन जागरूकता किया जाना अपेक्षित है।

उन्होंने डीपीआरओ को इसके संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 जांच के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी। जिस प्रकार विधानसभा आम निर्वाचन में कोविड-19 से बचाव के लिए उपाय किए गए थे उसी प्रकार इससे पंचायत निर्वाचन में भी किया जाएगा ।आज कार्मिक कोषांग, वजगृह कोषाक, मीडिया कोषांग, मतपत्र कोषांग ,ईवीएम जिला पंचायत निर्वाचन कोषांग सामग्री, कोषांग के कार्यों का जानकारी प्राप्त किए और कई आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक में डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण, सुश्री अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अमू अमला वरीय उप समाहर्ता ए मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विश्वजीत कुमार वरीय उप समाहर्ता के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

डीएम के निर्देश पर उप विकास आयुक्त ने किया पौधारोपण

नवादा : सदर प्रखंड ओढनपुर पुस्तकालय प्रांगण में आज जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त के द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रखंड विकास पदाधिकारी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए हरित आवरण को बढ़ाना जरूरी है।इसके लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगाएं और उसकी समुचित देखभाल किया जाए।

पौधे हमारे लिए अति महत्वपूर्ण हैं, जो हमें जीने के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन गैस देते हैं। -कोविड-19 में ऑक्सीजन गैस की महता जग जाहिर हो चुका है। हम लोग बिना ऑक्सीजन के 2 मिनट से अधिक जीवित नहीं रह सकते, जिसका मुख्य स्रोत हरे पौधे हैं। उन्होंने कहा कि 10 शिशु के बराबर 1 पौधे लगाने का पुण्य मिलता है। सभी धर्मों में पौधे के महत्ता का बखान किया गया है। हमारे पूर्वज भी इस से भलीभांति परिचित थे। उनका हम सभी को अनुकरण करना चाहिए। यह हमारी विरासत में ही चली आ रही है। सभी बच्चे को इसके प्रति जागरूक करना जरूरी है।

हरित आवरण की कमी से मौसम में अचानक काफी बदलाव आता है जो कभी अतिवृष्टि और कभी अनावृष्टि के रूप में आता है ,जो पर्यावरण के लिए असंतुलित साबित होता है। पानी का महत्व के बारे में प्रकाश डालें। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि जल जीवन हरियाली माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का सबसे महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके तहत सभी पंचायतों और गांवों में नए पोखर का निर्माण, तालाब और कुआं का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

नक्सलियों की टोह में जंगली क्षेत्रो में कॉम्बिंग ऑपरेशन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के जंगल मढ़ी, कलौन्दी, लवणी, झराही, बकडझोली, पोखरिया कोल, खटांगी, करमाटांड़, सिमराटांड़, लोहगढ़वा आदि गांवों में सिरदला पुलिस के एएसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में रजौली कैम्प के एसटीएफ जवानों ने नक्सलियों की टोह में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ लगने की सूचना नहीं मिली है।

गौरतलब है की सिरदला थाना क्षेत्र के खटांगी, चौकिया, अब्दुल, घघट, पंचायत की दर्जनों जंगल से सटे गांवों को नक्सली प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है। पूर्व के दिनों में इन क्षेत्रों में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रही है। वर्ष 2016 में थाना क्षेत्र के खरौन्ध गांव में निर्माणधीन रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था। हाल के दिनों में नक्सली घटनाओं में कमी देखी गयी है। साथ ही प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में निवास करने वाले युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने को लेकर कवायद जारी है।

बारिश के कारण फुलवरिया डैम का जलस्तर बढ़ा,सङक के डूबने से आवागमन हुआ मुश्किल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ों-जंगलों के साथ विभिन्न इलाके में हो रही बारिश के कारण फुलवरिया डैम में जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। जिससे आसपास के लोग काफी चिंतित हैं। स्थानीय प्रशासन से लेकर सिचाई विभाग की पूरी टीम दिन रात बढ़ते जलस्तर पर नजर रख रही है। प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जा रही है।

बढ़ते जलस्तर के कारण फुलवरिया डैम से भानेखाप और चोरडीहा जाने वाली सड़क डूब चुकी है। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिस रफ्तार से फुलवरिया डैम में जलस्तर बढ़ रहा है। अगर इसी रफ्तार से जलस्तर बढ़ता चला गया तो डैम का फाटक खोलना होगा। जिससे निचले स्तर के ग्रामीण इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे किसानों की फसल भी बर्बाद होने की संभावना है। क्योंकि फुलवरिया डैम से निकलने वाले दोनों कैनाल पूर्ण रूप से दुरुस्त नहीं है। जगह जगह पर टूटा हुआ है, ऐसे में अगर डैम का फाटक खुलता है तो जो किसान धान की रोपनी किए हैं, उनकी फसल बर्बाद हो सकती है।

बताया जाता है कि जंगली क्षेत्र के तीन नदियां फुलवरिया डैम में आकर मिलती है। तीनों नदियां अभी पूरे रौद्र रूप में बह रही है। बताते चलें कि फुलवरिया डैम से भानेखाप और चोरडीहा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़क का निर्माण कराया गया है, यह सड़क अभी पूर्णरूपेण बनकर तैयार भी नहीं हुआ है। लेकिन फुलवरिया डैम में बढ़ते जलस्तर के कारण सड़क डूब चुका है। इस संबंध एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि फुलवरिया डैम में बढ़ते जलस्तर का सुबह शाम मॉनिटरिग की जा रही है। जरूरत पड़ने पर फाटक खोला जाएगा।

घरेलू विवाद में घर से निकाला, 24 घंटे तक भूखे प्यासे रहने से मासूम ने तोड़ा दम,पथ जाम

– पुलिस ने कहा – झूठ बोल रहे हैं परिजन

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र में जमीन के खातिर परिवार वालों ने अपने ही परिवार को घर से बाहर निकाल दिया। नतीजा यह हुआ कि 24 घंटा रोड पर रहने के बाद मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजन ने आरोप लगाया कि भूख प्यास के कारण  बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने इसके लिए अपने ही रिश्तेदार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं घटना के बाद जांच को मांग को ले लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

मृत बच्चे के मामा भूपेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी बहन रेनू कुमारी की शादी 9 साल पहले सुनील कुमार केसरी से हुई थी। परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को लेकर पंचायत से लेकर वरीय अधिकारी तक इस मामला को लेकर पहुंचे लेकिन परिवार के दबंग बबलू कुमार सहित अन्य लोग हमारी बहन और जीजा को परिवार सहित घर से बाहर निकाल दिया। रात भर बाहर रहने के कारण हमारा भांजा जो एक महीना 8 दिन का है, उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने नकारी भूखे रहने की बात :-

मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। नवादा-जमुई पथ को घंटों जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि बबलू कुमार व सुनील कुमार दोनों भाई के बीच जमीन विवाद था विवाद को सुलझा दिया गया था।

सुनील कुमार अपने नए घर में गए थे। जिसके बाद उनकी बच्चे की देर रात घर पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोप लगा रहे हैं कि भाई के कारण ही हमारी बच्चे की मौत हुई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। भूखे प्यासे वाली बात बिलकुल गलत है।

अकबरपुर में जोर पकड़ने लगा डिग्री काॅलेज की मांग

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में डिग्री काॅलेज की मांग जोर पकड़ने लगा है। वैसे तो सरकार ने प्रत्येक अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री काॅलेज की स्थापना की घोषणा कर रखी है लेकिन अबतक यह धरातल पर नहीं उतर सका है। ऐसे में उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल के छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा किसी दिवा स्वप्न से कम नहीं है। इस बावत मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को अलग अलग पत्र भेजा है।

राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार बाॅवी के अनुसार अकबरपुर प्रखंड जिले का सबसे बड़ा आबादी वाला प्रखंड है। फिलहाल फरहा पंचायत को नवादा नगर परिषद में शामिल किये जाने के बावजूद 19 पंचायत है। अकेले अकबरपुर की आबादी नगर पंचायत की हो चुकी है बावजूद इसे अबतक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिला है।

प्रखंड में फिलहाल प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय समेत कई विद्यालयों को इंटर विद्यालय का दर्जा दिया गया है। प्रतिवर्ष सैकडों छात्राएं नियमित पढ़ाई कर इंटर पास कर रही है लेकिन उच्च शिक्षा के लिये उनकी प्रतिभा को पंख नहीं लग रहा है। संपन्न घराने के कुछ लोग अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिये बाहर व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन मध्यम व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए इस महंगाई में उच्च शिक्षा दिला पाना संभव नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में आधी आबादी को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए डिग्री काॅलेज की स्थापना का अनुरोध किया है।

जाब नेशनल बैंक ने चलाया नि:शुल्क खाता खोलो अभियान

नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को नि:शुल्क खाता खोलने का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू हुआ जो 15 अगस्त तक चलेगा। प्रबंधक शशिभूण प्रसाद के देखरेख में उपभोक्ताओं का खाता खोला जा रहा है। मौके पर बैंक में खाता खुलावाने के लिए लाभुक कतारबद्ध तरीके से लगे रहें और अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आये।

प्रबंधक श्री प्रसाद ने बताया खाता से बंचित लोगों को खाता खोलने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए प्रचार प्रसार किया गया था,ताकि अधिक से अधिक लोग बैंक पहुंचकर योजना का लाभ उठा सकें। कहा गया इस अभियान के तहत बचत खाता,पीएम सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना का खाता खोला जा रहा है। जिसमें बचत खाता 50 उपभोक्ताओं का,पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 130 लाभुकों का,अटल पेंशन योजना में 10 व्यक्तियों का खाता खुला है।

सरकार की महत्वकांक्षी योजना देशवासियों के हित में चलाया जा रहा है। प्रबंधक ने कहा सरकार के द्वारा लाभुकों को बैंक के माध्यम से जो भी लाभ दिलाया जा रहा है,उन सभी कल्याणकारी लाभ को निष्ठापूर्वक दिलाने का प्रयास मेरे ओर से सदैव किया जायेगा। उपभोक्ताओं को हर समस्या का समाधान भी किया जायेगा। मौके पर एफएलसीसी सुबोध कुमार,मार्केटिंग प्रबंधक मृत्युजंय कुमार,बैंक कर्मी विशुनदेव प्रसाद,संतोष कुमार,सौरव गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

नशा से करें तौबा,बने स्वस्थ्य

नवादा : विभाग द्वारा निर्देशित नशा मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को जिले के नारदीगंज राजकीय बुनियादी विधालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी। कार्यक्रम मेंं नारदीगंज पंचायत के सभी विधालयों के प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक शामिल होकर नशा से तौबा करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

प्रभारी बीईओ कुमुद नारायण ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यकम में सभी विधालय के प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक अपने अपने विधालय का बैनर लेकर शामिल हुए। जागरूकता रैली विधालय परिसर से शुरू हुई,और मिरचायगंज,शादिकपुर,नारदीडीह,दरियापुर,दक्षिण यादव टोला,अब्दलपर पड़रिया होते नारदीगंज बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों को नशापान नहीं करने की अपील किया। साथ ही साथ नशा से होने वाली दुष्परिणाम के बारें में लोगों को जानकारी दिया।

संकुल समन्वयक जितेन्द्र कुमार,शिक्षिका पल्लवी लीशा,प्रभारी मधू सिन्हा,शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद,मनीा कुमारी की अगुवाई में रैली निकाली गयी। मौके पर विधालय के छात्रों ने वाट्सएप के माध्मम से नशा मुक्ति संबंधी चित्रकारी व गीत के माध्यम से इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। मौके पर शिक्षक सुबोध कुमार,अंजूम शाहिद,गायत्री कुमारी,अभियन सिंह,सुनील कुमार,पुपा कुमारी सिन्हा, रूबी राज,मीरा कुमारी,किरण कुमारी समेत अन्य शरीक हुए।

हत्या के फरार अभियुक्त को पुलिस ने नाटकीय ढ़ंग से किया गया गिरफ्तार

– होली त्योहार के दौरान हुई थी दो पक्षों में भिडंत

नवादा : मंगलवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र उपर डीह पंचायत स्थित मंडल गांव में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीन गाड़ी से गांव गई पुलिस बल ने गांव को तीन छोर से घेर कर हत्या के फरार आरोपी महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है।

बताया जाता है कि होली के दौरान लोहाटी फेंकने को लेकर पिरौटा गांव के युवक नदी किनारे मण्डल गांव की सीमा में प्रवेश किया था। फिर मण्डल गांव के कुछ लोग लोहाटी फेंकने गए युवकों पर हमला कर दिया। दोनों गांव के बीच रात्रि करीब ग्यारह बजे जमकर मारपीट कि घटना हुआ थी। जिसके बाद मंडल गांव की युवाओं की भीड़ में पीरौटा गांव के दिलीप यादव के 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार फस गया था। जिसे लाठी से पीट पीट कर अधमरा कर दिया था।
स्वजनों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना ले गए थे, जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी थी।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दिलीप यादव के ब्यान पर मण्डल गांव के करीब 25 लोगो के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराया था तब से पुलिस लगातार हत्या आरोपी की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की सुबह सूचना मिली तो पुलिस ने काफी मशक्कत कर हत्या के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद घटना के कई राज खुलने के आसार बन गये है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली के समक्ष बयान कराने के बाद न्यायालय को सौंप दिया जाएगा।

फतेहपुर-ककोलत पथ की स्थिति नारकीय, मिट्टी में वाहन फंसने से लोग परेशान

नवादा : जिले का अति महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ककोलत- फतेहपुर पथ वारिश के कारण नारकीय बनी हुई है। वाहन से लेकर आमलोगों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं। सड़क की चौड़ाई मात्र 8 फीट है। जिसके कारण दो वाहनों को साइड लेने के चक्कर में वाहन सड़क किनारे डाले गये मिट्टी में फंस जा रहा है। जिसके कारण इन सड़कों पर जाम की समस्या हो रही है।

सोमवार को अकबरपुर फतेहपुर पथ पर अजीमचक गांव के समीप साइड लेने के कारण वाहन मिट्टी में फंस गया। मिट्टी में फंस जाने के कारण कई घंटा मशक्कत के बाद वाहन को निकाल जा सका। यही स्थिति प्रत्येक दिन की है। जहां कोई न कोई वाहन मिट्टी भरे कीचड़ में फंस जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी अकबरपुर से फतेहपुर तीन किलोमीटर सड़क की है। बरसात के कारण कई जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

वैसे बता दें कि बरसात के कुछ दिन पूर्व ही दर्शननाला से लेकर मंझवे तक सड़क की मरम्मती करवाया गया था लेकिन एक बरसात में ही सड़क बताशे की तरह भरभरा गया। सड़क के टूटने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। फिलहाल नेमदारगंज के पास पुल निर्माण के कारण सभी वाहनों का आवागमन इसी पर से होने के कारण पर पर वाहनों का दबाव बढ़ा हुआ है।

33 वर्षीय युवक लापता

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटकी बुधुआ गांव के भोला प्रसाद यादव का 33 वर्षीय पुत्र शिवदानी प्रसाद यादव पिछले 0 7 अगस्त से घर से लापता है। समाजसेवी ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि वह गुंगा है तथा उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वह 7 अगस्त को रजौली थाना क्षेत्र के करमा केंदुआ गांव स्थित ननिहाल मामा के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था।

माथा मुंडन के बाद वह अचानक घाट से लापता हो गया। उसकी सर्वत्र खोजबीन की गयी। लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। जिससे परिवार सदस्यों में बेचैनी छाई हुई है। पिता द्वारा थाने में गुमशुदा से सम्बंधित मामला दर्ज करवाकर यथोचित कारवाई करने की गुहार लगाई है।

डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिया निर्देश

– 12 अगस्त को रजौली में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी का निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीना आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से अवैध बालू खनन, कोविड से मृत व्यक्तियों का अनुदान तथा सभी पेंडिंग मामलों के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया। जिले में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का सख्त निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध बालू के खनन, परिवहन और भंडारण रोकथाम के लिए 24 घंटे सख्त निगरानी करना सुनिश्चित करें।

30 सितंबर 2021 तक के इसके रोकने के लिए कई निर्देश दिए। इसके लिए अनुमंडल नवादा सदर में कादिर गंज, वारसलीगंज आदि जगहों पर चेकिंग के लिए सशस्त्र पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि सक्रिय रहें एवं अवैध खनन की रोकथाम करना सुनिश्चित करें। फतेहपुर मोड़, खर्राट मोड़ और वारसलीगंज के चांदनी चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया गया, जिससे कि सभी ट्रकों को रोककर जांच की जा सके।

अवैध बालू उत्खनन, परिवहन और भंडारण यदि करते पकड़े जाते हैं तो खनन विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया। जिस अंचल में बालू का भंडारण खनन विभाग के द्वारा किया गया है वहां पर लोड होने वाले ट्रकों और ट्रैक्टरों की ओवरलोडिंग की जांच करने के लिए कई निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कोविड-19 से व्यक्ति देहांत हुआ है उनके निकटतम आश्रित को बिहार सरकार के द्वारा चार लाख की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। जो व्यक्ति नवादा के निवासी हैं और जिला या राज्य में कोविड से मृत्यु हुई है उन्हें भी अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कोविड-19 से व्यक्ति देहांत हुआ है उनके निकटतम आश्रित को बिहार सरकार के द्वारा ₹400000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती है ।जो व्यक्ति नवादा के निवासी हैं और दूसरे जिला या राज्य में कोविड से मृत्यु हुई है उन्हें भी अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक कागजात संबंधित अंचल में जमा करना होगा। उनको सरकार के द्वारा निर्धारित अनुदान की राशि 04 लाख रु0 15 अगस्त 2021 के पूर्व देना है।
जिला में कोविड से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 110 हैं। नवादा सदर की अंचलाधिकारी के पास ऐसे 25 मामले पेंडिंग हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज शाम तक सभी मामले का प्रतिवेदन मंतव्य के साथ देना सुनिश्चित करें। रजौली अनुमंडल में 25 व्यक्तियों के अनुदान की राशि अब तक पेंडिंग है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को इसके लिए कई निर्देश दिया। सभी आवश्यक कागजातों के साथ कल 11 अगस्त 2021 को जिला में जमा करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को नए जेल के निर्माण के लिए 20 एकड़ जमीन चिन्हित कर सुलभ कराने का निर्देश दिया गया।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी को समाहरणालय के लिए जमीन का पेपर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया। इसके लिए संबंधित अनुमंडल अधिकारी और डीसीएलआर संयुक्त प्रस्ताव 15 अगस्त 2021 तक जेल के निर्माण एवं समाहरणालय के जमीन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है। कब्रिस्तान की घेराबंदी की भी समीक्षा की गई। रजौली में तीन एवं सदर अनुमंडल में 03 कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने रजौली अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 12 अगस्त 2021 बृहस्पतिवार को रजौली प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिय। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ संबंधित प्रखंड में बैठक कर स्थानीय नागरिकों के सभी समस्याओं का ऑन और सपोर्ट निष्पादन करते हैं। इसके पूर्व वारसलीगंज प्रखंड में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

फुलवरिया जलाशय से मछली विपन्नन व निकासी पर लगा ग्रहण समाप्त

– नये संवेदक की नीलामी को निरस्त कर विभाग ने दुबारा पूर्व संवेदक के नाम जारी किया कार्यादेश

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय से मछली विपन्नन व निकासी पर लगा ग्रहण समाप्त हो गया है। पूर्व के नीलामी सूचना संख्या 01/21-22 को रद्द कर पूर्व के संवेदक के नाम विपनन्न व निकासी का दुबारा आदेश निर्गत किया है। सूचना पूर्व संवेदक के साथ ही विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध करायी गयी है। वैसे अभी नये संवेदक द्वारा उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर निर्णय आना शेष है।

अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल नवादा ने अपने पत्रांक 495 दिनांक 10 अगस्त को कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल रजौली के नाम आदेश निर्गत किया था जिसमें स्पष्ट किया गया था कि पूर्व के संवेदक रामबली कुमार द्वारा किश्त की चौथी राशि सूद समेत जमा करने के कारण नीलामी सूचना संख्या 01/21-22 दिनांक 16 जुलाई 21 को निरस्त किया जाता है तथा पूर्व के संवेदक रामबली कुमार को विपनन्न व निकासी का अपने स्तर आदेश निर्गत किया जाय। आदेश की काॅपी पूर्व संवेदक के साथ विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाय।

उपरोक्त पत्र के आलोक में कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल रजौली ने अपने पत्रांक 271 दिनांक 10 अगस्त जारी कर रामबली कुमार को विपनन्न व निकासी की स्वीकृति से संबंधित पत्र जारी किया है। सूचना संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करायी गयी है। इस प्रकार फुलवरिया जलाशय से मछली विपनन्न व निकासी पर लगा ग्रहण समाप्त हो गया है।

इन सबों से इतर नये संवेदक भौर गांव के उमेश प्रसाद द्वारा उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर निर्णय आना शेष है। वैसे अबतक उच्च न्यायालय ने किसी प्रकार का अंतरिम आदेश निर्गत नहीं किया है। ऐसे में विभागीय आदेश के आ लोक में फिलहाल पूर्व संवेदक का फुलवरिया जलाशय से मछली विपनन्न व निकासी का अधिकार प्राप्त हो गया है।

इसके पूर्व विभाग द्वारा जारी पत्र में नये संवेदक की नीलामी को निरस्त नहीं किये जाने से असमंजस की स्थिति बन गयी थी। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच संभावित टकराव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन जलाशय से मछली विपनन्न व निकासी की अनुमति देने से कतरा रहा था फलतः मछली निकासी का काम ठप पङा था। आदेश निर्गत होते ही रामबली कुमार ने थाना को आवेदन दे मछली विपनन्न व निकासी को ले सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है ।

प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटक व सुंदरीकरण के लिए 11 दिवसीय पूजा अर्चना शुरू

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के धनियावां पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक व द्वापरकालीन शिव पार्वती मंदिर में बुधवार से 11 दिवसीय पूजा अर्चना शुरू हुआ। आगामी 22 अगस्त 2021 को हवन पूजा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। मंदिर में ओडो पंचायत की सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा ने 11 दिवसीय विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू किया। मौके पर पुरोहित सुंदरम पांडेय,अधिवक्ता राघवेन्द्र कुमार मिश्र,मंदिर के पुजारी बबलू मिश्र,अरुण मिश्र,ओम पांडेय वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा की शुरूआत किया।

सर्वप्रथम मंगलाचरण व शांति पाठ हुआ। पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के उपरांत पुष्प ,अक्षत नैवेद्य के अलावा 11 किलोग्राम दुध से रुद्राभिषेक कर मन्नते मांगी । सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने कहा मंदिर में पूजा अर्चना का मुख्य उद्देश्य नारदीगंज प्रखंड में तीन ऐतिहासिक व प्राचीन स्थल है,जो सदियों से उपेक्षित है। इन सभी स्थानों का सुंदरीकरण व पर्यटक से जोड़ने की मांग को लेकर पूजा अर्चना व शांति पाठ शुरू किया गया है।जिसमें धनियावा पहाड़ी ऐतिहासिक व द्वापरकालीन शिव पार्वती मंदिर,हंडिया गांव स्थित प्राचीनतम भगवान भास्कर की मंदिर के अलावा मधुवन गांव में गर्म धारा प्रवाहित होती है।

इन सभी तीनों स्थलों का सौंदर्यीकरण व विकास के साथ पर्यटक स्थल से जोड़ने के लिए पूजा अर्चना की जा रही है। इसके अलावा जिले के विकास के साथ समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य व कोरोना माहमारी से मुक्ति शिव मंदिर परिसर में रहकर आगामी 22 अगस्त तक पूजा अर्चना होगी ताकि भोलेनाथ मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री,सांसद,विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञान प्रवाहित करें, ताकि इन तीनों धरोहर क्षेत्रो का विकास हो,और पर्यटक का दर्जा मिल सकें।

उदासीन मठ के महंत भृगु दास को पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रशांत तिवारी, समाजसेवी बुन्देल मांझी,उज्ज्वल पाण्डेय, भाई भरत भारती, वीरमणि मिश्रा, मोहन कुमार,लाल बाबू,पुरुषोत्तम मिश्रा, छोटेलाल मिश्र,सहदेव यादव,हरवंश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे ।

समस्याओं का किया जायेगा त्वरित समाधान :- डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में 12 अगस्त 2021 गुरुवार को प्रखंड कार्यालय रजौली में स्थित इंटर विद्यालय रजौली में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को 10ः00 बजे पूर्वाहन के पूर्व इंटर विद्यालय रजौली में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं अपने-अपने विभागों से संबंधित आने वाली समस्याओं का ऑनस्पॉट निष्पादन करेंगे। इसमें मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी नवादा भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा, जिला पंचायत राज अधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, श्रम अधीक्षक, जिला पशुपालन जिला मत्स्य अधिकारी के साथ-साथ सभी कार्यपालक अभियंता एलडीएम, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, आदि उपस्थित रहेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों की सहायता के लिए, ’’मे आई हेल्प यू’’ स्टाल भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले लोगों से लिखित समस्याओं की प्राप्ति एवं संधारण के लिए ’’मे आई हेल्प यू’’ काउंटर का निर्माण किया जाएगा। सभी आवेदक से आवेदन पत्र लेकर काउंटर पर संधारित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी को सुलभ कराई जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया गया है। व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, माईकिंग आदि की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम स्थल पर सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आम जनता को प्रवेश के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर ही कोविड-19 की जांच एवं टीकाकरण की सुविधा सुलभ कराई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर प्रर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले नागरिकों से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं और अन्य समस्याओं का लिखित आवेदन लिया जाएगा और जिलाधिकारी स्वयं इसकी सुनवाई करते हुए ऑनस्पॉट निष्पादन करेंगे। इसके अंतर्गत सभी प्रकार के पेंशन मामले, भूमि विवाद, दिव्यांग प्रमाण पत्र, शिक्षक नियुक्ति, छात्रवृत्ति, कृषि से संबंधित अनुदान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मनरेगा, आवास योजना, तमाम सरकारी योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को लाभ नहीं मिलने की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस क्षेत्र के निवासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि अब तक उनके पास जो समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था वह जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के नेतृत्व में ऑनस्पॉट निवारण किया जाएगा। जिला प्रशासन रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि 12 अगस्त 2021 को 10ः00 बजे पूर्वाहन में इंटर विद्यालय में अपने आवेदन के साथ उपस्थित हो उनको समस्याओं की सुनवाई कर निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली, अंचलाधिकारी रजौली, अनुमंडल पदाधिकारी श्री चंद्रशेखर आजाद को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय में इसका सफल आयोजन किया जा चुका है।

आपदा प्रबंधन को ले कार्यशाला

नवादा : बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन के द्वारा अंचलाधिकारी बी0 वरूण कुमार, मेसकौर के सहयोग से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से अंचल सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग, नवादा के तरफ से संदीप वर्मा (कन्सलटेंट आपदा प्रबंधन) प्रमुख वक्ता रहे। वर्मा ने सभी आगंतुकों आपदा प्रबंधन के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला में बज्रपात, डूबने से हुई मृत्यु, सड़क दुर्घटना, सर्पदंष, हार्ट अटैक/फेलर इत्यादि घटनाओं पर विशेष चर्चा की गयी। आगन्तुकों को बताया गया कि किसी भी दुर्घटना के बाद 08-10 मिनट किसी पीडि़त व्यक्ति के लिए बहुत मायने रखता है। इस समय सीमा में अगर पीडि़त व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा जैसे बहते खून को रोकना/सीपीआर इत्यादि मिल जाये तो उसकी जान बचायी जा सकती है। प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित सी0पी0आर0/सर्च एण्ड रेस्क्यू इत्यादि की प्रैक्टिकली जानकारी दी गयी।

वर्मा ने बताया कि जिले में दिन प्रतिदिन घटनाओं के बढ़ने का मुख्य कारण लोगों में जागरूकता का न होना एवं सूचना का अभाव है। अंचलाधिकारी वी0वरूण कुमार ने प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही आपदा प्रबंधन विषय पर इस तरह कार्यशाला की सराहना की एवं इस बैठक में 110 से 120 आगन्तुकों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी ली।

डीडीसी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रोग्राम अधिकारी मनरेगा, अंचल अधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिला का प्रदेश स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है। इसके तहत कुल 755 आवास बनाकर लाभार्थियों को हैंड ओवर कर दिया गया है। यशपाल मीणा जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में आवास योजना का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त के मार्ग निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश स्तर पर जिला का स्थान छठा प्राप्त हुआ है, जो जिला के लिए गौरव की बात है।

आज की समीक्षात्मक बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, सरकार की सबसे महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली आदि योजनाओं की बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अब तक किए गए कार्यों के संबंध में विस्तृत विवरण प्राप्त किया गया एवं लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ विभिन्न श्रेणी के आवास निर्माण को ससमय में पूर्ण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना वित्तीय वर्ष 2016 ऋ17 में कुल लक्ष्य 13019 था जिसमें से 12 हजार 75 आवास का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वित्तीय वर्ष 17-18 में कुल 10 हजार 997 आवास अर्थात 93 प्रतिशत को पूर्ण कर वांछित लाभार्थियों को हैंड ओवर किया जा चुका है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष आवास अर्थात 93 प्रतिशत को पूर्ण कर वांछित लाभार्थियों को हैंड ओवर किया जा चुका है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 19-20 के लिए कुल 6 हजार 86 आवास का निर्माण किया गया है।

इंदिरा आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 12-13 से 15-16 के बीच 34 हजार 462 आवास कार्य का निर्माण पूर्ण कर संबंधित लाभार्थियों को सुलभ करा दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लक्ष्य 1 हजार 362 के विरुद्ध 755 आवास का निर्माण कर संबंधित लाभुकों को उपलब्ध कराया गया है। इसमें सबसे कम रोह प्रखंड का 55 प्रतिशत एवं सर्वाधिक के वारिसलीगंज प्रखंड में 84 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है।

उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सभी आवास योजना में शौचालय, बिजली, नल-जल आदि आधारभूत सुविधाएं गुणवत्ता के साथ कार्यान्वित करना सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त श्री वैभव चौधरी ने जिला जनसंपर्क अधिकारी को कहा कि जिले में आहर/पोखर पर निर्माण के लिए 337 का लक्ष्य था जिसके विरूद्ध 352 का कार्य पूर्ण कर लिया गया।

जिला में मनरेगा के तहत 198 3793 कार्य दिवस लक्ष्य था जिसके विरूद्ध 230 2244 मेंडेज पूर्ण किया गया है, जिसका कुल प्रतिशत 116 है। मनरेगा के तहत कार्य उपरांत भुगतान की स्थिति बेहतर है, जिसका प्रतिशत 96.95 प्रतिशत है। मनरेगा के तहत कूल जॉब कार्ड का निर्माण 517 223 जिसमें शत-प्रतिशत का सत्यापन किया जा चुका है। इसके तहत 13 8895 जॉब कार्ड को आधार और संबंधित बैंकों के अकाउंट खाता से जोड़ दिया गया है। समीक्षात्मक बैठक में संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने निर्माणाधीन गंगाजल उद्धभव योजना का किया निरीक्षण

नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने नारदीगंज प्रखंड के अंतर्गत मोतनाजे पहुंचकर निर्माणाधीन गंगाजल उद्धव योजना का औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कार्य उपरांत समय भुगतान करना भी सुनिश्चित करें।

इसके अलावे मोतनाजे में हेलीपैड का भी निरीक्षण किया और कार्यपालक अभियंता भवन को जलजमाव को दूर करने एवं साफ सफाई के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर डीसीएलआर नवादा सदर ,विशेष कार्य पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तकीन, कार्यपालक अभियंता भवन, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज ,अंचलाधिकारी नारदीगंज के साथ-साथ कई अभियंता उपस्थित थे।

जमीन पर अवैध निर्माण को ले नगर थाने को दिया आवेदन

नवादा : नरसिंह राय उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद ग्राम मठगुलनी थाना पकरीबरावां जिला नवादा निवासी ने नगर थाने में आवेदन देकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा मेरी माता प्यारी देवी पति स्व. रामाशीष प्रसाद एवं रामाशीष प्रसाद के पिता स्व. डोमी साव ने अपने जीवन काल में नवादा शहर के गोंदापुर रसूल नगर में चार के वाला के माध्यम से पुराना खाता नंबर 117 प्लॉट नंबर 631 का नया खाता नंबर 272 नया प्लॉट नंबर 994 कुल रकबा 22 डिसमिल जमीन जायज जरसम्मन देकर प्रभु पासवान साकिन गोंदापुर नवादा से विभिन्न विभिन्न केबाला के माध्यम से खरीद किया था।

खरीदारी उपरांत हमारे माता-पिता खरीदारी वाली जमीन पर दखल कब्जा में चले आए आए। अंचल कार्यालय में उनके नाम से डिमांड कायम हुआ है राजस्व राशि देकर राजस्व रसीद प्राप्त करते रहे। आज तक उनके नाम पर ही राशि व रसीद कटता चला आ रहा । उन्होंने कहा विगत कुछ वर्ष पूर्व हमारे पिता- माता का निधन हो गया।

मुझे लोगों से पता चला कि मोहम्मद भोली खान पिता शकूर खान ग्राम भदौनी मोहम्मद नेहरू का पिता सदीक खान निवासी इस्लाम नगर अज्ञात पांच व्यक्तियों को लेकर हमारे उपरांत खाता प्लॉट की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की दावा खोद रहे थे। तत्पश्चात मैंने स्थल पर जाकर निर्माण पर रोक लगाया परंतु वह लोग जबरदस्ती निर्माण कार्य करना चाह रहे हैं। प्लॉट पर ईट ,बालू ,गिट्टी गिराकर जबरदस्ती निर्माण कार्य कराना चाह रहे हैं। उन्होंने उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रोक लगाने की मांग की है।

थमने का नाम नहीं ले रहा डायरिया का कहर

– दो की मौत के साथ दर्जनों आक्रांत, परिजनों ने लगाया ईलाज में लापरवाही का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पीएचसी में ईलाजरत एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि कई लोग ईलाजरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सेखोदेवरा पंचायत की पावापुरी गोबरैया तथा भंवरकोल गांव में दर्जनों लोग डायरिया से आक्रांत हैं जिनका ईलाज कौआकोल पीएचसी के अलावा अन्य निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है।

जिसमें से पावापुरी गोबरैया गांव निवासी नरेश मांझी का पांच वर्षीय पुत्र महेन्द्र कुमार की बुधवार को ईलाज के क्रम में कौआकोल पीएचसी में मौत हो गई जबकि एक अन्य मदन मिस्त्री की बच्ची लक्ष्मी कुमारी की मौत मंगलवार को निजी चिकित्सक के यहां हो गई। वहीं महेसर मांझी, विक्रम मांझी, राहुल कुमार, सकेन्द्र मांझी, कृति कुमारी, गुलो मांझी तथा लाटो मांझी की बहू तथा भंवरकोल के सातो कुमार, शांति देवी, चमेशरी देवी, ललिता देवी, रतनी देवी, करमी देवी तथा सतवा देवी का इलाज पीएचसी में चल रहा है।

मृतक महेन्द्र कुमार के परिजनों ने कौआकोल पीएचसी के डॉक्टरों पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर समय पर ठीक ढंग से बच्चे का ईलाज हो जाता तो शायद जान बच सकती थी। पर चिकित्सकों द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी । खुद ईलाज न कर अस्पताल में तैनात प्राइवेट लोगों से इलाज कराया गया तथा चिकित्सक डायरिया मरीजों के पास आने से परहेज करते रहे।

नतीजन ईलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई। इधर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामप्रिय सहगल ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि बच्चे का इलाज किसी निजी चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था। स्थिति खराब होने के बाद उसे पीएचसी में भेज दिया गया। बावजूद यहां बेहतर ईलाज कर उसे बचाने का भरसक प्रयास किया गया। पर इलाज में काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

एसपी ने किया विभिन्न कांडों की समीक्षा

नवादा : एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने बुधवार को कौआकोल थाना पहुंच विभिन्न कांडों की समीक्षा की। इस दरम्यान एसपी ने भूमि विवाद के एक मामले में रानीबाजार गांव पहुंचकर मामले का पर्यवेक्षण भी किया।

इसके बाद थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ कई कांडों की समीक्षा कर अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर एएसपी महेंद्र कुमार बसन्त्री,एएसपी अभियान मोती लाल,पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत कौआकोल थाना के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

युवक की पीट-पीटकर हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के पचंबा से दनियाँ जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली पिछुलिया जंगल के निचली हेठ के पास दनियाँ गांव के युवक की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि शराब के धंधे में रुपये के लेनदेन को ले उत्पन्न विवाद में शराब धंधेबाजों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महुडर पंचायत के दनियाँ गांव निवासी स्वर्गीय कुंवर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बलराम सिंह की निर्मम हत्या मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने पीट-पीटकर व चेहरे को ईंट-पत्थर से कुचलकर कर दिया। जिससे इलाके में कोहराम मच गया। घटना के लगभग बारह घण्टे बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलराम की दो पत्नी और पांच संतान है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।

आरआइबी जवान की हृदयगति रूकने से निधन,परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के धनवां गांव के आरआइबी जवान राकेश कुमार की हृदयगति रूकने से निधन हो गया। झारखंड राज्य के गुमला जिला लातेहार में कार्यरत जवान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने 2010 में झारखंड आरआइबी में योगदान दिया था। 10 अगस्त को ड्यूटी के दौरान सुप्तावस्था में हृदयगति रूकने से निधन हो गया।

जयकांत सिंह के पुत्र व मां सुशीला देवी के अरमान पर पानी फिर गया। पत्नी चिक्की कुमारी व सात वर्षीय पुत्री शानवी का रो रो कर बुरा हाल है। दो वर्षीय पुत्र अदिती राज को पिता के निधन के से अनजान है। वह हर आने जाने वाले को टुक-टुक निहारने में लगा है। निधन की सूचना मिलते ही परिजन शव को लाने के लिए लातेहार रवाना हुए हैं। शव का अंतिम संस्कार गांव में किये जाने की संभावना है। ग्रामीण शव आने का इंतजार कर रहे हैं ।