02 अगस्त : सारण की मुख्य खबरें

0

कोविड को हराने में टीकाकरण है एक महत्वपूर्ण हथियार

छपरा : अभी शहरी क्षेत्र को पूरी तरह से टीकाकृत (वैक्सीनेटेड) करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। वैशाली जिले में भी शहरी आबादी को टीकाकृत किया जा रहा है। टीका लेने से लोगों में आत्मविश्वास तो आया है, पर अभी भी उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें वह लोगों को आगाह कर रहा है। पोस्टर के माध्यम से डब्ल्यूएचओ कहता है कि हमें टीके के सभी डोज लेने चाहिए क्योंकि उसके बाद हममें उच्च रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा। अगर आपने दो डोज वैक्सीन के लिए हैं तो सेकेंड डोज के बाद इम्युनिटी बनने में दो से चार हफ्तों का वक्त लग सकता है। इस लिहाज से भी डब्ल्यूएचओ टीकों के सारे डोज लेने की सलाह देता है।

दूसरी डोज के बाद बढ़ जाती हैं टी-कोशिकाएं :

swatva

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद एंटीबॉडीज के उन अंशों का भी विकास हो जाता है जो सामान्य तौर पर पहली खुराक के बाद नहीं बन पाती हैं। वैक्सीन की पहली डोज सामान्य तौर पर शरीर को मजबूत करता है। वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि करता है पर दूसरे शॉट के बाद एंटीबॉडीज के स्तर में कई गुना तक वृद्धि देखने को मिली है। कई अध्ययनों में भी पाया गया कि पहली डोज के बाद दूसरे डोज में एंटीबॉडी में मौजूद टी- कोशिका का निर्माण तेजी से हुआ जो संक्रमण को फैलने से रोकता है। टी-कोशिकाओं को किलर कोशिकाओं के रूप में भी जाना जाता है जो शरीर में संक्रमित कोशिकाओं को ढूंढकर उन्हें नष्ट कर देती हैं, इससे संक्रमण पूरे शरीर में नहीं फैलने पाता है।

सुरक्षा के लिए दोनों खुराक हैं जरूरी :

जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी रफ्तार थमी जरूर है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कोरोना बचाव के दोनों टीके लगवाने जरूरी हैं । यूं तो शहर से लेकर ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे लक्ष्य से अधिक लोग टीका लगवा रहे हैं।

दोनों डोज लगने के बाद हीं हो पायेंगे सुरक्षित :

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि विभाग की प्राथमिक लोगों को दूसरी डोज देकर महामारी से सुरक्षित करना है। लोग दूसरी डोज जरूर लगवाएं, दोनों डोज लगने के बाद ही कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता मिलेगी। दोनों डोज लगने के बाद ही आप पूर्ण तरह सुरक्षित रह पाएंगे।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार :

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

01 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

छपराः युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रायल, भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र, सारण, छपरा के द्वारा जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखपाल सत्यनारायण प्रसाद यादव के आदेशानुसार प्रखण्ड दरियापुर में दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं।जिससे 01 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों को करना है जैसे शपथ ग्रहण,स्वच्छता संगोष्ठी, जागरूकता रैल्ली/प्रभात भेरी, स्वच्छता अभियान, इत्यादि पखवाड़ा में शामिल है।

वहीँ 01 अगस्त 2021को दरियापुर के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार एवं चेतन परसा के विश्वकर्मा युवा मंडल के अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने जय माँ सरस्वती स्टडी सेंटर, चेतन परसा के पास प्रखण्ड दरियापुर के बहुत सारे युवा/युवती को शपथ दिलाया और बताया कि हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को गांव-गाँव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करे और अन्य 100 व्यक्तियों से भी श्रमदान करने के लिए प्रेरित करें।

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ इस अभियान को सफल बनायें। वही दरियापुर, दिघवारा सहित विभिन्न प्रखंडों में इस अभियान को चलाया जा रहा है। दिघवारा के स्वामी विवेकानंद युवती मंडल के अध्यक्ष मधु कुमारी और पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी रेखा द्वारा इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा हैं। जिसमें प्रखंड के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजीव कुमार, विजय कुमार सिंह, शिक्षक अखिलेश कुमार, शिक्षक गौतम कुमार, सोनाली, निर्जला, भास्कर, रौशन, ओंकार नाथ राम, अनुपमा सहित दर्जनों युवा/युवती शामिल रहे।

सी एन गुप्ता ने की NH-85 से लेकर अखिलेश तिवारी के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण

छपरा : छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज प्रखंड के टेकनिवास पंचायत में NH-85 से लेकर अखिलेश तिवारी के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया। उक्त सड़क मार्ग के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी। विधायक यहां अपने समर्थकों के साथ उपस्थित हुए थे। सड़क लोकार्पण के पश्चात् विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि अब यहाँ के लोगों को कीचड़ से मुक्ति मिल जाएगी।

क्षेत्र में लोगों के समस्याओं के ध्यानार्थ ही वह कार्य करते है। वह इससे पूर्व जब पहले कार्यकाल में विधायक थे तब भी लोगों के बीच रह कर उनके समस्याओं का हल करने में काई कसर नहीं छोड़ते थे और आज जब पुनः दुबारा विधायक हैं तो वह अपने कार्य व कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे इलाके के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और छपरा विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में विकास की नई इबारत लिखेगा।

विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से विकास की गति थोड़ी धीमी हुई है, जिसे गति देने का प्रयास किया जा रहा है.इस अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, रिविलगंज मण्डल उपाध्यक्ष संजय वारसी, डॉ वी के सिंह, विनोद सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरजन कुमार,महेश गुप्ता, गुड्डू साह, मनोज सिंह, संतोष कुमार, अमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here