Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

बकसंडा पंचायत में चलाया गया नशामुक्ति अभियान

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में डीएम के निर्देश पर 2 अगस्त से 14 अगस्त तक मद्य निषेध अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत सोमवार को प्रखंड के बकसंडा पंचायत की महादलित, अल्पसंख्यक टोला व गांवों में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता मो. मोकीम उद्दीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशामुक्ति अभियान में बकसंडा, मोतीनगर, साहेबगंज, मखदुमपुर, मदैनी, खनपुरा आदि गांवों में जीविका दीदियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, मनरेगा से जुड़े कर्मियों, शिक्षा मित्रों, शिक्षा सेवकों, जनप्रतिनिधियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शराब का सेवन नहीं करने से सम्बंधित हाथों में तख्तियां लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए नशे का उपयोग नहीं करने तथा नशे से होनेवाली हानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। संदेश को जन जन तक पहुचाने का संकल्प दुहराया गया।

अभियान की शुरूआत मध्य विद्यालय में जीविका दीदियों से जुड़ी महिलाओं ने रंगोली बनाकर नशे की लत से दूर रहने तथा इसे सामाजिक बहिष्कार करने का संदेश दिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशि कला कुमारी, मुखिया सुबोध कुमार सिंह, केआरपी सूर्यदेव प्रसाद कुशवाहा, प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार और प्रिंस कुमार, बीआरपी रविभूषण प्रसाद के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षा सेवक और जीविका दीदियों से जुड़ी महिलाएं शामिल थीं।

बारिश के कारण मिट्टी का मकान ध्वस्त

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह प्रमोद सिंह का मिट्टी का मकान पुरी तरह गिर कर ध्वस्त हो गया। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। मिट्टी का घर पुरी तरह ध्वस्त हो जाने से पुरा परिवार बेघर हो गया।

पीड़ित प्रमोद सिंह की पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि तीन दिन से हो रही बारिश के कारण आज सुबह में एकाएक  पुरा घर गिर गया।  अचानक घर गिरने से घर में रखे सभी सामान नष्ट हो गया।गेहूं, चावल भी बर्बाद हो गया। रहने की भी कोई जगह नही बची है। अब चिंता हो रही है हम पुरे परिवार कहां रहेंगे। तत्काल रहने के लिए दुसरे के घरों का सहारा लेना पड़ रहा है। बता दें इसके पूर्व भवनपुर पंचायत की भवनपुर व छोटा खैरा में भी दो मिट्टी का मकान ध्वस्त हो चुका है ।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधेड़ जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के धनियावां गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधेड़ जख्मी हो गया। घटना सोमवार की शाम में हुई। जख्मी अवस्था मे इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया गया। जख्मी की पहचान दलेलपुर निवासी बैधनाथ यादव का 46 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव के रूप में की गयी है।जख्मी के स्वजन ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले रखा है।

मिली जानकारी के अनुर अपने गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर धनियावां गांव के समीप कृष्णा यादव बधार में मवेशियों को चरा रहा था,तभी तेज रफ़्तार से आ रही ट्रैक्टर ने अधेड़ को टक्कर मार दिया,जिससे वह जख्मी हो गया।उसका दोनों पैर जख्मी सार इस मार्ग में बालू से लदा ट्रैक्टर धनियावां गांव की तरफ से नारदीगंज की ओर जा रहा था। उसी सड़क मार्ग पहो गया।

घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़े,और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया।साथ ही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित के परिवार वालों का कहना है कि ट्रैक्टर को अपने गांव में लगा दिया हैं और जब तक इसकी स्थिति में सुधार नहीं हो जाती तब तक ट्रैक्टर को अपने पास रखेंगे। वाहन मालिक से उचित मुआवजा मिलने के बाद ही वाहन मालिक को सुपुर्द किया जाएगा।

05 अगस्त को वारिसलीगंज में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में 05 अगस्त 2021 बृहस्पतिवार को 10:00 बजे पूर्वाहन से वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत एसएन सिन्हा महाविद्यालय वारिसलीगंज में प्रशासन आपके द्वार एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में वारसलीगंज प्रखंड के आम नागरिकों द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं अथवा अन्य मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जाएगा और जिसका ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया जाएगा।

इसके तहत सभी विभागों के पदाधिकारी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया गया है। कार्यक्रम में जिला अधिकारी के आदेश के आलोक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। तकनीकी विभाग की जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी द्वारा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और आम जनता की समस्याओं को हॉटस्पॉट निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को नामित किया गया है। कार्यक्रम की सफलता के लिए वारिस लीगंज प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र के सभी सभी सम्मानित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी वारसलीगंज द्वारा अपने स्तर से सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रशासन आपके द्वार के तहत कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन के लिए व्यवस्था की गई है। सरकार की कोविड-19 का अनुपालन किया जाएगा।सोशल डिस्टेंस एवं आम जनता को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई निर्देश दिए गए हैं।

एसडीओ ने पंचायत निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर के साथ की बैठक

नवादा : समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी यशपाल मीणा निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक हुई। आयोग के निर्देशानुसार एफसएलसी का कार्य दिनांक 1 अगस्त से प्रारंभ कर 15 अगस्त तक संपन्न कर लिया जाना है। नवादा जिला के लिए तेलंगाना राज्य एवं बिहार के कटिहार और गया जिले से आवंटित इसीआईएल निर्मित m2 मॉडल ईवीएम, बी यू एवं सी यू की आपूर्ति की जाएगी ।एफ एल सी के लिए कुल चौदह पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया।

एम2 ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए कुल 31 एफ एल सी को नियुक्त किया गया। ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच स्थल पर कोविड-19 के मद्देनजर गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय- समय पर निर्गत दिशा निदेशों का अनुपालन किया जाना आवश्यक है। जैसे कार्यस्थल पर सभी कर्मियों द्वारा मास्क पहनना, कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना ,सैनिटाइजर का उपयोग करना, हेयर क्लैड कैप, गलव्स आदि का उपयोग किया जाना अनिवार्य है।

सिविल सर्जन, नवादा एफएलसी स्थल पर कोविड-19 कोरोना संक्रमण के परिपेक्ष्य में प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नवादा एफएलसी हॉल के सैनिटाइजेशन प्रतिदिन कराना सुनिश्चित करेंगे। ईवीएम के एफएलसी समाप्ति के पश्चात ईवीएम जिस वज्रगृह में रखा जाएगा, वहां भी सातों दिन 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की जानी है। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा कम से कम एक सेक्शन जिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट भवन, नवादा के लिए करना सुनिश्चित करेंगे।

संत जोसफ के छात्रों ने स्कूल प्रबंधक पर रिजल्ट में गड़बड़ करने का लगाया आरोप

नवादा : नगर के संत जोसेफ स्कूल के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर 12 वीं सीबीएससी परीक्षा का परिणाम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। छात्र अभिषेक कुमार, समरराज, शिवम राज, आदित्य कुमार, सुमन कुमारी, अंजलि गुप्ता, रिया राज सहित अनेक छात्र छात्राओं ने कहा है कि स्कूल प्रबंधक की लापरवाही और मनमानी के कारण छात्रों के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है।

टॉप रहने वाले छात्र छात्राओं को 60% रिजल्ट दिया गया है। जबकि हमेशा क्लास में फिसड्डी रहने वाले छात्र छात्राओं को नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक दिया गया है। छात्र छात्राओं ने इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करते हुए भविष्य बचाने की गुहार लगाई थी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के डीपीओ मोहम्मद जमाल मुस्तफा ने संत जोसेफ स्कूल पहुंच कर मामले की तहकीकात की और पाया कि सचमुच किसी न किसी रूप में गड़बड़ी हुई है। इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि सीबीएससी द्वारा इस तरह का गाइडलाइन फॉलो करने की बात कही गई । बिल्कुल ही नियम में बंधे होने के कारण छात्र छात्राओं के रिजल्ट में दिक्कत आई है। ऐसे शिक्षक भी छात्रों के परीक्षा फल से खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

उनका भी मानना है कि सीबीएससी बोर्ड की कड़े नियम कानून के कारण टॉप रहने वाले छात्र छात्राओं का रिजल्ट खराब हुआ है। इस संबंध में डिपीओ ने कहा है कि मामलों को जिलाधिकारी तक देकर इसका समाधान करने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएससी बोर्ड से भी छात्रों के रिजल्ट में हुए गड़बड़ी की बातचीत कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।

120 लीटर महुआ शराब बरामद, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने लोहसिहना गांव के पास छापामारी कर 120 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जाॅब जलाशय की ओर से मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब लेकर अकबरपुर की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में लोहसिहना गांव के पास अनि मो सहरोज के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से जाल बिछाया गया। मोटरसाइकिल आते देखकर सभी सतर्क हो चारों तरफ से बगैर कोई मौका दिये घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 120 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।

जांच के क्रम में मोटरसाइकिल चोरी की निकली। धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के पैजुना गांव के धन्नु कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आहर के पानी के उपर तैरता मिला अज्ञात महिला का शव

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के उडसा बलियारी के आहर के पानी के उपर अज्ञात महिला का शव तैरता बरामद किया गया।शव की पहचान अभी तक नही हो सकी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है।

बताया जाता हैं की सुबह कुछ लोग अपने खेत में धान रोपनी का काम कर रहे थे।आहर की ओर से दुर्गंध आने लगा । लोगो की नजर पानी में तैरता शव पर पड़ा। लोगो द्वारा होहल्ला के बादि भीड़ इक्ट्ठा हो गया। हिसुआ थाना को सूचित किया। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल ने शव को बरामद कर पहचान कराने का प्रयास किया। लोगों के न पहचान पाने के बाद शव थाना लाया। प्रक्रिया के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल मेंसुरक्षित रखा गया है।

खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय किसान की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धिरौंध पंचायत की बोरियाटांड गांव के बधार में खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय किसान की मौत हो गयी। बताया जाता है कि दासो चौधरी धान रोपने के लिये खेतों में पानी करने गये थे। इस क्रम में खेत के मेड के पास दलदल में गिर गये।

आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग जबतक उन्हें दलदल से निकाल पाते उनकी मौत हो चुकी थी। इस बीच मृतक के पुत्र दिलीप कुमार ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है। बता दें जिले में इन दिनों बज्रपात, विद्युत स्पर्शाघातके साथ ही मकान गिरने व आहर आदि में डूबने से मौत का क्रम जारी है।

उपेंद्र कुशवाहा के आगमन को ले जगदेव सेना ने किया बैठक

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड जगदेव सेना के अध्यक्ष मसुदन कुशवाहा की अध्यक्षता में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के 06 अगस्त को नवादा आगमन पर स्वागत का रूप रेखा तैयार कर मजबूती के साथ स्वागत करने का निर्णय लिया गया। संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का नवादा आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

हमलोग को नवादा जिला के बॉर्डर आढा मोड़ से हजारों गाड़ी से जाकर रिसीव कर नवादा में भव्य स्वागत करना है। बैठक में उपस्थित जगदेव सेना के सचिव टुनटुन कु,कोषाध्यक्ष सूरज कु, मनोज कुशवाहा, रमेश प्रसाद, रामचरित्र प्रसाद, डॉ बिपिन कुमार, डॉ उमेश कु, डॉ बाबुचंद प्रसाद, ऊनित महतो, शिवालक प्र,रविन्द्र कु, बीरेंद्र कु, नीरज कुमार , सतेंद्र कु, सहित,अजय कुमार वर्मा, दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नशामुक्ति अभियान को ले निकाली रैली

नवादा : डीएम के निर्देश पर 2 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रखंडों में मद्य निषेध अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत मंगलवार को अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत की महादलित , अल्पसंख्यक टोला व गांवों में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय एवं स्थानीय मुखिया बिनी कुमारी कुमार के नेतृत्व में आयोजित नशामुक्ति अभियान में अकबरपुर बाजार, मुस्लिम टोला, रहीमपुर, बलिया बुजुर्ग, भटविगहा, कन्नौज आदि गांवों में जीविका दीदियों, शिक्षक -शिक्षिकाओं, मनरेगा से जुड़े कर्मियों, शिक्षा मित्रों, शिक्षा सेवकों, जनप्रतिनिधियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शराब का सेवन नहीं करने से सम्बंधित हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए नशे का उपयोग नहीं करने तथा नशे से होनेवाली हानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

संदेश को जन जन तक पहुचाने का भी संकल्प दुहराया गया। अभियान की शुरूआत मध्य विद्यालय में जीविका दीदियों से जुड़ी महिलाओं ने रंगोली बनाकर नशे की लत से दूर रहने तथा इसे सामाजिक बहिष्कार करने का संदेश दिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशि कला कुमारी, बीआरपी रविभूषण कुमार, केआरपी सूर्यदेव कुशवाहा, प्रधानाध्यपक सुधीर कुमार के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षा सेवक और जीविका दीदियों से जुड़ी महिलाएं शामिल थीं।

फ्रन्टलाइन के बच्चों ने मारी बाजी

नवादा : सीबीएसई का रिजल्ट प्रकाशित होते ही नगर के फ्रन्टलाइन स्कूल के तमाम बच्चे अपना- अपना रिजल्ट देखकर काफी खुश हुए और एक दूसरे को बधाई देने लगे। रिजल्ट में स्कूल के शत- प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। स्कूल में सर्व प्रथम स्थान आदित्या राज 97% एवं हिमांशु आनंद 97% द्वितीय स्थान पर शिशुपाल कुमार 96.6% तृतीय स्थान पर आशीर्वाद कुमार 96.4% इस प्रकार 95% से ऊपर 5 विद्यार्थी 90% से ऊपर 41 विद्यार्थी को अंक मिला है।

एसएसटी में कुल 5 विद्यार्थी को 99 गणित में 5 विद्यार्थी को 99 अंग्रेजी में एक को 99 हिंदी में 5 विद्यार्थी को 99 विज्ञान में मात्र एक विद्यार्थी को 99 अंक मिला है। इस प्रकार प्रत्येक विषय में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या सैकड़ों में है।

स्कूल के शिक्षकों में योगेंद्र प्रसाद सिंह, श्रीराम शर्मा, सत्यांशु पांडेय, भोला प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, टुनटुन कुमार,किरण कुमारी आदि उपस्थित थे। बच्चे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दे रहे थे।

बैंक में लगातार हो रही रुपये छिनतई की घटना, सुरक्षा में लापरवाही

नवादा : बैंकों में इन दिनों लगातार ग्राहकों से रुपए छिनतई की घटना हो रही है। बैंकों के द्वारा ग्राहकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराने का यह परिणाम है। आए दिन गोविंदपुर में यह घटना घटित हो रही है। 20 दिन पूर्व गोविंदपुर डीह निवासी सलाउद्दीन अंसारी पैसा निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक गोविंदपुर गये थे। अपने खाते से 20 हजार रुपए निकालने के बाद बैंक चोरों ने उनसे 16 हजार रुपए छीन लिया था। इससे पूर्व भी महेशडीह निवासी महिला के साथ इसी तरह की घटना घटी थी।

ताजा घटनाक्रम में रटनी निवासी रशीदा खातून अपने खाते से पेंशन का 10 हजार रुपए निकालने के लिए पीएनबी शाखा गोविंदपुर गई थी। पैसा निकालने के बाद बैंक चोरों ने 8 हजार रुपए छीन लिए। विधवा ने बताया कि पति स्वर्गीय सिद्धि खान कोलकाता के नीलरतन हॉस्पिटल में काम किया करते थे। उनके मरने के बाद उसी पेंशन के पैसे से अपने महीने भर का खर्च चलाती थी। रुपया छीन जाने के बाद महीने दिन कैसे गुजारा करूंगी। इसी पैसे पर आश्रित थी। महिला ने बताया कि बैंक में ग्राहकों के लिए किसी प्रकार का कोई पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम नहीं है। बैंक में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक महिला चौकीदार है जो घटना के समय मौजूद नहीं थी। बैंक को ग्राहकों के लिए सुरक्षा मुहैया प्रदान करना चाहिए। ताकि भविष्य में बैंक में किसी और के साथ ऐसी घटना दुबारा ना घटे।

बैंक में मौजूद कई ग्राहकों ने बताया कि बैंक परिसर में बैंक के निर्देशानुसार आधार कार्ड बनवाया जाता है। आधार कार्ड बनवाने के नाम पर कई लोग बेवजह बैंक परिसर में घूमते रहते हैं। बैंक में सुरक्षा की लापरवाही रहने पर वैसे लोग बेफिक्र होकर बैंक परिसर में ग्राहक बनकर घूमते रहते हैं और मौका मिलने पर ग्राहकों को अपना निशाना बनाते हैं। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण हुए आज लगभग 20 दिन हो गए हैं परंतु अब तक शाखा प्रबंधक का स्थान रिक्त पड़ा है। जिससे बैंक ग्राहकों को कई कार्यों में परेशानी हो रही है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।

250 किसानों उपलब्ध कराया गया अरहर व मक्का बीज का किट

नवादा : भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा समेकित जल छाजन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत अरहर, मक्का बीज मंगलवार को गोविन्दपुर प्रखंड पंचायत विष्णुपुर मुखिया पारसनाथ शर्मा की अध्यक्षता में मुखिया आवास पर पंचायत के लगभग ढाई सौ किसानों के बीच बीज का किट वितरण किया गया।

मुखिया ने बताया कि अपने पंचायत के लगभग ढाई सौ लाभुक किसानों के बीच बीज का किट वितरण किया गया। जिसमें प्रति किसान को 8 केजी अरहर एवं 4kg मक्का जो अच्छे गुणवत्ता वाले बीज दिया गया ताकि किसानों को अच्छी फसल हो सके और उसका उचित लाभ मिले।

मौके पर सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी कौवाकोल, जल छाजन सचिव नीरज कुमार, डब्ल्यू डीटी कुमारी बेबी सिन्हा, डब्ल्यू डीटी अजीत कुमार एवं लाभुक कृषक जीविका दीदी ममता कुमारी, बसंती देवी, सुनीता देवी, सुनैना देवी, गोपाल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, शिव कुमार पांडे सहित सैकड़ों रहे मौजूद।

लोक अदालत की सफलता को ले बैठक

नवादा : 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक बाद निष्पादन के लिए आज प्रवीण कुमार सिंह एडीजे-सह-प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैठक हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों के निष्पादन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में परामर्श प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर 2021 को व्यवहार न्यायालय नवादा के परिसर में होगा। लोक अदालत में आपसी संधि, सहमति, मध्यस्था से अधिक से अधिकाधिक वाद का निष्पादन के लिए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में जिला विधिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे ने कहा कि 11 सितंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामले को चिन्हित कर सूची सभी संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दिया जाए, जिससे प्रभावित पक्ष को आवश्यक परामर्श एवं अध्यक्षता की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पंचायतों में संधि की संभावना वाले मामलों को चिन्हित कर ग्राम कचहरी को कार्रवाई करने के लिए तैयारी करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

इसी प्रकार बिजली आदि से संबंधित सूची संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय का दूरभाष संख्या 06324-213889 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर 11 सितंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के पहले आवश्यक सुविधा तथा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में प्रभारी सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने डीपीआरओ को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के स्तर से अधिकाधिक मामलों का निष्पादन द्वारा करवाने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ आयोजित की जाएगी। उन्होंने डीपीआरओ नवादा को कहा कि इसके सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

मद्य निषेध को ले चलाया जा रहा कार्यक्रम

नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में आज सभी प्रखंडों और पंचायतों में मद्य निषेध महा अभियान जन जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जीविका के द्वारा रैली निकालकर स्थानीय लोगों को बताया गया कि शराब पीने/ बेचने/बनाने में क्या क्या हानियां हैं। उन्हें बताया गया कि इस काम को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आएं, अपना और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल करें।

शराब के सेवन, बेचने, परिवहन आदि में पकड़े जाने पर कम से कम एक लाख का जुर्माना एवं 5 साल की सजा जेल होगी। इससे आपका परिवार तबाह हो जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा भी व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सूचना एवं जनसंपर्क के पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों के पंचायतों में प्रचार वाहन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

शराब के दुर्गुणों और दुष्परिणामों के बारे में ऑडियो वीडियो के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने स्तर से किए गए कार्यों का फोटो और वीडियो प्रतिदिन व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। आज जिले के सभी स्थलों पर जन जागरूकता की धूम मची हुई है।

स्वस्थ जीवन व खुशहाल परिवार के लिए नशा से करें तौबा

नवादा : डीएम के निर्देशानुसार मद्य निषेध महाअभियान नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 2 से 14 अगस्त चलाया जायेगा,ताकि लोग नशा से मुक्त होकर स्वस्थ व खुशहाल परिवार का निर्माण में अपनी सहभागिता दिखा सके। इसी कड़ी में मंगलवार को हंडिया पंचायत में नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य विद्यालय पंडपा के परिसर में नशा मुक्ति विशेष जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी बीईओ कुमुद रंजन ने किया। जिसमें हंडिया संकुल के संकुल समन्वयक के अलावा इस पंचायत के सात विधालयों के प्रधान शिक्षक,सहायक शिक्षक ने अपनी सहभागिता दिखाई।

आयोजित कार्यक्रम में मध्य विधालय पंडपा,प्राथमिक विधालय पंडपा,उत्क्रमित उच्च विघालय हंडिया,प्राथमिक विधालय सीतारामपुर,प्राथमिक विधालय रामपुर,प्राथमिक विधालय दलेलपुर,उत्क्रमित मध्य विधालय दरियापुर के प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक शामिल हुए। विधालय परिसर से रैली निकाली गयी,जो पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों को नशा नहीं करने का अपील किया।

मौके पर सभी शिक्षक अपने अपने हाथों में तख्ती में स्लोग्न लिखे हुए थे,जिसपर अंकित था कि जो नशे का हुआ शिकार उसका बिगडा़ घर परिवार,नशे को छोड़ो,रिश्ते जोड़ो, ज्ञान हमें फैलाना है,नशे को मार भगाना है,नशा नाश करती है. धनवान व विवेक को,हर दिल को यही है चाहत,नशा मुक्त हो मेरा बिहार आदि स्लोग्न का उदधो कर ग्रामीणों को जागरूक किया।

कहा गया कि नशामुक्त होकर ही हमलोग स्वस्थ जीवन व खुशहाल परिवार के साथ स्वस्थ्य समाज के सपना को सकार कर सकतें है। प्रत्येक विधालय के प्रधान शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र में जाकर लोगों को नशा सेवन नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।यह कार्यक्रम अगामी 14 अगस्त तक चलेगा।

मौके पर संकुल समन्वयक शैलेश कुमार,विधालय प्राचार्य विपिन कुमार विमल,प्राचार्य मनोज कुमार झा,प्रभारी बीरेन्द्र कुमार,उां कुमारी,बबीता कुमारी,बिनोद कुमार,बिजेन्द्र राजबंशी,कांति कुमारी,शिक्षक संतोष कुमार दिवाकर,मोकामी लाल,अखिलेश किशोर,गुडडी कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहें।

शिक्षिका के घर मेंं चोरी हुए 26 दिन बीत गये, चोरों को पकड़ने में पुलिस विफल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के अब्दलपुर पड़रिया गांव में शिक्षिका रंजू देवी के घर में चोरी हुए 26 दिन बीत गये लेकिन पुलिस मामले का पदाफार्श करने में विफल रही। जबकि पीडित ने इस मामले की जानकारी एसपी व थानाध्यक्ष को देकर मामले का उद्भेदन करने की गुहार लगायी थी। तब नारदीगंज पुलिस ने मामले को कांड संख्या दर्ज 135/2021दर्ज कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लिया।

घटना 7 जुलाई 2021 की रात में घटी थी। जब शिक्षिका अपने सभी परिवार के साथ राजगीर स्थित डेरा पर चली गयी थी,घर सुना पड़ा हुआ था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर सोना चांदी निर्मित जेंवरात,बर्तन,रूपये को चोरी कर चला गया था,तकरीबन लाखों रूपये की मूल्य के चोरी होने के बाद पुलिस मामले को उद्भेदन करने में सफल नहीं हो पायी।

जिससे पीडित परिजनों में पुलिसिया कार्रवाई से असंतोष व्याप्त है। मामले को लेकर नारदीगंज पंचायत की मुखिया रणविजय पासवान ने कहा शिक्षिका रंजू देवी के घर में चोरी हुए 26 दिन बीत गये हैं,पीडि़ता ने 8 जुलाई 21 को नारदीगंज थाना में मामला दर्ज करायी। उसके बाद 15 जुलाई 21 को एसपी को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी,लेकिन पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

पुलिस मामले को उद्भेदन करने में नकाबयाव रही है। उन्होंने मामले को पदाफार्श करने के लिए एसपी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी से मांग किया है,ताकि लोगों को पुलिस प्रशासन पर विश्वास कायम रहें। इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,फिलहाल अभी तक सफलता नहीं मिली है। शीध्र मामले का राजफाश किया जायेगा।

वाहन की चपेट में आने से बच्ची जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बनगंगा- जेठियन सड़क मार्ग पर राजीबनगर गांव के समीप स्कॉरपिओ के चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना मंगलवार को तकरीबन 2 बजकर 30 मिनट के आसपास में हुईं ।

जख्मी की पहचान राजीबनगर निवासी लाला राजबंशी का 5 वषिर्य पुत्री सकू कुमारी बतायी गयी है। जख्मी का इलाज बनगंगा स्थित नीजि क्लिनिक पर किया गया। घटना के बाद भाग रहे वाहन को ब…

उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत को ले कार्यकर्ताओं ने किया समीक्षा बैठक

नवादा : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नवादा आगमन को ले जदयू नवादा के कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक पार्टी कार्यालय मिर्जापुर में किया गया । बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के युवा जिलाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्रवंशी ने किया। बैठक मैं उनके आगमन को लेकर भव्य स्वागत का रूपरेखा तैयार किया गया।

कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपने विचार दिया और स्वागत में वाहनों के काफिले और फूल- मालाओं से उपेंद्र कुशवाहा को भव्य स्वागत करने को कहा। जिलाध्यक्ष ने कहा उनके नवादा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं जोश- खरोश से उनका स्वागत करेंगे।

मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव ललन कुशवाहा, राजीव रंजन, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामजन्म कानू ,उपाध्यक्ष अजय किशोर सिंह,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रूपेश कुमार, प्रदेश सचिव शैलेंद्र पटेल,लोक सभा प्रभारी रवि रंजन बंटी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नेयाज खान कल्लू, तन्ने पठान,कुणाल सिंह, सुमित कुमार आदि शामिल होकर तैयारी की समीक्षा किया ।

एमएलए विभा देवी ने पीडीएस लाभुकों का जाना हाल

नवादा : नवादा विधायिका विभा देवी सदर प्रखंड नवादा कई गांवों में जाकर जन वितरण प्रणाली द्वारा मिलने वाले अनाज को सही तरीके से लाभुकों तक पहुंच रहा है या नहीं इसके लिए लाभुकों से बातचीत किया। उन्होंने पथरा इंग्लिश, भरोसा ,भोला बिगहा, दौलतिया ,इत्यादि गांव में जाकर जन वितरण प्रणाली से मिलने वाले सभी लाभुकों को राशन मिल रहा है या नहीं , जो राशन मिल रहा है प्रति व्यक्ति यूनिट के हिसाब से दिया जा रहा या नहीं, जो राशन मिलना है.

वह मिल रहा है कि नहीं , राशि जितना लेना है उससे अधिक लिया जा रहा है क्या आदि बातों का उपभोक्ताओं से मिलकर जानकारी ली। उन्होंने कहा सरकार निर्धारित माह तक फ्री राशन सभी लाभुकों को मिलना है, जिसमें पीडीएस दुकानदारों द्वारा गड़बड़ किए जाने की सूचना लगातार प्राप्त हो रहा था। सभी की जानकारी विधायिका विभा देवी ने लिया। मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल नवादा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ,अनिल प्रसाद सिंह, शशि भूषण शर्मा, सुरेंद्र यादव , विक्रम यादव ,मदन यादव गांधी यादव, दिनेश कुमार अकेला , शंभू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।