Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

05 सितंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

आंगनवाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मनाया गया पोषण माह

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण माह मनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां विस्तार से दी जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 173 पर मनोरमा देवी, भावना कुमारी ने 241 पर और 229 केंद्र पर श्यामा मिश्रा ने शुन्य छह वर्ष तक के बच्चों का वजन, बच्चों की लंबाई, बच्चों का शारीरिक वृद्धि चार्ट के साथ बच्चों के माता-पिता को पोषण से संबंधित जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों के घर घर जाकर इससे संबंधित जानकारियां दी जा रही है। सेविकाओं के द्वारा सुंदर रंगोली एवं पोषक क्षेत्र में रैली निकालकर पोषण माह मनाया जा रहा है। वही ग्रोथ मॉनिटरिंग और बौद्धिक विकास कार्यक्रम का भी आयोजन की जा रही है। देविका विभिन्न प्रकार के फल सब्जियों के पौधे पोषण वाटिका मैं भी लगा रही पौधरोपण कर पर्यावरण के नजदीक लाने, बच्चों में पोषण को बढ़ाने के लिए भी कह रही है।

इस बाबत सीडीपीओ रंजना कुमारी ने बताया कि 7 सितंबर तक मातृ वदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लंबित आवेदनों के निपटारे के साथ-साथ किस्त की भुगतान की जा रही है। वहीं 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। इस मौके पर एलएस दीपका टंडन, अनिता कुमारी सहित कई सेविका सहायिका उपस्थित थे।

साइकिल से पहुंची आईटीबीपी जवानो का जत्था, ग्राम विकास युवा ट्रस्ट की टीम द्वारा किया गया सम्मानित

मधुबनी : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी के जवानो ने ईटानगर से दिल्ली तक 2561 किलोमीटर की दूरी तय करने को लेकर मधुबनी पहुंची, जहाँ मिथिला की परंपरा के अनुसार ग्राम विकास युवा ट्रस्ट की टीम द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हूए बताया की संस्था द्वारा संचालित जिला पलायन स्त्रोत केंद्र,मधुबनी के सभाकक्ष मे संस्था के टीम के द्वारा आईटीबीपी के जवानो को मिथिला पेंटिंग, माला, पाग एवं दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया। उन्होने आईटीबीपी जवानो द्वारा भारत माता के लिए किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए बताया की जन साहस फाउंडेशन एवं ग्राम विकास युवा ट्रस्ट प्रवासी मजदूर परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना, जागरूकता के साथ कानूनी सलाह एवं सहायता के साथ अन्य कई मुद्दे पर कार्य करती है।

इस मौके पर स्वागत से अभिभूत आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेट अभिनव विकास वर्धन ने मधुबनी की तारीफ करते हुई मिथिला की संस्कृति की जमकर प्रशंसा की, साथ ही विश्वप्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग की सराहना एवं उसके उपयोग की महता बताते हूए साथ आये जवानो को इनकी खरीददारी करने की बात कही। उन्होने शौर्य, दृढ़ता एवं कर्मनिष्ठ के सार को सामने रखते हूए इसकी महता बताते हूए कहा इंडो-चाइना लड़ाई के समय 24अक्टूबर 1961को इसकी स्थापन 08बटालियन से शुरू की गई, जो आज 56बटालियन है।

उन्होने कहा की साइकिल पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर हम इसलिए जा रहे है, क्योकि हम साइकिल से आम लोगो से जुड़ सकते है। लोगो से मिलजुलकर आईटीबीपी के बारे मे हम बता रहे है, साथ ही हम अपने फोर्स की उपलब्धियो को भी हम आम जनता तक पहुंचा रहे है। मधुबनी मे हम लोगो के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच मोटिवेशनल सेमिनार का आयौज्म किया जायेगा, जिसमे बच्चों को आईटीबीपी की जिंदगी औऱ जिम्मेवारी के साथ भारत माता के लिए अपनी जान न्यौछावर करना कितनी गर्व की बात है, समझाने का प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा चिकित्सा कैंप, पर्यावरण जागरूकता, पौधारोपण, आईटीबीपी एवं देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्क्रीनिंग, स्वच्छता सामग्री का वितरण ,खेल गतिविधि अपनो के लिए कपड़ा वितरण एवं स्वच्छता अभियान सहित कई कार्यक्रम चलाये जायेंगे। बता दें कि यह रैली ईटानगर से शुरू हुई है, जो 02अक्टूबर को राजघाट, दिल्ली मे संपन्न होगी।

गुरू का ही नहीं बल्कि गुरूत्व का सम्मान कर भारत बनेगा विश्व गुरू :- मुकुल कनिटकर

मधुबनी : सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती व शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रबंध विकास परिषद, भारतीय शिक्षण मंडल व डीबी कॉलेज, जयनगर के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय सचिव मुकुल कानिटकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो० किन्नरी ठक्कर, आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखाट्टनम के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो० जी तुलसी राव व केरल विश्वविद्यालय के प्रख्यात शिक्षविद प्रो० एच० कुमार उपस्थित रहें।

समारोह का शुरुआत करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो० एच०के० सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुवे कहा कि, पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में नहीं बल्कि आचार्य दिवस के रूप में मनाना चाहिए। क्योंकि वर्तमान परिवेश में शिक्षक की नहीं बल्कि आचार्य की जरूरत है, जिसके आचरण कों आत्मसात कर अज्ञानता रूपी अंधकार को दुर किया जा सके।

समारोह को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय सचिव मुकुल कनिटकर ने कहा कि, आचार्यत्व प्राप्ति के लिए स्व अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा में चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए और देश के सर्वांगीण विकास में सकारातमक दृष्टिकोण अपरिहार्य है। हमे गुरू का ही नहीं बल्कि गुरूत्व का सम्मान करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि मुंबई विश्वविदयालय की वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो० किन्नरी ठक्कर ने उद्बोधित करते हुवे कहा कि, पीड़ादायक दौर में भी वरिष्ठ शिक्षकों ने जिस तरह से तकनीकी को अपनाकर पठन पाठन की निरंरता को बनाए रखा, ऐसे शिक्षक हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है। डीबी कॉलेज जयनगर के युवा शिक्षाविद डॉ० एस०के० सिंह ने कहा कि, प्राचीन मनीषियों के विचारों को आत्मसात करके गुरुकुल प्रणाली पर आधारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के लिए एक सफल कदम सिद्ध होगा।

इस दौरान आयोजक मंडल द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो० जीसीआर जायसवाल को उच्च शिक्षा में अतुलनीय योगदान के लिए अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डीबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, भारतीय शिक्षण मंडल काशी प्रांत के सचिव डॉ० सन्तोष कुमार सिंह, डॉ० अमित कुमार सिंह, अस्मिता खन्ना, दीक्षा चौबे, देवचंद, दिव्यांशु पांडेय, संदीप कुमार सिंह, आस्तिक पांडेय, अजय कुमार गौतम सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

दरभंगा एम्स के लिए सत्याग्रह, घर-घर ईंट मांग रहे एमएसयू के सेनानी

मधुबनी : दरभंगा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण में हो रहे देरी ओर मिथिला की हो रही उपेक्षा से परेशान होकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता ने घर-घर से ईंट उठा कर जमा करके ऐम्स की आधारशिला रखने की ठानी है।आज इसी कड़ी में खजौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एमएसयू समर्थित दिलीप सिंह से भी एमएसयू कार्यकर्ताओं ने शशि सिंह के नेतृत्व में उनसे दरभंगा ऐम्स के लिए ईंट मांगा।

इस बाबत एमएसयू के शशि सिंह उर्फ राजा ने कहा की सरकार नहीं तो जनता करेगी शिलान्यास। आपने मंदिर-मस्जिद के लिए लोगों को ईंट मांगते देखा और सुना होगा लेकिन बिहार में एमएसयू के युवा और छात्र दरभंगा एम्स के लिए घर-घर ईंट मांग रहे हैं। अस्पताल के लिए सत्याग्रह कर रहे युवाओं का कहना है घोषणा और मंजूरी के कई साल बाद भी अगर सरकार शिलान्यास नहीं करा सकी, तो बिहार की जनता खुद से ये काम करेगी।

सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग सेंटर सहित कई जगहों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड में शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के एजुकेशन प्वाइंट एंड कॉमर्स क्लासेस परसौनी, संत कबीर नेशनल पब्लिक स्कूल नूरचक, न्यू एरा कॉवेन्ट धजवा, बिस्फी सहित सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों एवं कोचिंग सेंटर सहित कई जगहों पर हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने महान दार्शनिक उत्कृष्ट शिक्षक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। शिक्षा के प्रकाश से छात्रों का जीवन संवार कर राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले परिश्रमी शिक्षकों को हृदय से लोगों ने नमन किया।

वही नूरचक, बिस्फी, परसौनी, चहुटा, सिमरी में प्रधानाचार्य रामचंद्र यादव, वशिष्ठ नारायण झा, राजेश कुमार झा, सतीश चंद्र झा, शत्रुघ्न राय, डॉ० विनोद कुमार सिंह, उषा कुमारी, पवन कुमार, राकेश कुमार एवं संस्था के संस्थापक नागेंद्र प्रसाद यादव और गोविंद कुमार साह, बबती कुमारी ने शिक्षक दिवस मनाया। इस मौके पर छात्रों ने शिक्षकों को पेन, कलम, कॉपी सहित कई प्रकार के गिफ्ट देकर गुरु से आशीर्वाद लिया।

वहीं विद्यालयों में निबंध, लेखन, रंगोली, भाषण, खेलकूद सहित कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन भी की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रुप में पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर शिक्षा विद शिव शंकर राय, रबिन्द्र नाथ शर्मा, नागेंद्र प्रसाद, शालिनी कुमारी, शिवम कुमार झा, प्रणव कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

11 सूत्री मांगों को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत की अध्यक्षता में दर्जनों प्रारंभिक शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय सामहरणालय के समक्ष धरना दिया तथा मांगों के समर्थन में नारा लगाया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री कामत ने कहा कि शिक्षा विभाग के उप सचिव ने 15% वेतन वृद्धि करने का विभागीय आदेश निर्गत किया, परंतु सभी सरकारी घोषणा और विभागीय आदेश फाइलों में ही दब कर रह गया।

साल बीत जाने के बावजूद शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ अब तक नहीं मिला है। उन्होंने अविलंब 15% वेतन वृद्धि के आदेश को लागू करने की मांग की। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध प्रकट करेंगे और मांगे पूरी नहीं होने पर पंचायत चुनाव के बाद राज्य के लाखों शिक्षक पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

इस बाबत प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने कहा कि डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर और नवप्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग किया। स्नातक ग्रेड और प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोनती करने अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया करने तथा अशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान से रोक हटाने की मांग की।

वहीं, जिला सचिव बबीता चौरसिया एवं मीनाक्षी मिश्रा ने कहा कि विगत तीन-चार महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है, जिससे शिक्षकों के आर्थिक कठिनाई हो रही है। उन्होंने अविलंब वेतन भुगतान करने की मांग किया। धरना स्थल पर मौजूद शिक्षक मोहम्मद नूर आलम, सुरेश कुमार एवं राकेश ने संकुल समन्वयको को हटाने के विभागीय आदेश पर रोक लगाने की मांग की।

बैठक में सुनील कुमार पासवान ,अमरेश कुमार यादव ,धीरेंद्र कुमार ,मोहम्मद जुबेर ,रहमान ,नुरुल हुदा, रियाजुद्दीन ,खालिद अंजुम ,प्रवीन रंजन ,जानकी देवी ,बैद्यनाथ ,राम प्रकाश कुमार, सुमन समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थ। वही धरना स्थल पर शिक्षकों से मिलने आए डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने बताया कि जिला लेवल की जो समस्या है उसे अविलंब हम दूर करेंगे। वही जो राज्य लेवल की समस्या है, उन्हें राज्य से बात किया जाएगा।

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का मधुबनी में जदयू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

मधुबनी : जिला के कपिलेश्वर स्थान में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का उनके कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जदयू के जिला अध्यक्ष एवं जिला युवा अध्यक्ष संतोष साह ने मिथिलांचल रीति रिवाज अनुसार पाग, दुपट्टा और मखान का माला पहनाकर अध्यक्ष का शान बढ़ाया।

वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी श्री कुशवाहा के साथ साथ साए की तरह दिखाई दिए। इस मौके पर श्री कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किए और जयनगर की ओर रवाना हो गए, वहां भी उन्हें कार्यकर्ताओं ने पाग दुपट्टा से स्वागत किया।

वहीं हमारे संवाददाता ने बाढ़ से संबंधित सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिला में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ था। उन्होंने बाढ़ के निदान हेतु आश्वासन दिया है। फिर भी अगर समस्या है, तो जिला के कार्यकर्ता हमे बताएं हम आगे तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट