जातिगत जनगणना को ले राजद के प्रदर्शन से पूर्व हुई प्रेस वार्ता
नवादा : राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना और मंडल कमीशन आयोग की शेष बची रिपोर्ट को लागू करने को लेकर 7 अगस्त को बिहार के सभी जिलों में प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। प्रदर्शन की सफलता को लेकर सभी पार्टी विधायकों, जिला अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों को जिम्मेवारी दी गई है।
कार्यक्रम की सफलता से पूर्व पार्टी के पूर्व विधायक व प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जब पशु पक्षी की जनगणना हो सकती है तो मनुष्य की जातिगत जनगणना क्यों नहीं ? आखिर पूरे देश भर में 6 लाख से अधिक लोग भीख मांग कर खा रहे हैं। वे किस जाति के हैं। यह भी लोगों को जानना जरूरी है। वैसे लोगों की सामाजिक दशा व दिशा बदलने के उद्देश्य से भी जातीय जनगणना बहुत ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना बहुत जरूरी है। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इससे संबंधित एक एक ज्ञापन बिहार सरकार के द्वारा केंद्र सरकार को सौंपा गया है। परंतु, केंद्र सरकार जातीय जनगणना से क्यों घबरा रही है। यह लोगों को समझ नहीं आ रहा है। पूरे देश में चार गुजराती ही राज कर रहे हैं। दो देश को बेच रहे हैं और दो देश को खरीद रहे हैं।
शक्ति सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नहीं चाहती कि सच्चाई लोगों के बीच सामने आए। यह देश लोक कल्याणकारी देश है। इसमें सभी लोगों का हित छिपा है जो होना चाहिए। मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के साथ-साथ नवादा विधायक बिभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर के साथ-साथ राजद नेता संजय सिंह, ब्रजेन्द्र कुशवाहा , तौकीर शहंशाह, अनिल सिंह, रविंद्र यादव, बाल्मीकि यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
दो फरार गिरफ्तार
नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर दो फरार को गिरफ्तार किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 155/21 व 189/21 के अभियुक्त माधोपुर के गोरेलाल चौधरी पिता आशो चौधरी व गोविन्दपुर डीह के विनोद चौधरी पिता लखन चौधरी फरार चल रहे थे। घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अबैध शराब की भट्ठी ध्वस्त, 16 लीटर शराब बरामद, उपकरण जप्त
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बरहोरी गांव में छापामारी कर घर में चलाये जा रहे अबैध शराब की भट्ठी ध्वस्त को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 16 लीटर महुआ शराब बरामद कर शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर करीब 100 किलोग्राम फुलाये जा रहे महुआ को बहा दिया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बरहोरी गांव में शराब का निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनिवार्य मो सहरोज अख्तर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छोटेलाल मांझी के बेटे के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली।
तलाशी के क्रम में तैयार 16 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इसके साथ ही गैस सिलेंडर, शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर शराब निर्माण के लिये फुलाये जा रहे करीब 100किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
फुलवरिया जलाशय से मछली विपनन्न व निकासी को ले विभागीय आदेश निर्गत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय में मछली पालन व निकासी को ले नये व पुराने संवेदक के बीच जारी कागजी व न्यायालय की लङाई के बीच विभागीय आदेश निर्गत किया है। जारी आदेश में पूर्व संवेदक को विपनन्न का आदेश निर्गत किया है। इसके साथ ही संवेदक द्वारा कार्य आरंभ का प्रयास आरंभ करने की योजना बनाई जा रही है।
क्या है मामला :-
विभाग ने पूर्व में महसई मुहल्ले के रामबली प्रसाद के नाम दस वर्षों के लिये जलाशय से मछली विपनन्न व निकासी को स्वीकृति प्रदान की थी। इस क्रम में निर्धारित राशि समय पर जमा नहीं कराने पर निविदा को रद्द कर दिया था।
निकाली नयी निविदा :-
इस बीच विभाग ने नयी निविदा निकाली । भौर गांव के उमेश प्रसाद ने सर्वाधिक बोली लगाकर न केवल निविदा अपने नाम किया बल्कि निर्धारित राशि समय पर जमा करा दिया।
मांगी अनुमति :-
इस क्रम में पूर्व संवेदक ने विभाग को आवेदन देकर बगैर सूचना निविदा रद्द करने का आरोप लगाते हुए राशि सूद समेत जमा करने की अनुमति मांगी। विभाग ने राशि जमा करने की अनुमति प्रदान कर दिया। अनुमति मिलते ही राशि जमा करा मछली विपन्नन व निकासी की अनुमति विभाग से मांगी।
नये ने दी चुनौती :-
इस बीच विभागीय आदेश के विरुद्ध नये संवेदक ने उच्च न्यायालय का दरबाजा खटखटाया। आरोप है कि विभाग ने उसके साथ धोखाधड़ी की। इससे उसे 54 लाख रुपये का नुकसान हुआ। यहां तक निविदा रद्द करने तक की सूचना नहीं दी। वैसे उच्च न्यायालय द्वारा अबतक अंतरिम आदेश निर्गत नहीं किया गया है।
विभाग ने दिया आदेश :-
अधीक्षण अभियंता कार्यालय सिंचाई अंचल नवादा ने अपने पत्रांक 475 दिनांक 04 अगस्त को कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल रजौली को रामबली प्रसाद के नाम कार्यादेश निर्गत करने का निर्देश दिया। उक्त पत्र के आलोक में कार्यपालक अभियंता रजौली ने पत्रांक 260 दिनांक 06 अगस्त को कार्यादेश जारी कर प्रतिलिपि विभागीय अधिकारियों के साथ संवेदक रामबली प्रसाद को उपलब्ध करायी है।
ललन सिंह के शो में मचे बवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने साधी चुप्पी, कहा- कुछ लोगों का काम है विरोध करना
नवादा : शुक्रवार को जद यू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के स्वागत में एक तरफ जहां पूरा पटना ललनमय हो गया था। दूसरी ओर इस दौरान कुछ लोगों द्वारा रंग में भंग डालने की कोशिश की गई। दरअसल, कल जद यू कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान ललन सिंह के सामने किसी ने अनंत सिंह जिंदाबाद का नारा लगा दिया। जिसके बाद ललन सिंह बेहद गुस्से में आ गए और उसे पकड़ कर लाने को कहा लेकिन तब तक वह भीड़ में कहीं छूप गया और बाद में फरार हो गया।
ऐसे में इस घटना पर बिहार यात्रा पर निकले जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पुछा गया तो वह इससे बचते नजर आए। उन्होंने इस पर कहा कि कुछ लोगों का काम है विरोध करना, इसलिए उसपर क्या ध्यान देना है। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को नवादा के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों का हालचाल जाना। कोरोना महामारी में अपनी जान गवां चुके परिवारों से भी हमने गांव जाकर मुलाकात किए हैं और नवादा की धरती पर पहुंचने के बाद हमारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ हमने पार्टी को एक नंबर पर मजबूत बनाने को लेकर भी कई अहम बातचीत किए हैं।
कुशवाहा ने आम लोगों को टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चातुर्दिक विकास हुआ है। पूरे देश में जदयू को नंबर वन की पार्टी बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने दिलाया। कुशवाहा ने कहा कि जदयू गांधी, लोहिया, भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर व जगदेव प्रसाद के नीति व सिद्धान्तों पर चलने वाली पार्टी है। प्रेस वार्ता में नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव, वारिसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप महतो, विनय यादव प्रो. प्रमिला कुमारी, प्रिंस दांगी संजय यादव आदि कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
जातीय जनगणना की मांग को ले सड़कों पर उतरे आरजेडी विधायक व कार्यकर्ता
नवादा : जातीय जनगणना की मांग को ले पर राजद पीछे हटने को तैयार नहीं है। जातीय जनगणना के मसले पर राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश के आह्वान पर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का काफी दमदार नजर आये। भारी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरे।
कड़ाके की तपती धूप के बावजूद नवादा विधायक विभा देवी, गोविंद पुर विधायक मो कामरान, रजौली विधायक प्रकाशवीर ,राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना, कल्लू जी, सीताराम चौधरी ,संजय रविदास सहित कई राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुवन गांव के समीप पंचाने नदी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की देर शाम में हुई। शनिवार की अहले सुबह मृतक के शव को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला। शव की पहचान मधुवन निवासी बुलाकी चौधरी का 60 र्वषीय पुत्र रामजी चौधरी बताया गया है। घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचितंको में शोक की लहर दौड़ पड़ी।परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। लोग संत्वाना देने में लगे रहें। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार को दिया।
बताया जाता है कि मधुवन निवासी रामजी चौधरी शुक्रवार की देर शाम नदी किनारे शौच गया था। शौच क्रिया करने के उपरांत हाथ धोने के लिए नदी में गया। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। अंतत :उसकी मौत हो गयी। शनिवार को अहले सुबह गांव के कुछ लोग नदी के किनारे टहलने के लिए गये तभी लोगों की नजर नदी के किनारे पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी। लोग उसे लाठी डंडे से शव को पलटने में लग गये,और शव को पलटा। लोगों ने शव की शिनाख्त रामजी चौधरी के रूप में किया। उसके बाद लोगों ने हल्ला किया।
घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गये। इस बीच टमाटर चौधरी, इंद्रदेव मांझी, बुलबुल मांझी, उसके पुत्र छोटू चौधरी,भूण चौधरी,महावीर चौधरी,खेरू चौधरी,सुरज चौधरी समेत अन्य लोग पहुंचे,और शव को नदी से बाहर किया। घटना की सूचना पर वार्ड सदस्य बबीता देवी,समाजसेवी मनोज यादव समेत अन्य ग्रामीण ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सात्वंना दिया और आपदा प्रबंधन से क्षतिपूर्ति की मांग डीएम से किया।
ग्रामीणों ने बताया मृतक के पांच पुत्र है। वावजूद वह अकेले रहकर पुश्तैनी कार्य करता था। इसलिए रात में हुई घटना से परिजन बेखबर थे। सुबह मे जब नदी में उसका शव होने की सूचना मिली तो सभी अवाक रह गये,और रोने चिल्लाने लगे।उल्लेखनीय है कि बालू का अत्यधिक उत्खनन से नदी में काफी गड्ढा बन गया है। आये दिन इस तरह के हादसे से लोगों की जान जा रही है। नदी में अत्यधिक उत्खनन को लेकर शासन प्रशासन बेखबर है। वावजूद बालू माफिया नदी में अबैध तरीके से बालू उत्खनन में लगे हुए है।
आहर में डूबने से युवक की मौत,छाया मातम
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव में मवेशी चराने के गये युवक की आहर में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर में हुई। शनिवार की सुबह में मृतक का शव ग्रामीणो को आहर मे तैरता हुआ नजर पड़ा। उसके बाद लोगों ने शव को आहर से बाहर निकाला। मृतक की पहचान पेश निवासी 35 र्वषीय लाल बहादुर उर्फ गोगा बिहारी बताया गया है।
घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचितंको में मातम छा गया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। इस संबंध में मृतक की मां मारो देवी ने बताया कि मेरा पुत्र प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की दोपहर में मवेशी चराने के लिए गांव के निकट राजगीर पहाड़ के किनारे चला गया था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा,तो गा्रमीणो के साथ काफी खोजबीन किया,लेकिन कही अता पता नहीं चल पाया। निराश होकर घर वापस लौट गयी।
शनिवार की सुबह में स्थानीय लोगों ने गांव के उपरी आहर में एक तैरता हुआ शव को देखा,और उसकी पहचान लाल बहादुर उर्फ गोगा बिहारी के रूप में किया।उसके उपरांत सूचना परिजनों को दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को आहर से बाहर निकाला गया। उसके बाद ग्रामीणों व स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।
सूचना के बाद पुलिस पहुंची,और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। इधर,घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार उर्फ गुडडु कुमार,धर्म सिंह समेत अन्य ग्रामीण पहुंचे,और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वाना दिया और आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग डीएम से किया।
सामुदायिक शौचालय की मांग
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो पंचायत की समाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र ने बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र को आवेदन देकर नारदीगंज चौक पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का अनुरोध किया है। पूर्व मुखिया मिश्रा ने कहा कि बोधगया- राजगीर जाने वाली सड़क मार्ग पर नारदीगंज प्रखंड है।
इसी रास्ते से देश विदेश के पर्यटक आये दिन बोधगया,राजगीर समेत अन्य दर्शनीय स्थल व ऐतिहासिक स्थल पर जाया करते है। इसके अलावा धनियावां पहाड़ी पर द्वापरकालीन व ऐतिहासिक शिवपार्वती मंदिर,हंडिया गांव में आदिकाल से भगवान भास्कर सूर्यमंदिर है,जहां दूर दराज के श्रद्धालू पूजा अर्चना करने के लिए जाया करते है। लेकिन नारदीगंज चौक पर शौचालय नही रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है।
खासकर महिलाओं के साथ पर्यटकों को भी फजिहत होती है। नारदीगंज में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छता कार्यक्रम व समीक्षात्मक कार्यक्रम में भी जिला से आये हुए वरीय पदाधिकारियों को ध्यान दिलाया गया था। इसके लिए विभिन्न समाचार पत्रों में नारदीगंज चौक पर शौचालय निर्माण करने के लिए खबर प्रमुखता से छपी भी थी।
वावजूद शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया। आप कर्मठ व न्यायप्रिय पदाधिकारी हैं। आपने नारदीगंज में पदभार ग्रहण करते ही प्र्रत्येक पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आपको बधाई के साथ अभार व्यक्त करते हुए अनुरोध है कि नारदीगंज चौक पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण करने के लिए सार्थक पहल किया जाय ताकि शौचालय के अभाव में लोगों को शर्मशार नहीं होना पड़े। उन्होने कहा इस कार्य के लिए डीएम को भी आवेदन देकर समस्या का समाधान करने के लिए मांग किया गया है।
खाद दुकानों पर मारी गयी छापेमारी
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न खाद दुकानों पर शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। बीएओ अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कृषि समन्वयक राजेश रंजन,कृषि समन्वयक सुशील कुमार,कृषि समन्वयक अभय कुमार,कृषि समन्वयक रामाशंकर,एटीएम आत्मा मनी कुमार शामिल रहें। इस मौके पर अधिकारियों ने पाण्डेय खाद दुकान,सुजय खाद भंडार,उमा ट्रेडस,किसान सेवा केंद्र के अलावा रोशन खाद भंडार में छापेमारी किया। छापेमारी के उपरांत बीएओ श्री मिश्र ने बताया किसानों की शिकायत थी कि किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है।
दुकानदार खाद को किसानों को नहीं देकर कालाबाजारी कर रहें है। सरकार के द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर किसानो को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रति बोरा तीन सौ से लेकर तीन सौ चालिस रूपये लिया जा रहा है ।जबकि डीएम का सख्त हिदायत है कि कोई दुकानदार खाद का कालाबाजारी नहीं करें। सरकारी दर पर किसानों को खाद उपलब्ध करायें,अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी। किसानों की शिकायत के आलोक में खाद दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सुजय खाद भंडार में दुकानदार के माध्यम से किसानों को यूरिया खाद 290 रूपयें की दर पर उपलब्ध कराया जा रहा था,जो सरकारी दर से अधिक था। वहां पर खाद लिये तीन किसानों से अधिक लिये गये राशि किसान को वापस करा गया,और उन्हें हिदायत दिया गया कि सरकारी दर 2 सौ 66 रूपये 50 पैसे की दर पर प्रति बोरा यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराये अन्यथा पुन: शिकायत मिली तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी। इसके अलावा अन्य दुकानों पर भी जांच किया गया। कहा गया यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
शाखा प्रबंधक को दी गयी विदाई
नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मसौढा में शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर इस बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार को उपस्थित लोगों ने सम्मान पूर्वक विदाई किया। उन्हें बड़हिया में शाखा प्रबंधक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वही शाखा प्रबंधक के पद पर सुमन कुमार गोंद को प्रभार दिया गया है।
मौके पर उपस्थित बैंक अधिकारियों व बैंक कर्मियों ने अंगवस्त्र समेत अन्य सामग्री के अलावा बुके देकर भावभीनी विदाई देते हुए शाखा प्रबंधक के कार्यो का सराहना किया। मौके पर जिला बैंकर्स काॅर्डिनेशन नेशनल कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,वरीय प्रबंधक एस पी, बैंककर्मी मनोज कुमार, श्रवण कुमार,परिचारी संजय प्रसाद,संजय चौधरी, बैंक मित्र राज प्रियदर्शी, आनन्दी कुमार,सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
बीमा कम्पनी अधिक से अधिक मुकदमों को निपटायेंः- सचिव
-11 सितम्बर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत
नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधी प्रवीण कुमार सिहं ने शनिवार को बीमा कम्पनी के सक्षम पदाधिकारी एवं उनके अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया। प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजे नारायण सेवक पांडेय के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया।
व्यवहार न्यायालय के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वाहन दुर्घटना दावा वाद से सम्बंधित जानकारी ली गई तथा उन मुकदमों को समझौता के आधार पर निपटाये जाने की बात सचिव ने कही। उन्होंने कहा कि पीडित परिवार मुआवजा राशि पाने के लिये मुकदमा दायर करता है। उन परिवारों को समझौता के आधार पर राशि दिये जाने से पीडि़त परिवार अदालती चक्कर लगाने से बच जायेगा। वहीं अदालत में मुकदमों की संख्या भी घटेगी।
बीमा कम्पनी के पदाधिकारी तथा अधिवक्ता ने अधिक से अधिक मुकदमों को समझौता के आधार पर निपटाये जाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। उक्त अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को निपटारा किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। आये दिन सम्बंधित विभाग व कम्पनी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही है।
न्यायायिक पदाधिकारी के साथ भी बैठक कर समझौता योग्य मुकदमों के पक्षकार को नोटिस भेजा जा रहा है। आयोजित बैठक में टाटा एआईजी इंश्योरेंस कम्पनी के नोडेल पदाधिकारी संगीते, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी की ओर से राजू कुमार, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के नोडेल पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद सहित अन्य बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण उपस्थित थे।
12 अगस्त को लगेगा उपभोक्ता लोक अदालत
नवादा : 12 अगस्त को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लोक अदालत का आयोजन होगा। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। समाहरणालय स्थित उपभेक्ता आयोग में लगने वाले अदालत में लम्बित मुकदमों का निपटारा किया जायेगा। जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष अमर ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि इस अदालत में उपभोक्ता से जुडे मामले दायर किये जाते हैं।
मुकदमों में से सर्वाधिक मुकदमा बीमा तथा विद्युत कम्पनी के विरूद्ध है। यह अदालत पक्षकारों को समझौता कर मुकदमा निपटाने का अवसर प्रदान कर रहा है। सम्बंधित विभाग व कम्पनी के अधिवक्ताओं को सूचना दे दी गई हैं तथा अधिक से अधिक मुकदमों को निपटाने की बात कही गई है।