विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडाबर गांव के सुभाष प्रसाद की 52 वर्षीय पत्नी सहोदरी देवी की मृत्यु बिजली ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार में प्रवाहित बिजली की चपेट में आने से हो गई। परिजनों के अनुसार करंट लगने के बाद कोई नहीं देख सका,जिसके कारण महिला को बचाया नहीं जा सका। मृतका के भतीजा सूर्यमणि कुमार ने बताया कि महिला धान की रोपनी को देखने खेत पर गई हुई थी।
संध्या करीब 5:00 बजे के लगभग लौट कर वापस आ रही थी। इसी बीच रास्ते में पड़ने वाली बिजली के ट्रांसफार्मर का अर्थिंग जमीन में दिया हुआ था जिसमें करंट प्रभावित था और महिला को इसकी जानकारी नहीं थी। महिला का संपर्क अर्थिंग वाली तार से हो गई और वह उसी में सटी हुई रह गई। घटना के वक्त किसी की नजर महिला पर नहीं पड़ सकी जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना के बाद रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्या मंजू देवी अपने निजी वाहन से मृतका को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक श्यामनंदन कुमार ने मृत करार दिया। घटना को लेकर जिला पार्षद एवं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर दोषारोपण किया है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के सपोर्ट के लिए दिए गए अर्थिंग तार हटाने को लेकर कई बार बिजली विभाग के कर्मियों को कहा गया लेकिन सुनने को तैयार नहीं है। इनके ऊपर अफसरशाही काबीज है।जबकि जिले से लेकर कई जगह इस बारे में आवाज उठाई हूं।
जिला परिषद ने यह भी कहा कि हमारे घर के ऊपर से भी 11000 बिजली तार गुजरा हुआ है जिसे हटाने को ले कई बार लिखित आवेदन दे चुकी हूं। बावजूद ये लोग कुछ करने को तैयार नहीं हैं। खेतों में रहा अर्थिंग का तार महिला की जान ले ली है। अब देखना है कि बिजली विभाग के द्वारा उक्त खेत में गाड़ी हुई अर्थिंग तार को हटाया जाता है या फिर किसी और की जिंदगी लेने का इंतजार किया जाएगा। इस मामले में रजौली पुलिस को सूचना दी गई थी।
इस संबंध में सब स्टेशन रजौली के कनीय अभियंता भगीरथ कुमार झा ने बताया कि लोगों का आरोप बेबुनियाद है।यह घटना महिला के घर में घटी है।अगर ट्रांसफार्मर के समीप घटना घटती तो बिजली ट्रीप कर कट जाती है,जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसलिए साफ जाहिर है कि महिला को करंट उसके घर में लगे सर्विस तार से लगी और मौत हुई है। खबर लिखे जाने तक मृत महिला का शव अनुमंडलीय अस्पताल में पड़ा है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।साथ ही इनके द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शो-रूम में चोरी के लिये घुसे तीन चोरों में से एक रंगे हाथ गिरफ्तार,दो फरार
नवादा : जिले के नारदीगंज में रविवार की देर रात टीवीएस शोरूम में चोरी करने गये तीन में से एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि चोर सीधे शो-रूम में ही घुस गया और चोरी की कोशिश करने लगा, जिसमें वह विफल हो गया। बताया जाता है कि जफरा गांव के सुमन कुमार, शिव शंकर कुमार व झप्पू कुमार चोरी करने के लिये गोपी पेट्रोल पंप के पास भेलवा के पूर्व मुखिया स्व मनोज सिंह के टीवीएस शोरूम में प्रवेश किया।
स्थानीय लोगों की नजर पड़ गयी है तथा तमाम लोग टीवीएस शोरूम को घेरकर अंदर प्रवेश कर गये तथा शोरूम में चोरी करते रंगे हाथ सुमन कुमार को लोगों ने धर दबोचा तथा सूचना थाने को दी। \सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने सुमन को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि लगातार चोरों के आतंक से नारदीगंज व्यवसायी काफी परेशान थे। टीवीएस शोरूम के संचालक ने बताया कि टवेरा गाड़ी से तीन लोग शोरूम में प्रवेश किया लेकिन अंधेरा होने के कारण दो युवक भागने में सफल रहा।
सुमन कुमार ने बताया कि चोरी करने को ले तीन युवक शोरूम में प्रवेश किया था 2 फरार हो गया। सुमन ने स्वीकार किया कि वह पहले शराब बेचने का धंधा करता था पहली बार चोरी की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के विरुद्ध पूर्व में प्राथमिकी दर्ज है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पूर्व कुश्ती चैम्पियन का आकस्मिक मौत,शोक
नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद बाजार निवासी ईश्वर प्रसाद गुप्ता का सोमवार की सुबह पारस हॉस्पिटल पटना में आकस्मिक निधन हो गया। वे पूर्व कांग्रेस विधायक स्वर्गीय आदित्य सिंह के साथ वर्षो तक राजनीति के क्षेत्र में कार्य किये जबकि पंचायती राज में एक बार वार्ड सदस्य भी चुने गए थे। 1980 के दशक में ये कुश्ती चैम्पियन रहे। इनके कई शिष्य आज भी कुश्ती पहलवानी के क्षेत्र में परचम लहरा रहें है। सात भाइयो में ये सबसे बड़े थे। इन्हें लोग पहलवान जी के नाम से जानते थे। अपने पीछे पांच पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए हैं।
बड़े पुत्र संतोष कुमार हिसुआ इंटर विद्यालय में लाइब्रेरियन हैं ,दूसरे पुत्र सत्यसेन कुमार इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर है ,तीसरे पुत्र सर्वजीत कुमार बैंक अधिकारी हैं और चौथे बिहार सरकार में पोस्टेड हैं। इनके निधन पर पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य पवन कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य माधवी कुमारी, विधायक नीतू कुमारी ,समाजसेवी मसीह उद्दीन ,युगल किशोर राम ,पत्रकार सुनील कुमार ,मिंटू राव ,राजेश कुमार ,कीरो चौधरी ,डॉ त्रिलोक कुमार ,डॉ अमरनाथ प्रसाद ,आदि लोगो ने गहरा दुःख प्रकट करते हुये शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी है।
ट्रांसफॉर्मर स्थानांतरित करने के विरोध में वार्डवासियों बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
नवादा : नगर के अंसार नगर मुहल्ले के जामा मस्जिद के पास वर्षों से लगे ट्रांसफार्मर के स्थानांतरित करने के विरोध में वार्डवासियों ने जमकर बबाल काटा। आक्रोशित लोगों ने पथ जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वार्ड सदस्य मो तनवीर आलम व राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष कैसर अंसारी मुन्ना ने बताया कि देर रात बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफॉर्मर को खोल दिया गया। इसके लिए मोहल्ले वासियों को पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई। अचानक ट्रांसफॉर्मर हटाए जाने पर मोहल्ले के तमाम लोग उग्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही है कि जहां पर ट्रांसफार्मर लगा था वहां से हटा दिया गया है। लाइन नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अंसार नगर मोहल्ले में 200 केवी का ट्रांसफार्मर है। बिजली विभाग के द्वारा कब्रिस्तान में ट्रांसफॉर्मर को लगाया गया। जिसके कारण हम लोगों को काफी परेशानी होगी। वहां पर बिजली विभाग का एक भी कोई उपभोक्ता नहीं है।
उन्होंने कहा कि लगभग 300 घरों में अभी तक बिजली-पानी तक नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। मुहल्ले वासियों ने पूर्व के स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग विभाग से की है। बता दें स्थानीय लोगों के द्वारा अंसार नगर में सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व आगजनी की गयी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि देर रात ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो गई है।
बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि रोड का चौड़ीकरण हो रहा है। उसी को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होगी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर यहां से हटाये जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
श्याम अग्रवाल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष , पीयूष को सचिव की जिम्मेदारी
नवादा : रोटरी क्लब, नवादा का 21 वां पदस्थापना दिवस समारोह रविवार की देर रात स्टेशन रोड होटल शिवम रेसीडेंसी में मनाया गया। मौके पर वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए श्याम अग्रवाल को अध्यक्ष व पीयूष कुमार को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्लब 3250 के असिस्टेंट गवर्नर डॉ आर पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नवादा के साथ-साथ बिहारशरीफ , राजगीर और शेखपुरा के रोटरी क्लब से जुड़े सदस्यों ने हिस्सा लिया।
अपने पदस्थापन समारोह के दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए श्याम अग्रवाल ने कहा कि नए दशक में कुछ नई उम्मीद और नए काम के साथ यह जिम्मेवारी मुझे मिल रही है, जिसे मैं आप सबों के सहयोग से पूरा करने का प्रयास करूंगा। तत्कालीन अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद ने कॉलर पहनाकर उन्हें अपना पदभार सौंपा। मौके पर पूर्व एजी डॉ आर पी साहू , वजीर प्रसाद ने भी नए सदस्य को शुभकामनाएं दी व अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी निर्वहन करने की सलाह दी। रो अनिल भगत के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सात नए लोगों को रोटरी क्लब की सदस्यता दी गई।
कार्यक्रम में रो नवीन कुमार सिन्हा छवि, रो डॉ के पी सिंह, रो डॉ एकलव्य भगत, रो श्रीकांत सिंह, रो ललित अग्रवाल, रो बद्री प्रसाद, रो शैलेंद्र कुमार , रो डॉ मनोज कुमार, रो उदय जैन, रो पंकज झुनझुन वाला, रो शशि भूषण प्रसाद, रो मनोज कुमार, रो सुनील कुमार, रो अविनाश कुमार गुप्ता, रो राजेश्वर प्रसाद, रो चेतन सुसारिया, रो डॉ पंकज कुमार सिन्हा, रो नागेंद्र कुमार, रो नीरज लोहानी के साथ-साथ बिहार शरीफ तथागत रोटरी के अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव टीटी जोसेफ व सदस्य परमेश्वर महतो भी शामिल हुए। राजगीर के अध्यक्ष झा जी भी उपस्थित होकर नए अध्यक्ष व सचिव को बधाई दी। सभी सदस्यों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
252 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच
नवादा : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॅा0 अखिलेश प्रसाद ने किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों के 252 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर महिलाएं अपनी बारी आने के इंतजार करती नजर आयी। चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
उपस्थित महिलाओं को लैब टेकनिश्यन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार ने एचभीआई,हेमोग्लोबिन रक्तचाप,,,यूरिन, समेत विभिन्न प्रकार की जांच किया,और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी प्रसव वाली महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया ताकि प्रसव के उपरांत लाभुकों के खाते पर राशि उपलब्ध कराया जा सकें। कहा कि अधिकांश महिलाओं में खून की कमी के लक्षण पाये गये।
उन सभी महिलाओं को,कैल्शियम,विटामीन, फोलिक एसिड,आयरन समेत अन्य जरूरत की दवाएं उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम केन्द्र में प्रत्येक माह के 9 तारिख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जाचं कर दवा उपलब्ध कराया जाता है। मौके परडॉ0 इन्द्रदेव कुमार,डा0 नीरज भारती, स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी,एएनएम अनुप्रिया,रिंकी कुमारी प्रियंका कुमारी, समेत अन्य मौजूद थे।
अनुसूचित टोले में चलाया नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम
नवादा : जिले के नारदीगंज पंचायत के विभिन्न गांवों के अनुसूचित टोले में नशा मुक्ति जन सम्पर्क अभियान सोमवार को चलाया गया। यह कार्यक्रम पिछले 3 अगस्त से शुरू हुआ था। 0 9 अगस्त को समापन किया गया। नारदीगंज ग्राम कचहरी के सरपंच प्रवेश रविदास ने पंचायत के सभी अनुसूचित टोले में पहुंचकर लोगों से सम्पर्क कर किसी प्रकार का नशा नहीं सेवन करने का अपील किया। उन्होंने कहा भगवान के भरोसे मत बैठो,क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
कहा गया नशा छोड़ो,और समाज के मुख्य धारा से जुड़े। हमारे समाज में हजारों लोग नशा का शिकार हो चुके हैं। उसका घर परिवार बर्बाद हो चुका है। उनके बच्चे बाल मजदूरी कर रहा है। महिलाएं,बच्चे अपराधी बन रहा है,जिसके कारण समाज का शांति भंग हो चुका है। कचहरी में मामले लम्बित है,नशा जीवन को बर्बाद कर देता है,इसलिए आपलोग नशा का सेवन नहीं करें,और आसपास के लोगों को भी नशा सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करें ताकि स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके।
पृथ्वी को हरा भरा रखने मेंं निभाये भागीदारी
नवादा : पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विधालय पसई मेंं पौधारोपन किया गया। प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद ने विधालय परिसर में पौधारोपन कर पृथ्वी को हरा भरा रखने का अपील किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री प्रसाद ने कहा वृक्ष है,तो जीवन है,पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए पौधारोपन आवश्यक है। इसलिए प्रत्येक मनुय का दायित्व है कि अपने जन्म दिन,पूर्वजों के स्मृति दिवस के अलावा वैवाहिक जीवन के सूत्र में बंधने के र्वषगांठ समेत अन्य पर्व त्यौहार पर एक एक पौधा लगाकर पृथ्वी को हरा भरा रखने में अपनी सहभागिता दिखायें।
पृथ्वी प्रकृति का अनमोल धरोहर है,इसका संरक्षण करना भारत के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने घरों में तुलसी का पौधा के अलावा निश्चित स्थलों पर पीपल,बरगद का पेड़ लगाये,ताकि ऑक्सीजन का उत्सर्जन अधिक हो,जिससे स्वास्थ्य व नीरोग मानव समुदाय रह सकें।
मौके पर छात्र अजीत कुमार,विकास कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
