Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

02 अगस्त : आरा की मुख्य खबरें

खेत जा रहे युवक की करंट से मौत

आरा : भोजपुर के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत रामदतही गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक रामदतही गांव निवासी स्व.विशुनी राय का 28 वर्षीय पुत्र रीतेश राय है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज दोपहर खेत में पटवन करने के लिए घर से निकला था।

जहां रास्ते मे हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित बिजली का खंबा गड़ा हुआ है। खेत मे जाने के दौरान उसका हाथ उसी बिजली के खम्भे में स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया

पटना-बक्सर फोरलेन सड़क पर होगा स्कूल आंदोलन

आरा : भाकपा-माले अपनी सभी अनुसान्ग्निक इकाइयों के साथ कोइलवर स्थित तारामणि भगवान् साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए आन्दोलन करेगा। इंक़लाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल और आइसा के जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार राम भाकपा माले आइसा-इनौस की टीम के साथ तारामणि उच्चतर विद्यालय कोइलवर का निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि तारामणि भगवान साव उच्चतर विद्यालय कोइलवर के 1600 बच्चों का भविष्य सरकार बर्बाद कर रही है. लगभग ढाई साल से बच्चों की पढ़ाई बंद है. उन्होंने इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने की बात कही और कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखूंगा।

कोइलवर में सोन नदी पर नये पुल और पटना-बक्सर फोरलेन निर्माण के लिए नगर पंचायत कोइलवर स्थित तारामणि भगवान साव उच्चतर विद्यालय कोइलवर को तोड़ दिया गया था। भवन का अधिग्रहण कर ,जनवरी 2019 में विद्यालय को जमींदोज कर दिया गया था, जिसके बाद जल्द ही विद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण कर नए भवन बनाने की बात कही गयी थी। लेकिन ढाई वर्ष के बाद भी अभी तक विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा सकी है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले 1600 बच्चों का भविष्य अंधकार में है।

मनोज मंजिल ने कहा कि यथा शीघ्र जमीन उपलब्ध करा कर भवन निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो जिस पटना-बक्सर फोरलेन के लिए इस विद्यालय को तोड़ा गया था, उसी सड़क पर भाकपा-माले, आईसा-इनौस स्कूल के लिए आंदोलन चलाएगा। माले नेता भोला यादव ने कहा कि भाकपा-माले,आईसा-इनौस ने पूर्व में भी इसके लिए आंदोलन किया था,तब आश्वासन देकर कहा गया कि जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हो सका।

शहर की सड़कों पर दौड़ लगा रहे पुलिस के घोड़े

आरा : भोजपुर जिले मुख्यालय आरा में विधि-व्यवस्था तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अश्वारोही सैन्य बल का दस्ता सड़कों पर गश्त लगाएगा। खासकर बैंक, ज्वेलरी शॉप और पेट्रोल पंप सहित अन्य संस्थानों में लूट की घटनाओं की रोकथाम को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गयी है। इसके लिये एमएमपी के घुड़सवारों को पेट्रोलिंग में उतरा गया है। साथ ही सादे लिबास में चीता टीम की भी मदद ली जा रही है।

भोजपुर एसपी सह एमएमपी समादेष्टा विनय तिवारी की पहल रविवार को एमएमपी ग्राउंड से निकले अश्वारोही सैन्य बल के घुड़सवार पुलिसकर्मियों ने सिविल सर्जन कोठी मोड़, जज कोठी, पकड़ी, कतीरा, स्टेशन रोड, करमन टोला, नवादा, शिवगंज, जेल रोड और गोपाली चौक आदि इलाकों पर गश्त लगाया। साथ ही विधि-व्यवस्था को परखा। बता दें कि वर्तमान में एमएमपी के पास 80 से अधिक घोड़े हैं। इनको अब सक्रिय किया गया है।

शहर की आबादी की सुरक्षा का भार टाउन व नवादा थाना के कंधों पर है। चौबीसों घंटे बाइक से क्रास मोबाइल के जवान और गाडी पर पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ पेट्रोलिंग करते हैं। लेकिन, गाड़ियों से भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी होती है।कई बार तो भीड़ पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बना चुकी है।

काफी अंतराल के बाद सिटी की सड़कों पर घुड़सवारी का नजारा शहरवासियों को देखने को मिला है। इस दौरान लहरिया कट से चलने वाले गाड़ियों पर नजर रखी जा सकती है।लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर घुड़सवार पुलिस दूर से ही नजर रख सकता है। पूर्व में भी कुछ एसपी ने इस तरह की पहल की थी क्योंकि वे एसपी के साथ-साथ एमएमपी के कमांडेंट भी रहे थे। इस बार भी आइपीएस विनय तिवारी जिले के कप्तान के साथ-साथ एमएमपी के समादेष्टा भी हैं।

आरा शहर के ज्वेलरी शॉप, बैंक और पेट्रोल पंप सहित अन्य तरह वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा को लेकर एसपी के आदेश पर पुलिस अधिकारी रोजाना बैंक और ज्वेलरी शॉप सहित बड़ी दुकानों की विजीट कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। हाई क्वालिटी के सीसीटीवी, सायरन और गार्ड रखने के भी निर्देश दिये गये हैं। कुछ रोज पहले व्यवसायियों के शिष्टमंडल से भी एसपी ने यह बात कही थी। एसपी ने कहा कि व्यवसायियों और बैंक को हर हाल में सुरक्षा दी जायेगी। इसके लिये नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। कहा कि अपराध नियंत्रण से किसी भी समझौता नहीं किया जायेगा। पुलिस हर हाल में सड़क पर दिखेगी। ताकि अपराधियों में भर बना रहे।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट