जलजमाव से त्रस्त मोहल्ले वासियों ने बांस-बल्ला लगाकर किया सड़क जाम
बाढ़ : नगर परिषद क्षेत्र के बाजीतपुर मोहल्ले में सड़क से लेकर मोहल्ले के अंदर में महीनों से वर्षा का पानी एवं नाले के गन्दे पानी का काफी जल-जमाव रहने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और वर्षा एवं नाले के गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्थाअनुमंडल प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन के द्वारा नहीं किये जाने से मोहल्लेवासी काफी त्रस्त हैं और गंदे पानी से काफी सड़ांध दुर्गंध आने के कारण आसपास के निवासियों ने तंग आकर बांस-बल्ले से घेर कर सड़क को घण्टों जाम रखा और जमकर सुशासन सरकार की विरोधी नारे लगाये।
स्थानीय लोगों में विशेष कर महिलाओं और बच्चों को आने – जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि इस मोहल्ले में कई निजी नर्सिंग होम और निजी कोचिंग संस्थान भी हैं, जिससे मरीजों और विद्यार्थियों को आने -जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।जलजमाव एवं उससे काफी दुर्गंध होने से तंग आकर मोहल्ले वासियों ने सड़क पर बांस – बल्ला लगाकर जाम कर दिया है। वही मोहल्ले वासियों ने नगर परिषद और अनुमंडल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे भी लगाये।
वही आसपास के व्यवसायियों का कहना है कि जलजमाव के कारण ग्राहक भी नहीं आते हैं,जिससे उनके दुकान का किराया भी नहीं निकल पाता है और उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मोहल्ले वासी जमे हुये गंदे पानी से सड़ांध दुर्गंध से संक्रामक विमारियों के फैलने से भयभीत हैं।लोगों को आशंका है कि कहीं कोई भयंकर बीमारी का शिकार पूरे मोहल्लेवासी ना हो जायें।
प्रदेश भाजपा नेताओं का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
बाढ़ : प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानियाजी, प्रदेश भाजपा के प्रभारी सह सांसद हरीश द्विवेदी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण प्रसाद का देर शाम बेगूसराय जाने के क्रम में संगठन जिला बाढ़ के भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान संगठन महामंत्री के द्वारा नवनिर्मित कार्यालय का निरीक्षण किये जाने के साथ ही वहां वृक्षारोपण किया गया तथा जिलाध्यक्ष के आवासीय कार्यालय नगर के ढेलवा गोसाई में संगठन महामंत्री का जिलाध्यक्ष के द्वारा अंग-वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया|इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सिंह ने किया, जबकि स्वागत जिला मंत्री प्रियरंजन कुमार ने किया|
मौके पर केशव कांत प्रसाद ,अवधेश सिंह ,सुभाष रंजन रमन, प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष शोभा देवी, हेमंत राज, प्रभाकर रंजन सिंहा,बृजेश यादव,नगर महामंत्री शैलेंद्र कुमार, संजय गिरी, राजेश सिंह राजू, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, भूपेंद्र सिंह, अवनीत गुंजन, मृत्युंजय कुमार, बिट्टू ,मोहम्मद शहजाद, पंकज सिंह, संजय कुमार यादबिंदु,भास्कर लाल,चंदन भारद्वाज सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे |
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट