Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

पारिवारिक विवाद में युवक ने लगा ली फांसी, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर टोला जयप्रकाश नगर में पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने फांसी लगा जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बताया जाता है कि पुना मांझी का 28 वर्षीय पुत्र सुबोध मांझी घर में चल रहे विवाद के कारण परेशान था। इस क्रम में कमरे के अंदर बंद होकर फांसी का फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली। जमादार मुनीलाल ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

आहर में डूबने से मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चोकिया पंचायत की केनुइया टांड़ के 17 वर्षीय संतोष मांझी की मौत आहर में डूबने से हो गया। मृतक तीन दोस्तों के साथ आहर में स्नान करने गया था। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के पिता दासों मांझी ने बताया कि दोपहर तीन दोस्तों के साथ घर से स्नान के लिए निकला था। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने मौत की सूचना दी। विधायक प्रकाशवीर जिप अध्यक्ष पिंकी भारती ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग है।

बहुआरा डैम के बांध में सुराख, गांवों में दहशत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के बहुउद्देश्यीय बहुआरा डैम पर खतरे का बादल मंडराने लगा है। लगातार हो रही बारिश से डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया हैं। इसके कारण डैम के बांध पर दबाब बढ़ने लगा हैं। बढ़ते जलस्तर और बांध पर दबाब बढ़ने से बांध में सुराख हो गया है जो हर घंटे बढ़ता जा रहा है।

डैम के बांध में सुराख हो जाने की खबर मिलते ही आसपास के गांव पांडेयडीह, बहुआरा, कसियाडीह आदि के ग्रामीणों की सांसें अटक गयी हैं। ग्रामीणों ने डैम की हालत देख स्थानीय मुखिया कमला देवी को सूचित कर राहत बचाव की मांग की हैं। इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी नंदकिशोर गुप्ता डैम पर पहुंचे। हालात की जानकारी देते हुए सिरदला बीडीओ को मामले से अवगत कराया।

डैम में सुराख होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में सिरदला बीडीओ राजेश कुमार दिनकर मौके पर पहुंच कर बांध का मुआयना किया। साथ ही स्थानीय मुखिया से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत को ले उचित निर्देश देते हुए घटना की सूचना से नवादा डीएम को अवगत कराया हैं। ग्रामीणों के सहयोग से बांध में सुराख को बढने से रोकने की मशक्कत शुरू कर दी गयी हैं।

अगर बहुआरा डैम का बांध टूटता है, तो दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों की जान मुश्किल में पड़ सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि बांध टूटने पर तीन-गांव तो नक्शे से ही गायब हो जा सकते हैं। बता दें कि सिरदला प्रखंड के सुदूर जंगल से सटे बहुआरा डैम का निर्माण कई दशकों पूर्व कराया गया था।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31पर पेड़ गिरने से रहा घंटों जाम

नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फरहा गांव के पास पेड़ गिरने से पथ करीब छह घंटे तक जाम र‌‌हा। पथ के जाम र‌‌हने दूर जाने आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फरहा सरपंच पूर्व पंस सदस्य रामनरेश सिंह के द्वारा जेसीबी मशीन से पेड़ को हटाने के बाद आवागमन चालू कराया गया।

बता दें जिले में पिछले करीब ढाई माह से लगातार हो रही बारिश से पेड़ों व मिट्टी के मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। ऐसे में जान माल की क्षति के साथ आये दिन कहीं-न-कहीं पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।

झंडोतोलन समय का हुआ निर्धारण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन समय का निर्धारण कर दिया गया है। यह जानकारी बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने दिया। उन्होंने बताया 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में 8 बजकर 30 पूर्वाहृन में झंडोतोलन किया जायेगा।

अंचल कार्यालय में 8 बजकर 40 मिनटं,थाना परिसर में 8 बजकर 50 मिनट,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 बजें,कस्तुरवा आवासीय बालिका विधालय में 9 बजकर 15 मिनट,बीआरसी 9 बजकर 30 मिनट,पेंशनर समाज भवन 9 बजकर 45 मिनट,इंटर विधालय नारदीगज में 10 बजे,राजकीय बुनियादी विधालय नारदीगंज में 10 बजकर 15 मिनट,सीडीपीओ कार्यालय में 10 बजकर 30 मिनट,ग्राम पंचायत कार्यालय नारदीगंज में 10 बजकर 45 मिनट पूर्वाहृन परं झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है ।

जर्जर पुलिया पर जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं राहगीर

नवादा : जिले के नारदीगंज बिक्कु सड़क मार्ग पर चलने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर गुजरते है। ऐसा नारदीगंज कॉलेज के समीप पुलिया जर्जर अवस्था में रहने के कारण हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण दो दशक पहले हुआ है जो फिलहाल बदहाल अवस्था में है। कभी भी बड़े हादसे का गवाह पुलिया बन सकता है।

इस सड़क मार्ग से सहजपुरा,बिक्कु,जफरा,गोंदरा समेत अन्य गांव के ग्रामीण गुजरते है। इन सभी गांवों के ग्रामीणों का आवागमन का मुख्यमार्ग भी है। पुलिया पिछले दो साल से जर्जर पड़ा हुआ है। इस मार्ग से पैदल राहगीरों के अलावा छोटी वाहनों का भी आवागमन होता है। इतना ही नहीं तिलैया नदी से बालू का उठाव करने के लिए प्रतिदिन दर्जनों टै्रक्टर बालू लेकर इसी रास्ते से जाते रहें हैं। पुलिया के नीचे बहरगैइयां पैन गुजरी है।

बताया जाता है कि बहरगईयां पैन में अधिक पानी के आने के लिए छिलका का निर्माण किया गया है। बरसात के दिनों में अधिक पानी आने के बाद पानी तिलैया नदी में गिरता है। बताया गया कि दो र्वष पहले अधिक पानी आने के कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था। जो अभी तक उसी अवस्था में है। हालत अब यह हो रहा है कि पुल के साथ उक्त स्थल पर सड़क के किनारे मिट्टी का कटाव हो गया है,जो कभी भी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है।

स्थानीय लोग कहते हैं कि इस बदहाल पुलिया के प्रति जहां जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहें हैं वही विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए है। जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। सरपंच प्रवेश रविदास सहजपुरा निवासी बिनोद सिंह,नवीन सिंह,बिक्कु निवासी संतो सिंह,गोंदरापर निवासी आनंदी यादव ने उक्त स्थल पर नये पुलिया का निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है। ताकि आवागमन करने वाले लोगों को सहुलियत मिल पाये।

समस्याओं का ऑनस्पॉट किया जाएगा निष्पादन-डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में 05 अगस्त 2021 बृहस्पतिवार को पूर्वाहन 10ः00 बजे से वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय के एस.एन. सिंहा महाविद्यालय वारिसलीगंज में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में वारिसलीगंज प्रखंड/नगर परिषद के आम नागरिकों के जन समस्याओं की सुनवाई ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं अपने-अपने विभागों से संबंधित आने वाली समस्याओं का ऑनस्पॉट निष्पादन करेंगे।

मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी नवादा, भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा, जिला पंचायत राज अधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, श्रम अधीक्षक, जिला पशुपालन जिला मत्स्य अधिकारी के साथ-साथ सभी कार्यपालक अभियंता, एलडीएम, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, आदि उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों की सहायता के लिए, मे आई हेल्प यू स्टाल भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले लोगों से लिखित समस्याओं की प्राप्ति एवं संधारण के लिए ’’मे आई हेल्प यू’’ काउंटर का निर्माण किया जाएगा।

सभी आवेदक से आवेदन पत्र लेकर काउंटर पर संधारित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी को सुलभ कराई जाएगी।कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया गया है। व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, माईकिंग आदि की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले आम जनता को प्रवेश के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर ही कोविड-19 की जांच एवं टीकाकरण की सुविधा सुलभ कराई जाएगी।

कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिलाधिकारी नवादा वारसलीगंज नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के निवासियों से अपील किए हैं कि यह सुनहरा मौका है कि अपनी अपनी समस्याओं को लिखित रूप में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में लेकर आएं और ऑनस्पॉट समस्याओं का निष्पादन कराएं।

उप विकास आयुक्त ने कई प्रधान लिपिको का वेतन काटने का दिया आदेश

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, नवादा ने समाहरणालय सभागार में प्रधान लिपिक/प्रभारी प्रधान लिपिक की मासिक समीक्षात्मक बैठक किया। समाहरणालय के सभी विभागों के प्रधान लिपिक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालयों के प्रधान लिपिक से सेवा निवृत्ति, सी डब्ल्यू जे सी, एम डब्ल्यू जे सी, पेंशन, भविष्य निधि, सेवानिवृत्त लाभ, लंबित पत्रों आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा किए। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण, खनन कार्यालय उत्पाद जिला सूचना जनसंपर्क ,जिला कल्याण, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के प्रधान लिपिक से सेवा पुस्त, रोकड़ पंजी एवं सभी लंबित पत्रों आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया।

बैठक में उपस्थित नही रहने वाले कौवाकोल प्रखंड के अंचल और प्रखंड प्रधान का आज का वेतन बंद करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। सीडीपीओ कार्यालय गोविंदपुर, नरहट, मेसकौर के प्रधान को सही प्रतिवेदन नहीं देने के कारण स्पष्टीकरण पूछने के लिए भी कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी लंबित पत्रों को 4 दिनों के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। किसी भी विभाग का सी डब्ल्यू जे सी एवं एमजेसी अपने स्तर से लंबित नहीं रखें। सभी रोकड़ पंजी को अप टू डेट करें एवं सभी कर्मियों का सेवा पुस्त को भी अपडेट करने का निर्देश दिया गया।

विधि शाखा की प्रधान लिपिक ने बताया कि सी डब्ल्यू जे सी की 44 मामले लंबित हैं। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता ने भी सभी प्रधान लिपिक को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि 05 अगस्त 2021 को 10ः00 बजे पूर्वाहन में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में वारिसलीगंज मुख्यालय में एस एन सिन्हा महाविद्यालय वारिसलीगंज, नवादा में ’’प्रशासन आपके द्वार’’ कार्यक्रम आयोजित होगा।

कार्यक्रम में प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के आम जनता की समस्याओं का सुनवाई कर ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए जिला अधिकारी के द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारी को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इसकी व्यापक प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटक, माईकिंग, रैली आदि कार्य कराए जा रहे हैं।

उपेन्द्र कुशवाहा के आगमन को ले बैठक

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंडे क्षेत्र के मधेपुर शिव मंदिर प्रांगण में जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष श्री रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। बैठक में जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नवादा जिला आगमन पर स्वागत की तैयारी पर विचार किया गया।

दिनांक 6 अगस्त 2021 को 11:00 बजे दिन में शेखपुरा से सड़क मार्ग से नवादा आ रहे हैं। इन के स्वागत के लिए वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जगह जगह पर स्वागत करने के लिए फूल-माला फूल, ढोल बाजा के साथ स्वागत करने के लिए तैयार रहेंगे। प्रथम स्वागत शेखपुरा- आढा पथ के रेबार मोड़ में किया जाएगा। माननीय नेता कौशल यादव, सलमान रागीव एवं प्रदीप महतो के नेतृत्व में जिला जनता दल यूनाइटेड नवादा के तरफ से सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष रूप से स्वागत करने का इंतजाम किया जा रहा है।

रेबार मोड़, धमौल बाजार, आढा मोड़, कचना मोड़, प्रखंड कार्यालय पकरी बरामा मोड़, बाघी बरडीहा मोड़, रोह मोङ, कादिर गंज बाजार, तथा नवादा जिला मुख्यालय के मुख्य- मुख्य चौक चौराहों पर तोरण द्वार लगाए जाएंगे। जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय नवादा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद भोजन की तैयारी की गई है। इसके अलावे भी कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। बैठक में माननीय पूर्व विधायक प्रदीप कुमार प्रमोद सिंह, जोगेंद्र कुशवाहा, पप्पू महतो, बिंदी चौहान, सच्चिदानंद सिंह, कृष्ण प्रसाद, रंजीत कुमार, उमेश महतो, रामाशीष पासवान, बाल्मीकि चौहान, सिंटू साव सरपंच साहब, गोविंद राज, दीपक पासवान, सिकंदर यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता भाग लिये।