06 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत भवन में गुरुवार को जल, जीवन, हरियाली अभियान के अंतर्गत यथा स्थान जल संचयन एवं कृषि प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl बीएओ अमरनाथ मिश्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। अभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के नोडल कृषि समन्वयक राजेश रंजन ने उपस्थित किसानों को खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में, और मेढ़ तोड़ो खेत बनाओ का नारा दिया।

कहा गया जलजीवन हरियाली योजना में कम से कम 1 एकड़ भूमि की आवश्यकता होती हैl जो एक ही जगह पर रहनी चाहिए।1 एकड़ भूमि के 10 वें भाग पर तालाब का निर्माण किया जाता है। बाकी बचे खेत में समेकित कीर्ति तथा उद्यानिकी खेती मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, वर्मी कंपोस्ट, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि की खेती कर किसान भाई अपने आय में वृद्धि कर आत्मनिर्भर बन सकते हैंl यदि किसान के पास एक ही जगह 1 एकड़ भूमि नहीं है,तो वह बगल के इच्छुक किसान जो योजना का लाभ लेना चाहते हैं ,वे किसान 1 एकड़ भूमि अधिक भूमि होने पर समूह बनाकर सामंजस्य स्थापित कर योजना का लाभ ले सकते हैंl

swatva

उन्होंने ने कहा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे मेंडब्ब्ल्यू,डब्ब्ल्यू, डब्ब्ल्यू डी बी टी,बिहार इन पर आवेदन कर सकते हैंl नोडल कृषि समन्वयक ने किसानों द्वारा पूछे धान के खरपतवार नियंत्रण रोग कीट नियंत्रण के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दियाl कृषि विभाग द्वारा एक एकड़ भूमि पर अधिकतम 75 हजार 500 रुपए का अनुदान देय हैl एटीएम मनीष कुमार ने किसानों को समेकित कृषि के बारे में वैज्ञानिक जानकारी दीl

मौके पर कृषि समन्वयक सुशील कुमार, रमाशंकर ,गणेश शंकर, अभय कुमार, बीटीएम त्रिलोकपति, एटीएम चंदन कुमार, किसान सलाहकार पप्पू कुमार, मिथिलेश कुमार, मुन्ना कुमार, छोटू प्रसाद, किसानों को सहयोग किया। इस अवसर पर आत्मा अध्यक्ष प्रगतिशील किसान सत्येंद्र कुमार, नवल सिंह, राम लगन सिंह, सोनू कुमार, बबलू कुमार, मीरा देवी, अरविंद सिंह, विवेकानंद पांडे समेत अन्य किसान उपस्थित रहेl

तीन करोड़ की लागत से बनाये जा रहे पथ में गुणवत्ता का अभाव,जांच की मांग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के भानेखाप जंगल तक पहुंचने के लिये बनाये जा रहे तीन करोड़ रुपए की लागत के पथ निर्माण में गुणवत्ता का अभाव घोर अभाव है। 09 किलोमीटर लम्बे पथ कई स्थानों पर फुलवरिया जलाशय के पानी में डूब गया है। ऐसे में कलकतिया व सिंगर के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंच पाना मुश्किल हो गया है।

बताया जाता है कि उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के भानेखाप तक पहुंच पाना प्रशासन के लिए मुश्किल था। ऐसे में उग्रवाद प्रभावित भानेखाप समेत अन्य स्थानों तक पहुंचने के लिये सरकार ने पथ निर्माण की स्वीकृति दी। इसके तहत नौ किलोमीटर लम्बे पथ निर्माण के लिये तीन करोड़ रुपए की लागत से पथ निर्माण कार्य आरंभ कराया गया जो फिलहाल जारी है।

इस बावत सिंगर के ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक फुलवरिया जलाशय के पानी लेबल से उपर पथ निर्माण कराने का बार-बार आग्रह को अनसुना कर दिया गया। परिणाम है कि जलाशय में जलस्तर बढते ही पथ कई स्थानों पर गहरे पानी में डूब गया। हालात यह है कि पथ का कहीं पता तक नहीं चलने से आवागमन ठप हो गया है। समाजसेवी अजय शंकर शरण ने इस बावत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पथ निर्माण की गुणवत्ता की जांच के साथ दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने प्रशासन से संवेदक की मनमानी पर अंकुश लगाने के साथ पथ निर्माण गुणवत्ता के साथ जलाशय स्तर से उपर कराने की मांग की है।

नानी के अंतिम संस्कार करने पहुंचे नाती की डूबने से मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद गांव में नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के पहुंचा नाती की पानी की तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार लौंद निवासी महेश कुमार की पत्नी की मौत हो गयी थी। जिसकी सूचना मिलने पर रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना टोला कसियाडीह निवासी पोखराज माहतो के 35 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार अपनी नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने को लेकर लौंद गांव स्थित नदी किनारे श्मशान घाट पहुंचा था। अंतिम संस्कार के बाद वापस नदी पार करने में युवक का पैर फिसला और पानी के तेज बहाव में बह गया।

काफी खोजबीन के बाद भी युवक बरामद नहीं हुआ जिसके बाद सिरदला पुलिस को सूचना दी गयी। अभी सिरदला पुलिस ढूंढ ही रही थी इसी बीच नरहट पुलिस ने सूचना दिया कि थाना क्षेत्र के अकरी गांव के नदी किनारे एक युवक का शव देखा गया है। जिसके बाद नरहट पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। युवक का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही लौंद गांव स्थित महेश कुमार के घर में कोहराम मच गया। लोग हतप्रभ थे कि नानी का संस्कार करने पहुंचा नाती की मौत हो गयी।

बच्चा पैदा नहीं किया तो विवाहिता की कर दी हत्या, सास-ससुर गिरफ्तार

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में पुलिस ने अनिल चौधरी के घर से उसकी पत्नी सीमा देवी का बरामद की है। शव कमरे के बाहर पड़ा हुआ था और कमरे में पंखा से साड़ी लटक रहा था। मृतका के ससुरालवालों का कहना है कि फांसी लगाकर महिला ने आत्महत्या कर ली है। जबकि मायके के स्वजनों का आरोप है कि गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। पुलिस हत्या या आत्महत्या के बिदु पर मामले की छानबीन में जुट गई है।

फिलहाल मृतका की सास व ससुर बुंदेल चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले ली है। मृतका के स्वजनों ने बताया कि सीमा को शादी के बाद बच्चा नहीं हो रहा था। जिसे लेकर ससुराल वाले अक्सर उसे प्रताड़ित किया करते थे। लगातार मारपीट की जाती थी। इसे लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बुलाई गई। बावजूद ससुरालवाले नहीं सुधरे। स्वजनों ने बताया कि सूचना दी गई कि सीमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद परिवार के सदस्य पनसल्ला गांव स्थित उसके ससुराल पहुंचे।

लेकिन फांसी लगाने से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिला। सिर्फ पंखा से साड़ी लटक रहा था। जबकि शव कमरे के बाहर में पड़ा हुआ था। बच्चा जन्म नहीं देने के कारण ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान ने बताया कि अभी मृतका के स्वजनों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। फिलहाल सास व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बलिया बुजुर्ग के वार्ड 07 में बर्बाद हो रहा नल जल का पानी, ग्रामीण पस्त, ठेकेदार मस्त

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल बेहाल है। सबसे बदतर स्थिति नल जल योजना की है। कहीं टंकी में पानी नहीं है तो कहीं नल नहीं रहने के कारण पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि पीएचईडी विभाग द्वारा कराये गये नल जल योजना पुरी तरह से फ्लॉप है।

ठेकेदार कार्य कर उसे भगवान भरोसे छोड़कर फरार हो गये है। जिसके कारण ग्रामीणों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं। कुछ इसी प्रकार की स्थिति बलिया बुजुर्ग पंचायत की वार्ड संख्या 07 की हैं। जहां महीनों मोटर खराब रहने के बाद जब मोटर बना तो नदी के समीप दिये गये कनेक्शन में नल नहीं रहने के कारण प्रत्येक दिन सैकड़ों लिटर पानी बेवजह सड़कों पर बह रहा है। जिसे देखने वाला कोई नही है।

इसी प्रकार कई जगहों पर पानी का पाइप भी लिकेज है । जिससे कई जगहों पर जहां कनेक्शन किया गया है वहां पानी नही पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार समस्याओं को लेकर संबंधित ठेकेदार से बात की गई लेकिन वह कार्य करवाने के बजाय टाल मटोल कर देता है।

जिससे ग्रामीणों को यह समझ में नही आ रहा है कि इसकी शिकायत कहां की जाय जिससे समस्या का सामधान हो सके। ग्रामीणों ने डीएम से बर्बाद हो रहे पानी को बंद करवाने और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है संबंधित विभाग के पास अग्रसारित किया जा रहा है।

कार के तहखाने में छिपाकर लाया जा रहा अंग्रेजी शराब जप्त, दो गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना पुलिस ने सद्भावना चौक के पास छापामारी कर कार के तहखाने में छिपा कर लाये जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है। अनि श्याम सुन्दर पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रजौली की ओर से कार के तहखाने में अंग्रेजी शराब की खेप नवादा की ओर जा रही है। सूचना के आलोक में सद्भावना चौक के पास रहे पुलिस अधिकारियों व जवानों के अलावा यातायात पुलिस को जांच का आदेश दिया गया।

वहां पहुंचते ही कार पर नजर पड़ी तथा रूकने का इशारा किया किया चालक तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया। जाम रहने के कारण कार फंस गया तथा घेराबंदी कर बगैर कोई मौका दिये वाहन को जप्त कर चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। फिलहाल दोनों गिरफ्तार से पूछताछ की जा रही है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

किसानों को सिखाया गया कृषि के गुर

नवादा : जल जीवन हरियाली योजना के तहत शुक्रवार को अकबरपुर प्रखंड के महानंदपुर एवं कझिया गांव में कृषि विज्ञान केंद्र कौआकोल के तत्वावधान में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

पूसा समस्तीपुर संस्था के को-आडिनेटर डा. विजय संदीप जकुला एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक रविकांत चौबे ने किसानों को मृदा प्रबंधन, खरीफ फसल की रोपाई एवं कीट रोग प्रबंधन के बारे में बताया गया। किसानों को खेती करने का गुर भी सिखाया गया। मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

दो दिनों के अंदर खाद्यान्न वितरण कराना सुनिश्चित करें :- डीडीसी

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में खाद्यान्न वितरण, किरासन तेल, राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का कार्य, न्यायालय बाद एवं लोक शिकायत निवारण के कार्यों का विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिले में जन वितरण प्रणाली की कुल दुकानों की संख्या 1 हजार 129 है और और कुल राशन कार्डों की संख्या 3 लाख 42 हजार 349 है। इसके तहत पीडीएस दुकानों की कुल संख्या 1 हजार 095 है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी दुकानों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। सभी लाभुकों को ससमय सरकार के निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।

जुलाई माह का राशन 61 प्रतिशत वितरण किया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि 2 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आज ग्रामीण परिवारों की कुल संख्या जिले में 2 लाख 66 हजार 308 है। बैठक में सभी एमओ और एजीएम को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप अपने क्षेत्र के अंतर्गत दुकानों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन दें। खाद्यान्न के लिए किसी लाभुकों को कठिनाई नहीं होनी चाहिए।

उप विकास आयुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और एसडीएम रजौली को स्पष्ट कहा कि पर्याप्त संख्या में श्रमिक रखना सुनिश्चित करें जिससे कि खाद्यान्न के उठाव और भंडारण में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो और लाभुकों को ससमय अनाज की मात्रा उनके पास पहुंच जाए। सभी माप तोल के मशीनों को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया।

गोविंदपुर, पकरीवरावां एवं काशीचक में कुछ मशीनें अभी भी ऑफलाइन कार्य कर रही है, जिसको उप विकास आयुक्त ने गंभीरता से लिया है और दो दिनों के अंदर सभी मशीनों को ऑनलाइन करने के लिए सख्त निर्देश दिया। उन्होंने सभी बंद राशन कार्ड का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एमओ और एजीएम से बारी-बारी उनके कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आज की बैठक में रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने भी कई आवश्यक निर्देश दिए। नव पदस्थापित जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार प्रभाकर को निर्देश दिया गया कि बैठक के पहले सभी विवरणी को अपडेट कर लाएं, पुराने रिपोर्ट को बैठक में उप स्थापित न करें।

शराबी को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे में लालजीत चौहान को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया आरोपी के विरूद्ध कांड संख्या 164/2021 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कहा गया कि आरोपी के परिजनों ने शिकायत किया कि वह शराब पीकर हंगामा कर रहा है,सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची,और उसे नशे की हालत में धर दबोचा।

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर नारदीगंज स्थित सीएचसी में हुआ मुक्कमल व्यवस्था

नवादा : कोरोना वायरस की तीसरी लहर को ले स्वास्थ्य विभाग अपनी सजगता दिखाने में जुटी है,ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसी कड़ी में नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मुक्कमल व्यवस्था की जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया इस रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा, ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे,आइसोलेशन वार्ड के लिए चिकित्सक व रोस्टर के अनुसार से रखेंगे,एम्बुलेंस की उपलब्ता सुनिश्चित करेंगे, दवा की उचित व्यवस्था किया जायेगा,इसके अलावा दवा की कमी होने पर जिले से दवा की मांग भी किया जायेगा।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा तीसरी लहर की सबसे बड़ी तैयारी वैक्सीनेशन अधिक से अधिक होना भी जरूरी है,जिसके लिए जागरूकता अभियान जारी रखना चाहिये,क्योंकि टीका ही कोरोना से बचाव का एकमात्र कवच है ।उन्होंने कहा वैसे रोगियां की सेवा के लिए इस अस्पताल में पांच चिकित्सक हैं,और 29 नर्स व 5 जीएनएम पदस्थापित है। कहा गया 10 बेड की व्यवस्था किया गया है। वही ऑक्सीजन सिलेंडर 15,ऑक्सीजन कंजेक्टेशन 2 के अलावा थर्मो स्केनर 5,पल्स ऑक्सीमेटर 5 की व्यवस्था रखी गयी है।

केंद्र में रोगी को लाने व ले जाने के लिए एम्बुलेंस वाहन एक है। बताया गया अप्रैल माह 2021 से 21 जुलाई 2021 तक प्राप्त आंकडा के अनुसार एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना की जांच 14 हजार 552 लोगों को हुआ है,वही आरटीपीसीआर से 3875 लोगों को सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। फिलहाल प्रतिदिन एंटीजन कीट के माध्यम से 100 से अधिक लोगों को कोरोना जांच चल रहा है,और आरटीपीसीआर के माध्यम से 100 लोगों को सैम्पल की जांच की जा रही है। गांव गांव जाकर एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से जांच व टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here