Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

01 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

टीका एक्सप्रेस का संचालन व धर्मगुरुओं की अपील रही कारगर, 96% लोगों का किया गया टीकाकरण

मधुबनी : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर अब दिखने लगा है। लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्रों के सभी वार्ड में 96 % लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है।

मधुबनी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एसके विश्वकर्मा ने बताया स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सहयोगी संस्था एवं मीडिया के सहयोग से शहरी क्षेत्र में सभी लोगों का टीकाकरण किया गया। शुरुआत में टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह भ्रांतियां थी लेकिन सहयोगी संस्था केयर इंडिया, यूनिसेफ, यूएनडीपी, पाथ,सिफार व मीडिया ने लगातार लोगों को समझाने तथा उनकी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया. जिस कारण आज जिले के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में 96% लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मेगा ड्राइव चलाकर सभी लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बेहतर रणनीति बनी कारगर :

जिलाधिकारी अमित कुमार व एसडीओ अभिषेक रंजन एवं स्वास्थ्य विभाग की बेहतर रणनीति का परिणाम रहा कि जिला टीकाकरण में तेजी से बढ़ रहा है। टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नियमित बैठक एवं टीकाकरण उपलब्धि की समीक्षा की गई। जिससे टीकाकरण की गति को अधिक बल मिला। वहीं, स्वास्थ विभाग ने टीकाकरण के लिए जिले में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया।

शुरुआत में टीकाकरण गति धीमी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनाकर धर्मगुरुओं के साथ तथा पंचायती राज्य सदस्यों के साथ लगातार बैठक की. साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों के घर-घर पहुंच टीकाकरण किया गया है,जिसका प्रतिफल रहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान सफल रहा।

96% लोगों का हुआ टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में 31.40 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 8.50 लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। वहीं शहरी क्षेत्र में 1,12,598 लोगों को टीकाकृत करना है लक्ष्य के विरुद्ध 1,07,989 लोगों को प्रथम डोज तथा 16,691 लोगों को दूसरा डोज का दिया जा चुका है।

अखबारों में खबरें छपने से लोगों में सकारात्मक असर पड़ा :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने कहा कि मीडिया ने लोगों के भ्रांतियों को तोड़ने तथा जागरूक करने के लिए लगातार अखबारों में टीकाकरण के प्रति खबरें प्रकाशित किया। खबर छपने के बाद लोगों पर बहुत ही सकारात्मक असर पड़ा। पहले लोगों में भय था कि पता नहीं टीका लेने के बाद क्या हो जाएगा। क्षेत्र के कई लोग नपुंसकता और महिलाएं बांझपन की बात कह रही थी। हमलोग तो उन्हें समझा ही रहे थे, लेकिन जब अखबारों में खबरें छपीं तो उन्हें भरोसा हो गया कि टीका लेने के बाद ही हमलोग कोरोना से सुरक्षित हो पाएंगे।

लोगों की भ्रांति तोड़ने में मिली सफलता :

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया शुरुआत में लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां थी, जिसे सामुदायिक बैठक तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा दूर किया गया। लोगों को समझाया गया कि वायरस से लड़ने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए अपना टीकाकरण जरूर करवाएं। इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगी संस्था के लगातार सामुदायिक बैठक कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ,उलेमाओं, इमामों ,गांव के बुद्धजीवियों एवं ज़िम्मेदार लोगों के साथ लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया व अपील की गई। बैठक में कोरोना टीकाकरण के फायदे एवं लोगों के सवाल जवाब के बाद उनके अंदर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

तीस दिवसीय ई-कार्यशाला का निःशुल्क आयोजन, आपदा को अवसर में करेगा तब्दील

मधुबनी : महामना कामर्श कान्फ्लूएंस व अखिल भारतीय प्रबंध विकास परिषद तथा डी.बी. कॉलेज, जयनगर के संयुक्त तत्वावधान में जे.आर.एफ. वाणिज्य प्रिप्रेशन शीर्षक तीस दिवसीय ई-कार्यशाला का डिजिटल प्लेटफार्म गूगल मीट पर आयोजन किया जा रहा है, जो 01 अगस्त से प्रारंभ होकर 30 अगस्त, 2021 को समाप्त होगा। ई- कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता परिक्षा व जे.आर.एफ. पाठ्यक्रम के अनुसार देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ व शिक्षाविदों के सम्बोधन को सुनने व अध्ययन करने का निःशुल्क अवसर प्राप्त होगा।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो० एच०के० सिंह ने बताया कि वर्तमान पीडादायक दौर में जहाँ एक ओर शिक्षण संस्थानों पर ताला लगा हुआ है, छात्र छात्राओं का पठन पाठन व तैयारी बाधित हो रही है। वही महामना कामर्स काफ्लूएंस द्वारा आयोजित ई-कार्यशाला आर्थिक रुप से कमजोर छात्र छात्राओं को अध्ययन करने के साथ साथ उनके प्रतिभा को निखारने का डिजिटल प्लेटफार्म है, जो आपदा को अवसर में तब्दील कर रहा है।

आयोजन सचिव डाॅ० शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि, उपरोक्त ई-कार्यशाला में अध्यापन के क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्रो० एच.के. सिंह, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर से डॉ० अमित मंगलानी, इन्दिरा गांधी आदिवासी विश्वविद्यालय, अमरकंटक से प्रो० जे बी एस जौहरी, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया से प्रो० टी एन झा, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बडौदा से डाॅ० शांतनु सौरभ, मगध विश्वविद्यालय से डाॅ० संजय कुमार मांझी सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों की सहमति आयोजक मंडल को प्राप्त हो चुकी है।

साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक भारत के विभिन्न राज्यों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए 400 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो अपने आप में एक नया आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है। ई-कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सुश्री दिक्षा चौबेसुश्री अस्मिता खन्ना, सुश्री अवंतिका रघुवंशी, श्री देवचनद्र, श्री दिव्यांशु पांडेय व महामना कामर्स कान्फ्लूएंस की टीम दिन रात कडी मेहनत कर रही है।

पेगासेस मामले पर कांग्रेस जिला मुख्यालय पर करेगी धरना-प्रदर्शन, दिग्गज नेता व मंत्री रहेंगें मौजूद

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इजरायली साफ्टवेयर पेगासस के द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, देश के नामचीन हस्तियों, प्रमुख सेना नायकों, विपक्षी दलों के नेताओं, उद्योगपतियों सहित सभी संबैधानिक संस्थाओं का जासूसी कर फोन टेप करना लोकतंत्र के मर्यादाओं को कलंकित करने एवं निजता के अधिकारों पर मोदी सरकार का तानाशाही को दर्शाता है, जिसके खिलाफ आगामी 3 अगस्त को जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है।

धरना के उपरांत जिला अधिकारी के माध्यम से एक स्मार पत्र देश के राष्ट्रपति महोदय को भेजकर इस सम्पूर्ण जासूसी प्रकरण को सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में जांच एवं तत्काल गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग किया जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पार्टी के बरिष्ट नेता कृपानाथ पाठक एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य सह राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्रा सहित अन्य बरिष्ट नेताओं का समबोधन होगा।

जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों, प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों, प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्षों, मोर्चा संगठन के साथियों, प्रकोष्ठों के साथियों, बरिष्ट कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित कांग्रेसजनों को आह्वान किया है कि सभी बढ़चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें एवं मोदी सरकार के कारनामों का पर्दाफाश करें।

स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर देने के खिलाफ भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई प्रतिरोध मार्च

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार मे स्वर्ण व्यवसाई गौड़ी शंकर ठाकुर को गोली मारकर हत्या कर देने के खिलाफ सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं ने मृतक के परिवार से दो दिन पहले ही मिलकर सांत्वना दी थी। वही आज सीपीआई के जिला मंत्री मिथिलेश कुमार झा एवं माकपा के जिला मंत्री भोगेंद्र यादव, बिहार राज्य किसान सभा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में उच्च विद्यालय सिमरी से लेकर पूरे बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला एवं पुलिस प्रशासन और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

वही बिस्फी थाना एवं पतौना थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मॉग किया। उन्होंने कहा की मृतक एव आरोपी के साथ पिछले दिनों हुई विवाद में थाना द्वारा कार्रवाई किए गया होता, तो ऐसी घटना नहीं होती। पांच दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करना कहीं न कहीं आरोपियों के साथ पुलिस प्रशासन को मिलीभगत दिखाई देता है। दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो थाना का घेराव किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को बीस लाख रूपये देने एवं दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने परिवार को सुरक्षा देने के साथ बच्चों को पढ़ाई, सरकारी नौकरी, सिमरी बाजार में थाना का निर्माण कराने की मांग की। सीइस कार्यक्रम में सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा, बिहार राज्य किसान सभा जिला मंत्री मनोज यादव, माकपा जिला मंत्री भोगेन्द्र यादव, बिंदु यादव, राजद के अजितनाथ यादव, अरुण यादव, आमोद झा, हिरा यादव, महेश यादव, मो० आरफीन, अखिलेश पँजियार, देबू पँजियार, पवन भारती, ललित कुशवाहा, महेश्वर कामत, सूरज यादव, सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक मृतक स्वर्ण व्यवसाई शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उठाई कई मांग

मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बिस्फी थाना के गाँधीनगर सिमरी गांव पहुचकर स्वर्ण व्यपारी गौरी शंकर ठाकुर के आवास पर पहुचकर उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि बिस्फी विधानसभा सहित पूरे राज्य में क़ानून व्यवस्था आईसीयू में है। अपराधियों ने व्यवस्था को अपने जूते की नोक पर रखा हुआ है। राज्य सरकार की कानून व्यवस्था अपराधियों के आगे हाथ-पांव जोड़कर गिड़गिड़ा रहे हैं।

जंगलराज के नाम पर छाती पीट मातम मनाने वाले लोग आज बिहार की बदहाल हो चुकी क़ानून व्यवस्था पर चुप है, क्योंकि बिहार मे सामाजिक न्याय की सरकार नहीं है। दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के गठजोड़ की सामाजिक न्याय वाली सरकार आते ही जातिवादियो को बिहार में जंगलराज दिखने लगता है। राज्य में भाजपा जदयू के सत्ता की बागडोर संभालने के तुरंत बाद से हत्या, अपहरण, लूट और डकैती सहित अन्य अपराध की घटनाओं में उछाल आ चुका है।

गांव से लेकर सहर तक आम नागरिक भय के माहौल मैं जीवन यापन कर रहे है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से राज्य की राजधानी से लेकर छोटे शहरों तक अराजकता का माहौल है। उक्त मौका पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजय राम यादव, रूदल यादव, राजद जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, बिजय यादव, अजितनाथ यादव,नरेश यादव, मो० पम्मू, राजीव यादव, सचिन कुमार भारती, सत्रुधन यादव, राजीव यादव, शत्रुधन सिन्हा, गंगाधर यादव, ओमप्रकाश यादव, लक्ष्मी यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन

मधुबनी : जिला के जयनगर में भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन सुड़ी विवाह में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, दोपट्टा एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों एवं आगामी कार्य योजनाओं के संदर्भ में कार्यसमिति सदस्यों से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में जयनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्य के बल पर आगे बढ़ने का अवसर कार्यकर्ताओं को मिलता है।

खजौली के विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने कहा कि जब पूरे विश्व मे कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ था, उस समय भी भाजपा के कार्यकर्ता सेवा का काम कर रहे थे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। इस बैठक में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज कुमार साह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किसुन देव सहनी, उद्धव कुँवर, हरिशचंद्र शर्मा, अमरेश झा, सूरज गुप्ता, प्रमिला पूर्वे, आनंद पूर्वे, अरुण कुशवाहा, अश्विनी कुमार नायक, मृणाल कुमार, अमित कुमार मांझी सहित अन्य मौजूद थे।

ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर जेडीयू नेता व कार्यकर्ताओं में हर्ष

मधुबनी : जनता दल यूनाइटेड पार्टी के द्वारा आयोजित राष्ट्रिय कार्यकारिणी बैठक मे सर्वसम्मति से मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है। ललन सिंह के राष्ट्रिय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि श्री सिंह के नेतृत्व मे पार्टी का संगठन और अधिक मजबुत होगा, तथा पूरे देश मे राष्ट्रिय स्तर पर नया मुकाम हासिल करेगी।इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को साधुवाद दिया है, तथा श्री सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दिया है।

इधर श्री सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर मधवापुर जदयू अध्यक्ष अरुण यादव, रणबीर सिंह, युगेश्वर दास, राम अचल ठाकुर, शिवजी मण्डल, सीतारमण उर्फ नुनू शुक्ल, मो० आलम, आमोद राय, डोमा पासवान, रामस्नेही महतो, अब्दुल सुभान उर्फ सितारे, अरुण कुमार ठाकुर, अशोक साह, बिनिता मुखिया, दीपक राय, मनोज साह, सुरेन्द्र सुमन, अनिल साह मुखिया, लक्ष्मी महतो, लालजी मिश्रा, रणधीर सिंह, राजाराम राय, राजकुमार साह, जयकुमार मण्डल, यदुवीर साह, राजा मण्डल समेत पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त की है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट