Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

द्वितीय चरण पंचायत चुनाव को ले 06 को जारी होगी अधिसूचना

नवादा : सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु नवादा जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जायेंगे। गौरतलव हो कि पंचायत आम चुनाव, 2021 के विस्तृत प्रक्रम की औपचारिक अधिसूचना महामहिम राज्यपाल के आदेश से दिनांक 24.08.2021 द्वारा जारी कर दी गयी है। इसके अनुसार निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रमों का निर्धारण निम्न प्रकार से है :-

द्वितीय चरण में :- कौआकोल प्रखंड में कुल 15 ग्राम पंचायतों में 195 वार्डां (यथा :- छबैल पंचायत 08 वार्ड, दरवान -14 वार्ड, दीवानगढ़ – 19 वार्ड, कौआकोल – 16, केवाली – 10, खरसारी -14, लालपुर – 10, महुडर-11, मंझि़ला -14, नावाडीह -10, पहाड़पुर -16, पाली -13, पांडेय गंगोट -13, सरौनी -11, सेखोदेवरा- 16) में चुनाव कराया जायेगा। कुल वार्डां की संख्या -195 है, जिसमें 195 वार्ड सदस्य, 195 पंच, 15 मुखिया, 15 सरपंच, पंचायत समिति 19 एवं 02 जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा।

मतदान केन्द्र की कुल संख्या 208 है जिसमें पुरूष मतदाता 60 हजार 851, महिला मतदाता 55 हजार 499 कुल 01 लाख 16 हजार 354 है। प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन – दिनांक 06.09.2021 को,नाम निर्देशन की प्रारम्भ तिथि – दिनांक 07.09.2021 को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – दिनांक 13.09.2021 को संवीक्षा की अंतिम तिथि – दिनांक 16.09.2021 को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि – दिनांक 18.09.2021 को प्रतिक आवंटन की तिथि – दिनांक 18.09.2021 को, मतदान की तिथि – दिनांक 29.09.2021 को तथा मतगणना की तिथि – दिनांक 01.10.2021 तथा 02.10.2021 को होगी।

लोक अदालत की सफलता को ले पैनल अधिवक्ताओं ने की बैठक

नवादा : राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु प्राधिकार के प्रतिनियुक्त  पैनल अधिवक्ता अपने-अपने प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ तथा नगर परिषद एवं हिसुआ नगर पंचायत में बैठक का आयोजन किया।

बैठक में  जनप्रतिनिधि, प्रखंड स्तर के पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग शामिल हुए। सम्बंधित पदाधिकारी एवं पैनल अधिवक्ताओं ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं आम लोगो को लोक अदालत सेे मिलने वाले लाभ की जानकारी दिया तथा बताया कि मुकदमों को निपटाने के लिये बार-बार अदालत आने की आवश्यकता नही पड़ती है।

पैनल अधिवक्ताओं ने बताया कि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक वादों , बैंक ऋण वादों , वाहन दुर्घटना दावा वाद , एनआई  एक्ट वाद, टेलीफोन वाद, वन अधिनियम अंतर्गत वाद, माप तौल से संबंधित वाद, श्रम वाद आदि के मामलों का निपटारा किया जाय।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि लोक अदालत की विशेषता की जानकारी आम लोगों को बतायेे, तथा  मुकदमा के पक्षकारों को सुलह के आधार पर निपटारा करने के लिये प्रेरित करे।

उल्लेखनीय है कि 11 सितम्बर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है।  जिला विधिक सेवा प्राधिकार  के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देशानसार प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं के प्रयास से जिला के सभी प्रखण्ड एवं नगर परिषदों में बैठक का सफल आयोजन किया गया।

पांच माह पूर्व जब्त कंटेनर से 250 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

नवादा : बिहार-झारखंड की सीमा पर चितरकोली स्थित चेक पोस्ट पर पांच महीने पहले जब्त किए गए कंटेनर से शराब की बड़ी खेप पाई गई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश पर कंटेनर के डिजिटल लॉक को तोड़ा गया। जिसके बाद उससे शराब की खेप मिलने पर उत्पाद विभाग के अधिकारी हक्के-बक्के रह गए। कुल 525 लीटर अंग्रेजी शराब उसमें पाया गया।

बता दें कि 16 मार्च को चेकपोस्ट सेलटैक्स विभाग के अधिकारी ने लावारिस अवस्था में कंटेनर को जब्त कर उत्पाद विभाग के पार्किंग में खड़ा कर दिया था। कंटेनर में डिजिटल लॉक लगा हुआ था।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि डिजिटल लॉक को तुरंत नहीं खोला जा सकता था। गाड़ी नंबर के आधार पर सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने वाहन मालिक को नोटिस भेजा। लेकिन नोटिस का जवाब नहीं आया। विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया। इसके आलोक में डीएम ने कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलने के लिए टीम का गठन किया। जिसमें सेल टैक्स, उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ ही रजौली थाना की पुलिस शामिल थी।

सेल टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश कुमार सिंह और बजरंगी प्रसाद, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार व रजौली थाना की पुलिस की उपस्थिति में ताला खोला गया। जिसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कंटेनर से 750 एमएल का 75 कार्टन, 375 एमएल का 125 कार्टन, 180 एमएल का 50 कार्टन शराब बरामद की गई। इस प्रकार कुल मिलाकर 250 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि कंटेनर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब डिजिटल लाक लगा हुआ कंटेनर आता है तो उसे खुलवा कर जांच किया जाएगा। ताकि डिजिटल लॉक की आड़ में कोई शराब की खेप लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सके।

नाले पर पथ निर्माण कराने से बढ रही दुर्घटनाएं,वार्ड सदस्य ने की जांच की मांग

नवादा : नगर के अंसार नगर मुहल्ले के पुराने नवादा- फतेहपुर पथ पर पूर्व में नगर परिषद द्वारा बनाये गये नाले के ढक्कन के उपर पथ निर्माण कराने से आये दिन जगह- जगह टूटने से दुर्घटनाएं हो रही है । ऐसा होने से पथ तो क्षतिग्रस्त हो ही रहा है नाली जाम होने से बङी आबादी वाले मुहल्ले में जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने लगी है।

ताजा मामला शुक्रवार की देर रात की है। नवादा से कोलकाता जा रही दयावान बस चालक द्वारा नाली के ढक्कन पर बनाये गये पथ पर वाहन चढ़ाते ही पूर्व का ढक्कन टूट गया और गाङी फंस गयी। गनीमत रहा कि कोई बङी घटना नहीं हुई बर्ना कितने की जान जाती कहना मुश्किल था। बाद में बस के यात्रियों को दूसरे बस से सफर करने को मजबूर होना पड़ा।

इस प्रकार की यह पहली घटना है ऐसी भी बात नहीं है। जगह- जगह टूटा नाली का ढक्कन व पथ खुद अपनी कहानी बयां कर रहा है । पूरे अंसार नगर मुहल्ले में इस प्रकार की स्थिति है ऐसी भी बात नहीं है । कहीं-कहीं नाली से सटा पथ निर्माण कराया गया है तो कहीं नाली के ढक्कन के उपर पथ निर्माण कराने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।

इस बावत वार्ड सदस्य मो तनवीर आलम ने नगर विकास विभाग, समाहर्ता, नगर परिषद व पथ निर्माण विभाग को अलग-अलग आवेदन देकर पथ निर्माण की जांच कराने के साथ पूर्व के बने नाला की मरम्मती कराने की मांग की है।

हत्याभियुक्त समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर हत्याभियुक्त समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि महिमाबिगहा गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त मिथलेश चौधरी को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर घर से गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में लक्ष्मणनगर गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार आरोपी पामड़ी मांझी पिता छोटन राम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाजपा कार्यसमिति बैठक में किया गया समीक्षा

नवादा : शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति सह समीक्षा, कमिटी सत्यापन की बैठक जिला कार्यालय में अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में नवादा जिला के प्रभारी अनिल स्वामी उपस्थित रह। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नरेश वर्मा ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि अनिल स्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार प्रदेश के सभी जिलों में सत्यापन का काम कर रही है। इसके माध्यम से बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर की सभी कमेटी का सत्यापन किया जाना है जिसमें जो कार्यकर्ता सक्रिय नहीं हैं या किसी कारण बस समय नहीं दे पा रहे हैं वैसी स्थिति में उनके जगह पर बदलकर दूसरे नए कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दिया जाएगा साथ ही सभी पंचायत के सभी बूथों पर अपने पार्टी का बूथ कमेटी जल्द से जल्द गठित करना है और शक्ति केंद्र प्रभारी बनाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता हमारी पार्टी की विचारधारा से जुड़ सके और पार्टी को मजबूती प्रदान करने में उनकी भूमिका हो ।

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह राजेन्द्र सिंह, शेखपुरा के प्रभारी बिरेन्द्र सिंह , नालंदा के प्रभारी नवीन केशरी, जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार शर्मा ,भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार सोनू,जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, जिला मंत्री अशोक चौहान, निरंजन कुमार विश्वाश विश्वकर्मा ,उपेंद्र चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता विश्वाश सिंह विशु, अवनिकान्त भोला , अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अबु सलाम वारसी, ओवीसी मोर्चा के सुबेलाल चौहान किसान मोर्चा से रुद्र प्रताप सिंह ,अनुसूचित मोर्चा के कारू राम महिला मोर्चा से कुसुम देवी ,मंडल अध्यक्ष, संजय कुमार मंगल, मुकेश कुमार, संजय चौधरी, नवल किशोर सिंह, सनोज सिंह, शैलेंद्र शर्मा, गोरेलाल सिंह, मिथलेश सिंह,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डीएम ने दिया वाहनों की सघन जांच का आदेश

नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध खनन, गाडि़यों की जांच आदि से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक किया।उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन को निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग गाडि़यों पर गहन निगरानी करें।

इसके अलावे चालान की जांच, गाडि़यों का पेपर, गाडि़यों का काटा आदि सभी कागजातों का गहन जांच करें एवं अवैध पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि गोविंदपुर से अकबरपुर रोड, फतेहपुर से नरहट रोड, खराट पुल से वारसलीगंज के बीच बालू खनन भंडारण एवं परिवहन की जांच सभी संबंधित अधिकारी करना सुनिश्चित करें। देर शाम से सुबह तक अवैध खनन को पकड़ना आसान है। इस समय गहन निगरानी एवं पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें।

मुख्य सड़क पर भी गाडि़यों का औचक निरीक्षण करें। अवैध पाए जाने पर तत्काल संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करना भी सुनिश्चित करें। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर 12 गाडि़यों को ओवरलोडिंग के तहत पकड़ा गया है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल तीन लाख की वसूली की गई है। मेसकौर, हिसुआ, तुंगी, सीतामढ़ी आदि सड़कों पर औचक निरीक्षण कर अवैध खनन को बालू आदि को पकड़ने का सख्त निर्देश दिया गया।

खराट मोड़ से गिरियक रोड में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लगातार औचक निगरानी और ओवरलोड गाडि़यों, बालू का परिवहन, भंडारण आदि पर संबंधित थाना में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराएं। कौवाकोल थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को जेल भेजा गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से इस संबंध में फीडबैक लिया और कई आवश्यक निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिया गया कि सरकार के रॉयल्टी की राशि ससमय जमा करना सुनिश्चित करें। वीडियो कांफ्रेंसिग में डी. एफ. ओ. अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिसअधिकारी, डीपीआरओ, थाना अध्यक्ष एवं जिले के सभी अंचलाधिकारी आदि सम्मिलित थे।

आयुष चिकित्सक डॉ रवि भूषण को दी गई भावभीनी विदाई

नवादा : जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ रविभूषण प्रसाद का शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ अखिलेश प्रसाद व मंच संचालन लेखापाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना ने किया। आयोजित कार्यक्रम में जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार शामिल हुए।

आयुष चिकित्सक डॉ रविभूषण प्रसाद 4 सितम्बर 2021 को सीएचसी नारदीगंज से सेवानिवृत्त हो गये। वे इस स्वास्थ्य केंद्र में 16 सितम्बर 2011 को योगदान दिया था।उपस्थित लोगों ने उनके कृतित्व व व्यकितत्व पर प्रकाश डाला। उनके कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र 10 वर्षों तक पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह्नन किया। कभी भी किसी भी व्यक्ति को अपनी सेवा देने में तत्पर रहे।कोरोना जैसी महामारी में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हमेशा अभिभावकों की तरह मार्गदर्शन देने का काम किया। इनके साथ बिताया गया क्षण जीवन मे भूला नही जा सकता । हमलोग इनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना ईश्वर से करते हैं।

मौके पर जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ने अंग वस्त्र,छड़ी,छाता समेत अन्य सामग्री देकर अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई किया।मौके पर आयुष चिकित्सक ने कहा आप सबों का प्यार, स्नेह पाकर गद्गगद हो गए।सेवानिवृत्ति के बाद भी जब भी जरूरत होगी,मैं सेवा देने के लिए तैयार हूँ।

डॉ विमलेंद्र कुमार सिन्हा,स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार, लिपिक ज्वाला राम,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार,स्वास्थ्य प्रशिक्षक राम शरण चौधरी लबकुश कुमार मुन्ना,मो0 मोनिस, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी,आशा कार्यकर्ता, ममता आदि मौजूद थे।