पृथ्वी प्रकृति का अनमोल धरोहर-सचिव श्रीकांत
नवादा : जिले के नारदीगंज पेंशनर भवन में सोमवार को पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सचिव श्रीकांत ने कहा पृथ्वी प्रकृति का अनमोल धरोहर है,उसका सुरक्षा करना हर विकसीत प्राणी का दायित्व है। आज पृथ्वी पर पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है।
धड़ल्ले से कटाई जंगलों अवैध तरीके से जलावन की लकडियों से कर रहें है। बिहार झारखंड से अलग होने पर वनों का प्रतिशत नगण्य हो गया है। जिससे पृथ्वी पर पर्यावरण का असंतुलन किया जा रहा है।जल,जीवन,हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। पेंशनर समाज के लोगों का भी दायित्व है एक एक पौधे को अवश्य अपने अपने घर में लगायें,जिससे पृथ्वी पर पर्यावरण शुद्ध रह सकें। मौके पर मुन्द्रिका प्रसाद सिंह,रामशरण सिंह,यमुना सिंह,चंद्रिका प्रसाद सिंह,रधूनंदन प्रसाद,सियाशरण दास समेत अन्य लोग मौजूद थे ।
सदर एसडीओ ने किया वज्रपात जागरूकता रथ को रवाना
नवादा : आम जनों को वज्रपात के प्रभाव से बचाने एवं वज्रपात संबंधित जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 09.08.2021 को समाहर्त्ता कार्यालय से जिला प्रशासन नवादा एवं वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त प्रयासों से वज्रपात जागरूकता रथों को अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा नवादा सुजीत कुमार एवं आपदा प्रबंधन कन्सलटेंट संदीप वर्मा उपस्थित थे। संदीप वर्मा द्वारा बताया गया कि जिले में बज्रपात से हो रही मृत्यु की संख्या वर्षवार बढ़ रही है। इसका प्रमुख कारण लोगों में जागरूकता की कमी है। इसी को देखते हुए जागरूकता रथों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बज्रपात की घटनाओं में कमी लायी जा सके। जागरूकता रथ प्रत्येक अंचल में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा और लोगों को वज्रपात की घटनाओं को लेकर जागरूक करेगा।
सोमवार को जागरूकता रथ के माध्यम से प्रखंड हिसुआ एवं काशीचक में जाकर लोगों में जागरूकता लाया गया। दिनांक 10.08.2021 को प्रखंड कौआकोल, नारदीगंज, पकरीबरावां एवं नवादा सदर में दिनांक 11.08.2021 को वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविन्दपुर एवं मेसकौर तथा दिनांक 12.08.2021 को नरहट, रजौली, रोह एवं सिरदला में जागरूकता रथ के द्वारा लोगों में वज्रपात से संबंधित घटनाओं के बारे में तथा इससे बचने के उपाय के बारे में प्रचार-प्रसार करेगा ।
सदर अस्पताल में दीदी रसोई घर का डीएम ने किया उद्घाटन
नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा आज सदर हॉस्पिटल के प्रांगण में जीविका दीदियों के द्वारा निर्मित नए रसोईघर का अपनी उपस्थिति में जीविका दीदियों के कर कमलों से फीता काटकर शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर जीविका दीदियों के द्वारा रोड़ी चंदन का टीका लगाकर, आरती की गई एवं फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश मोहन के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे। जीविका दीदी की रसोई घर के शुभारंभ रसोई घर का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उपस्थित डीपीएम पंचम कुमार दांगी को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कम कीमत पर गुणवत्ता के साथ भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
रसोई घर से सदर हॉस्पिटल में आने वाले सभी रोगियों और उनके अभिभावकों के अलावे जनसाधारण लोगों को भी निर्धारित दर पर भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए जीविका डीपीएम पंचम कुमार दांगी को कई आवश्यक निर्देश दिया। जीविका दीदी के रसोईघर में बने सामानों का उन्होंने स्वयं स्वाद लिया और कहा कि इस प्रकार की गुणवत्ता प्रतिदिन बनाए रखेंगे। आज पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर जीविका दीदियों के रसोई घर के प्रांगण में जिला अधिकारी और उप विकास आयुक्त ने स्वयं आम का पेड़ लगाकर हरित आवरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जहां भी जगह मिले वहां पर पेड़ पौधे लगाना नहीं भूले और उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बन रहे ऑक्सीजन गैस प्लांट आरटी पीसीआर जांच के संबंध में भी उपस्थित सिविल सर्जन को कई आवश्यक निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि आज देर रात तक आरटीपीसीआर से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार डीआईओ, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।