Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

05 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

रेलवे यार्ड से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ आरपीएफ ने बाईक पर लदे एक ट्रॉली बैग में रखे शराब की खेप के साथ युवक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के सीमांचल क्षेत्र के जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय स्थित रेलवे परिसर के माल गोदाम के समीप रेलवे यार्ड के पास देर शाम आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारीअनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षी दिलीप कुमार मण्डल, मनोज कुमार साह, राम किशोर राय आरपीएफ जवानों के द्वारा रेलवे क्षेत्र में पैदल गस्ती के दौरान एक DL3SEF-1072 नंबर की बाईक पर लदे एक ट्रॉली बैग से शराब की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी एएसआई अनिल कुमार सिंह ने बताया देर शाम पैदल गश्ती के दौरान रेलवे यार्ड के पास एक युवक को बाईक पर लदे एक ट्रॉली बैग के साथ देखा गया।

सन्देह होने पर उस बैग की जाँच की गई, तो बैग शराब की बोतलों से भरी हुई थी। उस बैग से 375 एमएल की अंग्रेजी विदेशी 24 बड़ी शराब की बोतलो को बरामद किया गया। नौ लीटर शराब और बाइक को जब्त कर उस युवक को बाईक और शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया कर आगे की करवाई हेतू रेल जीआरपी पुलिस को जब्त बाईक, शराब और शराब के साथ गिरफ्तार युवक को सुपुर्द कर दिया गया।

शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार युवक लदनिया थाना क्षेत्र के मतनाजे वार्ड न-13 निवासी लाल बिहारी कामत का 23 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार बताया जाता हैं। इस बाबत रेल जीआरपी प्रभारी मो० मुजम्मिल ने बताया कि आगे की करवाई के साथ शराब के साथ गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। उक्त कारवाई के समय रेल जीआरपी के एएसआई जयप्रकाश पासवान भी मौजूद थे।

लाखों की लागत से बने विद्यालय के भवन का एमएलसी ने किया उद्घाटन

मधुबनी : जिला के पंडौल प्रखंड अंतर्गत सरिसब पश्चिमी के वार्ड न-14 में अवस्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने अपने ऐच्छिक कोष से निर्मित दो कमरे के भवन का उद्धघाटन किया। यह भवन 9,99,200 की लागत से बना है। यह भवन विद्यालय के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इस भवन के निर्माण से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल था। उनका कहना था कि विद्यालय के स्थापना के वर्षों बाद भी विद्यालय का अपना कोई भवन नही था। विद्यालय भवन विहीन होने के वजह से गाँव के बच्चों को पढ़ाई में बहुत कठिनाई होता था।

वहीं, विधान पार्षद सुमन महासेठ ने विद्यालय के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों से कहा कि ये भवन सरकार द्वारा बना कर आपको दिया गया है, अब इसकी देख रेख आप लोगो के हाथ मे है। इस विद्या के मंदिर को हमेशा साफ सुथड़ा रखें। सभी लोगो से विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कोरोना का टीका लेने का अनुरोध भी किया।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रभात मंडल, हरिपुर मंडल भाजपा संयोजक मनोज झा, जिला मंत्री पवन झा, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद सिंह, पूर्व जिला पार्षद भारत भूषण यादव, मुखिया राम बहादुर चौधरी, पंचायत समिति मुन्नी देवी, पंडौल प्रखंड जदयू युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल झा, विक्रम झा, प्रह्लाद कुमार, रंजन कामती एवं विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

फिर से शुरू होगी स्कूल में किशोरियों की पक्की सहेली, हर हफ्ते आयरन की एक नीली गोली

किशोरावस्था स्वस्थ जीवन की बुनियाद होती है। इस दौरान बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास से स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार होती है। साथ ही किशोरियों में खून की कमी भविष्य में सुरक्षित मातृत्व के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए 10 से 19 वर्ष तक की किशोर/किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली दी जाती है। कोरोना संकट काल में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिया गया था।

अब राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंध स्थापित कर सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर आई.एफ.ए. (नीली गोली) का विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

जारी पत्र में कहा गया है की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को विद्यालय जाने वाले किशोर/किशोरियों को विद्यालय के माध्यम से तथा प्रत्येक बुधवार को विद्यालय नहीं जाने वाले किशोर/ किशोरियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आईएफए (नीली गोली) का वितरण करेंगे एवं प्रतिमाह 5 तारीख तक प्रतिवेदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। आईएफए (नीली गोली) का वितरण राज्य सरकार द्वारा दिए गए कोविड-19 दिशा निर्देश के अनुरूप विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाए।

एनीमिया है एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या :

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य व तंदुरुस्ती के साथ-साथ पढ़ने एवं काम करने की क्षमता को भी विपरीत रूप से प्रभावित करती है। इसी को लेकर किशोर/किशोरियों की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कदम उठाया गया है। माध्यमिक विद्यालयों में किशोर/किशोरियों को दवा खिलायी जाती है। वहीं, विद्यालय नहीं जाने वाली किशोर/किशोरियों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दवा दी जाती है।

क्या कहते हैं आंकड़े :

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 के अनुसार जिले में 6 माह से 59 माह तक के 71% बच्चे एनीमिया से ग्रसित हैं। 15 से 49 वर्ष की 61.4% महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं। वहीं ही 15 से 19 वर्ष तक की 69.2 प्रतिशत किशोरी एनीमिया से ग्रसित हैं।

लक्षित समूह :

• स्कूल जानेवाली सभी किशोरी जो छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के बीच हों.
• सभी बच्चे जो 10 वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बीच हों.
• ऐसी किशोरी जो स्कूल नहीं जाती हो.

आयरन की कमी गंभीर समस्याओं का संकेत :

• शरीर में आयरन की कमी से कई गंभीर समयाएँ उत्पन्न होती हैं
• आयरन की कमी से किशोरों में स्मरण शक्ति, पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन एवं सक्रियता में कमी आ जाती है
• सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास में बाधा
• रोग प्रतिरोध क्षमता में कमी के कारण संक्रमण फैलने की अधिक संभावना
•मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में बढ़ोतरी
• प्रसव के दौरान स्वास्थ्य जटिलताओं में वृद्धि।

टीबी उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल के यक्ष्मा कार्यालय में एनटीईपी (नेशनल ट्यूबक्यूलोसिस एलिमेशन कार्यक्रम) के अंतर्गत क्वाट्रो ट्रूनट मशीन से टी.बी जांच, निक्षय पोषण राशि डीबीटी एवं टीबी नोटिफिकेशन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के यक्ष्मा कार्यालय के संचारी रोग पदाधिकारी गिरींद्र मोहन ठाकुर सहित सभी कर्मी सम्मिलित हुए।

बैठक में सीडीओ ने बताया गया की विभाग द्वारा क्वाट्रो ट्रूनट मशीन से टी.बी एवं रिफामिपसिन रेजिस्टेंस टीबी जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी, पंडोल, बाबूबरही, बेनीपट्टी एवं अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर, झंझारपुर से अनुरोध किया गया कि प्रयोगशाला प्रोवैधिकी से अविलंब ट्रूनट मशीन से टीबी जांच कार्य लेना सुनिश्चित करें तथा 2 दिनों के अंदर जिला कार्यालय को सूचित करें ताकि राज्य कार्यालय को सुनिश्चित किया जा सके। टीबी के मरीजों का सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों से नोटिफिकेशन किया जा रहा है।

निर्देश दिया गया की मरीज का नोटिफिकेशन करते हुए बैंक खाता विवरणी, डॉक्टर का प्रिस्क्रिव और आधार डिटेल सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस/एसटीएलएस को उपलब्ध करावें। साथ ही राज्य स्तर से निर्देश दिया गया जो भी प्राइवेट डॉक्टर को मरीज के नोटिफिकेशन पर को 500 रू. तथा आउटकम पर भी 500 रू.देने का प्रावधान है।

जिले मे प्राइवेट क्लिनिक के साथ काम करने वाली जीत एनजीओ को निर्देश दिया गया की उनके द्वारा नोटिफिकेशन डाक्यूमेंट्स समय से ऑफिस को उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण डीबीटी पोषण राशि का भुगतान में बिलम्ब हो रहा है। तथा मरीज का घर विजिट नहीं किया जाता है। उसमे सुधार करें। सभी एसटीएस/एसटीएलएस को निर्देश दिया गया की दबा खा रहे मरीज का घर उपलब्ध कराये गए दोपहिया वाहन से विजिट करें मरीज का घर का विजिट कम हो रहा है।

टीबी मरीजों की पहचान होते ही गृह भ्रमण करें:

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया यक्ष्मा रोग एक जटिल रोग है। इसे जल्द से जल्द पहचान कर इलाज शुरु किया जाना चाहिए, ताकि दूसरों व्यक्तियों में यह संक्रमित बीमारी न पहुंचे। वहीं बैठक के दौरान सभी एसटीएस को यह भी निर्देश दिया कि यक्ष्मा रोग की पहचान होते ही एसटीएस उसके घर का भ्रमण जरूर करें। गृह भ्रमण के दौरान छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों को जेएनएच की गोली देना सुनिश्चित करें। वहीं अगर गृह भ्रमण के दौरान उनके घर के किसी व्यक्ति में भी टीबी के लक्षण पाए जाते हैं तो शीघ्र ही उनके बलगम जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

टीबी व ट्रूनट मशीन के संचालन के लिए कर्मियों की गई प्रतिनियुक्ति :

टीबी व ट्रूनट मशीन के संचालन के लिए एसडीएच जयनगर में मोहम्मद परवेज आलम खां, पीएचसी बाबूबरही में ब्रह्मदेव राम, पीएचसी विसफी में मोहम्मद नाजिम, पीएचसी राजनगर में मोहम्मद इस्मतुल्लाह की नियुक्ति की गई है।

एमडीआर-टीबी हो सकता है गंभीर, रहें सतर्क :

एमडीआर-टीबी होने पर सामान्य टीबी की कई दवाएं एक साथ प्रतिरोधी हो जाती हैं। टीबी की दवाओं का सही से कोर्स नहीं करने एवं बिना चिकित्सक की सलाह पर टीबी की दवाएं खाने से ही सामान्यता एमडीआर-टीबी होने की संभावना बढ़ जाती है।

जनवरी से जुलाई तक 2320 मरीजों को किया गया चिन्हित :

जिले में जनवरी 2021 से 31 जुलाई 2320 टीबी के मरीजों को सरकारी संस्थान तथा 1,112 मरीज प्राइवेट क्लिनिक से चिन्हित किया गया। समीक्षा बैठक में अनिल कुमार, डीपीसी पंकज कुमार, सतनारायण शर्मा, लेखापाल आरके सिंह, भुवन नारायण कंठ, मोहम्मद अमीरूद्दीन, सत्यनारायण शर्मा,लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस मौजूद रहे।

प्रभाकर कुमार बने छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई

मधुबनी : छात्र हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने पतौना ग्राम निवासी प्रभाकर कुमार को छात्र हम का मधुबनी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रभाकर कुमार को भेजे गए पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आपकी कर्मठता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए छात्र अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि अनुशासन में रहकर छात्र हितों के लिए संघर्ष करेंगे और निःस्वार्थ भाव से संगठन मजबूत कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के हाथों को मजबूत करेंगे।

वही, इस बाबत प्रभाकर कुमार ने बताया कि जीतन राम मांझी के नीति “भारत के गरीबों एक हो” वाक्य से प्रभावित होकर मैंने छात्र हम को ज्वाइन किया, तथा जो जिम्मेवारी संगठन की ओर से मिली है, उसे पूरी तरह से निभाऊंगा। साथ ही जीतन राम मांझी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। जिला अध्यक्ष बनने पर दरभंगा विश्वविद्यालय अध्यक्ष पप्पू कुमार, संतोष कुमार, रतन कुमार, मोहन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दिया है।

लावारिश शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस भी परेशान

मधुबनी : जिले के मधवापुर थाना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला है, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल क़ायम है। आपको बता दें कि मधवापुर थाना क्षेत्र के रामपुर बिरित गांव के चौर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला है। हालांकि, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर बिरित के चौर स्थित कटही पूल के समीप सुबह शव को उपलाते हुए ग्रामीणों ने देखी। जिसके बाद इसकी सूचना मधवापुर एसएचओ गया सिंह को दी गयी।

सूचना मिलते ही मधवापुर पुलिस मौके पर पहुँच कर लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाल जांच शुरू की संभावना है कि उक्त व्यक्ति की कही दूसरे जगह हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए रामपुर बिरित के चौर में फेंक दिया गया है। उधर, शव मिलने की जानकारी आम होते ही शवस्थल पर भारी भीड़ जुट गई।मधवापुर के एसएचओ गया सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल, शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

बासोपट्टी स्टेडियम निर्माण में लगा ग्रहण, दो साल से निर्माण कार्य छोड़ संवेदक हुआ फरार

मधुबनी : जिला अंतर्गत ईश्वर सच्चिदानंद प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम कार्य में ग्रहण लग चुका है। दरअसल कला संस्कृति विभाग के द्वारा कार्य शुरू तो हुई, लेकिन दो वर्षों से कार्य को अधूरा छोड़ संवेदक फरार हो गया है, और जिसका कोई अता पता नही है। आपको बता दे कि स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू होने के बाद जहां प्रखंड के युवाओं में काफी हर्ष व्याप्त था, तो वहीं स्टेडियम कार्य को दो वर्षों से अधूरा छोड़ संवेदक के फरार रहने से युवाओं में मायूसी छा गई है।

वहीं मीडिया की पड़ताल के बाद स्कूल प्रशासन से लेकर पदाधिकारी व विधायक को नींद खुली है। दरअसल कला संस्कृति विभाग से स्टेडियम का कार्य शुरू करीब पांच वर्ष पहले शुरू तो हुआ, लेकिन तकरीबन तीस प्रतिशत कार्य बांकी छोड़ दिया गया है। हैरत की बात तो यह है कि स्कूल प्रशासन से लेकर पदाधिकारी व स्थानीय विधायक को भी पता नही है कि आखिर संवेदक कौन है और निर्माण कार्य को अधूरा क्यो छोड़ रखा है?

क्या कहते हैं प्रभारी एचएम इस बारे में :

वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि संवेदक ने अपना मोबाइल नम्बर भी बदल लिया है, जिससे संपर्क भंग हो गया है। इधर उक्त मैदान में हो रही जलजमाव कि समस्यओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में विद्यालय के ही एक शिक्षक कामेश्वर कुमार ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व निवर्तमान डीएम शीर्षत कपील अशोक के द्वारा मनरेगा योजना से पांच हजार ट्रेलर मिट्टी की स्वीकृति दे दी गई है, जो बरसात के बाद मिट्टी कार्य शुरू हो जाएगी।

क्या कहते हैं स्थानीय विधायक :

इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि 2010 से 2015 के बीच जब हम विधायक थे उसी बीच युवाओं को खेलने के लिए कला संस्कृति विभाग से स्टेडियम का हमने स्वीकृति दिलाई। उसके बाद 2015 से 2020 के बीच जब हम विधायक नही थे, उसी बीच काम शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि कला संस्कृति विभाग के मंत्री से बातचीत कर स्टेडियम का कार्य जल्द पूरा कराई जाएगी। बहरहाल देखना होगा कि युवाओं को खेलने के लिए कब तक निर्माण कार्य पूरा हो पाता है?

A.B.इन्फोटेक द्वारा की जा रही डोर टू डोर सेनीटाइजेशन, कोरोना वायरस से मिलेगी राहत

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए एबी इन्फोटेक के कर्मियो द्वारा नगर मे सेनीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। सेनीटाइजेशन के कार्य मे लगे कर्मी राम कुमार एवं रौशन गुप्ता फील्ड एक्सक्यूटिव ने बताया की जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक मे इस समय नगर के कई वार्डो मे सेनीटाइजेशन का कार्य एबी इन्फोटेक के द्वारा की जा रही है। पिछले एक महीने से नगर के वार्डो मे डोर टू डोर दो टीमों के द्वारा सेनीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो मे भी कंपनी के द्वारा सेनीटाइजेशन का कार्य किया जायेगा।

पहचान खो रही हैं कई ग्रामीण सड़कें, जनप्रतिनिधि रामकुमार ने सरकार से लगाई इन्हें बचाने की गुहार

मधुबनी : जिले में पूर्व में विभिन्न योजनाओं से बनी प्रमुख लिंक सड़कों में शामिल बेलाही-पिपराही, पथराही- नवटोली, झलोन- सनपतहा, नाथपट्टी- भूपट्टी, कामेपट्टी-सोनमती, खोजा वाया लदनियां- बाबूवरही, तेनुआही-भट्टाचौड़ा आदि सड़कें टूटकर अपनी पहचान बाढ़ एवं अन्य दूसरे कई कारणों से खो चुकी हैं। तेनुआही-खुटौना व छपकी-पद्मा की पीडब्ल्यूडी सड़कें व थाना से चोर बाजार की सीमायी सड़क बारिश को भेंट चढ़ चुकी हैं। एनएच-104 विगत बीस वर्षों से निर्माणाधीन है।

सिधपा चौक से एक किलोमीटर दक्षिण, खोजा से भूतहा, सिधपा रामशरण टोल से वोनटोल, धत्ता टोल स्थित कदम्ब वृक्ष से थनही व थनही से पिपराही मंडल टोल तक की सड़कों को खरंजा तक नसीब नहीं हो सका है। लोग इन सड़कों से चलने को मजबूर हैं। शिलान्यास के बाद भी लगभग ढाई दर्जन ग्रामीण सड़कों का निर्माण लंबित है। प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढ़ा पक्की सड़क से दोनवारी, जानकीनगर मुख्य सड़क से मोतनाजे, महुलिया पक्की सड़क से नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़कों की हालत गंभीर है।

चुनाव कर्मियों व पदाधिकारियों के निर्बाध आवागमन के मद्देनजर कुछ प्रमुख लिंक सड़कों पर बने रेनकट व गड्ढे की मरम्मत युद्ध स्तर पर अवश्य की जा रही है, लेकिन जिन आम लोगों के टैक्स से सड़क बनती है, उनकी शिकायत भी बेअसर रही। सड़कों की इन समस्याओं को लेकर जिप सदस्य रामाशीष पासवान ने भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। वहीं, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने भी जिला पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को दर्जनों बार आवेदन देकर उक्त सड़क को मोटरेबूल बनाने की मांग की है।

झिटकी पंचायत में टीकाकरण कैम्प में पांच सौ लोगों ने ली को वैक्सीन।

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत झिटकी पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में कोविड वैक्सीन शिविर लगाया गया, जहाँ गगुरुवार को झिटकी पंचायत के करीब पांच सौ लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से वैक्सीन ली।

मुखिया प्रतिनिधि महेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड टीकाकरण सेंटर उमगांव में सैकड़ों लोगों का भीड़ हो जाती है, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल रहता है। इधर हमारे पंचायत के लोग उमगांव जाते जाते तंग हो गए थे। लोगों की परेशानी को देखते हुए हमने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पंचायत में टीकाकरण का कैम्प लगवाने का गुहार की, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार दो दिन कैम्प लगवाया गया।

गैस सिलेंडर में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, परिवार के तीन लोग झुलस कर हुए जख्मी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। वहीं इस घटना में गृहस्वामी समेत तीन लोग झुलस कर जख्मी हो गए। घायल की पहचान जयकिशोर मंडल, किरण देवी व संजीत मंडल के रूप में बताया गया है। सभी जख्मी सीएचसी उमगांव में इलाजरत है।

घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जयकिशोर मंडल की पुत्रवधू खाना बना रही थी, तभी गैस के रेगुलेटर में अचानक आग पकड़ ली। और देखते ही देखते घर का सभी सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि सिलेंडर पहले से लिकेज कर रहा होगा। जिसकी जानकारी गृहणी को नही हुआ।

इधर गृहस्वामी ने बताया कि घर मे रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, गहने जेबर व कुछ पैसे भी जल गया है। उन्होंने बताया कि करीब ढाई लाख का नुकसान हो गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। स्थानीय समाजसेवी धीरज कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी व प्रतिनिधियों से हर संभव मदद की गुहार लगाई है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट