मोबाइल दुकान की ताला तोड़ लाखों की चोरी, घटना की जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में एक मोबाइल दुकान से लाखो की चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। दुकान मालिक शीतल कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे अपने दुकान को बंद कर घर चले गए। सुबह करीब दस बजे जब दुकान पर आया, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। कुंडी खोलकर जब दुकान खोला, तो होश ही उड़ गया।
दरअसल दुकान से दो महंगा लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक मगंगा विडियो केमरा, डीएसएलआर केमरा, पांच मोबाइल व 23 हजार रुपये समेत अन्य सामग्रियो का चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि तकरीबन साढे तीन लाख की चोरी हुई है। दुकानदार ने मनोहरपुर गांव निवासी कैलाश दास पर शंका जताई है। उधर मनोहरपुर गांव स्थित गांव के चौक पर बार बार चोरी की घटना से दुकानदारों में भय बना हुआ है।
कई ग्रामीणों ने बताया कि यह चौक असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यहां रोज शाम दारू शराब पीने वाले का जमाबड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इधर गस्ती बढ़ाना चाहिए, तभी हमलोग शांती से रह पाएंगे। इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और जांच में जुट गई है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि चोरी की घटना का खबर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।
भूमि विवाद को लेकर लगाया गया थाना दिवस
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड में सरकार के नियमानुसार भूमि विवाद को निपटारे हेतु प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में थाना दिवस लगाए जाने का निर्देश जारी किया है। जिसको लेकर शनिवार को बिस्फी औंसी ओपी थाना परिसर में थाना दिवस लगाया गया। बिस्फी थाना क्षेत्र से कुल नौ आवेदन अंचल में प्राप्त किये गए थे, जिसमें बिस्फी चहुटा परोही रघौली खैरी बांका सहित गांव से आवेदन दिए गए थे।
सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि अंचल में भूमि विवाद को लेकर नौ आवेदन दिए गए थे, जिसमें सभी आवेदकों के कागजात को जांच पड़ताल की गई है एवं जांच के बाद राजस्व कर्मचारी एवं अमीन को अगले समय तक जाँच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीआई बसंत झा, बिस्फी थाना के एसआई महेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में पढ़ाई लिखाई प्रारंभ पहले दिन विद्यालय खुलने से बच्चो में उत्साह
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी दक्षिण, बरहा, घेपुरा, विस्फी, शिवौल, भैरवा,सिमरी सहित पांच पुराने उच्च विद्यालय और तेईस उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में पढ़ाई लिखाई प्रारंभ किया गया। इस मौके पर छात्र छात्रों में जहां खुशी देखी गई, वहीं शिक्षकों में भी पढ़ाने लिखाने की उत्सुकता देखा गया।
विद्यालय प्रधान मो० कलीम अहमद, शत्रुघ्न राय, सतीश चंद्र झा, राजेश कुमार झा, मो० राहुल्लाह ने बताया की इसका कई दिनों से इंतजार था। विद्यालयों में अब रौनक आ गई है। पहले दिन होने कारण छात्रों की संख्या कम हुई रही, लेकिन उम्मीद जताया जा रहा है कि सोमवार से छात्र छात्रों की संख्या अधिक होगी। इसके लिए सारी तैयारी विद्यालय प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। वहीं अभिभावकों एवं बच्चों में भी काफी खुशी देखा गया।
वहीं विद्यालय प्रशासन के द्वारा स्कूलों में साफ-सफाई एवं सेनीटाइज करने की प्रक्रिया दो दिन पहले से की जा रही थी। वही मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने, साबुन से हाथ धोने एवं कोविड-19 लिए गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर बीईओ अशोक कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को कोविड-19 के गाइडलाइन एवं शिक्षा विभाग के आदेश का पालन करते हुए विद्यालय चलाने का दिशा निर्देश दिया गया है। इस मौके पर संजय कुमार मंडल, सुशील साहु, मो० शहबाज दस्तगीर, मो० नजमुल आरफीन, सीआरसीसी विनोद झा उपस्थित थे।
समाजसेवी के निधन पर शोक की लहर
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के पुआरी गांव निवासी समाजसेवी बासुदेव यादव (98) का निधन शुक्रवार की सुबह हो गया। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सहनशील, सरल स्वभाव, एवं स्पष्ट छवि के साथ गणमान्य व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।
उनके निधन पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल, पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद, शिक्षाविद शिवशंकर राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम यादव, अजितनाथ यादव, नवल किशोर यादव, सुशील यादव, दिलीप कुमार, कामेश्वर यादव, डॉ० रामवतार रमण, जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी, बबली यादव, अजय साह, अरूण यादव, संजय कुमार यादव, रामसकल यादव, सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा, महेश यादव, लालबाबू अकेला, राजीव कुमार यादव, महेश्वर यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
मधुबनी के सभी वार्ड में 100% लोगों का किया गया टीकाकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसका असर अब दिखने लगा है। लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्रों के सभी वार्ड में 100 % लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया आज अर्बन क्षेत्र में 3 सत्र स्थल नाइन टू नाइन तथा वाटसन स्कूल में चलाया गया। वहीं राजनगर,पंडौल तथा झंझारपुर में कोवैक्सीन का मेगा अभियान चलाया गया अभियान के लिए जिले को 40 हजार कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई। अबतक जिले में 10 लाख 774 कोरोना की जांच की गई। जिसमें 17436 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग के बेहतर रणनीति बनी कारगर :
जिलाधिकारी अमित कुमार व एसडीओ अभिषेक रंजन एवं स्वास्थ्य विभाग की बेहतर रणनीति का परिणाम रहा कि जिला टीकाकरण में तेजी से बढ़ रहा है। टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नियमित बैठक एवं टीकाकरण उपलब्धि की समीक्षा की गई। जिससे टीकाकरण की गति को अधिक बल मिला।
वहीं, स्वास्थ विभाग ने टीकाकरण के लिए जिले में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया। शुरुआत में टीकाकरण गति धीमी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनाकर धर्मगुरुओं के साथ तथा पंचायती राज्य सदस्यों के साथ लगातार बैठक की. साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों के घर-घर पहुंच टीकाकरण किया गया है,जिसका प्रतिफल रहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान सफल रहा।
प्रखंडवार टीकाकरण के आंकड़े :
जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में पंडौल प्रखंड में 24,902, बेनीपट्टी प्रखंड में 58,026, राजनगर प्रखंड में 76,015, फुलपरास प्रखंड में 32,358, मधुबनी सदर में 48,439 झंझारपुर प्रखंड में 74,474 बाबूबारही प्रखंड में 33,160 बिस्फी प्रखंड में 53,211,घोघरडीहा में 37,221 लौकही 31,013, लखनौर 38,064, खजौली 26,549 बासोपट्टी प्रखंड में 31,130 खुटौना 41,724 लदनिया 26,252 जयनगर प्रखंड में 38,339 अंधराठाढ़ी 38,302 हरलाखी में 30280 रहिका 31,256 मधेपुर 40821 मधवापुर 27,489 कलुआही प्रखंड में 26,546 अर्बन 65,745 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है।
100% लोगों का हुआ टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में 31.40 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 10.32 लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। वहीं शहरी क्षेत्र में 1,12,598 लोगों को टीकाकृत करना है लक्ष्य के विरुद्ध 1,12,642 लोगों को प्रथम डोज तथा 18,554 लोगों को दूसरा डोज का दिया जा चुका है।
युवाओं के बीच शिक्षा एवं रोजगार पर अलख जगा रहे हैं डॉ० अजय
मधुबनी : शिक्षा एक ऐसी पुल है जो व्यक्तिगत विकास को सामाज के साथ जोड़कर एक प्रगतिशील राष्ट्र की मजबूत बुनियाद निर्मित करती है। ऐसे में शिक्षा का गुणवत्तापूर्ण होने के साथ युवाओं द्वारा शिक्षा के सही विकल्प का चुनाव करना भी महत्वपूर्ण हो जाता है। इसके लिए सरकारी प्रयासों के इतर सामुदायिक सहभागिता की जरूत अधिक हो जाती है।
डॉ. अजय कुमार सिंह इसी मुहिम को मूर्त रूप देने की कोशिश में जुटे हैं। पेशे से सहायक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार सिंह नई दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के टेकनिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडीज़ में कार्यरत हैं। एक तरफ़ वह युवाओं को शिक्षित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया एवं यू ट्यूब जैसे लोकप्रिय माध्यमों का इस्तेमाल कर युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार की बारीकियों से निः शुल्क अवगत भी करा रहे हैं।
ब्लॉग के माध्यम से बढ़ा रहे हैं जागरूकता :
डॉ. अजय शिक्षण एवं जनसंचार से काफी लंबे समय से जुड़े रहे हैं। बिहार के प्रतिष्ठित संस्थान पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्य करने से लेकर बिहार के प्रतिष्ठित अख़बारों में भी इन्होंने काम किया है। पत्रकारिता और जनसंचार के विभिन्न विषयों पर अध्यापन करने का अनुभव इनके लिए युवाओं की जरूरतों को समझने में कारगर साबित हुआ है।
वहीं बचपन से ही शिक्षा के नए प्रयोगों को जानने का शौक इन्हें शिक्षा के तात्कालिक जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनने में सहायक साबित हुआ। इसी का नतीजा है कि डॉ. अजय हिंदी और अंग्रेज़ी में अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक कविता लिख चुके हैं।
ज्ञान का विस्तार सर्वांगीण विकास की सूत्रधार :
डॉ. अजय कहते हैं कि युवाओं को कक्षा में पढ़ाने के दौरान उन्हें यह एहसास हुआ कि ज्ञान का विस्तार ही सर्वांगीण विकास की सूत्रधार है। हर तरह की समस्या का समाधान का एकमात्र रास्ता ज्ञान ही है। सही और तार्किक ज्ञान के अभाव में ही युवाओं का एक वर्ग भटकाव के रास्ते पर है। सही समय पर सही ज्ञान तथा प्रेरणा अगर किसी को मिल जाए तो वह निश्चित ही सफलता के रास्ते पर ध्वज वाहक की भूमिका में हमेशा आगे बढ़ेगा।
भारत युवाओं का सबसे बड़ा देश है। लेकिन गरीबी एवं सही दिशा निर्देश के आभाव के कारण कई युवा अभी भी कॉलेज तक नहीं पहुँच पाते। उन्होंने बताया कि युवाओं की इस समस्या से प्रेरित होकर उन्होंने समुदाय के युवाओं के साथ जन संवाद स्थापित करने की पहल की है।इसको लेकर वह यू ट्यूब चैनल के जरिए अपने लंबे अनुभव को युवाओं के साथ साझा करने की कोशिश कर रहे हैं।
चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरणा ज़रूरी है :
डॉ. अजय अपने अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि आज तक जितने भी महापुरुष हुए सब के जीवन में कोई न कोई प्रेरक बातें ज़रूर हुई है। प्रेरणा ऐसी चीज़ है कि एक बार अगर वह जीवन में प्राप्त हो जाए तो कोई लक्ष्य कठिन नहीं रह जाता। वर्तमान दौर सूचना और जनसंपर्क का दौर है।
ज्ञान और जानकारी से माध्यम पटे पड़े हैं। सवाल महत्वपूर्ण यह है कि कोई सवाल का जवाब कितना सरल और सटीक तरीक़े से उत्तर किया गया है समझ उतनी ही गहरी बनती है। कोई सवाल या तो आसान होता है या मुश्किल होता है। अगर उत्तर मालूम हो तो वह आसान है। अगर उत्तर नहीं मालूम हो तो उससे कठिन कोई सवाल नहीं। इस चैनल का मक़सद कठिन से कठिन सवालों का आसान और तार्किक जवाब तलाशने की कोशिश भी है।
राजद द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए किया गया सभा का आयोजन
मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा सामाजिक न्याय सह मंडल दिवस के अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल के नेतृत्व में जाति जनगणना कराने, आरक्षण के खाली पदों पर बैकलॉग व्यवस्था लागू कराने और मंडल आयोग की सभी अनुशंसाओं को लागू कराने के तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन से जिला समाहरणालय तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पर सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि इस देश में आदमी, जानवर, पशु, पक्षी सभी की गणना होती है। परंतु पिछड़े वर्ग के लोगों की गणना करने में केंद्र सरकार हिचकिचाती है। जबकि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी भी इसकी मांग करते रही है। परंतु आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दबाव में अपनी मनुवादिता सोच के कारण गणना करने से हिचकिचा रही है।
गणना हो जाने के उपरांत जब केंद्र और राज्य के विभिन्न मानवीय विकास के लिए बजट तय होंगे तो पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग को अपने आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी देना होगा। लेकिन देश के आजादी के पूर्व और देश के आजादी के बाद भी अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग को आर्थिक न्याय नहीं मिल पाया। इसलिए आज समय की मांग भी है कि जातीय जनगणना आवश्यक है। इससे सभी वर्गों को लाभ होगा।
वहीं, मधुबनी से राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा देश की 3743 पिछड़ी जातियां है, जो भारत की जनसंख्या की आधी हिस्सा थी। पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण की सिफारिश की गई थी। सिफारिश में जमींदारी प्रथा को खत्म कर भूमि सुधार को लागू करने की भी अनुशंसा की गई थी।
क्योकिं अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ी जाति के लिए जमीदारी प्रथा बहुत बड़ा दुश्मन था। ओबीसी आबादी वाले क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय खोलने एवं छात्रों को रोजगार परक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। 1989 में श्री वी०पी० सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी। जब उन्होंने 13 अगस्त 1990 को लालू यादव एवं शरद यादव के प्रयास से मंडल आयोग की अधिसूचना जारी हो गई। तत्पश्चात पुन: भारतीय जनता पार्टी ने इसके विरोध में सरकार से समर्थन वापस ले लिया।
वहीं, पूर्व विधायक उमाकांत यादव ने कहा विश्व के लगभग हर लोकतांत्रिक देश में समाज की बराबरी, उन्नति, समृद्धि, विविधता और उसकी वास्तविक सच्चाई जानने के लिए जनगणना होती है। सरकार हर धर्म के आँकड़े जुटाती है। इसी प्रकार अगर हर जाति के भी विश्वसनीय आँकड़े जुट जाएँगे, तो उसी आधार पर हर वर्ग और जाति के शैक्षणिक आर्थिक उत्थान, कार्य पालिका, विधायिका सहित अन्य क्षेत्रों में समान प्रतिनिधित्व देने वाली न्यायपूर्ण नीतियां बनाई जा सकेंगी। उसी अनुसार बजट का भी आवंटन किया जा सकेगा।
इस सभा को पूर्व विधायक रामावतार पासवान, रामाशीष यादव, राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष देवनारायण यादव, प्रदीप प्रभाकर, रामकुमार यादव, अरुण कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, रामबहादुर यादव, वीरबहादुर राय, रामानंद बनैता, रामसागर पासवान, मनोज चौधरी, गंगाधर पासवान, देवनारायण यादव, युवा अध्यक्ष खुटौना जीवछ यादव, मो० यासिन, मुरारी झा, मो० इलियास, सीताशरण यादव, सचिन चौधरी, शिवजी भारती एवं अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
खाद की कालाबाजारी के विरोध में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, ऊंची कीमत पर खाद बेचने व नेपाल तस्करी का आरोप
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के पिपरौन पंचायत के किसानों ने खाद की कालाबाजारी व नेपाल खाद तस्करी किये जाने के विरोध में पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया है। किसानों ने पैक्स अध्यक्ष पर ऊंची कीमत पर खाद बेचने व कालाबाजारी कर नेपाल खाद तस्करी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान शनिवार को दर्जनों किसानों ने पैक्स गोदाम पर एकजुट होकर पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध बवाल काटा।
किसानों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों को खाद ऊंची कीमत पर बेची जाती है और रात में ट्रैक्टर पर खाद लोड कर नेपाल तस्करी की जाती है।स्थानीय पैक्स समिति सदस्य पति धीरज कुमार, कमलेश महतो, अनिल महतो, मोती लाल प्रसाद, सोनू महतो, फेकू महतो, मनोज महतो, भुल्ला महतो, तेजनारायण महतो, जयप्रकाश यादव, सूर्यदेव यादव, राजेन्द्र यादव, श्री किशोर महतो, किशुन मंडल, फेकन महतो, अमर ठाकुर, दिलीप महतो, रामएकबाल महतो, प्रमोद यादव, रामशोभित महतो, अशोक, अशोक झा समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि जो खाद सभी जगह 266 रुपये मूल्य पर बिक रहे हैं।
वही खाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा 350 रुपये बेची जा रही है। ऊंची कीमत लिए जाने का विरोध करने पर पैक्स अध्यक्ष व उसका पुत्र किसानों को धमकियां भी देते हैं, कि जहां शिकायत करने जाना है जाओ। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। इसमें विभागीय पदाधिकारियों की भी मिलीभगत है। हालांकि पैक्स अध्यक्ष श्याम पूर्वे ने बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल नम्बर पर कई बार फ़ोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया गया।
कोरोना से मृत व्यक्तियों के निकटतम अश्रित को अनुदान दिये जाने हेतु 06.08.2021 को अंचल स्तर पर कैम्प का आयोजन
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, अमित कुमार के अध्यक्षता में लंबित ए.सी.एवं डी.सी. विपत्रों तथा कोरोना से मृत व्यक्तियों के निकटतम अश्रित को अनुदान दिये जाने हेतु दिनांक-06.08.2021 को अंचल स्तर पर आयोजित कैम्प के कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, मधुबनी जिला एवं संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर समाहर्त्ता, मधुबनी एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रशाखा, मधुबनी इत्यादि उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा कोरोना से मृत सभी व्यक्तियों के निकटतम आश्रित व्यक्तियों का उचित पहचान करते हुए नियमानुसार भुगतान करने का निदेश जिला आपदा प्रशाखा को दिया गया, साथ ही कोरोना से मृत व्यक्तियों के भुगतान हेतु विशेष रूप से सभी जिला एवं अंचल स्तरीय कार्यालय कार्यरत रहेंगे।
जिले के दर्जनों पंचायत सचिवों पर निलंबन का खतरा
मधुबनी : जिले की 12 प्रखंड क्षेत्रों की 41 पंचायत नियोजन इकाई के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। पंचायत शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए द्वितीय चक्र की काउंसिलिंग के लिए अंतिम मेधा सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को अनुमोदन के लिए उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित पंचायत सचिव को निलंबित करने की दिशा में कदम उठाया गया है।
जिले की 41 पंचायत नियोजन इकाई के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव ने शिक्षक अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड कर प्रकाशित तो कर दिया, लेकिन अंतिम मेधा सूची न तो अनुमोदन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया और न ही एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड कर प्रकाशित ही किया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने लापरवाह पंचायत सचिवों पर नकेल कसने की दिशा में कदम उठाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित बीडीओ को उन सभी पंचायत नियोजन इकाई के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव की सूची भेज दिया है। डीईओ ने ऐसे लापरवाह पंचायत सचिवों के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करते हुए निलंबन की अनुशंसा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भेजने का निर्देश जिले के 12 प्रखंडों के बीडीओ को दिया है।
जिन प्रखंडों के बीडीओ को यह निर्देश दिया गया है, उसमें बाबूबरही, बेनीपट्टी, बिस्फी, घोघरडीहा, हरलाखी, खुटौना, लदनियां, लखनौर, लौकही, मधेपुर, पंडौल एवं राजनगर के बीडीओ शामिल हैं। डीईओ ने इस संबंध में बीडीओ को भेजे गए पत्र में अंतिम मेधा सूची अनुमोदन के लिए उपलब्ध नहीं कराना विभागीय निर्देशों की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता, कार्य के प्रति लापरवाही एवं नियोजन प्रक्रिया को बाधित करने के लिए षडयंत्र रचने का परिचायक है।
राजनगर प्रखंड की कैथाही व शिवीपट्टी, पंडौल प्रखंड की मेघौल, बाबूबरही प्रखंड की बरदाही, बसहा व पचरूखी, बेनीपट्टी प्रखंड की बेहटा, बिस्फी प्रखंड की भैरवा, चहुटा, खैरीबांका उत्तरी, परसौनी उत्तरी, रथौस, सिंहासो, सिंगिया पश्चिमी, सिंगिया पूर्वी व तीसी नरसाम दक्षिणी पंचायत नियोजन इकाई के पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करते हुए निलंबन की अनुशंसा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भेजने का निर्देश संबंधित बीडीओ को डीईओ ने दिया है।
इसके अलावा घोघरडीहा प्रखंड की परसा दक्षिणी, हरलाखी प्रखंड की खिरहर, खजौली प्रखंड की महुआ एकडारा व रसीदपुर, खुटौना प्रखंड की वासुदेवपुर, वीरपुर, दुर्गीपट्टी, झांझपट्टी आशा व परसाही पश्चिमी, लदनियां प्रखंड की कुमरखत पश्चिमी व पद्मा, लखनौर प्रखंड की मदनपुर, लौकही प्रखंड की जिरोगा, करियौत, कुकुरदौड़ा, महादेवमठ, नरहिया दक्षिणी व नरेन्द्रपुर, मधेपुर प्रखंड की बकुआ, बांकी, महासिंह हसौली, महिशाम, महपतिया, प्रसाद एवं सुंदरविराजित पंचायत नियोजन इकाई के पंचायत सचिव के विरुद्ध भी प्रपत्र-क गठित करते हुए निलंबन की अनुशंसा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भेजने का निर्देश संबंधित बीडीओ को डीईओ ने दिया है।
जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन प्रतिदिन सौ लोगों को करा रहे निःशुल्क भोजन
मधुबनी : जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके। हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए।
जयनगर के युवाओं ने एक वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी। लेकिन, अब धीरे-धीरे इस माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं. कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें। लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में जयनगर के निवासी संजय महतो अपने बहन एवं पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर गरीब, अ:सहाय लोगों के बीच भोजन दाता बनकर निःशुल्क भोजन वितरण किए।
इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत, समाजसेवी संजय महतो, सियाराम महतो, राघवेंद्र झा उर्फ बबलू, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के मुख्य संयोजक अमित राउत, सुमित पंजियार, संतोष शर्मा, प्रथम कुमार, हर्ष कुमार, पंकज पूर्वे, मिथलेश कुमार, पप्पू पूर्वे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट