डीएम ने निर्माणाधीन योजनाओं का किया निरीक्षण, कार्य को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
बाढ़ : अनुमंडल में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने निर्माणाधीन कार्य योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दिया। साथ ही डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने सुविख्यात “उमानाथ मंदिर-घाट पर चल रहे कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल मुख्यालय के निकट डाकबंगला परिसर के नव निर्मित टाउन हॉल के शेष बचे कार्यों का जायजा लेते हुए उसे भी पूरा कराने के लिए कहा। डीएम अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के प्राचीन सूर्य मंदिर का भी निरीक्षण किया और पटना लौटने के दौरान रामनगर दियारा के गंगा नदी में आई बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेते हुए बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
मौके पर एसडीएम सुमित कुमार,वीडियो डॉ०नवकंज कुमार,सीओ शिवाजी सिंह तथा पंडारक प्रखंड के वीडियो एवं सीओ और अथमलगोला प्रखंड के वीडियो एवं सीओ के अलावे थानाध्यक्ष संजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।विदित है कि अनुमंडल के पास के डाकबंगला परिसर में टाउन हॉल का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना है और इसे लेकर डीएम ने कार्य योजनाओं की गंभीरता से निरीक्षण कर बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है।बहीं आमलोगों में मुख्यमंत्री के बाढ़ अनुमंडल आने की चर्चा जोरों पर है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट