Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

बाइक व मोबाइल के साथ छह बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस ने बाइक लूट गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट के बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस गिरोह के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ करने में जुट गयी है।

बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंडपङवा गांव में छापामारी कर चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर अटारी गांव से एक व जिलवरिया गांव से चार को गिरफ्तार किया है। पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद और छापामारी की योजना बनाई जा रही है।

बाइक लूटकांड का हुआ उदभेदन, छह गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विस्तृत जानकारी देते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 20 जुलाई को रात्री के 10 बजे पकरीबरावां-तानपुरा पथ के जिल्वरिया गावँ के समीप आधा दर्जन अपराधियों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस बाबत लूट के शिकार हुए पिण्डपड़वा गावँ निवासी उपेन्द्र चौहान ने पकरीबरावां थाना को आवेदन दे अज्ञात लोगों द्वारा लूट लिए जाने की प्रारमिकी दर्ज कराया था। इस मामले में  थाना कांड संख्या 213/21 दर्ज किया गया था।

दिए आवेदन में बताया गया कि अपने रिश्तेदार शेखपुरा जिले के अरियरी से लौट रहे थे। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। पीछे बैठे हमारे सहयोगी राजकरण चौहान के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिसके कारण बाइक रुक गई। बाइक रुकते ही मारपीट कर बाइक,मोबाइल तथा 10 हजार रुपये लूट लिया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए पकरीबरावां पुलिस ने अपना जाल फैलाकर लूट में शामिल सभी छह में से पांच अपराधी क्रमशः अरुण चौहान, रंजीत चौहान, सिद्धार्थ चौहान, अजीत चौहान, सभी जिल्वरिया गावँ निवासी तथा एक बगल के गावँ पिण्डपड़वा से राजेन्द्र चौहान उर्फ शिकोश को गिरफ्तार किया गया। इसमे शामिल एक अपराधी अभी फरार है।

इसके साथ ही लूट की बाइक को रखने के आरोप में अटारी गावँ के राहुल कुमार यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके साथ ही एक लूटी गई मोबाइल तथा दो अन्य मोबाइल जिसमे लूटी गई सिम से अपराधियों द्वारा इधर-उधर बात करने में इस्तेमाल किया जाता था बरामद किया गया। मौके पर पकरीबरावां सर्किल के पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार,पकरीबरावां प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह शामिल थे।

आहर के पानी के उपर तैरता मिला 26 वर्षीय महिला का शव,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

नवादा : जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव के घोघरा आहर में पानी के उपर तैरते शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान गांव के ही शंकर यादव की 26 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में की गयी है । शव पर जले का निशान पाया गया है। मृतका घर से तीन-चार दिनों से गायब थी। गांव के ही युवक द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। आरोपी घर से लापता बताया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत मृतका के पति के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

आरोप है कि मृतका घर के बाहर शौच के लिए गयी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन खोजबीन में लगे थे। इस क्रम में शव आहर में पानी के उपर तैरता मिला। कपङे से परिजनों ने पहचान की। ग्रामीणों के अनुसार मृतका का अबैध संबंध गांव के ही रिश्ते में देवर कौशल यादव से था। इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत हुई लेकिन स्थिति में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ।

घटना के बाद से ही वह घर से गायब है। दर्ज प्राथमिकी में कौशल यादव पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या का आरोप है। मृतका दो पुत्र की मां है। थानाध्यक्ष शाहनवाज इमाम ने बताया कि घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया गया है। मोबाइल का काॅल डिटेल के बाद हत्या की गुत्थि सुलझने की संभावना है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।

अत्यधिक पानी के दबाव से टूटा आहर, किसानों की बढ़ी परेशानी

नवादा : जिले में चार दिनों से लगातार हो रही रुक रुक कर हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुश्कान ला दिया है। धान की खेती के लिए पानी उपलब्ध नहीं रहने से धान की रोपाई प्रभावित थी। हालांकि, पिछले मई-जून महीने में अच्छी बारिश हुई थी। संग्रहण नहीं रहने के कारण किसान बरसात की आस में बैठे थे। सावन महीने की शुरुआत में ही बारिश आरंभ हो जाने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ गयी हैं। खेतों में पर्याप्त पानी पहुंचते ही किसान जुताई और रोपाई में जुट गए हैं।

किसान सनोज कुमार ने बताया कि खेतों में पानी नहीं रहने के कारण धान की रोपाई बाधित थी। बुधवार से लगातार हो रही बारिश से खेत में पानी पहुंचा हैं। लोग खेतों की जुताई व रोपाई करने में लगे हुए हैं। खेत को सीधा कर रोपाई के लिए तैयार किया जा रहा है। नागेश्वर यादव ने बताया कि किसान बारिश का इंतज़ार कर रहे थे। अब धान की रोपनी को लेकर पर्याप्त मात्रा में खेत में पानी उपलब्ध हो गया है। भगवान की मर्जी हुई, तो पटवन के लिए भी आहर पोखर को दुरुस्त कर लिया गया हैं। पानी भरने के बाद वह भी हो जाएगा।

इस बीच जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के भरसंडा व कसियाडीह गांव की आहर टूट जाने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान गायब हो गई। कसियाडीह की जोगिया आहर से निकलने वाले पानी से आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन में धान की खेती प्रभावित हो गयी है। रोपाई के बाद पटवन के लिए यहां के किसानों को डीजल व मोटर पर आश्रित रहना पड़ेगा।

भरसंडा गांव के किसान अर्जुन यादव, मनोज कुमार आदि ने बताया कि भरसंडा गांव की आहर टूट जाने से सैकड़ों एकड़ खेती प्रभावित हुई है। यह आहर गांव के किसानों को आहार उपलब्ध कराती हैं। भरसंडा आहर गांव की लाइफलाइन मानी जाती हैं। हाल ही में इसकी सफाई व मरम्मति करायी गई थी लेकिन पानी के अत्यधिक दबाव के कारण टूटने से परेशानी बढ़ गई है।

‘काव्य श्री सम्मान’ के लिए हुआ जिले के दो साहित्यकारों सावन कुमार व गोपाल निर्दोष का चयन

नवादा : ‘विश्व हिन्दी रचनाकार मंच’ द्वारा जिले के दो साहित्यकारों सावन कुमार एवं डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ का चयन ‘काव्य श्री सम्मान’ के लिए किया गया है। विश्व हिन्दी रचनाकार मंच के संस्थापक-अध्यक्ष श्री राघवेंद्र ठाकुर ने सम्मान की घोषणा करते हुए बताया कि सावन कुमार एवं डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ को ‘काव्य श्री सम्मान’ हिन्दी के प्रचार-प्रसार में रचनात्मक योगदान देने के लिए दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इन सम्मानित साहित्यकारों में सावन कुमार को इससे पहले बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ‘युवा शताब्दी साहित्य सम्मान’ मिल चुका है जबकि आलोचना, आलेख संग्रह, कहानी एवं कविता की अब तक सात पुस्तकों की रचना करके हिन्दी साहित्य जगत में जिले को गौरव पूर्ण पहचान दिलानेवाले डॉ. गोपाल निर्दोष को अब तक मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग बिहार सरकार के द्वारा ‘पांडुलिपि प्रकाशन का पुरस्कार’, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, स्किल माइंड्स फाउंडेशन एंड दीक्षांश फाउंडेशन के द्वारा ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद शिक्षा शिरोमणि सम्मान’, हिन्दी अकादमी, मुंबई के द्वारा ‘शिक्षा भूषण सम्मान’ एवं साहित्यिक संस्था ‘मौसम’, जपला के द्वारा ‘कवि बालमुकुंद भारती स्मृति सम्मान’ से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जा चुका है।

सावन कुमार एवं डॉ. गोपाल निर्दोष के रूप में नवादा के एक साथ दो-दो साहित्यकारों को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान करने के लिए ‘काव्य श्री सम्मान’ मिलने से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है। पंकज कुमार साह, रजनीश मणि, प्रमिला विश्वकर्मा, डॉ. परमानंद कुमार, डॉ. विजय कुमार, जयंत कुमार मुकुल, दिनेश पासवान, दिलीप कुमार, राजकिशोर प्रसाद, सुबोध कुमार, जितेंद्र कुमार कंचन, हर्षवर्द्धन कमल सहित देश एवं जिले के कई साहित्यप्रेमियों, शिक्षासेवियों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों आदि के द्वारा नवादा के इन दोनों सृजनशील साहित्यकारों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।

भगवा ध्वज के सामने स्वयंसेवकों ने किया गुरूदक्षिणा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भगवा ध्वज को ही गुरु मानकर हर बर्ष आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा गुरुदक्षिणा किया जाता है। इस बर्ष भी रविवार को बाजार स्थित संगत के प्रांगण में आर एस एस खंड प्रतापपुर के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के मौके पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज के समीप पुष्प और तिलक लगाकर गुरुपूजन किया।

गुरुपूजन के प्रारंभ होने के पूर्व प्रतापपुर खंड के बौद्धिक प्रमुख अजीत कुमार वर्णवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों के बीच भगवा ध्वज की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ में भगवा ध्वज को गुरु मनाते हुए उनकी पूजा की और तब से संघ में स्वयंसेवकों द्वारा ध्वज की ही पूजा की जाती है। संघ में चंदा लेने की परंपरा नही है।

बर्ष भर में एकबार सिर्फ स्वयंसेवकों के द्वारा दिये गये गुरु दक्षिणा से ही पुरे बर्ष भर कार्य चलता है। गुरुदक्षिणा कार्यक्रम प्रतापपुर खंड के खंड सह कार्यवाह प्रिंस प्रताप और सूरज प्रताप ने हिन्दुत्व और देशभक्ति गीत गाकर लोगों में जोश भर दिया। मौके पर वेदप्रकाश आर्य, पूर्व मुखिया नरेश मालाकार, उपमुखिया विरेंद्र कुमार, शिक्षक अमरेंद्र कुमार, प्रचार्य निमल सिंह, किशन कुमार, विनोद वर्णवाल , राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।

ह्रदय गति रुकने से शिक्षक की मौत, शोक

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नम्बर -17 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिसुआ डीह में पदस्थापित शिक्षक श्रवण कुमार पांडे का निधन हृदय गति रुकने से हो गया। शिक्षक के निधन की खबर सुनकर हिसुआ के शिक्षा जगत के लोग काफी मर्माहत हैं। बताया जाता है कि शिक्षक पांडे वर्तमान में नगर परिषद शिक्षक नियोजन कार्य में प्रतिनियुक्त थे। मृदुभाषी, मिलनसार और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। अगर कैसी शिक्षक को किसी तरह की परेशानी होने पर वो अपना मशवरा देने से नहीं चूकते थे। मृतक शिक्षक का पैतृक घर अकबरपुर प्रखण्ड के बरेव गांव है और फिलहाल वो सपरिवार नवादा में रह रहे थे।

उनके आकस्मिक निधन पर वार्ड पार्षद माधवी देवी, पूर्व पार्षद पवन गुप्ता, पूर्व बी आर पी शंकर चौधरी, बी आर पी संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार ,सी आर सी सी धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक भीम मंडल ,नगर कर्मी विकास कुमार, समाजसेवी नवीन कुमार सहित हिसूआ प्रखण्ड के शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया और भगवान से दिवंगत के परिजनों को दुःख की ईस बेला में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।

मिट्टी का मकान ध्वस्त, बाल-बाल बचे लोग

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की भवनपुर व खैरा खुर्द में बारिश से प्रवीण कुमार व विजय पांडेय का मिट्टी निर्मित खपरैल मकान जमींदोज हो गया। घटना सुबह 3:00 बजे की है ।जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। तभी अचानक यह घटना घटी। गनीमत रही कि सभी लोग बाल-बाल बच गए।

पीड़ितों ने बताया कि कई दिनों से लगातार हो रहे रिमझिम बारिश से कच्चा खपरैल मकान ढह गया है। जिससे घर में बंधे एक मवेशी को चोटे आई है और घर में रखे हुए अनाज, बांस- बल्ली एवं अन्य जरूरी सामग्री मिट्टी में दबकर नुकसान हो गया। हम लोग बेघर हो चुके हैं। रहने का कोई दूसरा आशियाना नहीं है। हम लोगों के समक्ष रहने की नौबत आ गई है। बता दें इसके पूर्व नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के चौरमा गांव में मिट्टी का मकान ध्वस्त होने से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है।

होमियो चिकित्सक डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिंहा की मनी 58 वीं जयंती

नवादा : ओइम होमियो चिकित्सालय परिसर नवादा में रविवार को होमियो चिकित्सक डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिन्हा की 58वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ सुधीर कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि डॉ सिन्हा ने चिकित्सा को कभी व्यवसाय नहीं बनाया।

उन्होंने हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए काम किया।यही कारण है कि उनकी जयंती हमलोग मना रहे हैं। उनकी कमी होमियो चिकित्सा जगत में ही नहीं आम लोगों को भी खल रही है। अंत में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ रियाज खान, डॉ. अनंत सिंह, मो बसीम, रूमी खान, डॉ. अशोक कुमार, मो शाहिद खान, उपेन्द्र प्रसाद, डा सुधीर कुमार, अविनाश कुमार निराला आदि उपस्थित थे।

उपेन्द्र कुशवाहा के नवादा आगमन को ले बैठक

नवादा : जदयू कार्यकर्त्ताओं की बैठक रविवार को नारदीगंज पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा अगामी 6 अगस्त 2021 को जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा जदयू जिला कार्यालय नवादा में आगमन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी जदयू कार्यकर्ताओं को शामिल होना आवश्यक है।

मौके पर उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के की सहमति जतायी। कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रखंड के जदयू कार्यकर्ता जदयू नेता के स्वागत में शामिल होंगे। मौके पर उपस्थित जदयू प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जदयू का राट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दिया। इस अवसर पर जदयू जिला सचिव अर्जुन प्रसाद यादव, बजरंगी प्रसाद चंद्रबशी, चुनचुन कुमार, जितेन्द्र यादव, सुनील सिंह, कैलाश चौहान, धन्नजय कुमार, सरयुग चौहान, सूर्यप्रकाश गुप्ता, राणा प्रताप चौहान समेत अन्य जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए।

पंचायतों में बनेगा सामुदायिक शौचालय

नवादा : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत नारदीगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। जानकारी बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने दिया। कहा गया कि प्रखंड में 11 पंचायत है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए घरों में शौचालय होना आवश्यक है।

प्रखंड के सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत एक एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा ताकि लोग घर से बाहर शौच क्रिया के लिए नहीं जायें। महिलाओं के साथ परिवार के मान सम्मान के लिए शौचालय होना अति आवश्यक है।खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारी होती है, वहीं वातावरण भी दूषित होता है। स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ्य रह पायेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले मतदान केंद्रो का होगा सत्यापन

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले चुनाव आयोग ने कमर कस लिया है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निकट भविष्य में होने की सम्भावना है।

पंचायत चुनाव को ले नारदीगंज प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है ताकि चुनाव के समय मतदानकर्मी के साथ मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सकें। इसके लिए प्रखंडस्तरीय टीम का गठन किया गया है। इस कार्य के लिए प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व पर्यवेक्षक को मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन के लिए लगाया गया है। इस आशय की जानकारी बीडीओ अमरेश मिश्रा ने दी है।

02 से 14 अगस्त तक मनाया जाएगा मद्य निषेध पखबारा

नवादा : जिले में मद्य निषेध महाअभियान 2 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके लिए 02 अगस्त को 11ः00 बजे पूर्वाहन में जिलाधिकारी यश पाल मीणा समाहरणालय परिसर से मद्य निषेध महाभियान के लिए जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यह सभी पंचायतों और सभी गांव में जाकर आम लोगों को नशा मुक्ति/मद्य निषेध के बारे में विस्तार से जानकारी देगा। इसके लिए कई विभागों का समन्वय स्थापित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा, जीविका, कल्याण, आईसीडीएस, आपूर्ति, स्वास्थ्य जनसंपर्क ,मनरेगा आदि है।

जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि के द्वारा जन जागरूकता रथ महा अभियान को सफल बनाने के लिए रूट चार्ट बनाया गया है, जहां विकास मित्र, शिक्षक आदि के सहयोग से इस अभियान को सफल किया जाएगा। इसके लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी नवादा के द्वारा काफी संख्या में होल्डिंग, फ्लैक्सी, पंपलेट, हैंडवील एवं जन जागरूकता रथ का निर्माण किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सभी आम जनों को शराब की दुर्गुणों के बारे में जागरूक किया जाएगा। विदित हो कि बिहार राज्य में पूर्ण मद्य निषेध लागू है।

अतः जिला प्रशासन नवादा सभी आम एवं खास लोगों से अपील करता है कि नशा मुक्त रहें। शराब के धंधे वालों को सख्त हिदायत करती है कि इस धंधा को छोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो और प्रदेश के विकास में सहायक हो। मधनिषेध को अपनाकर ही हम लोग स्वस्थ जीवन, खुशहाल परिवार तथा सुसंस्कृत समाज का सपना साकार कर सकते हैं।

मद्य निषेध कानून को तोड़ने पर न्यूनतम 05 वर्ष का करावास एवं एक लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों तथा शराब व्यवसाय में प्रयुक्त मकान आदि को राजसात करने का भी प्रावधान है। शराब निर्माण या बिक्री आदि से संबंधित सूचना टोल फ्री नंबर 15545 पर भी दे सकते हैं। सूचना दाता का पहचान गुप्त रखा जाएगा।

आइए हम सब मिलकर अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं पारिवारिक सामाजिक खुशहाली के मद्देनजर मध निषेध को अपनाएं तथा संकल्प लें कि न नशा करेंगे और ना किसी को करने देंगे। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06324-214389 है।

झोला छाप चिकित्सक ने बब्लू की ली जान, गलत ढंग से युवक का कर दिया ऑपरेशन

नवादा : झोला छाप डाॅक्टर ने 28 वर्षिय युवक बब्लू की जान ले ली। घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की है। मृतक के स्वजन पटना से शव को ले थाना पहुंचा न्याय की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने स्वजनों को उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलवाया तथा कागजी कार्य पूरा कर शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

मंझवे रामनगर निवासी मृतक के पिता प्रमोद चौरसिया ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मेरे पुत्र की तबियत खराब हो गयो।  हमलोगों ने गांव में ही चल रहे राज  क्लिनिक में इलाज के लिए लाया। क्लिनिक के संचालक डाॅ0 मुनी राजवंशी ने उसे अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर लिया। डाॅ0 मुनी राजवंशी ऊर्फ एम राज ने बब्लू को अपेन्डिस की बीमारी बताया और इसका अबिलम्ब ऑपरेशन कराने का सलाह दिया।

उन्होंने बताया कि डाॅक्टर के परामर्श के बाद ऑपरेशन कराने को तैयार हुआ। डाॅक्टर ने बब्लू का ऑपरेशन कर अपेन्डिस निकाल दिया लेकिन ऑपरेशन के बाद मृतक का रक्तस्राव नहीं रूका। अधिक खून निकलने से बब्लू की तबियत बिगङने लगी तब डाॅक्टर ने उसे रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद बब्लू को लेकर स्वजन गया अस्पताल पहुंचा जहाॅ डाॅ0 ने पटना ले जाने की सलाह दी।

मृतक के पिता ने बताया कि पटना शुभ शिवम् अस्पताल लेकर गये। उन्होंने कहा कि शुभ शिवम् अस्पताल के संचालक ने बब्लू की स्थिति देख भर्ती लेने से इन्कार कर दिया। काफी आरजू मिन्नत के बाद उसे शुभ शिवम् अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं एक दो वर्षिय पुत्र को छोङ गया है। बब्लू की मौत की खबर सुन गांव में कोहराम मच गया।

आहर में डूबने से किशोर की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के महुगाय गांव के आहर में डूबने से 13 बर्षीय किशोर की मौत हो गयी। बताया जाता हैं कि महुगाय गांव के 13 बर्षीय किशोर गोरे कुमार आहर में भैंस धो रहा था। इस क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया।

आसपास रहे लोगों ने डूबने के बाद शोर मचाने लगे और इसकी सूचना परिजनों को दिया। परिजनों ने युवक को आहर से निकालकर पीएचसी अकबरपुर लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जहरीली शराब कांड के अभियुक्तों के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

नवादा : नगर में  जहरीली शराब कांड में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों के घर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी रामदेव यादव के पुत्र प्रमोद कुमार तथा उमेश यादव के पुत्र अजीत कुमार के अलावे खरीदी बीघा निवासी छोटन यादव के पुत्र पिंकू उर्फ चंदन कुमार के घर की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी अभियुक्त जहरीली शराब मामले में फरार चल रहे थे।

पुलिस ने पहले सभी अभियुक्तों के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपका कर सिलेंडर करने का मौका दिया। लेकिन किसी ने सरेंडर नहीं किया जिसके बाद पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। बता दें कि 5-6 माह पूर्व नवादा में जहरीली शराब से दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

शोभ मंदिर पर महारुद्र यज्ञ को ले बैठक,शिवकांत बने अध्यक्ष

नवादा : नगर के प्रसिद्ध अति प्राचीन बाबा शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर के प्रांगण में 2022 में “महारुद्र यज्ञ ” के लिए बृहत बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता रंजीत मालवीय ने तथा संचालन राजेन्द्र प्रसाद साहू ने किया। बैठक में नवादा के सैकड़ो धर्मप्रेमी सज्जन उपस्थित हुए। लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ बैठक प्रारंभ किया। बैठक में सभी लोगो ने महारुद्र यज्ञ का समर्थन किया और विचार आया कि इस भव्य कार्यक्रम के लिए एक कमिटी बनाया जाय।

सर्व सम्मति से कमिटी के निर्माण किया गया और कार्यकारिणी का आगे विस्तार करने का योजना बनाया गया। कमेटी में शिवकांत पांडेय उर्फ मंटू पांडेय को अध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, उपेन्द्रनाथ दुबे को सचिव, अनूप कुमार उर्फ गट्टू को कोषाध्यक्ष, अरविन्द कुमार गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है। बैठक में उमेश वर्णवाल, उत्तम कुमार, मनोज कुमार, नंदकिशोर वाजपेयी, राहुल कुमार सिन्हा, अमरनाथ जी, दीपक कुमार, मनीष पासवान, विजय पासवान, सोनू पान्डेय, रवि सिंह, भोला बर्नबाल, चिरंजीवी पांडेय, छोटू कुमार गुप्ता, त्रिवेणी पांडेय इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

रोगों को आमंत्रण देती सब्जी बाजार में फैले कचड़े

नवादा : नगर का सब्जी बाजार इन दिनों कचरों के अंबार के लिए जाना जा रहा है। सब्जी खरीदने वाले लोग दुर्गंध और गंदगी के शिकार हो रहे हैं। सब्जी बाजार स्थित मस्जिद के समीप कूड़े कचरे का ढेर इस कदर पसरा है कि लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है।

किसी तरह लोग नाक पर रुमाल रखकर उस स्थल को पार कर रहे हैं। सब्जी दुकानदार आस-पास ही सड़ांध के बीच सब्जी बेचने को मजबूर हैं। ऐसे में लोग सब्जी के साथ अपने घरों के लिए रोगजनक कीटाणु लेकर जा रहे हैं।