शाहपुर में चलती बाइक से गिरकर महिला जख्मी
आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थानान्तर्गत शाहपुर बाजार पर बुधवार की शाम चलती बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी महिला शाहपुर थानान्तर्गत महुआर गांव निवासी मो. सलाउद्दीन की 45 वर्षीया पत्नी हमीदा बीवी है।
जख्मी महिला के परिजन ने बताया कि शाम में वह अपने बेटे के साथ बाइक पर पीछे बैठकर शाहपुर बाजार मार्केटिंग करने जा रही थी। शाहपुर बाजार पर ही वह अचानक असंतुलित होकर चलती बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
चाय की चुश्की ले रहे तीन युवक हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत डीटी रोड गोला मोहल्ला स्थित पांडेय चाय दुकान से तीन युवकों को पकड़ा। उनके पास अवैध हथियार, कारतूस तथा मोबाइल बरामद हुआ। नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि डीटी रोड गोला मोहल्ला मोड़ के समीप पांडेय चाय दुकान में तीन लड़के बैठकर चाय पी रहे हैं। उनके पास अवैध हथियार है। सूचना के सत्यापन हेतू तुरंत गश्ती दल को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने तीनों युवको को मौके से दबोच लिया।
गिरफ्तार युवको में आरा शहर के नाला मोड़ सिद्धनाथ नगर निवासी विशाल सिंह, निखिल कुमार सिंह एवं एमपी बाग निवासी चंदन कुमार है। तीनों की बारी बारी से जांच की गई। जिसमें निखिल कुमार सिंह के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। जिसके मैगजीन में एक 7. 65 एमएम का जिंदा गोली लोड पाया गया। वही एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ।
बरामद पिस्टल के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया और बताया गया कि 2 गोली अन्य दो युवको के पास है। जब पकड़ाए अन्य दोनों युवको की तलाशी ली गई। तो विशाल सिंह तथा चंदन कुमार के पॉकेट से एक-एक जिंदा कारतूस और एक-एक मोबाइल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में गिरफ्तार तीनों पर अवैध आर्म्स रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरा में खुलेगी सीएसडी कैंटीन
आरा : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ भोजपुर की मासिक मीटिंग मेजर राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक कार्यालय में सम्पन्न हुयी| सबसे पहले शहीदों और करोना में शहीद लोगों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि आरा में सीएसडी कैंटीन इस महीने में कभी भी चालू हो सकती है क्योंकि दो-तीन दिन पहले ही दानापुर के कैंटीन अफसर यहां पर आकर पूरी व्यवस्था को देख कर गए हैं और कल एक दानापुर सब एरिया से अफसर भी निरीक्षण करके चले गए हैं कैंटीन जल्द से जल्द शुरू होगी|
उन्होंने बताया की ईसीएचएस में अभी डॉक्टरों की बहुत कमी है सब एरिया की तरफ से अफसर के लिए वैकेंसी दी जा रही है लेकिन यहां आ रहा इसलिए जिसमें कोई डॉक्टर नहीं आना चाह रहा है इसलिए केवल दो ही डॉक्टर हैं इसके लिए सब एरिया कमांडर से बात की जायेगी दवा के बारे में उन्होंने बताया कि यदि दवाई यहां पर नहीं मिलती है तो उसको बाहर से खरीद लिया जाए और बिल ईसीएचएस को दे दिया जाए दवा का पैसा एक महीना के अंदर मिल जाएगा।
कुछ पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्या के रूप में पॉइंट दिया है अध्यक्ष महोदय ने बताया की यह सभी प्वाइंटों को पदाधिकारियों को बता कर दूर किया जाएगा अध्यक्षता में सेक्रेटरी से मीटिंग हुआ है और ७ वा पे के बारे में बहुत सी पॉइंट डिस्कशन हुआ है इसकी रिजल्ट 1/2 महीना में आ जाएगा। इस मीटिंग में सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह सूबेदार मेजर कन्हैया से शुभ दार राम अयोध्या से फ्लाइंग अवसर डीपी तिवारी सर्जन तिवारी नरसी अवतार राम दयाल सिंह ने अपने अपने विचार रखे।
अंत में अध्यक्ष महोदय ने अगले आने वाले पर्व 15 अगस्त रक्षाबंधन पर सभी पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को मुबारक देते हुए सभा को समाप्ति की घोषणा की गई इस सभा में लगभग 70 पूर्व सैनिक और वीर नारियों आए थे।
लोक अदालत के लिए समीक्षात्मक बैठक
आरा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोजपुर, आरा शैलेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-18, भोजपुर, आरा मनोज कुमार तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के सचिव, मुकेश कुमार एवं पूजा कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी, भोजपुर आरा की अध्यक्षता में सभी बैंक पदाधिकारियों के साथ आगामी दिनांक 11 सितंबर, 2021 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक बैठक की गई।
इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-18, भोजपुर, आरा मनोज कुमार तिवारी द्वारा सभी बैंक और अधिकारियों को ऋण वादों के अधिक से अधिक निष्पादन हेतु चर्चा की गई एवं कई आवश्यक निर्देश दिए वही बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा मुकेश कुमार-II द्वारा दिनांक 11 सितंबर, 2021 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों से चर्चा की गई एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गई।
साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा ने सभी बैंक पदाधिकारियों को यह भी सूचित किया कि जल्द से जल्द सभी पक्षकार गण को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाए ताकि पक्षकारगण इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक, भोजपुर आरा, अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के साथ अन्य बैंक के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
चोरी के आरोप में 4 युवकों को, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल
आरा : भोजपुर जिले के कोइलवर थानान्तर्गत बबुरानी घाट गाँव में चार युवकों को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल भी डाल दिया, जिसके बाद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले का आरोप कोइलवर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पति सरताज आलम पर लगाया है.
पीड़ितों कि पहचान बबुरबानी घाट निवासी टुनटुन चौधरी, कोईलवर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी भोला महतो और वकील कुमार के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य युवक भी शामिल हैं. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, टुनटुन चौधरी और उसके अन्य साथियों को सरताज आलम ने कोइलवर-कुल्हड़िया रोड स्थित अपने गोदाम पर पकड़ कर ले गए. वहां उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उनकी जमकर पिटाई की. इसके साथ ही जबरन बैटरी चोरी का आरोप उनसे स्वीकार करवाया.
इसके बाद जब उन्हें इतना से भी मन नहीं भरा तब उन सभी युवकों को नंगा कर उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया. इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस को दिए गए आवेदन में बैटरी के बदले पैसे की मांग करने एवं पैसे न देने पर भोला महतो और वकील कुमार को जान से मारने की धमकी देने कि भी बात सामने आ रही है. इस मामले में सरताज आलम के साथ अन्य 3 लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कि गयी है. फिलहाल, पुलिस अपराधियों कि गिरफ़्तारी के लिए छानबीन में जुटी है.
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट