Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

09 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

जदयू की जिला कमिटी बैठक में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को दी गयी बधाई

मधुबनी : जनता दल-यू मधुबनी जिला कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जिला कमेटी के तरफ से बधाई दिया।

जिला कमेटी के साथियों को निर्देशित किया कि 15 अगस्त के उपलक्ष में जिला कमेटी के साथी जो जिस प्रखंड में हैं, वहीं प्रखंड अध्यक्ष से मिलकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम भव्यता पूर्वक मनाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रखंडों में संगठन की मजबूती के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिया जाएगा। इसके उपरांत पंचायत एवं प्रखंड कमेटी की बैठक प्रारंभ किया जाएगा। सभी साथी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने बताया कि सभी साथी मिलजुल कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य प्रारंभ करेंगे।

इस अवसर पर बुनकर प्रकोष्ठ के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष शकूर मंसूरी का जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष द्वारा अभिनंदन किया गया। इस बैठक में महेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार जी झा, राजकिशोर सफी, रामबाबू सिंह, वशिष्ठ मंडल, वासुदेव कुशवाहा, गुलाब शाह, अजीत यादव, मंजू राय, फुल देव यादव, अविनाश कुमार सिंह, महफूज आलम, सोनी कुमारी, भरत दास, विजय राम, राजदेव सिंह, शत्रुघ्न राउत, किशन मंडल, प्रभात रंजन, गुलाब साह, अबुल इनाम, भरत चौधरी एवं अन्य कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

मधुबनी : जिले के बिस्फी के राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर यादव का निधन हो गया, जिससे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर हैं। 75 वर्षीय राजद नेता विगत कई महीनों से बीमार चल रहे थे। रात्रि में उनका निधन उनके पैतृक आवास बिस्फी में हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद उनके आवास पर पहुंच कर उनके अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदा-सुमन अर्पित किये।

आगे उन्होंने कहा की ललितेश्वर यादव जी बेहद मिलनसार, गरीबों के मददगार व लोकप्रिय समाजसेवी थे। वो समाजिक न्याय, आपसी सद्भाव व भाईचारा के प्रतीक थे। उन्होंने जीवनपर्यन्त समाज के कल्याण तथा राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहने की क्षमता दें।

शोक प्रकट करने वाले में प्रखंड प्रमुख सियादेवी शीला देवी, शिक्षाविद शंकर राय, मनोज कुमार यादव, शालिग्राम राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजय राम यादव, राम प्रबोध यादव, अजीत नाथ यादव, टेकन यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव, मुकेश पासवान, नीलांबर यादव, भाजपा नेता बसंत यादव, विजय यादव, अनिल कुमार, नवीन यादव, राजू ठाकुर, रविंद्रनाथ शर्मा, शंभू यादव, योगी यादव सहित राजद के कई नेता मौजूद थे।

सरकार की महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही हवा-हवाई, वर्षो बीत जाने के बाद भी लोगो को नही मिला शुद्ध पेयजल

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड में नीतीश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल एवं नली गली योजना मूर्त रूप नहीं ले रही है। लोगों को पानी नहीं मिलने एवं गलियों में सड़क नहीं बनने को लेकर लोग निराश महसूस कर रहे हैं। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंगिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-8 कि यही कहानी है।

मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नल जल योजना के तहत सभी वार्ड सदस्यों को अपने वार्ड में निर्माण करने की जवाबदेही सरकार ने दी। इसी के तहत वार्ड सदस्य बैद्यनाथ झा ने ग्रामीणों के सहयोग से अपनी ही निजी जमीन में निर्माण कार्य किया, तो उनके पड़ोसी कृपाल झा और तपोनाथ झा को नागवार गुजरा। दोनों ने मिलकर साजिश की और पदाधिकारी से शिकायत की जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य के द्वारा बनाए गए कार्य में कोई कमी नहीं थी, इसके बावजूद भी पड़ोसियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे नीता झा निर्माण हेतु पड़े गिट्टी राड पर गिर पडीं, और वे घायल हो गई।

ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन दबंगता के कारण ग्रामीणों की बस नहीं चली। पुलिस की तानाशाही के कारण उल्टे ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिस कारण से बैघनाथ झा को दस महीने जेल मे बिताना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र मे सबसे सर्वोत्तम निर्माण कार्य योजना को क्रियान्वयन करने वाले बैद्यनाथ झा इस घटना को लेकर बर्बाद हो गए पुलिस और अन्य लोगो के पैसे के बल पर झूठे मुकदमे मे उलझा दिया गया। वह आज दर-दर ठोकर खाकर मानवाधिकार आयोग सहित कई संगठनों से न्याय की भीख मांग रहे हैं।

पारिवारिक स्थिति खराब हो चली है। तो वहीं पुलिस ने कुर्की जब्ती की नोटिस भी चिपका दिए हैं। बैजनाथ झा बताते हैं कि घटना की पुनः जांच के लिए आवेदन भी दिए, लेकिन प्रशासन एक न सुनी। संपूर्ण ग्रामीण के साथ देने के बाद भी दबंगों के बीच और पैसे के प्रभाव से बर्बाद हो गए। वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पेयजल योजना का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, जिसे समाज के व्यक्तियों को भी स्वच्छ पेयजल मिलना मुश्किल हो गया है, और सभी कार्य अधूरे पड़े हैं।

तीसरी सोमवारी को लेकर बना रहा भक्तिमय माहौल

मधुबनी : सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर मधुबनी जिले के शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले नाथ के गुंजमान से भक्तिमय माहौल बना रहा। इस दौरान मदनेश्वर स्थान, चंदेश्वर स्थान व मुक्तेश्वर स्थान में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रखंड के विभिन्न नदी, गंगा घाटों से जल अर्पण बस मन में शिव की छवी, पीठ पर गंगा जल और जुवान पर बोलबंम के नारे के बीच दर्जनों बंम शिव मंदिरों में सावन की तीसरी सोमवारी को जलार्पण करने निकल पड़े।

देवहार गांव के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। हाथ मे बेलपत्र, दूध, मिठाई आदि लेकर श्रद्धालु शिव की भक्ति में तल्लीन रहे। मालूम हो कि मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में कहा जाता है कि बाबा भोलेनाथ सब मनोकामना पूर्ण कर देते है।

आयरन सुक्रोज पर नर्सों का होगा प्रशिक्षण

मधुबनी : प्रसव के दौरान प्रसूता एवं नवजात को किसी प्रकार की परेशानी गर्भावस्था के दौरान बेहतर स्वास्थ प्रबंधन पर निर्भर करता है। वहीं, गर्भावस्था में बेहतर शिशु विकास एवं प्रसव के दौरान होने वाली रक्तस्राव के प्रबंधन के लिए महिलाओं में पर्याप्त मात्रा में खून होना आवश्यक होता है। ऐसे में एनीमिया प्रबंधन के लिए प्रसव पूर्व जांच के प्रति महिलाओं की जागरूकता ना सिर्फ एनीमिया रोकथाम में सहायक होती है, बल्कि सुरक्षित मातृत्व की आधारशिला भी तैयार करती है। इसलिए गर्भावस्था में एनीमिया प्रबंधन बहुत जरूरी होता है।

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में खून की कमी उनके व उनके बच्चे के लिए नुकसानदायक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को पूरा करने के लिए गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शसयम की दवाओं के बाद अब आयरन सुक्रोज इंजेक्शन से गर्भवती महिलाओं में खून की पूर्ति करने की योजना बनाई है।

विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में ही महिलाओं को आयरन सुक्रोज इंजेक्शन को एनएस वार्टर में मिलाकर सलाइंस के द्वारा लगाया जाता है। इसी संदर्भ में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ सरिता ने पत्र लिखकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि आयरन सुक्रोज पर जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के मेटरनिटी इकाई एएनसी ओपीडी, लेबर रूम, ओटी में पदस्थापित नर्सों का केयर इंडिया के सहयोग से प्रशिक्षण कराया जाए। जो गर्भवती महिलाओं की जांच करती हैं।

इन महिलाओं को दिया जाता है आयरन सुक्रोज :

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि एनीमिया की पहचान हीमोग्लोबिन लेवल जांच करने के बाद की जाती है। इसे तीन भागों में बांटा गया है। पहला हीमोग्लोबिन लेबल 10 ग्राम से ज्यादा है तो एनीमिया नहीं माना जाता है। हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से 10 ग्राम होता है उसे मॉडरेट कहते हैं। यदि हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से नीचे है तो उसे सीवियर एनीमिया माना जाता है। हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से 10 ग्राम के बीच रहता है तो उस महिला को आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन दिया जाता है। गर्भधारण के तीन महीने के बाद महिला को आयरन सुक्रोज दिया जाता है।

एनीमिया को दूर करने के लिए दिया जाता है आयरन सुक्रोज :

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया शरीर में खून की कमी होना गंभीर स्थिति है और यह गर्भावस्था में तो और भी विकट हो सकती है। इसलिए विभाग ने जच्चा-बच्चा को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए यह हल निकाला है। शरीर को हेल्दी और फिट रहने के लिए अन्य पोषक तत्वों के साथ-साथ आयरन की भी जरूरत होती है।

आयरन ही हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है। ये कोशिकाएं ही शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने का काम करती हैं। हीमोग्लोबिन फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर रक्त में आक्सीजन पहुंचाता है। इसलिए आयरन की कमी से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और हीमोग्लोबिन कम होने से शरीर में आक्सीजन की कमी होने लगती है। इसकी वजह से कमजोरी और थकान महसूस होती है, इसी स्थिति को एनीमिया कहते हैं।

प्रमुख शीला देवी ने 16 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास

मधुबनी : जिले के बिस्फी में आज प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति परामर्शी समिति अध्यक्ष शीला देवी ने चार योजनाओं का शिलान्यास किया। ग्राम दुरजौलिया में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पोखर तक पीसीसी सड़क रघेपुरा मे रामशरण के घर से गणेश पासवान के घर तक दो लाख़ 80 की राशि से पक्की सड़क, ग्राम तीसी के शमशान घाट में 4 लाख रूपये की लागत से शवदाह गृह और केरबार में 4 लाख 50 हजार की लागत से मध्य विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर गुजारा परवीन, मो अमीरूल, मो अशरफ, सूरज यादव, मनोज यादव, मैनेजर यादव, मो रूस्तम आदि लोग मौजूद थे।

सावन की तीसरी सोमवारी, भक्तो का आस्था पड़ा कोरोना पर भारी, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मधुबनी : जिले के हरलाखी में श्रावण मास के तीसरी सोमवारी को कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां शिव भक्तों की आस्था कोरोना पर भारी पड़ता देखा गया। कहते है न कि जब आस्था का सैलाब उमड़ता है, तब कोई भी डर उसे भयभीत नहीं कर सकता। ऐसा ही नजारा सोमवार को उस वक्त देखने को मिला। जब अहले सुबह भगवान का पर खुलते ही जलाभिषेक को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं कतारबद्ध अपनी बारी आने पर भोलेनाथ के दर्शन,पूजा व जलाभिषेक की। यहसिलसिला दिन भर चलता रहा।

इसी प्रकार प्रखंड क्षेत्र के मनोकामना मंदिर, धरोहर नाथ समेत विभिन्न शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक की। इस दौरान पूरे दिन हर हर महादेव की नारे से शिवालय गूंज रही थी। मान्यता है कि भगवान शिव व पार्वती का सबसे पवित्र मास सावन मास कहा जाता है। हिंदू धर्म में श्रावण मास के साथ ही इसके सोमवार का दिन का भी विशेष महत्व होता है। इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।

यही कारण है कि श्रावण शुरू होते ही मंदिर व शिवालयों में हर-हर महादेव का उद्घोष उठने लगता है। वहीं श्रावण के तीसरी सोमवार को शिवालयों के पुजारियों के द्वारा रुद्राभिषेक व जलाभिषेक व विशेष सिंगार किया गया। हालांकि कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए मंदिरों के व्यवस्थापकों ने बेरीकेटिंग और शिवालयों में प्रवेश के लिए वालिएंटर भी लगाए है। मंदिरों के प्रबंधकों की मानें तो शिवालयों में दस-दस श्रृद्धालुओं के जत्थों को प्रवेश दिए जाने की नीति बनाई गई थी, जिस पर उन्होंने अमल कराने का भी प्रयास भी किया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट