31 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

स्वर्ण व्यवसाई को निर्मम हत्या कर दिए जाने के बाद मृतक के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सांसद एवं विधायक

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित गौरी ज्वेलर्स के मालिक गौरी शंकर ठाकुर को अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दिए जाने के बाद मृतक के परिवार को सांत्वना देने के लिए स्थानीय सांसद अशोक कुमार यादव स्थानीय विधायक हरी भूषण ठाकुर बचोल, पार्टी के वरिष्ठ नेता राम नरेश यादव, चंद्रवीर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिजीत पासवान ने घर पहुंचा मृतक के परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए शोक संवेदना प्रकट की एवं सांत्वना दिया और कहा कि शोक संतप्त परिवार के साथ सरकार और प्रशासन पूरी तरह खड़ी है एवं हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर मृतक परिवार के परिजनों ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने सिमरी बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना करने के साथ परिवार को मुआवजा देने सुरक्षा प्रदान करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही। सांसद एवं विधायक ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा दी जाएगी पुलिस की पेट्रोलिंग बाजार में रहेगी एवं एक पुलिस थाना का भी निर्माण की पहल की जाएगी।

swatva

इस मौके पर जदयू के जिला सचिव सोनी कुमारी, भाजपा के सिमरी मंडल अध्यक्ष अभिजीत पासवान, कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार कपड़ी, सरपंच झड़ी लाल यादव, मो० कलीमुद्दीन शम्स, रामसकल यादव, मनोज यादव, चंद्रवीर यादव, शंभू नाथ ठाकुर, पिंटू कुमार, जाप नेता बृज किशोर यादव, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो० रहमत आलम, इंद्रदेव लाल कर्ण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्वर्ण व्यवसाई के हत्या के आरोप में पुलिस ने भांजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नरसाम गांव निवासी अशोक ठाकुर के पुत्र राजू ठाकुर को बिस्फी थाना के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी हो कि सिमरी बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसाई गौरी शंकर के हत्या के बाद नरसाम गांव से 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

थाने पर 24 घंटा के पूछताछ के बाद 2 को छोड़ दी गई। वहीं इस घटना के साजिश के आरोप में राजु ठाकुर को जेल भेज दिया। साजिशकर्ता मृतक के मामा और भांजे का रिश्ता बताया जा रहा है। हत्या के साजिस के विरुद्ध में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

वही बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर एक टीम गठित की गई हैं पुलिस सघन छानबीन कर रही है। दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना को लेकर कई राजनीतिक दल के लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

घोड़बंकी के उपभोक्ताओं ने डीलरों की मनमानी के खिलाफ किया रोषपूर्ण प्रदर्शन, दो महीने से मुफ्त राशन नही देने का आरोप

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत घोड़बंकी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है, जिसको लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने हकमारी करने वाले पंचायत के डीलरों के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी किया।

दरअसल गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं का कहना है कि पंचायत के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता मिथिलेश ठाकुर,रामशरिष्ठ सदा,सरस्वती देवी,सूर्यनारायण यादव,फिरन सहनी कुल पांचो डीलर एक राय कर ली है, और सभी मिलीभगत कर हम उपभोक्ताओं का हकमारी कर कालाबाजारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे सरकार के द्वारा दिए जाने वाले दो माह का रासन नही दिया गया है, जबकि फिंगर भी ले लिया गया।

वहीं, इस बाबत डीलर बता रहे है कि फ्री वाला अनाज नही आया है। वहीं, उपभोक्ताओं ने यह भी कहा कि पैसे वाले खाद्दान्न में भी पांच किलो के जगह चार किलो अनाज ही मिल रहा है। तो वहीं कई लोगों का कहना है कि राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों को खाद्दान्न नही दिया जा रहा है। वहीं पंचायत के उप मुखिया विष्णुदेव साह ने बताया कि इस मामले की शिकायत संबंधित पदाधिकारी को पहले भी कर चुके है।

गौतलब है कि जहां एक ओर कोरोना संकट को देखते हुए जहां सरकार ने नवंबर माह तक मुफ्त राशन देने का घोषणा कर चूंकि है, और यही मुफ्त रासन देने को लेकर विगत वर्ष चुनाव में सरकार को महिलाओं का अपार बहुमत भी मिला था। तो वहीं दूसरी तरफ धरातल पर डीलरों का मनमानी थमने का नाम नही ले रहा है। यहां तक कि डीलर का शिकायत लेकर जाने वाले उपभोक्ताओं के पैर का चप्पल घिस जाता है।

हालांकि विगत माह अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर ने कई डीलरों के दुकान का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई भी की। इधर सूत्रों की माने तो पीडीएस विभाग में जबतक कमीशन का खेल नही थमेगा, तब तक डीलर का मनमानी चलती रहेगी। बहरहाल ग्रामीणों ने पंचायत के सभी डीलरों की जांच का मांग एसडीएम जयनगर से की है।

ख़ौना सरपंच को गले मे रस्सी का फंदा लगाकर लाठी डंडे से मारपीट कर किया बेहोश, पुलिस कर रही छापेमारी

मधुबनी : जिले एक बासोपट्टी थाना क्षेत्र से एक बहुत ही बड़ा मामला सामने आया है, जहां ख़ौना पंचायत के सरपंच को रस्सी से बांधकर मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। गनीमत रही कि ग्रामीण जुट गई और बीच बचाव के बाद बेहोशी की हालत में सरपंच चिरंजीव पांडेय को पीएचसी बासोपट्टी में भर्ती कराई, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दी है। हालांकि इस घटना की छानवीन में पुलिस जुट गई है। वहीं सभी आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ख़ौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने किसी विवाद का पंचायत कर देने के लिए सरपंच को मझौरा गांव बुलाया, जहां से सरपंच वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते मे लौठबा गांव निवासी मुनाफ अंसारी ने सरपंच को बाइक रोकने को कहा, जहां बाइक रोकते ही सुनियोजित तरीके से सरपंच के गले मे रस्सी का फंदा लगाकर गला दवाने लगे।

इसी क्रम में पहले से घात लगाए मुन्ना अंसारी, फहीम अंसारी, साबिर अंसारी, तैयब अंसारी, मोनीफ अंसारी, साजिद अंसारी समेत करीब पांच अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे से लैस होकर आया और जान मारने की नीयत से ताबड़तोड़ लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों के जुटने पर बीच बचाव किया गया।गौरतलब है कि पंचायत के लोगों को न्याय दिलाने वाले ही आज न्याय के लिए भटक रहे है। हालांकि थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रतमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

पुलिस निरीक्षक ने किया थाने का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को खिरहर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता के लंबित, अवशेष काण्डों की समीक्षा के साथ कई कांडों का निष्पादन भी की।

इस दौरान इंस्पेक्टर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लंबित कांडो कांड के नामजद अभियुक्त व फरार वारंटी के विरुद्ध कुर्की जब्ती का कार्रवाई करने एवं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने को कहा। इसके अलावा पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने, नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने, अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मि मौजूद रहे।

जे०पी० आंदोलन के वरीय सेनानी, स्वर्गीय चंद्रशेखर आजाद के पुण्य स्मृति में श्रधांजलि सह संकल्प सभा की गयी

मधुबनी : तेजधारी सर्वोदय पुस्तकालय सह सेवा संस्थान के प्रांगण में प्रख्यात स्वास्थ्यकर्मी जे०पी० आंदोलन के वरीय सेनानी, स्वर्गीय चंद्रशेखर आजाद के पुण्य स्मृति में आयोजित श्रधांजलि सह संकल्प सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर निशांत के द्वारा किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी नागेश्वर पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय आज़ाद हमेशा से दबे कुचले वंचितों की आवाज बनकर उनकी समस्या का समाधान करते रहे। उन्होंने कहा कि जिस समय देश गंभीर राजनीतिक संकट से जूझ रहा था उस दौर में जे०पी० के अनुयायी बनकर तत्कालीन सरकार की कुरीतियों के खिलाफ प्रखरता से आवाज उठाई।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व जिला पार्षद मनोज चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय आज़ाद इलाके के नौजवान उन्हें प्रेरणा स्वरूप देखते हैं। उन्होंने छात्र जीवन से ही संघर्ष का राह चुना, कई बार जेल यात्रा की और पुलिस की यातनाएं सही, मौके पर उपस्थित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कवि रामेश्वर निशांत ने कहा ससक्त आवाज खामोश हो गयी। अपने पीछे छोड़ गया बड़ा सा सन्नाटा इस उम्मीद में की कल कोई और आवाज उठे।

इस मौके पर कुमार अवधेश ने कहा स्वर्गीय आजाद 1974 आंदोलन के एक ससक्त कार्यकर्ता थे आंदोलन की अगुआई जिला स्तर पर की वो एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते रहे आयोजित सभा को सीपीआई(माले) के वरीय नेता ध्रुव नारायण कर्ण, प्रख्यात कवि रामेश्वर पांडेय निशांत, चुल्हाई मिश्र, समाजसेवी मनीष चौधरी, प्रख्यात अधिवक्ता कृष्णा रंजन पांडेय, सुधीर पांडेय, उप सरपंच सरोज पांडेय, रामध्यानी पासवान, मोहम्मद साबिर, विंदेश्वर मंडल, पतिराम पासवान, प्रसिद्ध संगीतज्ञ शैलेन्द्र पांडेय एवं हरिओम शरण ठाकुर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

माँ अन्यपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के द्वारा में जरूरत मंद गरीब लोगो के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था

मधुबनी : जिला के जयनगर में जरूरत मन्द गरीब लोगों लिए माँ अन्यपूर्णा कम्युनिटी किचेन, जयनगर के द्वारा मुक्त भोजन की व्यवस्था की गई हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह की जो जरूरतमन्द गरीब लोगो को मुक्त भोजन करवाना है। यह कार्यक्रम प्रत्येक दिन अभी तक 382 दिन से अनवरत चल रहा है। इस अवसर पर माँ अन्यपूर्णा कम्युनिटी किचेन जयनगर के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि अन्नदान ही महादान है, और शास्त्रों के अनुसार यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह अन्न दान है।

यह संसार अन्न से ही बना है अर्थात अन्न से ही संसार की समस्त रचनाओं का पालन होता है। संसार में अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है, जिससे शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा की भी तृप्ति होती है। इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है कि यदि आप कुछ दान करना चाहते हो तो अन्नदान करो। अन्नदान करने से हमें बहुत ही लाभ होता है। इस मौके पर संस्था के प्रवीर महासेठ, उपेंद्र नायक, सियाराम महतो, राघवेंद्र झा, पप्पू पूर्वे, सुमित पंजियार, श्रवण शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

अगस्त का पहला सप्ताह नवजातों के स्तनपान के नाम

मधुबनी : स्तनपान नवजात के स्वास्थ्य के लिए जीवन अमृत है। जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ उन्हें कई गंभीर रोगों से बचाता है बल्कि उनके सम्पूर्ण विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अगस्त के पहले सप्ताह(1 से 7 अगस्त ) को “विश्व स्तनपान सप्ताह” के रूप में मनाने जा रहा है। ताकि नवजात स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका के प्रति जागरूकता प्रदान कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाया जा सके।

जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इसके साथ ही पहले छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना 11 से 15 गुना तक कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं का समुचित ढंग से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं वयस्क होने पर उसमें गैर संचारी (एनसीडी) बीमारियों के होने की भी संभावना कम होती है। इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन एवं ओवरी कैंसर होने का खतरा भी नहीं होता है।

स्वास्थ्य विभाग औरआईसीडीएस सम्मिलित रूप से करेंगे स्तनपान बढ़ाने का प्रयास :

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुये कहा स्तनपान सप्ताह के सफल संचालन के लिए जिला के आईसीडीएस विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है। जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी की देखरेख में प्रखण्ड स्तर तक के स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के पदाधिकारियों के साथ ही आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका और ममता कार्यकर्ताओं की सहयोगिता से संचालित किया जाएगा।

ममता द्वारा प्रसवोपरांत स्तनपान के लिए किया जाएगा प्रेरित :

सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कक्ष से जुड़ीं ममता कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देश दे दिया गया है कि वो प्रसव के लिए आई महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करें। उनके डिस्चार्ज होने पर कम से कम 6 माह तक केवल स्तनपान और 6 माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की आवश्यकता बताते हुये उन्हें स्तनपान करवाने के लिए प्रेरित भी करें।

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा विभिन्न गतिविधियों का संचालन :

डॉ. झा ने आगे बताया पूरे स्तनपान सप्ताह के दौरान एक से सात अगस्त तक जिला और प्रखण्ड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। इस दौरान ना सिर्फ सदर अस्पताल के अलावा जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दूध की बोतल मुक्त परिसर घोषित किया जाएगा बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

संस्थागत प्रसव केन्द्रों के साथ ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर भी :

डॉ. झा के अनुसार इस दौरान ना सिर्फ जिला सदर अपताल बल्कि प्रखण्ड स्तर तक जिस जिस केंद्र में प्रसव कक्ष और प्रसव करवाने की सुविधा उपलब्ध है, उन केन्द्रों पर प्रसव कक्ष और कंगारू मदर केयर वार्ड के अलावा स्तनपान कक्ष( ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर) का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका घर-घर जाकर गर्भवती और धातृ माताओं को छह महीने तक केवल स्तनपान कराने के महत्व के बारे में बताएगी और प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार और शुक्रवार को वहां आने वाली सभी 2 वर्ष तक की माताओं से सेविका और आशा इस अभियान में उनसे जुड़ने के लिए कहेंगी।

जानिए क्यों है स्तनपान महत्वपूर्ण :

यदि हम बात करें स्तनपान से होने वाले फ़ायदों की तो शिशुओं के लिए –
• रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
• मजबूत रोग प्रतिरोधन क्षमता से शिशु मृत्यु दर में कमी
• डायरिया एवं निमोनिया के साथ कई गंभीर रोगों से बचाव
• सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास

लेकिन यह यही सीमित नहीं है। बल्कि स्तनपान करने वाली माताओं के स्वास्थ्य पर भी काफी अनुकूल असर होता है। साथ ही इस महंगाई और कोरोना संक्रमण के समय बच्चों को बाहरी दूध में होने वाले आर्थिक खर्च से बचाता है तथा प्राकृतिक आहार होने के कारण बच्चों को बाहरी आहार से होने वाले कुप्रभाव से भी बचाव करता है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here