आरा सलेमपुर पथ के सनदीयां में ध्वस्त पुल का निर्माण शीघ्र करो- क्यामुद्दीन अंसारी
आरा : महागठबंधन समर्थीत भाकपा माले के आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने आरा सलेमपुर पथ पर सनदीयां में कई वर्षों से ध्वस्त पुल के शीघ्र निर्माण की मांग की है। क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा है कि बाढ़ पर जिला प्रशासन रोज ब्यान देता है पर वे इस ध्वस्त पुल का निर्माण नहीं करा पाया जिससे जनता के जान माल की रक्षा हो सके।
माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी का कहना है कि वर्षों से यह पुल ध्वस्त है पर हमारे जन प्रतिनिधि सोये हुए है अनवर साहब ध्वस्त सनदीयां पुल को देखते-देखते चले गए, अमरेन्द्र प्रताप सिंह व आर के सिंह को आरा विधानसभा के सड़कों और पुलों से तो मतलब है नहीं। क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि गंगा नदी का पानी रोज बढ़ रहा है।
बाढ़ का खतरा आरा विधानसभा पर मंडरा रहा है अगर बाढ़ से पहले इस पुल का निर्माण नही हुआ तो लाखों की आबादी का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट जायेगा और जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इस ध्वस्त पुल कई लोगों की जान बाढ़ की वजह से जा सकती है। क्यामुद्दीन अंसारी ने पुर जोर तरीके से मांग की है कि इस सनदीयां पुल का निर्माण शीघ्र हो।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट