07 सितंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

मंदिर में प्रसाद लेने गये तीन दलित युवकों की पिटाई

आरा : भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बड़कागांव में शाम मंदिर में प्रसाद लेने गये तीन दलित युवकों की पिटाई कर दी गई जिससे तीनों जख्मी हो गये। घायलों में चौकीपुर गांव निवासी रविरंजन पासवान, अमरजीत पासवान तथा रवि किशन है। अन्य दो युवक भी घायल हो गये। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

मारपीट करने का आरोप बड़कागांव के ही चार लोगों पर लगा है। राइफल के बट, रॉड और डंडे से मारपीट करने का आरोप है। इसे लेकर जख्मी रवि रंजन पासवान द्वारा सदर अस्पताल में टाउन थाना की पुलिस के समक्ष फर्दबयान दर्ज कराया गया है। उसमें कहा गया है कि शाम बड़कागांव में शनिचरा बाबा मंदिर में प्रसाद लेने गया था। उसके साथ ही गांव का ही अमरजीत पासवान और रवि किशन पासवान भी थे।

swatva

मंदिर में बड़कागांव के चारों युवक अमरजीत पासवान और रवि किशन पासवान के साथ मारपीट करने लगे। इस पर उसने विरोध किया, तो उसकी भी राइफल के बट, रॉड और डंडे से पिटाई कर दी गयी। राइफल के बट से वार कर उसका सर फोड़ दिया गया। बाद में उसके गांव के लोग पहुंचे और तीनों को इलाज के सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जल्द ही पटना की तरह होगी आरा की ट्रैफिक व्यवस्था

आरा : भोजपुर आरक्षी अधीक्षक विनय तिवारी भोजपुर मुख्यालय आरा बेतरतीब की ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने हेतु मास्टर प्लान के तहत रूट की व्यवस्था के बाद अब ट्रैफिक पुलिस का लूक बदलने में लगे है। इसके लिए शहर में राजधानी पटना की तर्ज पर पोस्ट बनेंगे। वहीं ट्रैफिक जवान अनुशासित, अपटूडेट और चुस्त-दुरूस्त दिखेंगे। इसके लिये जवानों को रिफलेक्टिव जैकेट सहित अन्य जरूरी सभी संसाधन मुहैया कराये जायेंगे। ताकि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की मनमानी नहीं चले।

एसपी ने बताया कि शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये जवानों को हर संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। ट्रैफिक पोस्ट नहीं होने के कारण जवानों को बारिश और धूप में डयूटी करने में परेशानी होती है। ऐसे में ड्‌यूटी करने के लिये 16 जगहों पर पोस्ट बनाने की तैयारी चल रही है। जैकेट आदि की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ट्रैफिक पुलिस बदली नजर आयेगी।

मास्टर प्लान के तहत शहर में बिगत गुरुवार को लेन ड्राइविंग की शुरुआत की गयी थी। पहले पेज में नवादा चौक-बड़ी मठिया के बीच इसे लागू किया गया। इसके लिये ट्रॉली के सहारे रस्सी लगाकर लेन डिवाइड किया गया है। अब दूसरे फेज में कतीरा-पकड़ी रोड पर लेन ड्राइविंग शुरू की जायेगी। उसके बाद कुछ अन्य सड़कों पर भी इसे लागू किया जायेगा।

बता दें कि शहर की करीब सभी प्रमुख सड़कों पर वनवे लागू कर दिया गया है जबकि कतीरा-पकड़ी रोड, नवादा चौक से बड़ी मठिया और गोपाली चौक से शीशमहल चौक तक लेन ड्राइविंग लागू की गयी है। एसपी ने बताया कि फिलहाल करीब सौ ट्रॉली की जरूरत है। उसकी व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही हर जरूरी जगह ट्रॉली और रोड डिवाइडर लगा दिये जायेंगे।

आरा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पाचवे दिन भी जारी रहा। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी द्वारा बिहार पुलिस एक्ट , 2007 के नियम -69 के तहत आरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक सड़को, लेन, फुटपाथ और स्थानो से गुजरने वाले व्यक्तियो को होनेवाली बाधा, सम्भावित दुर्घटना, सुगम यातायात, व्यवस्था बनाये रखने तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं आरा नगर निगम के पदाधिकारियों की उपस्थिति अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। गठित टीम द्वारा को मास्टर ट्रैफिक प्लान के तहत आरा शहर अन्तर्गत पुरानी पुलिस लाइन मोड से गायत्री मंदिर मोड होते हुए मौलाबाग क्षेत्र में मुख्य सडक पर से अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के क्रम में जिन दुकानदारों ने सार्वजनिक सड़क पर अपने दुकान के आगे शेड गिराकर अथवा सामान रखकर सड़क का अतिक्रमण कर रखा था। उनसे नियमानुसार करीब 12000/(बारह हजार) रुपये का फाईन कर जुर्माना वसूला गया। आमजनों से यातायात को सुगम बनाये रखने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। गठित टीम के इस कार्रवाई को आमजनों द्वारा प्रशंसनीय बताया गया।

खुद बिना नंबर की गाड़ियों पर दौड़ती है दूसरों से जुर्माना वसूलने वाली पुलिस

आरा : पुलिस अक्सर निजी दोपहिया व चार पहिया गाड़ियों से मोटर अधिनियम के तहत जुर्माना वसूलते नजर आती है पर आपको आश्चर्य होगा कि वही पुलिस खुद बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ियों पर दौड़ती है। भोजपुर जिले में पुलिस वाहनों की स्थिति यह है कि किसी पुलिस वाहन में आगे से रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है तो किसी के पिछले भाग में नहीं। किसी वाहन में आगे-पीछे दोनों तरफ नंबर अंकित नहीं है। खुद नियमों का पालन नहीं करने वाली पुलिस दूसरों से नियमों का पालन करवाती है| गौरतलब हो जिले में 28 थाना एवं सात सहायक थाना हैं।

भोजपुर जिले में थाना से लेकर इंस्पेक्टर व डीएसपी रैंक के अफसरों के सरकारी वाहनों की एक-एक कर पड़ताल करने पर नजारा हतप्रभ करने जैसा था। थाना ही नहीं बल्कि डीएसपी रैंक के अफसरों की गाड़ियों की कमोवेश एक जैसे स्थिति है। जिले में करीब दो सौ के आसपास पुलिस वाहन हैं। इसमें चार पहिया वाहनों की संख्या 125 जबकि बाइक की संख्या 50 से अधिक है।

नंबर प्लेट को लेकर देश में कई नियम हैं। नंबर प्लेट पर कुछ लिखवाना गैरकानूनी है। नंबर प्लेट के कलर को लेकर भी नियम है। इन नियमों से वाहन के प्राइवेट या कमर्शियल होने की जानकारी मिलती है। प्राइवेट वाहन के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड सफेद और उस पर ब्लैक कलर से नंबर होना चाहिए। कामर्शियल वाहनों के लिए पीले बैकग्राउंड में ब्लैक कलर से नंबर लिखवाना है। अगर नंबर प्लेट का बैकग्राउंड पीला और उस पर लाल रंग से नंबर लिखे हों तो इसका मतलब है कि ये गाड़ी का तत्कालिक रजिस्ट्रेशन है। ट्रेड सर्टिफाइड वाहनों में लाल रंग के बैकग्राउंड में सफेद रंग से नंबर लिखे जाते हैं।

भोजपुर के डीटीओ चितरंजन प्रसाद ने बताया कि सभी दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर आगे औैर पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर मोटर एक्ट अधिनियम के तहत 500 से लेकर 5000 हजार रुपये तक जुर्माना का प्रविधान है। इसे लेकर सभी थानों को भी जुर्माना वसूलने का अधिकार मिला हुआ है।

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि भोजपुर पुलिस के पास चार पहिया वाहन-125, दोपहिया वाहन- 50 तथा बड़ी गाड़ियां – 20| पुलिस की गाड़ियां सरकारी होती हैं। सभी गाड़ियों पर आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित की कोई गाड़ी नहीं है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित विभागीय गाड़ियों के चलने की बात पूरी तरह गलत है।

भगवान श्रीकृष्ण की मनाई गई छठी समारोह

आरा : रविवार की देर रात्री तक पौराणिक एवं ऐतिहासिक बड़ी मठिया हनुमान मंदिर आरा में भगवान श्रीकृष्ण का छठी समारोह एवं नन्द उत्सव मनाया गया। इस समारोह का उदघाटन बड़ी मठिया के महंथ राम किंकर दास जी महाराज ने किया| सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण जी की भव्य श्रृंगार एवम् महाआरती की गई, महाआरती के बाद सभी भक्त गण ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। छठी समारोह में शशि जी के नेतृत्व महिला मंडल तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान का सोहर गाया गया जिसपर सभी भक्त गण भगवान के भक्ति में झूमते रहे।

नंद उत्सव समारोह में ” छलकत हमरी गगरिया कान्हा हो, लल्ला की सुन कर में आई दे दो बधाई, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, छम छम नाचे मोरनी मोहन, एक दिन वो भोले भंडारी ओ गणेश के पापा, इत्यादि जैसे अनेक भजनों और गीतों पर आयोजन स्थल पर लोग रात भर झूमते रहे।

इस अवसर पर प्रात काल से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की अपार भीड़ आती रहीं। भक्त ठाकुर जी को रिझा रिझा कर झूम रहे थे, नाच रहे थे। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की राधे राधे की गूंज पूरी मंदिर प्रांगण को भक्ति में कर रही थी। महिला मंडल ने तो अलग ही शमा बांधा| श्री बांके बिहारी जी का अलौकिक शृंगार माखन मिश्री का भोग देख भक्त भावविभोर हो गए थे। कार्यक्रम के अंत में मंदिर की तरफ से भाकों में बीच प्रसाद का वितरण किया गया|

65 दागियों के खिलाफ भेजा गया सीसीए का प्रस्ताव

आरा : भोजपुर जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अबतक 65 दागियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव डीएम को भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पर डीएम की मुहर लगने के साथ ही दागियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। इसके तहत दागियों को जिलाबदर से लेकर थानों में हाजिरी तक लगानी पड़ सकती है। इसके अलावे चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले जेल में बंद अपराधियों को चिन्हित दूसरी जेल मे शिफ्ट किया जा रहा है।

वहीं विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों और वारंटियों की धरपकड़ भी तेज कर दी गयी है। इसे लेकर एसपी के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है। पंचायत चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर 107 की कार्रवाई भी की जा रही है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर दागियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 65 दागियों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम के पास भेजा गया है।

जेल में बंद अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है। चुनाव में बाधा पैदा करने और पूर्व से दागी रहे अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। कुछ बंदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। शांति भंग करने वाले लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई भी की जा रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व डीएम के स्तर से सीसीए के तहत करीब सौ दागियों को नोटिस भेजी जा चुकी है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here