बस की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत, दो जख्मी
आरा : भोजपुर जिले में उदवंतनगर थानान्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर कसाप व दुलारपुर ब्रह्मस्थान के समीप शुक्रवार की दोपहर बस ने सवारियो से भरी ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो पर सवार फल विक्रेता की मौत हो गई।इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वही चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये। हादसे के बाद चालक बस लेकर लेकर फरार हो गया।
मृतक पीरो थानान्तर्गत पीरो वार्ड न. 2 आंबेडकर कॉलोनी निवासी कृष्णा सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ़ गोविन्द कुमार है| वह पेशे से फल विक्रेता था तथा पीरो बाज़ार पर ठेले पर फल बेचता था| घायलों में उसी थानान्तर्गत पीरो वार्ड न. आंबेडकर कालोनी निवासी रामबालक केशरी का पुत्र संतोष केशरी तथा राम आशीष का पुत्र सह ऑटो चालक राकेश कुमार उर्फ़ धीरज कुमार हैं|
राकेश कुमार ने बताया कि वे तीनो आज सुबह फल लेने नवादा थानान्तर्गत बाज़ार समिति आये थे| फल लेकर सभी वापस गाँव लौट रहे थे तभी कसाप और दुलारपुर ब्रह्मस्थान के पास पीछे से आ रही बस ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी और ऑटो पलट गया जिसमे वे सभी घायल हो गए| गंभीर रूप से घायल विकास कुमार उर्फ़ गोविन्द कुमार को उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था पर उसने रास्ते में दम तोड़ दिया| बावजूद इसके, परिजन उसे आरा सदर अस्पताल लेकर लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|
सांप के डंसने से महिला की हालत बिगड़ी
आरा : भोजपुर जिले के हसनबाजार ओपी अंतर्गत हसन बाजार गांव में विषैले सांप के डंसने से एक महिला की हालत बिगड़ गई। उक्त महिला के परिजनों ने सांप को मार डाला और उसे मिट्टी के घड़े में डाल कपड़ा से बांध दिया। इसके बाद उक्त महिला को पहले झाड़-फूंक कराने के लिए बगल के गांव में ले गये।उसकी हालत में कोई सुधार नही हुआ तो महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया साथ ही घड़े में रखे मरे सांप को भी साथ लाए।
महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। महिला हसन बाजार गांव निवासी लक्ष्मण साह की पत्नी कंचन देवी है। महिला की सास मीना देवी ने बताया कि आज सुबह उसकी बहु कंचन देवी घर लिपने के लिए सीढ़ी के नीचे से मिट्टी निकाल रही थी तभी विषैले सांप ने उसे डंस लिया जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।
त्रुटिपूर्ण रिजल्ट वाले विद्यार्थी ढाई माह से लगा रहे विश्वविद्यालय का चक्कर
आरा : हमेशा से विवादों में घिरे रहने वाला वीर कुवर सिंह विश्वविद्यालय अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है और इसका खामियाजा छत्रों को उठाना पड़ रहा है| विश्वविद्यालय विवादों में नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है| विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 का रिजल्ट घोषित होने के लगभग ढाई माह बाद भी विद्यार्थियों की समस्या जस की जस है| रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण पीजी में नामांकन में आवेदन की तिथि लगातार बढ़ती जा रही है।
इसी कड़ी में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है| कंप्यूटर सेंटर ने महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय की मनोविज्ञान की थर्ड इयर की एक छात्रा श्रेया कुमारी को चार बार अंक पत्र दिया है। पर इसकी खास बात यह है कि चारों अंक पत्र में भिन्नता है। श्रेया कुमारी को स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट घोषित होने पर जब पहली बार अंक पत्र दिया गया तो उसमें कुल 1500 में सात सौ छह अंक दिया गया, जबकि ऑनर्स में 285 अंक दिया गया। साथ में रिजल्ट में फेल लिखा गया है।
छात्रा ने जब सुधार के लिए आवेदन किया तो दूसरी दफा ऑनर्स पेपर मनोविज्ञान के दो पेपर में अनुपस्थित बता दिया गया, जबकि कुल योग पूर्ववत ही रहा। इसमें भी डिविजन फेल रहा। इसके बाद तीसरी दफा जब अंक पत्र दिया गया तो इसमें कुल 1500 में 817 अंक दिये गये, जबकि ऑनर्स के कुल योग में 171 बैठा दिया गया। इसमें भी रिजल्ट का डिविजन फेल रहा। अब चौथी बार मिले अंक पत्र में कुल 1500 में 817 अंक दिये गये हैं, जबकि आनर्स के कुल योग में 171 बैठा दिया गया है तथा फेल की जगह सेकंड क्लास लिख दिया गया है।
अब छात्रा और अभिभावक को समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा रिजल्ट सही है और कौन सा गलत। यह केवल एक छात्रा के साथ का मामला नहीं है। ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जिनके रिजल्ट में इस तरह की त्रुटियां हैं। पार्ट वन और पार्ट टू क्लीयर होने के बावजूद विद्यार्थी रिजल्ट के लिए भटक रहे हैं। कई विद्यार्थियों के कॉलेज और पंजीयन के नाम में भी त्रुटि है। सब कुछ सही होने के बाद भी पंजीयन और कॉलेज नाम में हुई गलती सुधार के लिए डुमरांव की छात्रा सोनी कुमारी इधर से इधर चक्कर लगा रही है।
बावजूद इसके वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 का पेंडिंग रिज़ल्ट अब तक दूर नहीं किया जा सका है। पेंडिंग रिज़ल्ट से अन्य विद्यार्थी भी काफी परेशान हैं। शिकायत पत्र ऑनलाइन किये जाने के बाद भी इनका रिजल्ट सुधर नहीं पाया है। ऐसे विद्यार्थी आये दिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
त्रुटिपूर्ण रिजल्ट की वजह से अब भी हजारों छात्र-छात्राएं व अभिभावक परेशान हैं। अब भी लगभग तीन हजार पेंडिंग रिजल्ट हैं। विद्यार्थी अधिकारी से भी मिल रहे, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। बक्सर से आए एक छात्र ने बताया कि टीआर पर प्रायोगिक परीक्षा का मार्क्स नहीं चढ़ा है। सुधार को ले कई बार आवेदन दे चुका हूं। अब तक सुधार नहीं हो पाया है।
एचआरटीसी को मान्यता दे सरकार : क्यामुद्दीन अंसारी
आरा : भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि निर्देशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग बिहार एक जांच के सिलसिले मे आरा सदर अस्पताल आये हुए थे। क्यामुद्दीन अंसारी ने उनसे सीवील सर्जन के चैम्बर मे डॉक्टर लोगों की उपस्थिति मे मांग पत्र दिया और कहा कि आरा सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की मौत कोविड 19 से हुई है जिनका इलाज HRCT टेस्ट करा कर चल रहा था।
क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि जिनका आक्सिजन लेबल कम था उनका NTPCR टेस्ट( सांस्कृतिक भवन ) वहां लेजाकर कराने मे जान का खतरा था इसलिए डॉक्टर लोग HRCT टेस्ट करा कर कोविड का इलाज कर रहे थे। क्यामुद्दीन अंसारी ने जोर देकर निर्देशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग बिहार से मांग की है कि HRCT टेस्ट को मान्यता देकर सरकार सभी कोविड 19 से मृत लोगों को 4 लाख मुआवजा मुहैया कराई जाय तथा भविष्य में कोविड के मरीजों को उनके बेड पर कोविड जांच की व्यवस्था हो सके|
रजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट