28 जुलाई : सारण की मुख्य खबरें

0

मार्च से जून तक 974 बच्चों ने सदर हॉस्पिटल में लिया जन्म, कोरोना काल में भी दी गयी बेहतर सुविधाएं

छपराः कोरोना की वजह से भले ही एक ओर लगातार डराने वाली खबरें आती रही हैं। लेकिन दूसरी ओर कुछ सुखद खबरें भी आई हैं। वैसे तो बच्चों का जन्म लेना अनवरत प्रक्रिया है। लेकिन बात जब कोरोना काल में बच्चे के जन्म से संबंधित हो तो वो खास हो जाता है। जी हां, अप्रैल और मई के महीने में जहां जिले में कोरोना पूरे पिक पर था, हर ओर मातम ही मातम पसरा था। ऐसे में छपरा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में नवजात भी जन्म ले रहे थे। कोरोना काल में भी सदर अस्पताल में जो गर्भवती महिला मां बनी उसका अच्छे तरीके से ट्रीटमेंट हुआ और मां एवं बच्चे दोनों स्वस्थ घर लौटे।

मार्च माह से लेकर जून तक सदर हॉस्पिटल में 974 बच्चों ने जन्म लिया-

swatva

केयर इंडिया के बीएम अमितेश कुमार ने बताया कि मार्च माह से लेकर जून तक सदर हॉस्पिटल में 974 बच्चों ने जन्म लिया है। वहीं अगर कोरोना की दूसरी लहर के कुछ महीने पूर्व की बात करें तो जनवरी में 364, फरवरी 335 शिशुओं ने जन्म लिया। वहीं इस कोरोना महामारी के दौर में छपरा सदर अस्पताल में जनवरी से लेकर जून माह तक 24 जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। जन्म के 1 घन्टे के भीतर शिशुओं को स्तनपान कराया जा रहा है। साथ ही 6 माह तक बच्चे को सिर्फ स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। माँ का दूध शिशु को कई तरह के संक्रमण से बचाव करता है । माँ के दूध में एंटीबॉडी होते हैं जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए माताओं को सुरक्षित तरीके से स्तनपान कराने एवं बच्चों की देखभाल करने की भी हिदायत दी जा रही है।

कोरोना काल में भी दी गयी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने वह अस्पताल से ले जाने के लिए नि: शुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। शिशु रोग विशेषज्ञ जच्चा और बच्चा दोनों की देखभाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही प्रसूताओं को नवजात को स्तनपान जरूर कराने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। ताकि नवजात शिशु के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक विकसित हो सके।

स्तनपान माँ और शिशुओं के लिए महत्वपूर्ण :

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि स्तनपान एक मां और नवजात के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। कोरोना काल में मां के लिए नवजात को स्तनपान कराने की सबसे चुनौती उस समय है, जब मां या फिर बच्चे में से कोई एक संक्रमित हो, लेकिन इस संकट काल में मां ने जो जज्बा दिखाया उसके आगे कोरोना हार गया। स्तनपान कराते समय माताओं को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। इस दौरान साफ-सफाई बहुत ही आवश्यक है। दूध पिलाते समय मास्क जरूर लगाएं।

क्या है आंकड़ा: (जनवरी 2021 से जून 2021 तक) सिर्फ सदर अस्पताल

• जनवरी- 364
• फरवरी- 335
• मार्च- 345
• अप्रैल- 281
• मई- 142
• जून- 179

इन बातों का रखें ध्यान :

• शिशु को स्तनपान कराने के दौरान सांस संबंधित स्वच्छता (हाईजीन) के नियमों का पालन करें| यदि माता को सर्दी या खांसी जैसे कोई भी लक्षण हो तो शिशु को स्तनपान कराने के दौरान मास्क का इस्तेमाल करें |
• नवजात शिशु को छूने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं| यह नियमित रूप से हर बार करें |
• बच्चे को लेकर घर या अस्पताल में जिन भी जगहों पर आप जा रहे हैं, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें|

टीकाकरण अभियान के रफ्तार से +18 आयु वर्ग के 100 प्रतिशत आबादी किया जा चुका टीकाकरण

छपरा : जिले में कोविड टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले के सोनपुर और मढौरा अनुमंडल के शहरी क्षेत्र में +18 आयु वर्ग के 100 प्रतिशत आबादी टीकाकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने यह अहम उपलब्धि हासिल की है। डीएम ने बताया कि सोनपुर के शहरी क्षेत्र में 27089 (102.48 प्रतिशत) तथा मढौरा शहरी क्षेत्र में 21431 (102.23 प्रतिशत) लाभार्थियों का पहला डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। वैक्सीनेशन के कार्य में लगे सभी लोगों से कहा कि सामूहिक प्रयास के द्वारा ही यह संभव हुआ। डीएम ने सभी शहरवासियों, वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी की प्रशंसा की गई है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह सफलता मिली है। इसने न केवल जिले के अन्य नगर निकायों को तथा पंचायत के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है बल्कि महाअभियान को भी गति देने का काम किया है।

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि कोरोना से बचाव का हम सभी के पास टीकाकरण एक बहुत बड़ा हथियार है। हम सभी को आगे आकर स्वयं का और अपने परिवार के साथ-साथ अपने आस पास के लोगों को भी टीकाकरण कराना होगा ताकि सभी 18 प्लस के व्यक्ति टीकाकरण से आच्छादित हो। जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कोरोना के दूसरे लहर में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के लोग संक्रमित हुए थे, इसलिए सहरी क्षेत्र में सत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना अति आवश्यक है। प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा है।

कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि शुरूआती दौर में कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में तरह तरह की भ्रांतिया थी। लोग कहते थे कि वैक्सीन लेने से मौत हो जाती है, बच्चा नहीं होता है और कई तरह भ्रांतियां लोगों के मन था। लेकिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटे और लोगों को लगातार जागरूक करते रहें।

लोगों को यह जानकारी दी कि वैक्सीन से किसी की मौत नहीं होती है। वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। हम सभी ने वैक्सीन ली है। कोरोना संक्रमण से बचाव में वैक्सीन हीं मजबूत हथियार है। जागरूकता का प्रभाव लोगों पर पड़ा और आज टीकाकरण को लेकर लोगों की सोच में काफी बदलाव आया है।

आप सभी का सहयोग मिला तो काम अच्छा करने का कोशिश करेंगे : लालबाबू पासवान

छपरा : रिविलगंज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में रिविलगंज मण्डल भाजपा के अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, नगर मण्डल भाजपा के अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, जिला किसान मोर्चा के मंत्री ददन सिंह, मण्डल महामंत्री विनोद सिंह, मण्डल, मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष संजीव सिंह उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी द्वारा रिविलगंज में प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लालबाबू पासवान के योगदान देने के बाद अंग वस्त्र, बुके एवं माला द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यकर्ताओ द्वारा कहा गया कि सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुचाया जाय। इस पर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी ने आश्वस्त किया की सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत जनता के पास पहुचाने का प्रयास करेंगे। प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी का सहयोग मिला तो काम अच्छा करने का कोशिश करेंगे।

रामायण की बात बिना रिविलगंज का पूरा नहीं हो सकता, रामायण सर्किट से जुड़ना बिल्कुल जरुरी है : सी एन गुप्ता

छपरा : विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पर्यटन विभाग के सचिव एव बेल्ट्रॉन के एमडी संतोष कुमार मल्ल से मिलकर रिविलगंज प्रखंड के गौतम ऋषि मंदिर, श्रृंगी ऋषि आश्रम एवं गोदना सिमरिया में अनेकों प्रकार के मंदिर मठ के बारे में जानकारी देते हुए रिविलगंज को रामायण सर्किट से जुड़ने की बात कहीं।

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की रामायण की बात हो तो बिना रिविलगंज के ये पूरा नहीं हो सकता इसलिए इसका रामायण सर्किट से जुड़ना बिल्कुल जरुरी है। रिविलगंज गोदना में स्थित महर्षि गौतम का आश्रम अहिल्या उद्धार के लिए विख्यात है.आस्था का प्रतीक और गौतम ऋषि का आश्रम का पौराणिक कथाओं में अपना विशेष स्थान रखता है.

ऐसे में रामायण सर्किट में इसे जोड़ने की मांग बिल्कुल जायज है. इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए विधायक ने इसपर जल्दी ही पहल करने की मांग की इसके बाद विधायक ने बेल्ट्रॉन से पास अभ्यर्थियों के बारे में भी पर्यटन विभाग के सचिव सह बेल्ट्रॉन के एमडी संतोष कुमार मल्ल से जानकारी हाशिल की एवं चरणबद्ध तरीके से रिक्त स्थानों पर उनके नियुक्ति की मांग की जिससे उनको रोजगार प्राप्त हो। विद्यायक डॉ गुप्ता के मांग को समुचित रूप से जल्दी ही क्रियान्वन की बात पर्यटन विभाग के सचिव सह बेल्ट्रॉन के एमडी ने कही।

शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों को दम घुटने से हुई मौत

छपरा : जिले के परसा थाना क्षेत्र के माडर गांव की बताई जा रही है। जहां नए घर का निर्माण किया जा रहा था। जिसमें शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों को दम घुटने से मौत हो गई।

वहीं स्वामी के द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी गई जहां घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक राधे कुमार मुमताज अली तथा दिनेश कुमार के डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी तथा जांच में जुटी।

नगरपालिका चौक स्थित डॉ० राजीव रंजन के आवास परिसर में चिकित्सा शिविर, सैकड़ों जरूरतमंद को उपलब्ध कराई गई चिकित्सा

छपरा : इनरव्हील क्लब छपरा द्वारा शहर के नगरपालिका चौक स्थित डॉक्टर राजीव रंजन के आवास परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई l उन लोगों का बीपी शुगर एवं वजन के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य जांच की गई l जहां डॉक्टर राजीव रंजन ने लोगों को करोना को ध्यान में रखते हुए मास्क का इस्तेमाल करने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते की बात कही साथ ही उन्होंने खानपान पर विशेष ध्यान रखने की बात की।

जिसमें मौसमी फल एवं सब्जी के सेवन पर ज्यादा जोर दिया l उन्होंने उपस्थित मरीज समुदाय को रोज सुबह और शाम खुले में टहलने एवं योग करने की सलाह दी। जबकि इस आयोजन में इनरव्हील क्लब छपरा अध्यक्षा अपर्णा मिश्रा, अनीमा सिंह सचिव के साथ-साथ अनुराधा सिन्हा नीतू सिंह एवं अन्य क्लब के सदस्य उपस्थित रही l

गिफ्ट ऑफ लाइफ के अन्तर्गत ह्रदय रोग तथा दिल में छेद से पीड़ित बच्ची का कराया जा रहा निःशुल्क ऑपरेशन

छपरा : रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गिफ्ट ऑफ लाइफ के अन्तर्गत परमानन्दपुर निवासी चन्द्रमा कुमार की पुत्री श्रुति कुमारी जो ह्रदय रोग से पीड़ित हैं तथा दिल में छेद है। रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी इन्टरनेशनल के गोल कार्यक्रम के अन्तर्गत रोटरी क्लब सारण निःशुल्क इस बच्ची का ऑपरेशन अमृता हाॅस्पिटल कोच्ची में कराया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा, छपरा जिले के किसी भी बच्चे को दिल की बिमारी हैं या दिल में छेद है, तो उनके अभिभावक रोटरी क्लब सारण के किसी भी पदाधिकारी या किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर उन बच्चों का इलाज करा सकतें हैं।

रोटरी इन्टरनेशनल 3250 के डीजीएन शिव प्रकाश बागड़िया के सहयोग से श्रुति कुमारी का निशुल्क ऑपरेशन कोच्चि के अमृता हाॅस्पिटल में कराया जा रहा है। रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, गोल के संयोजक राजेश जायसवाल ने जरूरी कागजात बच्ची के सुपुर्द किया। श्रुति कुमारी 4 अगस्त को पटना से अमृता हाॅस्पिटल जाएंगी। रोटरी क्लब सारण श्रुति कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।

महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों की की जा रही ट्रेनिंग का आयोजित

छपरा : राजीव गांधी नेशनल इंन्स्टीट्यूट आफ यूथ डेवेलपमेंट के तत्वाधान में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में कैरियर काउंसलिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। आज इसका समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूक अली थे। कुलपति ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिक्षक छात्रों का बेहतर मार्गदर्शन कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण से आज के प्रशिक्षण में वर्तमान में चल रहे विभिन्न प्रकार के कैरियर संभावनाओ को बताया गया जो छात्रों को लिए उपयोगी होगा।

प्रो. हरिश्चंद ने बताया कि इस कार्यक्रम से राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सजगता से कार्य करेंगे। आज के मुख्य वक्ता डेविड पॉल, संगीता गोस्वामी, औरिका राज थे। इन्होंने स्पष्ट किया की काउंसलिंग नौकरियों को लेकर छात्रों के बीच के संदेहों को दूर करेगा तथा वे अपनी क्षमता के अनुसार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे। छात्रों को बायोडाटा बनाने के बारे में भी बताया गया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद सहित छपरा, सिवान और गोपालगंज के सभी प्रोग्राम ऑफिसर शामिल थे। इसमें विश्वेश्वर दयाल से नवलेश कुमार, सौरभ भट्टाचार्य, सुरुचि उपाध्याय, निधि गुप्ता, गौरव मिश्रा, परवेज अहमद, अनिता भास्कर आदि शामिल रहे।

पटियाला में आयोजित होने वाली भारत दोलन प्रतियोगिता 2021 बिहार टीम का चयन छपरा में हुआ संपन्न

छपरा : पटियाला में आयोजित होने वाली भारत दोलन प्रतियोगिता 2021 के लिए बिहार टीम का चयन आज छपरा में संपन्न हुआ बताया जाता है कि 9 अगस्त से 13 अगस्त तक खेले जाने वाले प्रतियोगिता में।

+ सपना कुमारी- कटिहार-49 केजी,युथ एंव जुनियर।
+ खुशी कुमारी- पटना- 55 केजी, युथ + म० जुल्फिकार अली- सितामढी-55केजी, युथ ।
+ आनन्द कुमार यादव- सारण-61 केजी,युथ ।
+ कन्हैया कुमार- जहानाबाद-67 केजी, जुनियर ।
+ विश्वजीत कुमार- सातामढी-79केजी ,युथ।
+ प्रियान्शु कुमार- सारण-79 केजी, युथ।
+ सुरज कुमार सिंह- सारण-96 केजी जुनियर।
+ भोला सिंह- जहानाबाद-96 केजी, युथ।
+ उज्जवल कुमार-बेगुसराय-102+ केजी, युथ वर्ग ।
महिला वर्ग का कोच+ टिम मैनेजर- सुरज वर्मा,सितामढी ।

पुरुष वर्ग का कोच- अरुण कुमार सिंह,पटना। चयन समिति में पो० देवेश चंद्र राय-संयोजक,अरुण कुमार सिंह, सुरज वर्मा, अभय प्रकाश, सचिव, आयोजन समिति, संजीत कुमार सिंह, विजय कुमार एंव महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित रहे तथा जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here