07 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

हिसुआ नगर में फिर दिखा तालिबानी तरीका, चोरी के आरोप में नंगाकर पिटाई

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां एक कथित चोर को पकड़कर तालिबानी सजा देते हुए भीड़ ने जमकर मारपीट किया और रात्रि में नंगाकर घुमाया। साथ ही पुरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया। घटना शनिवार की रात्रि 2:30 की बताई जा रही है। हालांकि इस पुरे घटनाक्रम का पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं।इस संबंध में हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल से पूछताछ किया तो उन्होंने किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने कहा इस बाबत थाने में किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

इस घटना में जिस कथित चोर को पकड़कर मारपीट एवं नंगा किया गया है बताया जाता है कि वह हिसुआ नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड 10 के मालगोदाम निवासी महेंद्र गोस्वामी के पुत्र राजू कुमार है। वायरल वीडियो में उसने चोरी की घटना के लिए 2:30 रात्रि घुसने का बात कबूला है और इस मामले में संलिप्त तीन अन्य साथियों का नाम रौशन कुमार, गौतम कुमार एवं राजू कुमार बताया है।रविवार की सुबह हिसुआ में वीडियो वायरल हो गया और सभी के मोबाईल में चला गया। पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

swatva

बताया जा रहा है घटना को अंजाम हिसुआ वार्ड नंबर 5 खानखानापुर में दिया गया है। हालांकि इस बात को स्वीकारने के लिए कोई तैयार नहीं है।बता दें इसके पूर्व सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बीस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। इस प्रकार की जिले में पांच दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है।

यूरिया खाद दुकान नहीं खुलने पर किसानों ने काटा बवाल, पथ जाम

नवादा : जिले में यूरिया खाद को ले किसानों की परेशानी बढी हुई है। आये दिन पथ जाम की स्थिति बन रही है।सोमवार को हिसुआ में यूरिया खाद का दुकान नहीं खुलने पर किसानों ने सड़क जाम कर दिया। हिसुआ प्रखंड के किसानों ने उर्वरक खरीदने के लिए विश्वशांति चौक पर दुकानदारों का घंटों इंतजार किया। लेकिन दुकान नहीं खुलने पर वे आक्रशित हो गए और विश्वशांति चौक पर सड़क जाम कर दिया।

दरअसल दुकानदारों द्वारा किसानों को सूचित किया गया था कि सुबह सभी किसानों को आधार कार्ड पर फ्री यूरिया दिया जाएगा। इसलिए किसानों का हूजूम वहां पहुंचा लेकिन दुकान नहीं खुला।

बता दें कि हिसुआ में जैसे ही किसानों को जानकारी मिली कि आज खाद सरकारी रेट पर बंटने वाला है प्रखंड के किसानों ने संतोष ट्रेडर्स, शिव ट्रेडर्स हिसुआ में दुकान पर भीड़ इकट्ठा हो गया और दुकान खुलने का इंतजार करने लगे। मगर खाद की दुकान नहीं खुलने से भूखे प्यासे किसान कड़ी धूप में यूरिया के लिए परेशान हो गए। दुकान नहीं खुलने के बाद गुसाए किसान ने हिसुआ विश्व शांति चौक को जाम कर दिया।

किसानों का कहना है कि उन्हें दुकानदारों द्वारा सूचना दिया गया कि सुबह से आधार कार्ड पर सभी किसानों को खाद दिया जाएगा। लेकिन दुकान नहीं खुलने पर गुस्से में आकर रोड जाम किया।मौके पर हिसुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल, अंचलाधिकारी लोकेश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार एवं पुलिस बल तैनात किसान को समझने में लगे रहे, बावजूद किसान रोड जाम पर डटे रहे। किसान ने दुकानदार पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया।

प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया कि दुकानदार बुलाने पर नहीं आ रहा है। उसका दुकान सील कर देते है और मंगलवार को 9 बजे हम लोग रहकर बटवा देंगे।प्रशासन के द्वारा दोनो दुकानों को सिल कर दिया। तब जाकर करीब दो घंटे के बाद जाम हटा।बता दें इसके पूर्व रविवार को मुफ्फसिल थाना के पास किसानों ने पथ को जामकर बवाल काटा था।

नव पदस्थापित एसडीओ ने संभाला कार्यभार

नवादा : बिहार सरकार द्वारा जिले के रजौली अनुमंडल के लिये अधिसूचित एसडीओ आदित्य कुमार पियूष ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है । इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों से विस्तार से विचार विमर्श किया।इसके पूर्व निवर्तमान एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने प्रभार से संबंधित कागजातों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने रजौली से संबंधित कार्य कलापों की संछेप में जानकारियां उपलब्ध करायी।

बता दें चन्द्रशेखर आजाद का कार्यकाल रजौली में तीन वर्षों से अधिक होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में उनका तबादला पालीगंज लोक शिकायत अधिकारी के पद पर की गयी है। इसके पूर्व अनुमंडल व जिला मुख्यालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।

मौके पर पियूष ने बताया कि अनुमंडल में साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखना हमारी प्रमुखता रहेगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीबों के कल्याण की योजना पर धरातल पर उतारने व पीडीएस में लूट को समाप्त करने जैसे कार्यों को प्रमुखता दी जायेगी। इसके पूर्व पीडीएस विक्रेताओं की बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद समाधान किया जायेगा। मौके पर संतन कुमार सिंह, रजौली बीडीओ अनिल मिस्त्री समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।

पंचायत चुनाव को ले जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता जिला में लागू हो गई है और चुनाव प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 को देखते हुए जिले में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए राशि, कपड़ा शराब हथियार वितरण एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री इत्यादि वितरण की संभावना को देखते हुए, निर्वाचन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत प्रभाव कारी कार्य करने के लिए यशपाल मीणा जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसके तहत उड़नदस्ता दल फ्लाइंग स्क्वायर टीम (एसएसटी ) का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल के नोडल अधिकारी वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा और विनय कुमार राज्य के संयुक्त आयुक्त नवादा मोबाइल नंबर 9470001732 को अधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इस दल में निम्नलिखित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रथम चरण गोविंदपुर के लिए वर्षा रानी अंचल अधिकारी गोविंदपुर पुलिस अधिकारी सागर राम गोविंदपुर थाना। द्वितीय चरण कौआकोल अंजली कुमारी अंचल अधिकारी कौवाकोल अनिल कुमार प्रसाद पुलिस अधिकारी रजौली। तीसरा चरण रजौली अनिल कुमार अंचल अधिकारी रजौली मुन्नी लाल पासवान रजौली। चौथा चरण अकबरपुर रोहित कुमार अंचलअधिकारी अकबरपुर पुलिस अधिकारी वशिष्ठ नारायण यादव अकबरपुर। पांचवा चरण पकरीबरावा नरेंद्र कुमार अंचल अधिकारी पकरी बरामा पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार पकरीबरावा। छठा चरण मेसकौर बीरबल वरुण अंचल अधिकारी पुलिस अधिकारी अशोक कुमार मिश्र, सिरदला गुलाम सरवर अंचल अधिकारी सिरदला, पुलिस अधिकारी अशोक कुमार यादव सिरदला। सातवां चरण वारिसलीगंज प्रेम कुमार अंचल अधिकारी वारसलीगंज पुलिस अधिकारी नागेंद्र ठाकुर वारसलीगंज, काशीचक संजय कुमार अंचल अधिकारी काशीचक पुलिस अधिकारी महेश प्रसाद सिंह काशीचक थाना।

आठवां चरण नवादा शिव शंकर राय अंचल अधिकारी नवादा पुलिस अधिकारी रामप्रवेश राय, पुलिस अधिकारी नगर थाना, नारदीगंज अमृता सिन्हा अंचल अधिकारी नारदीगंज, पुलिस अधिकारी अनिल कुमार नारदीगंज। नवम चरण नरहट रजनी कुमारी अंचल अधिकारी, पुलिस अधिकारी रामजीवन प्रसाद नरहट थाना हिसुआ लोकेश कुमार अंचल अधिकारी हिसुआ पुलिस अधिकारी माबूद आलम हिसुआ और दसवां चरण सौम्या अंचल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी जय राम सिंह, रोह थाना। संयुक्त आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इस दल का प्रमुख कार्य अपने क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले गैर कानूनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना और उसे नियंत्रित करना है। गैर कानूनी गतिविधि तथा शराब वितरण, अवैध नगदी अथवा वस्तु जिससे मतदाता को पर परलोभित किया जा सके के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अविलंब छापामारी करेंगे तथा निर्वाचन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

उड़नदस्ता दल सभी शिकायत योग्य निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता से संबंधित मामलों पर तुरंत कार्रवाई करेंगे तथा पंचनामा दस्तावेज आदि भी तैयार करेंगे। यदि नगदी उपहार वस्तु, शराब या मुफ्त में भोजन के वितरण, निर्वाचको को धमकी देने या डराने के बारे में या हथियारों, गोला बारूद, असामाजिक तत्वों की आवाजाही के बारे में शिकायत प्राप्त हो और उड़न दस्ते का घटनास्थल पर तत्काल पहुंच जाना संभव नहीं हो तो, सूचना नजदीक के स्टैटिक या स्थानीय थानाध्यक्ष को देना सुनिश्चित करेंगे।

अवैध नगदी का आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य वस्तुएं जिसे वोटरों को प्रभावित किया जा सके का पता लगाएंगे एवं विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई ससमय करना सुनिश्चित करेंगे।

पंचायत चुनाव को ले डीएम ने जारी किया नियमावली

नवादा : राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पंचायत चुनाव 2021 सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न आदेश दिये गए हैं।

निर्वाचन अपराध :- 

निर्वाचन अपराध अन्तर्गत निर्वाचन के सिलसिले में विभिन्न वर्गां के बीच धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर शत्रुता या घृणा की भावनाओं को बढ़ाता है तो वह तीन वर्षोंं तक के कारावास या जुर्माना या दोनों से दण्डनीय होगा। मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के 48 घंटों के दौरान आम सभाओं, चुनाव संबंधी जुलूस, सोशल मीडिया या टेलीविजन द्वारा किसी निर्वाचन मामले को जनता के बीच नहीं दिखायेगा।

निर्वाचन सभा में बाधा-कोई भी व्यक्ति जो किसी सार्वजनिक सभा में, जिसपर सुसंगत धारा लागू होती है, जिस प्रयोजन के लिए सभा बुलाई गयी है, उसके कार्य संव्यवहार को निवारित करने के लिए अव्यवस्था उत्पन्न करता है या किसी अन्य को इसके लिए भड़काता है, उसे छः माह के कारावास या दो हजार रूपये के जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।

पुस्तिकाओं, पोस्टरों इत्यादि के मुद्रण पर प्रतिबंध :-

कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर को मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा और न करायेगा, जिसके मुख्य भाग पर मुद्रक और उसके प्रकाशक के नाम और पते नहीं हों।

मतदान की गोपनीयता बनाये रखना :- प्रत्येक अधिकारी, लिपिक, अभिकर्ता या अन्य व्यक्ति जो निर्वाचन में मतों की गणना उसके अभिलेखन करने के संबंध में कर्तव्य का पालन करता है उसे मतदान की गोपनीयता बनाए रखने का आदेश दिया गया है और किसी व्यक्ति को गणना से संबंधित कोई सूचना संसूचित नहीं करेगा।

निर्वाचन अधिकारी आदि अभ्यर्थियों के लिए कार्य नहीं करेंगे या मतदान को प्रभावित नहीं करेंगे :-

कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचन के संबंध में किसी कर्तव्य के पालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) या निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी या निर्वाचन में पीठासीन या मतदान अधिकारी, या निर्वाची पदाधिकारी या पीठासीन अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी या लिपिक हैं निर्वाचन के प्रबंध या संचालन में किसी अभ्यर्थी के निर्वाचन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कार्य (मत देने के अलावा) नहीं करेंगा।

मतदान केन्द्रों में या उसके नजदीक प्रचार का प्रतिषेध :- 

कोई व्यक्ति ऐसी तिथियों को जिसमें किसी मतदान केन्द्रों पर मतदान होता हो, मतदान केन्द्र के भीतर या किसी सार्वजनिक या निजी स्थान में जो मतदान केन्द्र के एक सौ मीटर की दूरी के भीतर है, मतों के लिए प्रचार, मत की याचना आदि करना वर्जित है।

मतदान केन्द्रों में या उसके नजदीक विक्ष्छृखल आचरण के लिए शास्ति :- 

कोई व्यक्ति ऐसी तिथि या तिथियों को जिसमें किसी मतदान केन्द्र पर मतदान होता है, विक्ष्छृखल तरीके से लाउडस्पीकर बजाने या चिल्लाने पर तीन वर्षों के लिए कारावास या जुर्माना या दोनों से दण्डनीय होगा।

मतदान केन्द्र पर अवचार के लिए शास्ति :- 

कोई व्यक्ति जो मतदान के लिए नियत समय के दौरान किसी मतदान क्रेन्द्र में, पीठासीन अधिकारी के विधिपूर्ण निर्देषों का पालन नहीं करता है या स्वयं अवचार करता है, तो उसे पीठासीन अधिकारी द्वारा या कर्तव्य पर तैनात किसी पुलिस अधिकारी द्वारा या उस पीठासीन अधिकारी द्वारा इस निमित्त अधिकृत किसी व्यक्ति द्वारा मतदान केन्द्र से हटाया जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति जिसे मतदान केन्द्र से हटा दिया गय हो, पीठासीन अधिकारी के स्वीकृति के बिना मतदान केन्द्र में पुनः प्रवेश करता है तो उसे तीन माह का कारावास, या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।

मतदान की प्रक्रिया के पालन में विफलता के लिए शास्ति :-

यदि कोई निर्वाचक, जिसे मत पत्र जारी किया गया हो, मतदान के लिए विहित प्रक्रिया का पालन करने से इंकार करता है तो, उसे जारी मत पत्र रदद् कर दिया जायेगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त ने किया पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

नवादा : आयुक्त मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मगध प्रमंडल के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करते हुए, प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिलों की पंचायत चुनाव संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अंतर्गत विधि व्यवस्था, मतदान, मतगणना, ब्रज गृह का निर्माण, मतदान कर्मियों का चयन की तैयारी, मतपेटी का और मतपत्रों की छपाई, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, कलस्टर का निर्माण निरोधात्मक कार्रवाई, इंटर डिस्टिक एवं इंटर स्टेट बॉर्डर सीलिंग, कोविड-19 प्रोटोकोल का अनुपालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आयुक्त महोदय के द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

यशपाल मीणा जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 02 हजार 684 है। जिले में पंचायत आम निर्वाचन 10 चरणों में संपन्न होगा। छठा, सातवां, आठवां और नवम चरण में दो-दो प्रखंड को शामिल किया गया है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रथम चरण में गोविंदपुर प्रखंड का निर्वाचन होना है जिसका 2 सितंबर से 8 सितंबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित है। द्वितीय चरण में कौआकोल प्रखंड का मतदान प्रक्रिया संपन्न किया जाएगा जिसके लिए आज 6 सितंबर को प्रपत्र पांच में अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके लिए नामांकन की तिथि 7 सितंबर से 13 सितंबर निर्धारित है।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए लगातार वेरिफिकेशन 15 सितंबर से 17 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। सभी चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। रजौली चेक पोस्ट पर काफी मात्रा में शराब पकड़ा गया है जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई की गई है। वहां पर 10 सीसी टीवी है जो इंटरनेट से जुड़ा हुआ है जिससे लगातार निगरानी की जा रही है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सभी मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और मतपेटिका को रखने के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है।

पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम ने विधि व्यवस्था के संबंध में कई आवश्यक जानकारी आयुक्त महोदय को दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा नवादा, डी.एस. सावलाराम पुलिस अधीक्षक नवादा के साथ-साथ जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, अपर उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम-एसपी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा आज कौआकोल प्रखंड का निरीक्षण कर पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को निष्ठा और ईमानदारी के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखाई भी दें। बिना भेदभाव के पंचायत आम निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, बिना भेदभाव के और भय रहित वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने अब तक की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 208 है। जिसमें 13 सहायक मतदान केंद्र है। प्रखंड को 24 सेक्टर में बांटा गया है और 02 जोनल और एक सुपर जोनल में बांटकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया पर सतत निगरानी करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें।उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन का कमिश्निंग प्रखंड से किया जाना है और पोलिंग पार्टी का भी डिस्पैच प्रखंड से होगा। इसके लिए ससमय सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने नॉमिनेशन में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया ।उन्होंने अंजली कुमारी अंचल अधिकारी कौआकोल को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें।

महिला थाना की कमान निर्मला को

नवादा : पुलिस कप्तान डी एस सांवला राम ने महिला थाना की कमान निर्मला कुमारी को सौंपा है। इससे संबंधित आदेश निर्गत कर दिया गया है। ऐसा चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में किया गया है।

जारी आदेश के आलोक में थानाध्यक्ष बबिता कुमारी को अकबरपुर थाना में योगदान का आदेश निर्गत किया है। दोनों पदाधिकारियों को चौबीस घंटे के अंदर अपने अपने स्थानों पर योगदान का आदेश निर्गत किया है। बता दें अभी वैसे लोगों को जिनका एक ही स्थान पर तीन वर्षो कार्यकाल पूरा हो चुका है तबादला किया जाना शेष है। वैसे लोगों की सूची तैयार है तथा किसी भी वक्त आदेश निर्गत होने की संभावना है।

साइबर अपराधी के ठिकाने पर छापामारी कर 10 लाख रुपये नकद,दो लक्जरी वाहन,शस्त्र व कारतूस बरामद, पत्नी हिरासत में

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौनाडीह गांव में चन्दन कुमार के घर छापामारी कर नकदी के साथ अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस क्रम में आरोपी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि चन्दन के घर की गयी छापामारी में कमरे के आलमीरा से 10 लाख 18 हजार 300 रूपये नकद 14 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल, पांच पासबुक व चेक बरामद किया गया। इसके साथ ही एक स्कार्पियो,स्विफ्ट डिजायर कार के साथ सोने के गहने, थ्री फिफ्फटीन व इंसास के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।फिलहाल पत्नी विनीता कुमारी को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापामारी आरंभ की है।

यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों ने किया समाहरणालय पर प्रदर्शन

नवादा : जिले में यूरिया खाद को ले किसानों की परेशानी बढी हुई है। अहले सुबह से खाद के लिये किसान यहां- वहां चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद खाद है कि मिलने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन किसानों द्वारा खाद के लिये पथ जाम किया जा रहा है।अधिकारियों द्वारा आश्वासन की घंटें पिलायी जा रही है लेकिन स्थिति व परिस्थितियों में सुधार के बजाय दिनों दिन संकट गहराता जा रहा है।

ताजा मामला नगर का है। बिस्कोमान गोदाम के पास सुबह लाइन लगा खड़े किसानों का धैर्य उस समय टूट गया जब ग्यारह बजे तक खिडकी नहीं खुला। इसके पूर्व सोमवार को भी एक बजे दिन तक खाद का वितरण नहीं किया गया था। भूख- प्यास से बिलबिलाते किसानों ने समाहरणालय गेट को जामकर प्रदर्शन किया तथा समाहर्ता से खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। बाद में अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद किसान शांत हुए। हालात यही रहा तथा खाद की कालाबाजारी नहीं रुकी तो जिले में कभी भी बड़ी घटना होने से रोक पाना मुश्किल हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here