05 सितंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 10 लोग, पति-पत्नी बता लिया था कमरा

आरा : भोजपुर जिले जगदीशपुर थानान्तर्गत जगदीशपुर नायकाटोला मोड़ के पास एक होटल से पुलिस ने आज छापेमारी कर एक कमरे से 10 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किये गए हैं। पुलिस होटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही रजिस्टर की भी जांच चल रही है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि होटल के एक कमरे में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने तुरंत छापेमारी की तथा होटल के कमरे से 5 महिलाओं और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। पकड़ी गई महिलाओं में आयर, अगिआंव बाजार थाना, रोहतास, सहार व पीरो इलाके की बताई जाती हैं. पुलिस जब इन सब से पूछताछ की तब वे सभी खुद को प्रेमी-प्रेमिका बता रहे हैं।

swatva

होटल से छापेमारी के दौरान पुलिस ने 51 साल के जीजा एवं 21 साल की एक साली को भी पकड़ा है. पुलिस ने होटल के मालिक से भी पूछताछ की। जिसके मुताबिक उन लोगों ने रजिस्टर पर पति और पत्नी अंकित कर कमरा दिया गया है। होटल के मालिक होटल में एक कमरा का दो घंटे के लिए आठ सौ रुपये वसूलते थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकड़े गए लोगों की पहचान पत्र की जांच कर रही है. साथ ही होटल की आड़ में किसी गंदे खेल का भी पता लगा रही है।

दो दिवसीय कोविड टीकाकरण महाअभियान 6 सितम्बर से

आरा : सरकार द्वारा समय-समय पर टीकाकरण महा-अभियान जिले में चलाया जा रहा है जिसमें 31 अगस्त को भोजपुर जिले में लगभग 85,000 लोगो का टीकाकरण हुआ था। पुनः सरकार के द्वारा 6 तथा 7 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण महाभियान संचालित किया जाना है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय पदधिकारी, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्याकण पदाधिकरी, डॉ. पंकज इत्यादि को कोविड टीका महाअभियान को सफलतापूर्वक सम्पर्ण करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।

समीक्षा उपरान्त निर्णय लिया गया है कि 6 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान का दूसरा खुराक दिया जायेगा। जिसके अन्तर्गत कुल 823 स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, 4457 क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता तथा 98330 समान्य नागरिक को दिया जायेगा। वही 07 सितम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रथम तथा दूसरा टीका दोनों दिया जायेगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा सभी आवश्यक तैयारी का भी जायजा लिया गया है तथा पर्याप्त संख्या एवं आवश्यकतानुसार सत्र स्थल तैयार करने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया गया है।

जातिवादी सोच से पीड़ित हैं सीएम नीतीश कुमार—चिराग पासवान

आरा : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने आरा में अपनी आशीर्वाद यात्रा के दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शाम को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से जातिवादी सोच रखते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वो प्रदेश को एकजुट करके चलें, सभी जातियों को एक साथ लेकर चलें लेकिन मुख्यमंत्री ही हम लोगों को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं।

चिराग ने राजधानी एक्सप्रेस में बनियान में घूमने वाले विधायक गोपाल मंडल के मामले में कहा कि सीएम दलित को महादलित, पिछड़ा को अतिपिछड़ा करते हैं तो उनके विधायक ऐसी जातिवादी सोच रखते है कि जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हैं. ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं इसका पक्षधर हूं। चिराग ने कहा कि कहीं उन्हें सत्ता का गुरूर है सत्ता का नशा है जो कि विधायक ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। एनडीए गठबंधन पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पता नहीं क्यों मुझसे व्यक्तिगत रूप से इतने नाराज है कि न तो मेरा फोन उठाते और न ही मिलने का समय देते है। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ उनकी नीतियों का विरोध किया है। मैं हमेशा पक्षधर रहा हूं कि आप नीतियों का विरोध कीजिए ना लेकिन नीतीश जी ने मेरी पार्टी को तोड़ा, मेरे परिवार को तोड़ा।

जमुई सांसद ने कहा कि किसी भी पार्टी को मेरे परिवार और मेरी पार्टी को तोड़ने का क्या मतलब है. मेरे नीति का विरोध कीजिए जैसे मैं मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का विरोध करता हूं। चिराग ने कहा कि मैं यह नहीं मानता कि जल-नल बनाने से किसी भी राज्य का विकास हो पाता है। मैंने कहा कि 15 साल से नीतीश कुमार ने आखिर किया ही क्या है? अभी तक शहर की सड़क भी सही हो जाने चाहिए थे. हर घर तक जल नल जाना चाहिए था लेकिन आपने यह नहीं किया जो आपकी नाकामी है. सरकार के एजेंडे में बेरोजगारी होनी चाहिए थी, शिक्षा होना चाहिए था और स्वास्थ होनी चाहिए था। यह मेरा एजेंडा नहीं है इसलिए मैंने इसका विरोध किया।

पार्टी में चल रहे विवाद पर चिराग ने कहा कि चुनाव आयोग अब यह निर्णय लेगा कि कोई भी चुनाव चिन्ह या पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने ईडी फॉर्म साइन करने का अधिकार किसके पास है। आज की तारीख में सिंबल को लेकर कोई विवाद नहीं है। अभी सिंबल को लेकर, पार्टी को लेकर और चुनाव चिन्ह को लेकर कोई मतभेद नहीं है एवं कोई विवाद नहीं है।

पार्टी की पहचान पार्टी की नीति से होती है, नेता से होती है और मेरे नेता रामविलास पासवान जी थे। उन्होंने पिछले 50 साल बिहार के विकास के लिए दिए थे। मैं उन्हीं का अंश हूं मुझमें उन्हीं के संस्कार है और मैं उन्हीं के नीति पर काम कर रहा हूं और करता रहूंगा और इस पर जनता का विश्वास जरूर होगा। लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश सरकार की नीति से बिहार के लोग त्रस्त हैं। बिहार से लोग आज भी पलायन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार बढ़ गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है। इन सभी का जिम्मेवार मुख्यमंत्री की नीतियां हैं। आंकड़े गवाह हैं कि आज भी बिहार से पलायन जारी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का जुमला दिया था। लेकिन 50 हजार भी नियुक्ति नहीं हुई। छात्रो के 3 साल का कोर्स 4 साल में भी पूरा नहीं हो रहा है। सिंगल विंडो क्लीयरेंस नहीं होने के कारण निवेशकों को काफी परेशानी हो रही है। बिना घूस लिए कोई काम नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार व अपराध चरम सीमा पर है। सड़कों की हालत खस्ताहाल है। एक अच्छा अस्पताल नहीं है। इसका ज्वलंत उदाहरण है कि सीएम खुद मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने बिहार से बाहर जा रहे हैं।

लोगो को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। कोटा में पढ़ने वाले बच्चे एवं पढ़ाने वाले शिक्षक दोनों ही बिहार के हैं। जबकि राजस्थान के लोग सिर्फ पैसे कमा रहे हैं। लेकिन इसकी चिंता बिहार सरकार को नहीं है। नीतीश कुमार जातिय समीकरण साधने में लगे हुए हैं। पार्टी के अध्यक्ष बनाते हैं बदलते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर जा रहा है। चाहे सीएए, एनआरसी का मामला हो या राम जन्मभूमि का। सभी पर नीतीश कुमार गठबंधन के सहयोगियों से अलग राय रखते हैं। हाल में ही पीएम मैटेरियल का शगुफा छोड़ दिया। वे भाजपा से धीरे-धीरे दूरियां बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्व. रामविलास पासवान के जन्मदिवस पर आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की गई थी। मुख्य लक्ष्य जनता के बीच जाना था। हाजीपुर से शुरूआत के बाद अब तक 22-23 जिलों में यात्रा पूर्ण हो चुकी है। प्रत्येक जिले में अपार जनसमर्थन मिला। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। युवाओं का साथ माताओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला। यात्रा में अपार भीड़ किसी उम्मीद के साथ आ रही थी। बिहार की जनता नीतीश कुमार की नीतियों से त्रस्त है। लोजपा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन डॉक्यूमेंट काम कर रहा है। आने वाले मध्यावधि चुनाव में लोजपा एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में लोजपा अकेले ही चुनाव लड़ी थी। आगे गठबंधन का क्या स्वरूप होगा। यह अभी नहीं बता सकता। मेरी चिंता बिहार की 12 करोड़ जनता कर रही है। बाद में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत प्रदेश से आए हुए सभी लोजपा नेताओं को बाबू वीर कुंवर सिंह का प्रतीक चिन्ह, तलवार, शॉल एवं पगडी भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुलिस वाहन एवं कार की सीधी भिड़ंत में एएसआई, महिला सिपाही समेत नौ जख्मी

आरा : भोजपुर जिले के सिकरहटा थानान्तर्गत फतेहपुर बाजार पर देर रात चौरी थाना वाहन एवं कार में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमे पुलिस वाहन व कार पर सवार एएसआई, दो महिला सिपाही व चालक समेत नौ लोग जख्मी हो गये। सभी पुलिस कर्मियों का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया जबकि कार पर सवार तीन अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में चौरी थाना पुलिस वाहन पर सवार एएसआई मो.अली खां, महिला सिपाही सीमा कुमारी, नीलम कुमारी, होमगार्ड जवान वीरेंद्र सिंह, सुधारक सिंह, चालक (सिपाही) श्याम कुमार पासवान, चौकीदार वीरेंद्र सिंह एवं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपित उसी थाना क्षेत्र के डेगोडीहरी गांव निवासी कौशल सिंह शामिल है जबकि कार पर सवार सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी तीन अन्य लोग है।

बताया जाता है कि चौरी थाना पुलिस द्वारा कांड में फरार चल रहे डेगोडिहरी गांव निवासी कौशल सिंह को जब पुलिस शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी। उसी बीच सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधी भिड़ंत हो गई।हादसे में चौरी थाना पुलिस वाहन एवं कार पर सवार एसआई, दो महिला सिपाही व चालक समेत नौ लोग जख्मी हो गये। हादसे में पुलिस वाहन एवं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय थाना ने घटनास्थल पर उक्त कार को जब्त कर लिया है।

शहर में हैंड हेल्ड सिग्नल के इशारे पर दौड़ेंगे वाहन

आरा : भोजपुर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के क्रम में आरा में अब लाल और हरा सिग्नल दिखेगा। इसी लाल और हरे सिग्नल के इशारे पर गाड़ियां दौड़ेंगी। इसके लिये हैंड हेल्ड सिग्नल की व्यवस्था की गयी है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस को तीस हैंड हेल्ड सिग्नल मिले हैं। हर ट्रैफिक पोस्ट पर एक हैंड हेल्ड सिग्नल रहेगा। उस के जरिये जवान वाहनों को कंट्रोल करेंगे। इसे लेकर पोस्ट बनाने की तैयारी तेज हो गयी है।

पोस्ट के लिये जगह चिन्हित करने का काम भी शुरू हो गया है। दो से तीन दिन में सिग्नल सिस्टम शुरू होने की उम्मीद है। उसके बाद शहर में वाहनों को सिग्नल के इशारे पर ही चलना होगा। सिग्नल लाल होने के बावजूद आगे बढ़े, तो फाइन भी देना होगा।एसपी विनय तिवारी ने बताया कि तीस हैंड हेल्ड सिग्नल मिले हैं। उसके काम में लाने की तैयारी शुरू की जा रही है। पोस्ट बनाने के लिये जगह चिन्हित किये जा रहे हैं। हर पोस्ट पर एक सिग्नल रहेगा। आवश्यकता के अनुसार पोस्ट और सिग्नल की संख्या बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जवानों को जैकेट सहित अन्य संसाधन भी मुहैया कराये जा रहे हैं।

शहर में पहली बार सिग्नल सिस्टम की शुरुआत की जा रही है। इससे अनकंट्रोल्ड चल रहे वाहनों पर रोक लगने की उम्मीद बढ़ी है। बता दें कि अब तक शहर में दोपहिया से लेकर चारपहिया और भारी वाहन तक अपनी मर्जी से चलते थे। कोई सिस्टम और कहीं किसी तरह का कंट्रोल नहीं था। जब और जहां मन हुआ, गाड़ी रोक दी। इससे अक्सर जाम लग जाता था। ट्रैफिक पोस्ट पर भी वाहन अपनी मर्जी से चलते थे। लेकिन सिग्नल सिस्टम लागू होने से इस मनमानी पर रोक लगेगी।

बता दें कि बीते मंगलवार को शहर में मास्टर ट्रेफिक प्लान लागू किया गया है। इसके तहत वनवे और नो इंट्री और लेन ड्राइविंग शुरू की गयी है। इसी कड़ी में सिग्नल सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है।मास्टर ट्रैफिक प्लान के तहत शनिवार को कतीरा-पकड़ी रोड पर लेन ड्राइविंग शुरू की गयी। इसे लेकर ट्रॉली और रस्सी लगाने का काम चल रहा था। अब गोपाली चौक से शीशमहल चौक तक लेन ड्राइविंग शुरू करनी है। बता दें कि गुरुवार को नवादा चौक से बड़ी मठिया के बीच लेन ड्राइविंग शुरू की गयी थी। वनवे और नो इंट्री के बाद नवादा चौक से बड़ी मठिया, कतीरा से पकड़ी रोड और गोपाली चौक से शीशमहल चौक तक लेन ड्राइविंग की व्यवस्था लागू की गयी है।

रमना मैदान के चारों तरफ हटाया गया अतिक्रमण

आरा : भोजपुर मुख्यालय आरा में पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी जारी रखा। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी द्वारा बिहार पुलिस एक्ट 2007 के नियम -69 के तहत आरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक सड़को, लेन, फुटपाथ और स्थानो से गुजरने वाले व्यक्तियो को होनेवाली बाधा, सम्भावित दुर्घटना, सुगम यातायात, व्यवस्था बनाये रखने तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित विशेष टीम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं आरा नगर निगम के पदाधिकारियों की उपस्थिति अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। गठित टीम द्वारा शनिवार को मास्टर ट्रैफिक प्लान के तहत आरा शहर अन्तर्गत रमना मैदान के चारो तरफ से अतिक्रमण हटाया गया।

अभियान के क्रम में जिन दुकानदारों ने सार्वजनिक सड़क पर अपने दुकान के आगे शेड गिराकर अथवा सामान रखकर सड़क का अतिक्रमण कर रखा था उनसे नियमानुसार करीब 57 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। आमजनों से यातायात को सुगम बनाये रखने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। आज से यातायात और सुगम व व्यवहारिक बनाने से पकड़ी चौक से जज कोठी मोड़ तक लेन ड्राइव यातायात व्यवस्था लागू की गई है।

दाह संस्कार में भाग लेने गए तीन युवक सोन नदी में डूबे

आरा : भोजपुर जिले के संदेश थानान्तर्गत नसरतपुर गांव के समीप सोन नदी घाट के पास दाह संस्कार में भाग लेने गए तीन युवक डूब गए। इनमें दो युवको का शव बरामद कर लिया गया है। तीसरे शव की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। मृतकों में महेश साव का पुत्र गुड्डू साव, राजेंद्र कुर्मी का पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ राजा है। वही राजेश्वर यादव के पुत्र विकास यादव का शव बरामद नही हुआ है।

बताया जाता है कि नसरतपुर गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसी के शव के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए सभी लोग सोन नदी घाट पर गए थे। इसी दरमियान तीनों डूब गए। पुलिस ने दोनों शवों का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया|

नीतीश के विधायक गोपाल मंडल पर आरा में केस दर्ज

आरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास विधायक गोपाल मंडल की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है. भोजपुर जिले के आरा में सत्ताधारी दल के विधायक गोपाल मंडल के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई है. विधायक के ऊपर मारपीट, छिनतई, गालीगलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा है. एसपी ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब हो कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अर्धनग्न होकर घूम रहे नीतीश कुमार की पार्टी विधायक गोपाल मंडल की पूरी कहानी कल सामने आई थी. विधायक गोपाल मंडल शराब के नशे में धुत्त थे. एक सहयात्री ने उन्हें जब महिलाओं का ख्याल रख कर सही कपड़े पहनने को कहा तो विधायक औऱ उनके सहयोगियों ने मारपीट कर छीनतई भी की. उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक दलित युवक को अमानवीय तरीके से प्रताडित भी किया गया. विधायक की गुंडई के शिकार बने दलित युवक ने दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई, जिसे दिल्ली पुलिस ने आरा में ट्रांसफर कर दिया है. अब आरा जीआरपी ही आगे की कार्रवाई करेगी. आपको बता दें कि जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यक्ति बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता का पीए रह चुका है।

आरा जीआरपी में दर्ज मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया कि दिल्ली से ईमेल के जरिए जानकारी मिली है। चूंकि पीड़ित की ओर से आवेदन में ये बताया गया है कि उनके साथ ट्रेन में बिहिया के आसपास घटना हुई. इसलिए अब ये मामला आरा जीआरपी देखेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रहलाद पासवान ने जो आवदेन दिया है, उसमें मारपीट, सोने के गहने की लूट, गालीगलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने ला आरोप लगाया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब हो कि पीड़ित ने विधायक के शराब के नशे में होने की भी बात कही थी।

आरा जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर जेडीयू के विधायक और आरोपी गोपाल मंडल ने कहा कि जो भी मामला दर्ज हुआ है। मैं इसपर फिलहाल कुछ भी नहीं कहूंगा. जो बात सामने आएगी. वो लोग देखेंगे.

गौरतलब है कि कल रात पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ जांघिया औऱ गंजी पहन कर घूम रहे जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की तस्वीरें पूरे देश में वायरल है. लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के जीआऱपी थाने में आज दर्ज हुई एफआईआऱ ने विधायक के नंगे घूमने के पीछे की कहानी सामने ला दी है. बिहार के ही जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान नाम के युवक ने दिल्ली जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस एफआईआर में विधायक गोपाल मंडल की करतूत की पूरी कहानी बतायी गयी है।

दिल्ली जीआऱपी में प्रहलाद पासवान ने जो बयान दर्ज कराया है उसके मुताबिक वे 2 सितंबर को 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना से दिल्ली जा रहे थे। उनका कोच औऱ बर्थ नंबर-22 था. उसी कोच में विधायक नीरज कुमार मंडल उर्फ गोपाल मंडल अपने तीन सहयोगियों के साथ सफर कर रहे थे। विधायकों के सहयोगियों में कुणाल सिंह, दिलीप कुमार औऱ विजय मंडल शामिल थे. उन चारों का बर्थ नंबर 13, 14, 15 और 16 था. प्राथमिकी के मुताबिक विधायक का पीएनआर नंबर 6255128378 था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि विधायक गोपाल मंडल औऱ उनके तीन औऱ सहयोगी शराब के नशे में चूर थे।

प्रहलाद पासवान ने पुलिस को बताया है कि पटना से ट्रेन रवाना होने के बाद तकरीबन 8 बजकर 26 मिनट पर जब ट्रेन बिहार के ही बिहिया स्टेशन को पार कर रही थी तो विधायक गोपाल मंडल अपनी सीट से उठे औऱ गंजी औऱ जांघिया पहने बाथरूम जाने लगे. प्रहलाद पासवान ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने विधायक को कहा कि इस ट्रेन में महिलायें भी सफर कर रही हैं इसका ख्याल रखें. कम से कम एक तौलिया तो लपेट लें. प्राथमिकी के मुताबिक इतना सुनते ही विधायक औऱ उनके समर्थकों ने जो किया उसे देख कर पूरी बोगी के यात्री कांप उठे।

प्रहलाद पासवान ने पुलिस को दिये आवेदन में आऱोप लगाया है कि विधायक औऱ उनके साथियों ने गुंडागर्दी की हदें पार कर दी. प्राथमिकी के मुताबिक गोपाल मंडल और उनके साथियों ने प्रहलाद पासवान की पिटाई करते हुए उसे सोने की चेन और अंगूठी छीन लिया. इसके बाद उसे जाति सूचक गालियां देकर जबरन मुंह में गंदा पानी घुसेड दिया. विधायक की गुंडागर्दी के सामने पूरी बोगी के लोग सहम गये.

तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के दिल्ली पहुंचने के बाद पीडित युवक प्रहलाद पासवान ने जीआऱपी थाने में जाकर अपने साथ हुए वाकये की जानकारी दी है. पुलिस ने उसका एफआईआर ले लिया है. हालांकि घटनास्थल बिहार है इसलिए कार्रवाई के लिए उसे बिहार भेजा जायेगा।

आपको बता दें कि पुलिस में एफआईआऱ दर्ज कराने वाला युवक प्रहलाद पासवान बिहार के एक बाहुबली नेता और पूर्व सांसद का पीए रह चुका है। फर्स्ट बिहार ने जब प्रहलाद पासवान से बात की तो उसने विधायक के खिलाफ रपट लिखवाने की बात स्वीकारी. प्रहलाद पासवान से जब ये पूछा गया कि क्या वह अभी भी पूर्व सांसद का पीए है तो उसने कहा कि अब उनके यहां से काम छोड दिया है. पूर्व सांसद फिलहाल अपनी पुरानी पार्टी से विद्रोह कर नीतीश-बीजेपी गठजोड़ के साथ आय़े हैं.

गोपाल मंडल ने कहा कि एफआईआर की जानकारी नहीं है. पूरी जानकारी लेने के बाद ही वे कुछ बोलेंगे. हम आपको बता दें कि विधायक गोपाल मंडल नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. ये वही विधायक हैं जिन्होंने डिप्टी सीएम को घूसखोर करार दिया था. उससे पहले उनका ऑडियो जारी हुआ था जिसमें वे सवर्ण नेताओं को गालियां दे रहे थे. गोपाल मंडल का कभी बार बालाओं के साथ डांस करते वीडियो वायरल होता है तो कभी जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आता है. लेकिन जेडीयू ने आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here