केंद्रीय विद्यालय खुलने का रास्ता हुआ साफ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिया स्वीकृति

0

मधुबनी : जिले के झंझारपुर के जदयू सांसद आरपी मंडल ने कहा है कि जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही जिले में अब केंद्रीय विद्यालय का खुलना तय हो गया है। सांसद ने कहा कि वे जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपा था, जिसमें मधुबनी जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर कई तर्क दिया गया।

मांग पत्र सौंपने, मांग पत्र में उल्लेखित बिंदुओं पर गौर करने एवं वार्ता के क्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मधुबनी जिले केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने पर सहमत होते हुए स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इस संबंध में उनके समक्ष ही मधुबनी जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश शिक्षा सचिव को दिया। सांसद ने बताया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में ही केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहमत हो गए हैं।

swatva

सांसद आरपी मंडल ने बताया कि गत दिनों वे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी से भी भेंटवार्ता एवं ज्ञापन सौंपकर एनएच-104 में उसराही के मिश्रीलाल चौक चैनेज 156 से पश्चिम की ओर तीन सौ फीट में लचका पर 20 फीट ऊंचा सड़क का निर्माण कराने की बजाए कम से कम 50 फीट लंबा पुल का निर्माण कराने का अनुरोध किया। ताकि उसराही, झरबा, आमाटोल, झरबा गोठ, देवधा की 50 हजार आबादी को किसी प्रकार की समस्या बाढ़ आने पर भी नहीं हो सके।

वहीं जयनगर प्रखंड अंतर्गत चैनेज 155 आमाटोल नहरपुला से उसराही होते हुए चैनेज 156 मिश्रीलाल चौक से पुला तक एवं बासोपट्टी, लदनियां, पद्मा, लौकहा, लौकही व झहुरी बाजार तक सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कराने का भी अनुरोध केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से किया। सांसद ने कहा कि इस मामले में भी मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया है। एनएच-104 निर्माण परियोजना के तहत चकिया से नरहिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाना है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here