05 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

वारिसलीगंज से दो भाइयों का अपहरण, 20 लाख रुपये फिरौती की मांग

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा पंचायत की मीरचक गांव के आपस में दो चचेरे भाइयों का अपहरण कर लिया गया। अपहृत युवक अनुज प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र राज पटेल उर्फ मोना व संजय प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार उर्फ लल्ला बताया गया है। इस बावत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। अपहर्ताओं ने परिजनों से मोबाइल पर फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की है।

युवराज उर्फ मोना की मां संगीता देवी द्वारा थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 09 बजे दोनों चचेरे भाई घर से निकला। करीब तीन बजे राज के मोबाइल से अपहर्ताओं द्वारा अपहरण करने व फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर दोनों की हत्या की धमकी दी। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चल पा रहा है। दुबारा संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल बंद बता रहा है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। संवाद भेजे जाने तक अपहृत का पता नहीं चल पा रहा है।

swatva

अज्ञात युवक का नंग धड़ंग शव बरामद, हत्या की आशंका

नवादा : जिले के रजौली- सिरदला एस एच संख्या 82 पर रजौली थाना क्षेत्र के छोमुहां गांव के पास सड़क किनारे अज्ञात युवक का नंग धङंग शव पुलिस ने बरामद किया है। शव के चेहरे-गर्दन समेत कई स्थानों पर मारपीट के निशान पाये जाने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

मृतक के हाथ पर बनवारी शंकर नाम का गोदना गुदा है। जिससे प्रतीत होता है कि मृतक का नाम बनवारी है लेकिन वह कहां का है इसकी पहचान होनी शेष है। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का चप्पल, गमछा व कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है। शव बरामद होने के बाद न केवल पुलिस गश्त की पोल खुल गयी है बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगा है। लोग हतप्रभ हैं। बहरहाल पुलिस शव की पहचान में लग गयी है। संवाद भेजे जाने तक शव का पहचान नहीं हो सका है।

एक ही रात चोरों ने चार घरों में की चोरी, चाकू का भय दिखा नगदी व जेवरात लूटे

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बड़ी पाली व छोटी पाली गांव में रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की गई। बदमाशों ने सोने-चांदी का जेवरात और नगदी लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार बड़ी पाली में तीन और छोटी पाली गांव में एक घर चोरी व लूटपाट की घटना हुई। बड़ी पाली गांव में गीता देवी, गिरानी चौधरी और विपुल कुमार और छोटी पाली में कुलेश्वर रविदास के घर चोरी व लूटपाट की वारदात हुई।

पीड़िता गीता देवी ने बताया कि चार-पांच की संख्या में बदमाश अचानक घर में घुस गए। इसी बीच उनकी नींद खुल गई। तभी बदमाशों ने चाकू का भय दिखाते हुए कहा कि हल्ला करने पर जान से मार दिया जाएगा। भय के मारे सभी लोग शांत बैठक गए। इसके बाद बदमाशों ने झुमका, बिछिया आदि छीन लिया। घर में रखा 15 हजार रुपये नगद समेत अन्य सामान लेकर चले गए।

भागने के क्रम में बदमाशों ने बाहर से गेट को बंद कर दिया। जिसके बाद अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद गांव के लोग आए और दरवाजा खोला। गिरानी चौधरी के घर से 1 लाख 80 हजार रुपये नगद एवं सोना-चांदी के जेवरात की चोरी की गई। जबकि विपुल कुमार के घर से 5 हजार रुपये की चोरी हुई। छोटी पाली गांव में कुलेश्वर रविदास के घर से दस हजार रुपये की चोरी हुई। अगले दिन सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली।

एक ही साथ चार घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की। साथ ही वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अवैध खनन की सूचना पर अधिकारियों ने की अभ्रक खदानों पर छापेमारी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में अभ्रक का अवैध खनन की सूचना पर डीएफओ अवधेश कुमार झा ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से छापेमारी की। पंचायत के सपही व फगुनी स्थित अभ्रक खदानों में छापेमारी की गई। हालांकि सभी अभ्रक खदान बंद पाया गया।

जिसके बाद डीएफओ ने अवैध खनन को रोकने को लेकर सपही स्थित चेक नाका के वनकर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि अभ्रक का अवैध उत्खनन करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को लेकर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। लेकिन छापेमारी के क्रम में अभ्रक खदान बंद मिला।

वन विभाग की टीम लौटने के बाद होता है अवैध खनन :

– जानकार सूत्र बताते हैं कि प्रतिदिन सुबह रजौली से वन विभाग की टीम अभ्रक खदानों पर नजर रखने को ले सवैयाटांड़ पहुंचती है। टीम सुबह लगभग 10 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक खदान क्षेत्रों की निगरानी करती है। 3 बजे के बाद जब टीम वहां से वापस रजौली लौट जाती है तो अवैध उत्खनन करने वाले खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और टीम के जाने के बाद अभ्रक के अवैध उत्खनन में जुट जाते हैं।

लोगों का यह भी कहना है कि शाम से शुरु होने वाला अवैध उत्खनन पूरी रात चलता है और फिर सुबह होने से पहले खनन माफिया खदानों को छोड़कर निकल जाते हैं। ऐसे में वन विभाग की टीम को अभ्रक के अवैध उत्खनन पर लगाम कस पाना मुश्किल नजर आता है।

चार-पांच दिनों पूर्व वन विभाग ने जब्त की थी जेसीबी मशीन, लेकिन नहीं ला सके रजौली :

– अभ्रक के अवैध उत्खनन की सूचना पर चार-पांच दिनों पूर्व रजौली पूर्वी के नवपदस्थापित वनपाल दिनेश कुमार दुबे द्वारा छापेमारी की गई थी। छापेमारी के क्रम में एक जेसीबी मशीन को जब्त भी कर लिया गया था। लेकिन खनन माफिया जेसीबी को खराब कर वहां से फरार हो गए थे। डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा जब्त जेसीबी मशीन को मैकेनिक से बनवा कर रजौली वन प्रक्षेत्र लाने की काफी कोशिश भी की गई थी। बावजूद मैकेनिक जेसीबी को चालू करने में तो सफल रहे लेकिन जेसीबी को चलाकर आगे नहीं ले जाया जा सका था। अगले दिन खनन माफिया जेसीबी को लेकर भाग गया।

बदहाल सङक पर ग्रामीणों ने धान रोप जताया विरोध

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के हेमराजकुरहा गांव के ग्रामीणों ने सङक पर धान की रोपनी कर विरोध जताया। वार्ड चार के ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से पथ की हालत इतनी ख़राब है कि गांव में वाहन का आना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर किसी के साथ आकस्मिक दुर्घटना हो जाय तो मौत निश्चित है।

पथ मरम्मती के लिए प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा थक गया लेकिन किसी ने सुध लेना उचित नहीं समझा। ऐसे में पथ में धान की रोपनी कर विरोध जताया जा रहा है, ताकि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की तंद्रा को भंग कराया जा सके।

अंजनी बने जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष, बधाई

नवादा : जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डां कन्हैया सिहं ने अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्ग निवासी प्रो. डां अंजनी कुमार घोष को प्रदेश जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बनाया है ।वर्तमान में मगध विश्वविद्यालय बोधगया में राजनीति शास्त्र विभाग में प्रोफेसर के रुप मे कार्यरत हैं।

श्री घोष को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जिला जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम किशुन माहतो , माध्यमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष सुनील कुमार भारती, उत्कमित उच्च माध्यमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष मुकेश कुमार ,दिलीप कुमार ,डां अखिलेश कुमार, विरेन्द्र कुमार आदि शिक्षकों ने बधाई दी है। डां घोष ने बताया कि  प्रकोष्ठ की नई टीम काफी उर्जावान है। यह जदयू को मजबूत करेगी साथ ही साथ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए संसाधन के साथ मजबूती प्रदान करेगी।

लोक अदालत के लिए जारी किया विशिष्ट ई मेल आईडी

नवादा : जिला विधिक सेवा के तत्वाधान में निर्धारित तिथि को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाता है। इसमें समय और पैसे की बचत होती है। सुलह के आधार पर ज्यादा से ज्यादा मामले को निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक वाद्, मोटर दुर्घटना वाद्, वैवाहिक/पारिवारिक मामले, श्रम विभाग, भूमि अधिग्रहण, दीवानी वाद, राजस्व वाद, मनरेगा, बिजली, वन अधिनियम से संबंधित मामले तथा अन्य प्रकार के वादों का निपटारा किया जाता है।

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए बीएसएलएसए द्वारा एक विषिष्ट ई-मेल आईडी (इेसेंसवांकंसंज/हउंपसण्बवउ) उपलब्ध कराया गया है। ए.डी.जे. नवादा द्वारा जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, नवादा को निर्देश दिया गया है कि उक्त ई-मेल आईडी को फ्लैक्स/वैनर पर प्रकाशित कर सार्वजनिक स्थानों पर लगायें जिससे आम जन जागरूक होकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय का दूरभाष संख्या-06324-213889 पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर आवश्यक सुविधा तथा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में आये 200 मामले, आधे का हुआ मौके पर निष्पादन

नवादा : यश पाल मीणा जिलाधिकारी नवादा ने वारसलीगंज प्रखंड स्थित एस.एन. सिंहा कॉलेज में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के समय श्रीमती अरुणा देवी, माननीया विधायक वारिसलीगंज, श्रीमती रूवी देवी प्रखंड प्रमुख, श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, श्री उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, डॉक्टर कारी प्रसाद महतो आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम में लगभग 200 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

शेष आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह में शत प्रतिशत निष्पादन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। एस एन सिंहा कॉलेज के एक बड़े हॉल में परिवादियों को बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले ’’मे आई हेल्प यू’’ के तीन काउंटरों से आवेदन को निबंधित किया जा रहा था। सभी आवेदनों को जिला अधिकारी के समक्ष उपस्थापित किया गया। जिलाधिकारी ने परिवादी को अपने समक्ष उनकी समस्याओं को सुना और कुछ का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया।

शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सुबह से ही आने वालों की काफी भीड़ थी। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ऑन स्पॉट निष्पादन के लिए जिलाधिकारी के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई थी। सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने टेबल पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे और यथा संभव समाधान का प्रयास किया गया। आज अधिकांश समस्या, भूमि विवाद, इंदिरा आवास, नल जल की समस्या, पेयजल की समस्या, पेंशनसे संबंधित आवेदन आए।

भू-विवाद से संबंधित कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया, शेष आवेदनों को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता और अंचलाधिकारी के पास एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने के लिए दिया गया। एक दिव्यांग व्यक्ति ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया जिसको जिलाधिकारी ने तत्काल सामाजिक सुरक्षा कोषांग को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिए। कई वृद्ध माताएं भी पेंशन के लिए आवेदन दिया। इस पर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी वारसलीगंज को निष्पादित करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहम्मद मुस्तकीम, सुश्री अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, अभ्येंद्र मोहन सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी, सुजीत कुमार वरीय उप समाहर्ता कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने काउंटर पर उपस्थित थे।

जनहित की समस्याओं से बीडीओ को कराया गया अवगत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में गुरूवार को नवपदस्थापित बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र को पूर्व जिला र्पाषद अध्यक्ष धर्मशीला देवी के पति सह समाजसेवी बीरेन्द्र चौहान ने गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए उन्नति,प्रगति के साथ उज्जवल भविय की कामना किया। उसके उपरांत समाजसेवी श्री चौहान ने नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के ज्वलंत समस्याओं से बीडीओ श्री मिश्र कों अवगत कराया।

बीडीओ ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत सरकारी दिशा निर्देशों के आलोक में समाधान करने का भरोसा दिलाया। कहा कि इस प्रखंड की जो भी ज्वलंत समस्या है,उसे पूरा करने का अथक प्रयास किया जायेग। सरकारी प्रावधानों के मुताबिक जनता की समस्याओं का निष्ठापूर्वक निदान किया जायेगा। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है,ताकि अधिक से अधिक मूलभूत समस्याओं का निपटारा हो सकें। मौके पर बीएओ अमरनाथ मिश्र, पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र,समाजसेवी सुरेन्द्र चौहान,प्रशांत तिवारी,राजीव यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

ढाढर नदी में पानी के तेज वहाव से क्षतिग्रस्त हुआ सड़क मार्ग

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के इचुआ करणा जाने वाली सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आमलोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। ऐसा पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने से ढाढर नदी में तेज वहाव होने से बुुधवार की देर शाम में सडक क्षतिग्रस्त हो गया। यह हाल इचुआ गांव के समीप कामो चौधरी के इंट भट्ठा के समीप बना हुआ है।तकरीबन 200 मीटर पक्की सड़क को ढाढर नदी अपने आगोश में ले लिया है। इतना ही नहीं पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह सड़क मार्ग ढाढर नदी के किनारे से गुजरी है। इस मार्ग से इचुआ,करणा,मिल्की,जोता समेत कई गांवों के ग्रामीणों का आवागमन के लिए मुख्य मार्ग है। ग्रामीणो ने बताया सड़क का निर्माण तकरीबन दो र्वष पहले हुआ है। भागोबिगहा निवासी सकलदेव यादव,इचुआ निवासी कामो चौधरी,अनिल चौधरी,चंद्रदीप मालाकार, करणा निवासी अशोक यादव,विशुनदेव यादव समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि अधिक पानी पड़ने से ढाढर नदी में अचानक बाढ आ गया, उसमे तेज बहाव होने के कारण इस नदी के किनारे से गुजरी सड़क मार्ग नदी में चला गया है।

जिससे हमलोगों के गांव तक वाहन को आने जाने में दिक्कत होना शुरू हो गया है। नदी में साइडवाल होता तो सड़क क्षतिग्रस्त नहीं हो पाता। ग्रामीणों ने ढाढर नदी में गांव के समीप साइडवाल निर्माण के साथ क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है,ताकि आवागमन की सुविधा बहाल हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here